Posts

Showing posts from May, 2024

कला विभाग में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
  श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में कला विभाग में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर एक  संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने किया उन्होंने मौलिक अधिकारों का राष्ट्र के लिए दिया योगदान के विषय में अपने विचार रखे । कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह ने मौलिक अधिकारों पर सामाजिक न्याय की चर्चा की । डॉ. नाज परवीन ने मौलिक अधिकार के इतिहास में विषय पर चर्चा की । डॉ. अनुज कुमार भड़ाना ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की संकल्पना मैं मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के योगदान पर बल देते हुए समाज में बढ़ती हुई विषमताओं पर बल दिया दी । डॉ अमित नगर ने मौलिक अधिकार व कर्तव्यों को पर्यावरण से जोड़ शोध समस्या के महत्व को समझाया। डॉ राजीव ऊर्फ पिंटू ने मौलिक कर्तव्य को विविधता से जोड़ते हुए प्रस्तुति दी। नीतू नगर, प्रीति, पायल और प्रिया के द्वारा छात्राओ के द्वारा भी संगोष्ठी में अपनी प्रस्तुति दी गई। समारोह में मौजूद महाविद्यालय के आचार्य/ आचार्याओं ने अपने

वित्तीय साक्षरता केंद्र गांवों की आर्थिक स्थिति करेंगे मजबूत: चंदन चौहान

Image
  मोरना ब्लॉक में हुआ मनीवाइज़ सीएफएल का उद्घाटन  मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि वित्तीय साक्षरता केंद्र गांव की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने मैं सहायक सिद्ध होंगे क्योंकि इन केंद्रों द्वारा गांव के लोगों को न केवल वित्तीय साक्षर किया जाएगा, बल्कि पैसों का सही प्रबंधन भी सिखाया जाएगा। चंदन सिंह चौहान मोरना ब्लॉक के दरियापुर गांव में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परियोजना मनीवाइज़ सीएफएल का उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह सीएफएल  आरोह फाऊंडेशन द्वारा संचालित किया जाएगा। चंदन सिंह चौहान ने कहा कि पैसों के सही प्रबन्धन से ही आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। यदि पैसे को सही प्रकार से निवेश किया जाये, तो गरीब से अमीर बनने में वक्त नहीं लगता है। एलडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति पूरे जिन्दगी पैसे के लिए काम करता है, जबकि अमीर आदमी के लिए पैसा काम करता है। हमें इस अंतर को समझना होगा और पैसे के लिए काम न करते हुए पैसे को काम पर लगाना होगा, जो इस अंतर को समझ गया, समझ लो वह अमीर बनने के बहुत नजदीक है।  कार्यक्रम  में  बीडीओ ब्लॉक

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनी सावरकर जयंती

Image
  श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में वीर विनायक दामोदर सावरकर जयंती का आयोजन किया गया । जिसका विषय था " राष्ट्र निर्माण में वीर सावरकर के विचारों का योगदान"। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी ने किया उन्होंने वीर सावरकर जी का राष्ट्र के लिए दिया योगदान के विषय में अपने विचार रखे । कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह जी ने वीर सावरकर के जीवन संघर्ष पर चर्चा की । डॉ. निशा शर्मा ने वीर सावरकर के विचारों के महत्व पर विचार रखे । डॉ. नाज परवीन ने वीर सावरकर जी के इतिहास में अतुलनीय योगदान विषय पर चर्चा की । डॉ. अनुज कुमार भड़ाना ने कहा कि वीर सावरकर ने राष्ट्र निर्माण की संकल्पना दी । समारोह में मौजूद महाविद्यालय के आचार्य/ आचार्याओं ने अपने विचार रखे। जयंती समारोह में डॉ. रश्मि जहाँ, डॉ. संगीता रवात, , डॉ रेशा, डॉ शिखा, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ. विकास बाबू, डॉ. राजीव पांडे, मिस काजल कपसिया, मिस नगमा सलमानी, श्री अमित नागर, श्री करण नागर, श्री महिपाल सर, श्रीमती शशि डहेलिया, डॉ प्रीति सेन, श्रीम

आगा खालिद शाह फाउंडेशन तथा पर्यावरण धाम समिति ने टॉपर बच्चों को किया सम्मानित

Image
  क्षेत्र के टॉपर बच्चों को किया सम्मानित  -आगा खालिद शाह फाउंडेशन तथा पर्यावरण धाम समिति के बैनर तले हुआ कार्यक्रम  अहमद हुसैन  सरधना ।खेल और शिक्षा चिकित्सा में अच्छा प्रदर्शन कर सरधना का नाम रोशन करने वाले बच्चो को आगा खालिद शाह फाउंडेशन व पर्यावरण धर्म समिति की और से सम्मानित किया गया और हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित आगा खालिद शाह की कोठी पर आगा खालिद शाह फाउंडेशन व पर्यावरण धर्म समिति की और से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद जमील ने की तथा संचालन आगा मोहम्मद अली शाह ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारत खेलो अभियान के तहत पुणे में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप 2024 के टूर्नामेंट में सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र फैजान मालिक ने गोल्ड मैडल जीत कर सरधना का नाम रोशन किया है। इसके अलावा मोहल्ले के ही शमशाद के पुत्र अयान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों बच्चे सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल सरधना के छात्र है। दोनों बच्चों का सरधना पहुँचने पर नगर वासियों ने फुलमालाओं से जोरदार स्

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Image
मुज़फ्फरनगर मे रविवार को फारूक मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर माताओं और मेहमानों का मन मोह लिया।प्रोग्राम की शुरुआत जुवेरिया ने तिलावत कलाम पाक से की । उसके बाद मिस्बाह ग्रुप ने मेरी प्यारी मां.. गीत पर प्रस्तुति दी मरियम ग्रुप ने ऐसा क्यों माँ.. और फहीम ग्रुप ने माँ मैं तेरा लाडला...  गाने पर डांस प्रस्तुत करके सबको भावुक कर दिया, इसके अलावा लोरी लोरी..गीत पर अमीरा ग्रुप ने और मेरी प्यारी अम्मी.. पर आयशा ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा लुका चुप्पी गाने पर मंतशा, अन्हा और रजिया ने शानदार प्रस्तुति से सबको बचपन की यादों मे पहुंचा दिया । इस अवसर पर माताओं के लिए गेम्स व टास्क कराए गए जिसमें विनर माताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।   मुख्य अतिथि जैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर की प्रधानाचार्या मोहतरमा बिनते हसन जैदी ने माताओ से अपील की कि वे अपने बच्चों की बेहतरीन परवरिश करके साबित करें कि उनके कदमों के नीचे जन्नत है और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तबस्सुम साहिबा

ए0आर0पी0की कार्यशाला में निपुण भारत मिशन पर हुई चर्चा

Image
  कर्यशाला में नये सत्र की रणनीतियों पर किया गया विचार विमर्श। मुज़फ्फरनगर ।समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में निपुण भारत मिशन के तहत जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के समस्त खण्ड शिक्षाा अधिकारियो, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में गुप्ता रिसोर्ट मे किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल सहारनपुर संजय कुमार कुशवाहा  तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला ने संयुक्त रूप द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सममुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनानें के लिये आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गयी। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से गुणवत्ता यूनिट से  सचिन कुमार,  किशन अग्रवाल,  लक्ष्य जैन, सुश्री स्नेही एवं सुश्री परोमा द्वारा निपुण भारत की रणनीतियों को विस्तारपूर्वक बताया गया तथा आगामी सत्र की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया।  मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त उ

स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन को पहुँची टीम..

Image
मुज़फ्फरनगर ।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा चलाए जा रहे  विद्या प्रवेश मूल्यांकन अध्ययन के अंतर्गत स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय नगला राई  का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश में विद्या प्रवेश का मूल्यांकन अध्ययन क्रियान्वित किया जाना है। उक्त हेतु प्री टेस्ट मोड पर बेसलाइन मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण टीम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से आए हुए अधिकारी डॉ0 आनंद कुमार आर्य के साथ जनपद स्तर से डायट प्रवक्ता डॉ0 पंकज वशिष्ठ उपस्थित रहे । उन्होंने स्कूल रेडीनेश से संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन किया। टीम द्वारा प्रातः प्रार्थना सभा से ही निरीक्षण शुरू हो गया, जिसमे प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं से अलग-अलग इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं अंत में इस कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम के साथ फील्ड इन्वेस्टिगेटर सार्थक शर्मा,सौरभ कुमार एवं विजयपाल ने पूर्ण सहयोग किया।  स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म में मिले। लगभग 90% विद्यार्थियों  उपस्थिति थे। स्कूल का शैक्षिक वातावरण ,

साइमा शिफ़ा ने 96% प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर फहराया परचम

Image
                   इरशाद राव  गाजियाबाद : आईसीएसई बोर्ड  में साइमा शिफ़ा  ने 96% प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास कर फहराया परचम। आप को बता दे साइमा शिफ़ा सिकरोडा ब्लॉक के ग्राम रसूलपुर निवासी हैं। व सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं। शिफ़ा के पिता दिल्ली पुलिस में हैं।शिफ़ा ने बताया कि वह डॉक्टर  बनना चाहते हैं। स्कूल के अलावा घर में रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। अच्छे अंकों से पास होने पर शिफ़ा को बधाई देना वालों का घर पर तांता लगा हुआ हैं। वा फ़ोन कर रिश्तेदार भी बधाई दे रहे हैं।

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने बनाए टेलीस्कोप

Image
अहमद हुसैन  सरधना नगर के कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में इंटरनैशनल एस्ट्रोनॉमी डे के अवसर पर टेलीस्कोप मेकिंग और स्टार गेजिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों सतीश पहल डिप्टी सेक्रेटरी स्किल एजुकेशन सी. बी. एस. ई न्यू दिल्ली ऑनलाइन ने किया विशिष्ठ अतिथि रहे राहुल केसरवानी , गोपाल दीक्षित, प्रेम मेहता,  वीनु अग्रवाल, विपिन कुमार, नाजिश जमाली, मुकेश संतका, तुषार पुरोहित , शाल्विक जैन,  शिवानी जैन, अर्थम जैन आदि का स्वागत स्वनिर्मित  प्लांटर्स और शाल देकर किया गया। इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों, डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल डॉ० अनुपमा सक्सेना, विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। डायरेक्टर ऑफ नगीन ग्रुप डॉ अनुपमा सक्सेना ने सभी अतिथियों के विषय में विभिन्न जानकारी प्रदान की। इसके बाद छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में उपस्थित दोनों साइंटिस्ट मुकेश