Posts

Showing posts from November, 2021

राष्ट्रीयता का प्रतीक है सुभारती विश्वविद्यालय:डा. संबित पात्रा

Image
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा उत्थान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा ने विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग स्थित स्वामी विवेकानन्द सिद्ध पीठ एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सिद्ध पीठ में दीप प्रजवल्लन किया। डा. संबित पात्रा के विश्वविद्यालय में प्रवेश करने पर संस्कृति विभाग अध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने अंगवस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही कुलपति कार्यालय में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. संबित पात्रा को पौधा भेंट करने के साथ स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया। कुलपति कार्यालय में डा. संबित पात्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीयता की सुन्दर झलक देखने को मिलती है

बाहर स्टेट के आधार कार्डों पर दिया जा रहा राशन: जमालुद्दीन

Image
  मेरठ। श्याम नगर निवासी जमालुद्दीन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिला आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विभाग की शिकायत खाद्य एवं रसद के प्रमुख सचिव से भी की गई। डीएम को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।  उन्होंने बताया कि जनपद में हनीफ़ अल्वी रसीद नगर, अखलाक अहमद शकूर नगर, नबीबन बेगम तारापुरी, शमा परवीन अबरार नगर की दुकानों पर फर्जी राशन कार्ड बने हैं, जिन राशन कार्ड पर बाहर स्टेट के आधार कार्ड लगे हैं, इसकी शिकायत की गई तो जांच के दौरान इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार व पशु पतिदेव ने सॉफ्टवेयर का बहाना बनाया। विभागीय जांच में दोषी पाए गए रविंद्र कुमार आज भी कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर विभाग का कहना है कि फर्जी राशनकार्ड पर दिए गए राशन की रिकवरी करा दी गई है, हालांकि अभी भी जांच का हवाला दिया जा रहा है। बताया कि अगर रिकवरी करा दी है तो 2018 वाले प्रकरण में भी रिकवरी जमा कराकर दुकानें बहाल कर दी जाए। अब विभाग कुर्सी बचाने के चक्कर में उन नामों को राशन कार्डों से काट रहा है जो पात्र हैं। अधिकारी व दुकानदार मिलकर सरकार को चूना लगाने में लगे है

व्यापारियो से BKU का आह्वान: किसान आंदोलन को करे सपोर्ट

Image
 मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता चरण सिंह टिकैत ने आज विश्व कर्मा  धर्मशाला,इंदिरा कॉलोनी  में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम दिव्य तुलसी विवाह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ,व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने व्यापार के साथ साथ किसान आंदोलन में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें ।  चौधरी चरण सिंह टिकैत ने कहा कि किसान व्यापारियों की रीढ  है। जब तक किसानों का भला नहीं होगा तब तक व्यापारी भी अपेक्षित उन्नति नहीं कर सकते। व्यापार की सफलता के लिए किसान मजदूर का आर्थिक रूप से सुधार होना जरूरी है। इस अवसर पर किसान चिंतक कमल मित्तल, रालोद के वरिष्ठ नेता अजीत राठी,अग्रसेन महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल बंटी, कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

आजादी की कहानी - बच्चों की जुबानी

Image
'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाते हुए 14 नवंबर, 2021 को बाल दिवस के अवसर पर सीसीआरटी, नई दिल्ली और भारतीय संस्कृति सेवार्थ न्यास हरिद्वार, युनिवर्सीटी ऑफ फीजी, हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा, ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू, फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो, नई दिल्ली आदि के सहयोग से सीसीआरटी द्वारा "आजादी की कहानी-बच्चों की जुबानी" एक अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वभर के 12 बाल कवियों ने रुचि पूर्ण भाग लिया। इन बाल कवियों में भारत से सीसीआरटी छात्रवृत्ति धारक सुश्री वर्षा शिधोरे और मास्टर युवराज सिंह रहे; सुश्री कसनीता आदिकावु और सुश्री रितिष्मा सिंह, फीजी से; सुश्री सौम्या झा और सुश्री भव्या झा, नेपाल से; मास्टर फादिली एल सेलेमानी और सुश्री माहीन अलकरीम पीरमोहम्मद, तंजानिया से; मास्टर भव्य सेठ और मास्टर आदित्य शर्मा, न्यूजीलैंड से; मास्टर वत्सल पांडे और सुश्री श्रद्धा तिवारी, मॉरीशस से रहे। इन सभी बाल कवियों ने अपने अन्दर की काव्य चेतना को समझकर अपने मोती जैसे काव्यशब्दों से कविता रूपी माला को बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स

विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर उर्दू सम्मेलन का आयोजन

Image
  मुजफ्फरनगर - उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजे़शन मुजफ्फरनगर ने अल्लामा इकबाल के जन्म दिवसर पर आज विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर महफिल रेस्टोरेंट में शानदार उर्दू सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफूर एडवोकेट और संचालन कलीम त्यागी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहारा के उप समूह संपादक अब्दुल माजिद निजामी थे, जिन्हें उनके उर्दू प्रचार और पत्रकारिता सेवाओं के लिए अल्लामा इकबाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने संगठन को धन्यवाद दिया और कहा कि उर्दू न केवल एक भाषा है, बल्कि भारत की सभ्यता और साझा विरासत भी है। उर्दू के विकास के लिए उन्होंने कहा कि बैसाखी का सहारा लेने के बजाय खुद ही कदम उठाने होंगे। लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी जिम्मेदारी निभाते रहना है। संस्था के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी हमें उठानी है। हम जल्द ही एक केंद्र स्थापित करने जा रहे हैं जहां मुफ्त उर्दू पढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्दू हमारी साझी संस्कृति और भारतीय भाषा है। दारुल उलूम देवबंद के शिक्षक मौलाना सदाकत

मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को लेकर काजी शादाब ने की बैठक

Image
मोदीपुरम में स्थित कृषि विश्वविद्यालय में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने बुधवार को जाकिर कॉलोनी में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काजी शादाब ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को कामयाब बनाना है l उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम समाज के लोगों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील की l बैठक में प्रमुख रूप से मौलाना हारून,कारी मुकर्रम,शाहिद महमूद एडवोकेट,मुख्तियार अली,हाजी हबीब अंसारी,कारी आसिम,डॉ अफजाल आदि मौजूद रहे l

वेलबीइंग समिट से दुनिया को दिया गया वेलनेस का संदेश

Image
  - नई दिल्ली में आयोजित हुई थर्ड राष्ट्रीय वेलबीइंग समिट - योग, आयुर्वेद से जीवन को बनाएं स्वस्थ और समृद्ध - योग हमें सम्पूर्ण वेलबीइंग प्रदान करता हैः पद्मश्री भारत भूषण केएसवी आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एंड रिसर्च सेंटर, शोभित विश्वविद्यालय द्वारा श्री जगदीश प्रसाद माथुर जी के 100 वें जन्म दिवस पर थर्ड वेलबीइंग समिट का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा मानव-जीवन को और अधिक सरल, सुखद और स्वस्थ बनाने पर चिंतन और मंथन किया गया। साथ ही इन क्षेत्रों में शोधात्मक प्रगति और इन्हें व्यवसायिक तौर पर बढ़ावा देने की सम्भावनाओं पर विचार भी साझा किए गए। समिट में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े विशेषज्ञों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, शोधार्थियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कॅनाट प्लेस स्थित ली मेरिडिअन होटल में आयोजित थर्ड वेलबीइंग समिट का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। समिट दो सत्रों में आयोजित की गई। समिट का परिचय देते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी

मुजफ्फरनगर में बैंक मित्र से पांच लाख की लूट से मचा हड़कंप

Image
  दिनदहाड़े डंडा मारकर बदमाशों ने बैंक मित्र को किया घायल, पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही थाना जानसठ और खतौली की पुलिस काफी देर तक उनके क्षेत्र में घटना न होने की बात कहकर मामले को टालती रही। मुजफ्फरनगर के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा खतौली के बैंक मित्र को दो बदमाशों ने बुधवार सुबह डंडा मारकर घायल कर दिया। बदमाश बैंक मित्र से करीब पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी, लेकिन थाना जानसठ और खतौली की पुलिस काफी देर तक उनके क्षेत्र में घटना न होने की बात कहकर मामले को टालती रही। बाद में खतौली थाना पुलिस ने स्वीकारा कि लूट की घटना उन्हीं के क्षेत्र में हुई। डंडा मारकर बाइक से गिराया खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी दीपक पुत्र विजयपाल ने बताया कि वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र है। बताया कि 10 नवंबर की सुबह वह अपने घर से करीब पांच लाख रुपए कैश लेकर गांव चिदौड़ा स्थित बैंक शाखा पर जमा करने जा रहा था। जैसे ही तुलसीपुर और चिदौड़ा गांव के बीच पहुंचा कि दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे बाइक पर चलते ही डंडा मारकर घायल कर दिया। दीपक बाइक से गिरकर घायल हो गए। इसी बी

त्रिपुरा हिंसा मामले में राष्ट्पति से हस्तक्षेप की मांग

Image
  कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल ने पत्रकारों की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई मुजफ्फरनगर । अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर त्रिपुरा की मुस्लिम विरोधी हिंसा की जाँच करने गए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और एक पत्रकार पर यूएपीए के तहत लगाए फ़र्ज़ी मुकदमों को हटाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की है।  अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला काज़ी ने कहा कि त्रिपुरा की बिप्लब कुमार देब सरकार अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी के निर्वहन में पूरी तरह विफल हो चुकी है। त्रिपुरा में सरकार के संरक्षण में मुस्लिम समाज की इबादतगाहों और दुकानों को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा जलाया गया। लेकिन सरकार ने दोषीयों को नहीं पकड़ा। उल्टे इन घटनाओं की जाँच करने गए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों एहतेशाम हाशमी, अमित श्रीवास्तव, अंसार इंदौरी, मुकेश और स्वतंत्र पत्रकार श्याम मीरा सिंह पर ट्विटर पर 'त्रिपुरा जल रहा है' लिखने के कारण यूएपीए के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया जो संविधान द्वारा नागरिकों को हासिल लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला हमला है। ऐसे में राष्ट्रपति महोदय

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी करने जा रही एक स्पोर्ट्स सॉफ्टवेयर लॉन्च

  मुरादाबाद। इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड (इंटेलसॉफ्ट) एक आईटी सॉल्युशन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है, जो भारतीय व्यवसायों के लिए डेस्कटॉप, डेटा सिक्योरिटी और हेल्प-डेस्क सपोर्ट, सर्वर, बैकअप, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन आदि के माध्यम से आईटी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि वह एक स्पोर्ट्स सॉफ्टवेयर क्रिकेट फैंटेसी विकसित करने की प्रक्रिया में है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा।  इस संबंध में अंतिम निर्णय अगली बोर्ड बैठक में किया जाएगा। शुरुआत में बीटा वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसका मूल्यांकन 2022 की पहली तिमाही में नजर आने की उम्मीद है। कंपनी को इस उत्पाद में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इसके एक गेमचेंजर होने की उम्मीद है। यह स्मॉल कैप कंपनी नाजारा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनकी मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है। इंटेलसॉफ्ट भी डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इससे पहले, कंपनी ने विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) से निवेश प्राप्त करने और कंपनी के उत्पाद सॉफ्टवेयर के अपग्रड

दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बढ़ायी सतर्कता

Image
  मेरठ । पश्चिमी बंगाल, असम सहित दूसरे राज्यों में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीम तैनात करने की तैयारी चल रही है। उन जिलों पर खासकर फोकस किया जा रहा है, जहां पर दूसरी लहर में कोरोना के मरीजों की संख्या सर्वाधिक थी। इन जिलों में मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा,प्रयागराज, लखनऊ,कानपुर,गोरखपुर,बनारस,सहारनपुर,मुरादाबाद,बुलंदशहर आदि शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)  डा. अखिलेश मोहन ने बताया शासन ने प्रदेश के सभी सीएमओ को कोविड और जीका वायरस को लेकर हर स्तर पर सर्तक रहने के लिए कहा है। कानपुर सहित आसपास के जिलों में निगरानी बढ़ाने के साथ मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये हैं। डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए जाने और सभी जनपदों में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किये जाने के निर्देश भी दिए

मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल बने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति

Image
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छठे कुलपति के रूप में मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने सोमवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल को स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छठे कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी सिंह को पदोन्नत करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति का दायित्व सौंपा गया है।   कुलपति सभागार में नवनियुक्त कुलपति डा.जी.के थापलियाल का स्वागत सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण के नेतृत्व में कुलसचिव डी.के. सक्सैना की उपस्थिति में सभी संकायों के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों ने किया। बतातें चले कि मेजर जनरल सेवानिवृत्त डा.जी.के. थापलियाल का चयन सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड द्वारा गहन प्रक्रिया के उपरांत एवं गवर्निंग बॉडी से पूर्ण स्वीकृति लेकर किया गया है। मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल ने केजीएमयू लखनऊ से स्नातक करने के बाद सशस्त्र बल मेडिकल कॉलिज पुणे से मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में एम.डी.ए

नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पीनना बाईपास पर मैसर्स रघुवंशी कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन किया

Image
  मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज मुजफ्फरनगर पीनना बाईपास पर मैसर्स रघुवंशी कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसानों के लिए समय परीक्षा की घड़ी है ,जहां हमें अपने खेतों में गन्ने की छिलाई का ध्यान रखना है, वही अपने  व्यवसाय का भी ध्यान रखना है, ताकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं परिवार का पालन पोषण ठीक से किया जा सके। लेकिन हमें इन सबके साथ साथ दिल्ली  बॉर्डरो पर हो रहे किसान यज्ञों में भी सम्मिलित होने से पीछे नहीं हटना है जहां गाजीपुर बॉर्डर हो या सिद्धू बॉर्डर जहां पर किसान पिछले 11 महीने से सरकार के विरुद्ध अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।  चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान एक बहादुर बहादुर कौम है ,जिसे न बरसात  की परवाह है और न गर्मी सर्दी से डर लगता है। किसान के पुत्र जहां सीमा पर देश की रक्षा के लिए रात दिन अपनी जान पर खेलते हैं ,वही किसानों के पुत्र देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। वही किसान देश के लिए खाद्यान्न उत्पन्न कर देश के लोगों के अन्न उत्पन्न करता है। इस अवसर नौटियाल खाप के च

बेबीवियर ब्रांड ने बिजनौर में खोला नया स्टोर

Image
  - मिनीक्लब ने उत्तर प्रदेश में दो नए स्टोरों के साथ अपनी उपस्थिति का किया विस्तार किया  बिजनौर। बेबीवियर ब्रांड ने बिजनौर में नया स्टोर खोला है। स्टोर में नवजात शिशुओं से लेकर 6 साल के बच्चों के लिए स्टाइलिश, सुरक्षित और आरामदायक परिधानों की एक विस्तृत रेंज मिलेगी। बतादे कि भारत का अग्रणी बेबीवियर ब्रांड है, जो परिधान और बेबी केयर उत्पादों की एक सोच समझकर तैयार की गई रेंज पेश करता है।  इस स्टोर के साथ मिनी क्लब के अब यूपी में 6 रिटेल स्टोर हैं। यह स्टोर पहला गेट एसडी पुरम कॉलोनी, नजीबाबाद रोड वर्धमान कॉलेज के पास खुला है। मर्चेंडाइज के आकर्षक डिस्प्ले और यहाँ बेचे जाने वाले विभिन्न उत्पादों के लिए स्पष्ट कॉल आउट के साथ दोनों स्टोरों की थीम बच्चों और खरीददारों के बीच उत्साह पैदा करती है। स्टोर में छोटे बच्चों के लिए सोच समझकर डिज़ाइन किए गए स्लीपसूट, रोमपर्स, कपड़े, बिस्तर के सेट, जैकेट, टीज़ और टॉप उपलब्ध हैं। स्टोर में ब्रांडेड ट्रैवल रेंज जैसे स्ट्रॉली, कार की सीटें, खिलौने और अन्य कई ऐसे आइटम्स हैं जो स्पष्ट रूप से इस स्टोर को शहर में बच्चों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थ

भाजपा नेता डॉ.चरण सिंह लिसाड़ी को पुत्र शोक

Image
    मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ चरण सिंह लिसाड़ी  के जेष्ठ पुत्र हिमांशु मोहन 29 वर्ष का 3 नवम्बर को देर रात्रि में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह विगत 28 अक्टूबर से बुखार वह गुर्दा रोग से पीड़ित थे। हिमांशु मोहन का ग्राम लिसाड़ी के श्मशान घाट पर पूर्वाहन 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया।  शव यात्रा व सान्त्वना देने वालो में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा विमल शर्मा, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, मंत्री सुनील भराला, अरुण वशिष्ठ, बसपा नेता मुरारी लाल केन, योगेंद्र जाटव, डॉ कमल सिंह राज, विनय कुराली, डॉ सुभाष प्रधान, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, सुंदर लाल वर्मा, विनोद हरित, रणवीर राणा, रविन्द्र भड़ाना, सपा नेता चैतन्य देव स्वामी,सेवा भारती अध्यक्ष छबीन्द्र सैनी, पार्षद विपिन जिन्दल, शाहिद अहमद, गफ्फार सैफी, वीर सिंह सैनी, राकेश शर्मा, अंशुल गुप्ता, पीयूष शास्त्री, राज कुमार सोनकर, महेश बाली, अंकुर कुशवाहा, वीनस  शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, लेख राज सिंह, सतीश नवल, राम जीवन लाल, कांग्रेस नेता अभिमन्यु त्यागी, डॉ आई डी गौतम, संजय कटारिया, हर

अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर उर्दू में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया जाएगा सम्मानित

Image
  ( मु०नगर ) । मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…., सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के रचयिता डॉ. अल्लामा इकबाल के जन्मदिन (9 नवम्बर) पर हर वर्ष आयोजित होने वाले विश्व उर्दू दिवस का आयोजन इस साल भी मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। इस दौरान उर्दू में उत्कृष्ट कार्यों के लिए साहित्यकारों और शायरों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। आज इसकी जानकारी देते हुए विश्व उर्दू दिवस समारोह समिति व उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन मुजफ्फरनगर के संयोजक तहसीन अली असारवी ने बताया कि विश्व उर्दू दिवस समारोह समिति द्वारा घोषित पुरस्कारों में इस वर्ष अल्लामा इकबाल अवॉर्ड 2021 व अन्य अवार्ड दिये जायेंगे। तहसीन अली असारवी ने बताया कि इस दौरान महफ़िल रेस्तरां में आयोजित कार्यक्रम के  जनाब अब्दुल माजिद निजामी मुख्य अतिथि, अश्वनी खन्डेलवाल, डॉक्टर अरशद इकबाल, डॉक्टर सज्जाद मन्जूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

रुड़की रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Image
  मुजफ्फरनगर  में ब्राह्मण महासभा द्वारा आज मुजफ्फरनगर मे रुड़की रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समाजवादी विचारक  पवन गिरी ने कहा कि गरीबों की मदद करना ही सच्ची समाज सेवा है।  इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में लोकेश गिरी,अजय शास्त्री, नैतिक मिश्रा, शुभम मिश्रा, सिमरन शर्मा ,देवांश शर्मा, कपिल मिश्रा, ज्योति मिश्रा, जय दवी मिश्रा, प्रिया शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

कत्ल के शक में पुलिस से पिटते रहे बेगुनाह, मृतका निकली जिंदा

Image
    भुक्त भोगियों ने पुलिस के सामने किया हंगामा  फलावदा । आम के बाग से लाश बरामदगी के बाद मर्डर केस वर्कआउट करने के लिए पुलिस कई बेगुनाहों की धुनाई कर बैठी। मृतका बताई गई युवती पांच बरस बाद अचानक प्रेमी संग प्रकट हुई तो उत्पीड़न का शिकार हुए बेगुनाहों ने हंगामा खडा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मशक्कत करके भीड़ से बचाकर युवती को प्रेमी संग वापस भेज दिया। यह सनसनीखेज वाक्या क्षेत्र के गांव महलका में पेश आया है। दरअसल अब से करीब पांच वर्ष पूर्व महलका में स्थित आम के एक बाग में अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। लाश देखकर पुलिस इस मर्डर केस को वर्क आउट करने में जुट गई। पुलिस ने लाश को महलका निवासी निखत पुत्री शमीम के रूप में शिनाख्त कराया था। लाश की शिनाख्त शमीम की पत्नी जनक द्वारा की गई थी। इस केस को वर्क आउट करने के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट तक कराया।पुलिस ने महलका निवासी रामिश, गुड्डू , फजर, तहरीर, तहसीन आदि को पकड़कर कई दिन हिरासत में रखा तथा गहन पूछताछ की। पुलिस ने घटना खोलने के लिए पकड़े गए युवकों की जमकर धुनाई भी की। गनीमत रही कि पुलिस ने उन्हें कत्ल के मामले में जेल नहीं भेजा। अलबत्ता उ

दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर का निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
  आनंदपुरी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर का निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम भगवान को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया शांति धारा का सौभाग्य श्री सुनील प्रवक्ता, श्री गौरव जैन ,श्री मुकेश जैन, श्री अनिल जैन को प्राप्त हुआ । तत्पश्चात भगवान महावीर की पूजा की गई तथा निर्माण कांड पढ़कर 51 किलो का लाडू चढ़ाया गया ।उसके पश्चात वर्धमान स्तोत्र का विधान किया गया जिसने भगवान के समक्ष 64 अर्घ चढ़ाए गए। शाम को भगवान महावीर तथा गौतम गणधर की आरती की गई। सभी क्रियाओं में श्री अनंत वीर जैन, श्री राजीव जैन, श्री अतुल जैन, श्री विनय जैन ,श्री सत्येंद्र जैन जी का विशेष सहयोग रहा। सभी श्रावक श्राविकाओ तथा बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ लाडू चढ़ाने में हिस्सा लिया।  श्री सुनील जैन प्रवक्ता जी ने बताया कि कल  कार्तिक शुक्ल एकम को वीर संवत 2548 शुरू होगा जिसे धूमधाम से मनाया जाएगा।

किड्स साकेत में मनाया गया दीपोत्सव

Image
  स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया दीपावली पर्व। नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न वेशभूषाओं में स्कूल आये। भगवान श्री राम का दरबार लगाया गया जिसमें बाख हों ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के किरदार में अपनी प्रस्तुति दी वहीं दीपावली पर माँ सरस्वती, श्री गणेश एवं माँ लक्ष्मी का दरबार भी सजाया गया जिसमें तीनों देवों की भूमिका बच्चों ने निभाई। स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच एवं महक कक्कड़ ने बच्चों की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई।

तिरुपति बालाजी खजूरी की शिक्षिका सुश्री अमन शर्मा का हुआ इतिहास प्रवक्ता में चयन

Image
तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय की इतिहास शिक्षिका  सुश्री अमन शर्मा  ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड  प्रवक्ता परीक्षा  में सफलता पाई है,अमन के पिता श्याम सुंदर शर्मा एल आई सी एजेंट हैँ और माता मंजू शर्मा ग्रहणी हैँ, बहुत ही सादगी भरा जीवन रहा है अमन का l महाविद्यालय की एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना शर्मा ने बताया की अमन कॉलेज में भी क्लास लेने के बाद पुस्तकालय में जाकर अपनी परीक्षा की तैयारी में ही जुटी रहती थी, यही जूनून उनकी सफलता  की कुंजी है l बेटी की कामयाबी से ये दीपावली उनके परिवार के लिए और भी विशेष  बन गई है l अमन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ  विशेष  रूप से अपने भाई मनीष कौशिक  को देती हैँ जिनका मार्ग दर्शन  उनके साथ हर कदम पर रहा हैl अमन को नगर पालिका कन्या इंटर  मुजफ्फर नगर में नियुक्ति मिली है l सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने सुश्री अमन शर्मा हो बहुत बहुत बधाई दी है.

नीट पीएमटी में जूम ने फिर मचाया धमाल

Image
  मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय स्तर की प्रीमैडिकल की परीक्षा नीट में भोपा रोड स्थित जूम इंस्टीट्यूट के दर्जन भर छात्रों ने सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से शिक्षकों एंव परिजनों में हर्ष का माहौल है और परिजनों का मानना है कि धनतेरस का इससे अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता है। सही मायनों में दिवाली तो इनकी बनी है। सफल छात्रों में अजय कुमार पाल की सुपुत्री श्रुती पाल 653 अंक पाकर KGMC के अपने सपने को साकार कर रही है। डॉ. सिद्धार्थ एवं डॉ. रेणु गोयल के सुपुत्र सात्विक गोयल भी 12th के साथ-साथ सफलता पाकर खुश है। मेरठ रोड निवासी तथा अनेको शिक्षण से संस्थाओं से जुड़े अमित कुमार के सुपुत्र अविरल कुमार अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा शिक्षकों को देते है। छात्रा उमंग कश्यप ने जहा पहले UPTU में प्रदेश में जनरल 4th रैंक पायी वही अब MBBS सरकारी कालेज में स्थान पक्का कर अपना परचम लहराया है। यू0 पी0 बोर्ड से 12th कर राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में स्थान पाकर उमंग, आंचल रानी और प्रज्ञा गर्ग ने महिला शक्ति को स्थापित किया है वही लडकों में बरवाला गांव के अभिषेक कुमार, संभलहेडा के ही दूसरे अभ

धर्म के प्रति सच्ची आस्था ही जीवन मे सही रास्ता दिखाती है 'वीर गोम्टेशा'

Image
धर्म के मर्म को समझाने सशक्त माध्यम पारस जैन *पार्श्वमणि"  इंदौर (मध्यप्रदेश)।देवी अहिल्या की पावन वसुंधरा धर्म प्राण नगरी इंदौर में अभी हाल ही में जैन धर्म दर्शन के आधार पर "वीर गोम्टेशा" फ़िल्म आईनॉक्स सिनेमाघरों ने रिलीज हुई। जिसे सम्पूर्ण इंदौर जैन समाज ने खूब सराहा। इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंशा की। सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में जैन युवा पीढ़ी जो धर्म के प्रति आस्था नहीं रखती हैं वो धर्म के प्रति कैसे आस्थावान होती है उसका बड़ा ही सुंदर फिल्मांकन किया गया है वह देखते ही बनता है ।जैन साधु दिगम्बर क्यों होते है। संथारा, सल्लेखना जैसे विषय को बहुत ही प्रभावी तरीके से उठाया।भगवान गोम्टेश के तप, त्याग और साधना की महिमा गरिमा के दिग्दर्शन महामस्तकाभिषेक, कोर्ट के दृश्य ह्रदय को छू जाते हैं फ़िल्म की लोकेशन्स बहुत अच्छी है ।  इस मूवी में एक युवा जो जैन होते हुवे भी नास्तिक रहता है वो भगवान गोमटेश बाहुबली महामस्तकाभिषेक समारोह की मीडिया कवरेज करने के लिए जाता है । वहाँ जा कर धीरे धीरे किस तरह जैन धर्म के मर्म को बारीकी से समझता है। नास्तिकता से आस्तिकता की यही यात्रा इस फ़िल

ग्राहकों ने अमेज़न डॉट इन पर सेलर्स के करोड़ों प्रोडक्ट को किया पसंद

  अमेज़न लाखों सेलर्स को दे रहा है जश्न मनाने का मौका नोयडा। अमेजन ने आज घोषणा की है कि उसके महीने भर चलने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के दौरान अमेज़न डॉट इन के सेलर्स और ब्रांड भागीदारों ने अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का अनुभव किया। यह फेस्टिवल देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए खुशियां लेकर आया है। जीआईएफ 2 अक्टूबर की आधी रात को प्राइम अर्ली एक्सेस के साथ शुरू हुआ था। वहीं 3 अक्टूबर को यह फेस्टिवल सभी ग्राहकों के लिए शुरू हुआ था। ग्राहकों ने अमेज़न डॉट इन पर सेलर्स के करोड़ों प्रोडक्ट को काफी पसंद किया। इन प्रोडक्ट में लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के अनूठे उत्पाद भी शामिल थे। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हम यह देखकर वास्तव में बेहद खुश हैं कि किस प्रकार यह त्योहारी सीजन अमेज़न डॉट इन पर लाखों सेलर्स की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है। इन सेलर्स में से कई लखपति और करोड़पति बन गए हैं। हमने इस त्योहारी सीजन में अमेज़न बिजनेस पर 360000 से अधिक एमएसएमई बायर्स ने बढचढ़ कर खरीदारी की। हम उनकी इस सफलता का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें उनके का

रियलमी ने मेरठ में खोला अपना एक्सपीरियंस स्टोर

Image
   -दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने किया उद्घाटन मेरठ। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने सोमवार को बेगम ब्रिज स्थित सोतीगंज में अपना एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया। जिसकी ओपनिंग फीता काटकर मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने की।  जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी आशीष बंसल ने कहा कि मुझे इस नई उपलब्धि को प्राप्त करने पर गर्व है, क्योंकि यह महामारी की अवधि के दौरान सभी बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता की गवाही देता है। हम मेनलाइन विस्तार की मजबूत गति को बनाए रखना और उपभोक्ता अनुभव को गहरा करना जारी रखेंगे। हमारे पास जो प्यार है। हमारे यूजर से प्राप्त हमें इस आॅफलाइन विस्तार के प्रति अधिक उत्साही और ऊजार्वान बना दिया है। बताया कि मेरठ के लोगों को अब एक ही छत के नीचे इलेक्ट्रोनिक सामान बेहद किफायती दामों पर मिलेगा। यह शोरूम मेरठ ही नहीं उत्तर प्रदेश का पहला एक्सपीरियंस स्टोर है। जहां रियलमी मोबाइल के अलावा लैपटॉप, टैबलेट, एलईडी, सांउड बार और अन्य गैजेट सहित वास्तविक टेकलाइफ इकोसिस्टम के लेटेस्ट प्रोडक्ट होंगे। इस दौरान शिवालिक कंपनी के एमडी श

कमजोर छात्रों को एमआईईटी कॉलेज ने दी छात्रवृति

Image
   - 23 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक बांटे, छात्रों के खिले चेहरे मेरठ। पढ़ाई में अव्वल और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एमआईईटी में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेरठ मंडल अपर आयुक्त चैत्रा वी और एमआईईटी ग्रुप के चैयरमेन विष्णु शरण ने 23 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक बांटे।  आपको बताते चलें पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अपनी पढ़ाई इसी तरह जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। एमआईईटी कॉलेज के 23 मेधावी बच्चों को 30 हजार रुपए प्रति छात्र को छात्रवृत्ति दी गई। जोकि पढ़ाई के दौरान हर वर्ष दी जाएगी। पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट एवं एमआईईटी ग्रुप के चैयरमेन विष्णु शरण ने बताया कि वर्ष 2015 में महसूस किया कि जो बच्चे पढ़ाई में अव्वल और आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उन्हें समाज कल्याण से भी किसी कारणवश छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है, अत: ऐसे छात्र धन के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। इस प्रकार के छात्रों की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट का गठन किया गया। पिछले कई वर्षो

द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गंगा उत्सव

Image
  -बच्चों ने ली गंगा को स्वच्छ रखने और बचाने की शपथ  मेरठ। द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गंगा उत्सव को मनाते हुए सभी विद्यार्थियों को गंगा का भारतीय संस्कृति में महत्व और किस प्रकार गंगा एक नदी के रूप में भारत की जीवन रेखा है बताया गया। बच्चों को गंगा एवं अन्य नदियों को स्वच्छ रखने की और किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को पूजा सामग्री व मूर्तियां गंगा में विसर्जित करने के स्थान पर धरती में अर्पण करना भी सिखाया गया। अभिभावकों बोले विद्यालय द्वारा अद्भुत प्रयास। अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय द्वारा किए गए जल संरक्षण एवं नदियों की स्वच्छता के विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयास की अत्यंत सराहना की गई।

बलराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर में 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए

Image
  मेरठ। भारत तिब्बत सहयोग मंच  द्वारा बलराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर डी ब्लॉक में दीपावली के अवसर पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए । कार्यक्रम में मुख्यातिथि तपन कुमार प्रांत संगठन मंत्री विद्याभारती रहे। इस अवसर पर प्रांत के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप चौधरी ने सभी को बताया कि आज के दिन भगवान श्रीराम रावण का वध कर श्रीलंका से अयोध्या वापस लौटे थे, इसी खुशी में हम यह दीपोत्सव मनाते हैं। प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी ने कहा कि चाइना के सामान का विरोध करने के लिए हमें अपने देश की मिट्टी से बनाए जाने वाले दीपको को हमें अधिक से अधिक खरीदना और जलाना चाहिए। कपिल त्यागी ने आह्वान किया कि देश की सभी लोग चाइना की वस्तुओं का विरोध करें और इस दीपावली पर चाइनीस वस्तुओं तो की खरीदारी ना करें।  इस कार्यक्रम के संयोजक संजय सैनी  रहे। इस दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानचार्य कृष्ण कुमार, जिला महामंत्री डॉ गौरव दत्ता, गोपाल सूदन, हिमांशु त्यागी , कमलजीत भडाना आदि रहे।

मनचले अफसर पर गिरी शासन की गाज,हटाकर किया गया सहारनपुर अटैच

Image
  -एक माह पूर्व महिला कर्मचारी के साथ की थी अश्लीलता व मारपीट मुजफ्फरनगर के मनचले अफसर पर आखिरकार गाज गिर ही गई। राजनीतिक तौर पर संरक्षण पाकर जिले में तैनाती पाए DHO सतेंद्र पाल मान को DM चंद्रभूषण सिंह की गोपनीय जांच रिपोर्ट के आधर पर शासन ने दोषी मानते हुए उन्हें जिले से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से सहारनपुर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। यहां का कार्यभार सहारनपुर के DHO को सौंपा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले विभाग की महिला कर्मचारी के साथ DHO द्वारा अश्लीलता की गई थी, जिसके बाद यहां आरोपी अफसर द्वारा महिला की पिटाई भी कर दी गई। इसको लेकर मामला तूल पकड़ गया था। DM चंद्रभूषण सिंह ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीडीओ आलोक यादव से कराई। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसमें माना गया कि DHO का रवैया कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं थी। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों व अध्किरी के बीच तनातनी हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान अनुभाग के विशेष सचिव संदीप कौर ने इस सम्बंध् में शासनादेश जारी करते हुए शासन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जिला उद्यान अधिकारी

जलालाबाद के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या

Image
  जलालाबाद(शामली) ।जलालाबाद के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया देर रात्रि में ही कुछ परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।जलालाबाद के मोहल्ला सगाज़ीपुरा निवासी नवाब हसन उर्फ गुलाब मलिक का पुत्र अहसान मलिक आयु लगभग 23 वर्ष कपडे की फेरी का कार्य करता था।और वर्तमान में कपडा बेचने के लिए बिहार के सीवान जनपद गया हुआ था बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में जिला सीवान के नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला इलाके में कुछ युवकों द्वारा अहसान मलिक की गोली मार हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि किसी बात को लेकर अहसान की कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई थी जिससे नाराज़ होकर उन लोगों ने अहसान मलिक को गोली मार दी और वहां से फरार हो गये।गोली मारने की घटना के बाद घायल अहसान को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत की खबर जैसे ही जलालाबाद उसके परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया।कस्बे के नवयुवक की इस प्रकार हत्या किये जाने की सूचना से नगरवासियों ने भी मृतक युवक के घर पहुँचकर प