ग्राहकों ने अमेज़न डॉट इन पर सेलर्स के करोड़ों प्रोडक्ट को किया पसंद

 


अमेज़न लाखों सेलर्स को दे रहा है जश्न मनाने का मौका



नोयडा। अमेजन ने आज घोषणा की है कि उसके महीने भर चलने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के दौरान अमेज़न डॉट इन के सेलर्स और ब्रांड भागीदारों ने अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का अनुभव किया। यह फेस्टिवल देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए खुशियां लेकर आया है। जीआईएफ 2 अक्टूबर की आधी रात को प्राइम अर्ली एक्सेस के साथ शुरू हुआ था। वहीं 3 अक्टूबर को यह फेस्टिवल सभी ग्राहकों के लिए शुरू हुआ था। ग्राहकों ने अमेज़न डॉट इन पर सेलर्स के करोड़ों प्रोडक्ट को काफी पसंद किया। इन प्रोडक्ट में लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के अनूठे उत्पाद भी शामिल थे।



अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हम यह देखकर वास्तव में बेहद खुश हैं कि किस प्रकार यह त्योहारी सीजन अमेज़न डॉट इन पर लाखों सेलर्स की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है। इन सेलर्स में से कई लखपति और करोड़पति बन गए हैं। हमने इस त्योहारी सीजन में अमेज़न बिजनेस पर 360000 से अधिक एमएसएमई बायर्स ने बढचढ़ कर खरीदारी की। हम उनकी इस सफलता का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें उनके कारोबार को ट्रैक पर लाने और इस त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षित रूप से हमारे ग्राहकों को खुशियों के डिब्बे पहुंचाने पर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ग्राहकों की बात करें तो, हम अमेज़न डॉट इन पर विभिन्न श्रेणियों में प्रोडक्ट की विशाल रेंज, टॉप ब्रांड और फास्ट डिलिवरी के साथ उनकी जरूरत की हर चीज पाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”



विजय वाघेला बिजनेस हेड वेरो कॉफी मुंबई ने कहा हम जुलाई 21 में लोकल शॉप प्रोग्राम के माध्यम से अमेज़न से जुड़े थे जीआईएफ के दौरान, हमने पूरे मुंबई में 1.5 लाख से अधिक स्वादिष्ट वेरो अरेबिका कॉफी कैप्सूल की बिक्री का आंकड़ा पार किया। अब हम अपने ऑर्डर की शिपिंग कर रहे हैं ताकि ग्राहक उन्हें तुरंत प्राप्त कर सकें! हम अमेजन को धन्यवाद देते हैं, इसने हमें वापस ट्रैक पर लाने और शानदार दिवाली का अनुभव प्रदान करने में मदद की है।


--

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार