बुटराड़ा पहुंची आई पी एस लक्ष्मी सिंह....

वाहिद राणा


बाबरी l क्षेत्र के गांव बुटराडा के प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में आईपीएस ऑफ़िसर पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह  व नोडल अधिकारी जनपद शामली डॉ अश्वनी कुमार   स्वास्थ्य विभाग की टीम व क्षेत्राधिकारी थानाभवन अमित सक्सेना तथा थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह की मौजूदगी में आई जी लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित ग्रामीणों को  सम्बोधित करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया  तथा लोगो को सैनिटाइजर करने के तरीके व साबुन से हाथ धोने के तरीके समझाते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन  व शोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील की। इस दौरान गांव बुटराडा में देवबंद से आए पांच छात्रों के लिए व उनके आसपास रहने वाले व्यक्तियों के लिए नोडल अधिकारी द्वारा मास्क वितरित किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान अश्जद,पूर्व प्रधान बिल्लू,राशिद,गुलजमा,अनुज कुमार, आजम खान आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..