Posts

Showing posts from June, 2022

हिताची ने सहारनपुर में खोली नई ब्राण्ड शॉप

Image
  -वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड ने किया उद्घाटन सहारनपुर। प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी में सहारनपुर में नई ब्राण्ड शॉप खोली है। इस मौके पर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड विशाल नेगी ने कहा, सहारनपुर तेज़ी से विकसित होता कमर्शियल हब है। यह कारोबार, कृषि आधारित उद्योगों एवं ओद्यौगिक उत्पादों के अग्रणी क्षेत्रीय केन्द्र के रूप में उभर रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में रिहायशी एवं कमर्शियल एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट के लिए अपार संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण बाज़ारों के लिए गेटवे की भूमिका भी निभाता है। कहा, हिताची उत्तरी बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जो ब्राण्ड के लिए सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक है। कंपनी अगले 2.3 सालों में क्षेत्र में तेज़ी से अपने वितरण एवं नेटवर्क का विस्तार करेगी। क्षेत्र में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए इस अवधि के दौरान कंपनी ने एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स एवं मल्टी ब्राण्ड आउटलेट

जटवाड़ा गांव मे किया गया अमृत सरोवर तालाब का शुभारम्भ

Image
फरीद अंसारी जानसठ । निकटवर्ती गांव जटवाड़ा मे राज्य स्तरीय अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का शिलान्यास किया गया। *बीडीओ संत प्रकाश सिंह और ग्राम प्रधान नवाब अली ने संयुक्त रुप से तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास किया। बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने बताया कि ब्लॉक में राज्य स्तरीय अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 15 गांव के तालाबों का चयन किया गया है। अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमे तालाब की खुदाई, ठंडा चबूतरा, तालाब के चारों तरफ पथ और पौधारोपण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा और ग्राम पंचायत निधि द्वारा इन तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम चलाया जाएगा।  गाइडलाइन के मुताबिक तालाब पर कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया तंबाकू उन्मूलन अभियान

Image
  फरीद अंसारी जनसठ। महानिदेशक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कॉलेजों के निकट 200 मीटर के दायरे में तंबाकू विक्रेताओं पर ₹200 का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा तंबाकू बेचते पाए गए तो जुर्माने की राशि बढ़ाने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के सहयोग से जानसठ अस्पताल के निकट और कॉलेजों के पास दुकानों पर तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के पास पहुंची और तंबाकू के उत्पादो की बिक्री पाकर ₹200 का नकद जुर्माना वसूला और इसी के साथ सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी दुकान पर तंबाकू उत्पाद बिक्री होता पाया गया अधिक जुर्माना वसूला जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।   डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सरकारी भवनों, ब्लॉक, तहसील और कोतवाली के साथ-साथ स्कूल कॉलेज और सरकारी अस्पताल के निकट 200 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। मंगल

ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पर किया हंगामा

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । दो दिन पूर्व गांव बेहड़ा सादात मे कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा बताकर उसे कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी जिस का विरोध करते हुए आज बड़ी संख्या मे बेहड़ा सादात निवासी एसडीएम ऑफिस पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर बुलडोजर चलाने के विरोध में एसडीएम ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सुबह 11:00 बजे ही एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गए थे।  ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने घंटों एसडीएम अभिषेक कुमार से वार्ता की और कब्रिस्तान की एंट्री को फर्जी बताया। बाद में एसडीएम अभिषेक कुमार ने जांच की बात कह कर प्रतिनिधिमंडल को संतुष्ट किया।  उल्लेखनीय है कि गांव बेहड़ा सादात मे 2 दिन पूर्व प्रशासन ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा बताते हुए बुलडोजर से कार्रवाई की थी, जिसका विरोध करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम ऑफिस पहुंचे और कहा कि कब्रिस्तान कागजों में दर्ज है ही नहीं, लिहाजा प्रकरण की जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों के अनुसार 1359 नक्शा 41, 45 मे कब्रिस्तान दर्ज नहीं है। बाद में किस तरह कब्रिस्तान दर्ज हुए यह आश्चर्य की बात

ग्रामीण अंचल से निकल सामान्य किसान परिवार का बेटा अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय में बना कृषि वैज्ञानिक

Image
  फरीद अंसारी की रिपोर्ट जी हां जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ विकास खंड के गांव राजपुर कला के डॉक्टर शुभम आर्य पुत्र श्री अशोक आर्य  साधारण  किसान के बेटे की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई तथा कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रामीण आंचल के सरकारी विद्यालय घटायन नूनी खेड़ा में हुई तथा बीएससी एजी व एमएससी एजी चौधरी छोटू राम महाविद्यालय से की शुभम आर्य पढ़ते समय से ही विभिन्न प्रतिभाओं के धनी रहे हैं वह नवीन मंडी समिति द्वारा प्रदत ₹36000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप भी पाते थे।तथा अब वह वर्तमान में मेरठ कैंट में स्थित कृषि मंत्रालय के केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ शोध अद्वैता के पद पर कार्य कर रहे थे अभी 10 जून को ही शुभम आर्य ने कृषि वैज्ञानिक का पदभार कृषि विज्ञान केंद्र संत कबीर नगर पर संभाल कर जिले का, अपने गांव का, नाम रोशन किया है। शुभम आर्य इसका श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों व समस्त शुभचिंतकों को देना चाहते हैं|

आने वाले कल का भविष्य है बच्चे मार्गदर्शन करने की है जरूरत- डॉ.कंगना यादव

Image
  मेरठ । सीईआरटी एंड श्री राम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आज करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में दूरदराज के सभी स्कूलों से आए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चेयरमैन डॉ. राजेंद्र यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.कंगना यादव, मोटिवेशनल स्पीकर मोहित कुमार द्वारा किया गया। वर्कशॉप में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. राजेंद्र यादव ने कहा कि हाई स्कूल और इंटर समाप्त करने के बाद ही बच्चे के नवजीवन की शुरुआत होती है जहां से वह अपने करियर की सीडी को पाने के लिए संघर्ष करता है उनके इस संघर्ष को पूरा करने के लिए हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.कंगना यादव ने भी कहा कि बच्चे एक पौधे की तरह है जैसे खाद्य पानी देकर पौधे को तरह तैयार किया जाता है, वैसे ही बच्चे हैं जिन्हें मार्ग दर्शन की जरूरत है और हम उन सभी बच्चों के मार्गदर्शक बनना चाहते हैं क्योंकि वह आने वाले कल का भविष्य है।

व्यक्तिगत स्वच्छता पर शिक्षाप्रद व संवेदीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
मेरठ । स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शिक्षाप्रद व संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता प्रदान करने के साथ सेनेटरी नैपकीन, सेनेटाइजर सहित व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित की गई। कार्यक्रम जीटीबी प्रेक्षागृह, मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह एवं लॉ कॉलिज के मूट कोर्ट में आयोजित किया गया। नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता प्रवंदा ने व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सभी छात्र छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों को जागरूकता प्रदान की। उन्होने व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया। महिला सशक्तिकरण कमेटी, लैंगिक संवेदीकरण कमेटी के सदस्यों ने अपने विभागों में जानकारी प्रदान करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित की। इस अवसर पर डा. सारिका त्यागी, डा. रीना विश्नोई, ई. अर्चिता भटनागर, प्रो. शाहीन अख्तर, बृजमोहन, डा. सरताज अहमद, हर्षवर्धन कौशिक, अमर तुलसियान, गौरव बथवाल के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम में नाइन फाउंउेशन का सहयोग र

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया

Image
  - विश्वविद्यालय में 10,700 स्टूडेंट्स प्राप्त कर रहे हैं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा गाजियाबाद। गुजरात सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का दर्जा पाने वाले गुजरात के सबसे युवा विश्वविद्यालय मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के डॉ. संदीप संचेती ने कहा, हमें भविष्य के लिए तैयार स्मार्ट लोगों की वर्कफोर्स बनाने पर गर्व है, जो न केवल अपने क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम है, बल्कि वे लीडर बनने और अपने चुने हुए क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने में भी समर्थ हैं। पढ़ाने और सीखने के खास तरीके इनोवेशन की संस्कृति, परिसर की विविधता, वाइब्रेंट कैम्पस लाइफ और मजबूत इंडस्ट्री एकेडेमिक कनेक्शन मारवाड़ी यूनिवर्सिटी की पहचान हैं। उन्होंने कहा, इसके तहत इच्छुक विद्यार्थी साइंस, इंजीनियरिंग, कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, लॉ, आर्ट, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर और रिसर्च पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। स्नातक स्तर पर इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, आईटी, आईसीटी, कंप्यूटर, क

भावी अग्निवीरो को मिला BKU का साथ, नरेश टिकैत ने कर दिया बड़ा ऐलान

Image
  मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालयों पर आज धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू सुप्रीमो चौ. नरेश टिकैत भी धरना स्थल पर पहुंचे। बडी संख्या में युवाओं की मौजूदगी में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को गलत बताते हुए कहा कि यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक है । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि  सेना में भर्ती होने के बाद एक युवा कि देश के प्रति सोच बदलनी शुरू होती है और जब वह राष्ट्र के प्रति अपने आप को समर्पित पाता है तभी उसके रिटायरमेंट का समय हो जाएगा । ऐसे में युवाओं का विचलित होना लाजमी है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन किसानों के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा था और सिविल लाइन इंचार्ज संतोष त्यागी भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद रहे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों एवं युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें अग्निपथ कानून वापस लेने के लिए मांग की गई है । बता दें कि देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा का यह प्रदर्शन होने जा रहा है।

सेवानिवृत्त शिक्षक जयपाल सिंह से मिलने पहुंचे टिकैत

Image
 मुजफ्फरनगर  में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जाट कॉलोनी में निवास कर रहे डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली में शिक्षक रहे श्री जयपाल सिंह सैनी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री जयपाल सिंह सैनी आरएसएस के वरिष्ठ पदों पर रहे हैं ‌। श्री जयपाल सिंह सैनी के पुत्र रुपेंद्र सैनी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं।  भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने  लक्ष्मण विहार निवासी पुष्कर सिंह चौहान की शादी की 50वीं सालगिरह पर उन्हे भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उनके सुखद भविष्य की कामना की।  चौधरी नरेश टिकैत के साथ लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र सिंह लाटियान, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल  एंव रणवीर सिंह भी मौजूद रहे।

सेंट गोबेन इंडिया ने नोएडा में किया अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण

Image
  नोएडा । सेंट गोबेन इंडिया ने नोएडा सेक्टर-63 (B-90) में अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण किया। यह सेंट गोबेन इंडिया का 19वां स्टोर है और कंपनी का उद्देश्य इस साल भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करना है। सेंट गोबेन ‘दुनिया को एक बेहतर घर’ बनाने के उद्देश्य पर केंद्रित लाईट एवं सस्टेनेबल निर्माण के लिए पूरी दुनिया में अग्रणी कंपनी है। भारत में 1.35 बिलियन लोग निवास करते हैं और यहां पर मौजूदा समय में 32 प्रतिशत शहरीकरण है। इसलिए हमें आने वाले सालों में सैकड़ों और हजारों घरों का निर्माण करने की जरूरत होगी।  सेंट गोबेन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हेमन्त खुराना ने कहा, महामारी ने हमारे जीवन में घरों का महत्व बढ़ा दिया और हम अपना काम-काज घर से करने लगे। घरों के लिए समाधानों की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेंट गोबेन ने अनेक अभिनव समाधानों जैसे शाॅवर क्यूबिकल्स, विंडोज़, किचन शटर्स, वारड्रोब शटर्स, एलईडी मिरर्स, ग्लास राईटिंग बोडर््स, जिप्रोक सीलिंग, ड्राई वाॅल्स, टाईलिंग एवं ग्राउटिंग समाधानों, जिप्सम प्लास्टर, सरटेन टीड रूफिंग शिंगल्स और नोवेलि

अमेजन प्राइम मेंबर्स के जीवन में मूल्य और सुविधा जोड़ना रखेगा जारी

  नोएडा । ग्राहकों के दैनिक जीवन को आनंदमय और सुविधाजनक बनाने में अमेजन प्राइम एक उत्प्रेरक रहा है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, झांसी, इलाहाबाद और आगरा जैसे छोटे शहरों में अपने मेंबर्स को शॉपिंग और मनोरंजन का एक अनूठा मिश्रण उपलब्ध कराता है। आज की भागमभाग भरी दुनिया में, प्रत्येक उपभोक्ता को मूल्यवान सेवा की आवश्यकता होती है, जो उनकी दिनचर्या को आसान बनाने में मदद कर सके और अमेजन प्राइम अपने व्यासपक बेनेफिट्स के साथ ऐसा ही करता है। इसके अलावा भारत के 99.5 प्रतिशत पिन कोड में विक्रेताओं और छोटे व्यवसायों को भी सशक्त बनाता है। अक्षय साही, डायरेक्टर प्राइम डिलीवरी और रिटर्न एक्सपीरियंस अमेजन इंडिया ने कहा, प्राइम मेंबरशिप हमेशा अपने मेंबर्स को उनके जीवन के हर टचप्वॉइंट्स पर सुविधा बए़ाने और बेहतर मूल्य प्रदान करता है। हम निरंतर डिलीवरी को तेज बनाने, ब्लॉकबस्टर वीडियो, म्यूजिक और डिजिटल कंटेंट  को जोड़ने और प्राइम के साथ शॉपिंग को अधिक मूल्यवान और फायदेमंद बनाना जारी रखे हुए हैं। हम अपने मेंबर्स के लिए नए-नए इन्नोवेशंस करना जारी रखेंगे और इसने हमें प्राइम क

ब्लॉक दिवस में एक शिकायत पहुंची, मौके पर किया निस्तारण

Image
  फरीद अंसारी जानसठ  ब्लॉक के सभागार कक्ष में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र एक शिकायतकर्ताअपनी शिकायत लेकर पहुंचा। शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। बृहस्पतिवार को ब्लॉक के सभागार कक्ष में ब्लॉक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने की। ब्लॉक दिवस में चिकित्सा विभाग से चिकित्सक, सीडीपीओ, तहसील से लेखपाल, सप्लाई इंस्पेक्टर, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।  माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को आयोजित किए जाने वाले ब्लॉक दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराना है। बीडीओ ने बताया कि ब्लॉक दिवस में मात्र एक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचा।शिकायतकर्ता की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की यदि किसी भी क्षेत्रवासी को कोई समस्या होती है तो वह अपनी समस्या लेकर ब्लॉक दिवस में आ सकता है। शिकायतकर्ता की समस्या का तुरंत समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार

Image
फरीद अंसारी जानसठ स्थानीय पुलिस ने जानसठ थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के गांव काटका निवासी हातिम पुत्र फजरू जानसठ थाने का टॉप टेन अपराधी है। बुधवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग की पिमोडा पुलिया से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने उसे श्रीमान न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि एसआई सुरेंद्र सिंह ने गांव राजपुर कला में बुधवार को हुई प्राची की हत्या में वांछित अभियुक्त शिवचरण पुत्र कुंदन सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे भी जेल भेज दिया।

प्राची की हत्या के मामले में वांछित चल रहे ससुर को पुलिस ने भेजा जेल

Image
फरीद अंसारी जानसठ। जानसठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर कला में गत दिवस विवाहिता प्राची की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के भाई ने प्राची के पति, देवर और ससुर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका के ससुर शिवचरण पुत्र कुंदन सिंह को मुखबिर की सूचना से गांव राजपुर कला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि बाकी दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तिसंग के पन्नालाल स्मारक विद्यालय में किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन

Image
 फरीद अंसारी जानसठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्र के गांव के तिसंग में भी बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह अहलूवालिया ने बच्चों को योग के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया योग से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से व्यक्ति की आयु की बढ़ती है। सहायक अध्यापिका ऋतु सैनी ने बच्चों को योग क्रियाओं के बारे में अवगत कराया और सभी से नियमित रूप से योगाभ्यास करने को कहा।

इंग्लैंड में मुजफ्फरनगर की बेटी ने लिया योग

Image
  मुजफ्फरनगर के पटेल नगर,नई मंडी निवासी अनुज कुमार की बेटी जिनी ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंग्लैंड के न्यू का शल में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कुमारी जिनी ने फोन पर बताया कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उन्हें अपने देश की याद ताजा हो गई।

नायब तहसीलदार ने लेखपालों के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक निर्देश

Image
फरीद अंसारी जानसठ। नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविंदर सिंह ने तहसील के समस्त कानूनगो और लेखपाल के साथ क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में अधिकांश ग्राम पंचायत के दर्जनों लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे। नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह ने सभी कर्मचारियों को अवैध कब्जे और भूमि विवाद संबंधित तमाम मामलों के निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी रूप में अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। ऐसे कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिन मामलों की शिकायत संबंधित अधिकारियों तक पहुंच रही है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। बैठक में बड़ी संख्या में लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे। कुछ लेखपालों ने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी नायब तहसीलदार को अवगत कराया।

अग्निपथ मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल का आंदोलन रहेगा जारी- अजीत राठी

Image
 Farid Ansari  जानसठ । राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा है कि अग्निपथ मुद्दे को लेकर क्षेत्र और देशभर में आक्रोश बना हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल अग्निपथ को वापस होने तक आंदोलन जारी रखेगा।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश बहुत पीड़ित है। पहले किसानों को विश्वास में लिए बगैर कृषि कानून लागू किये गए थे, जो किसानों के भारी विरोध के चलते केंद्र सरकार को वापस लेने पड़े। उसी तरह देश की जनता और युवाओं को विश्वास में लिए बगैर केंद्र सरकार ने अग्निपथ सेना भर्ती योजना लागू की है जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है। अग्निपथ योजना के वापस होने तक राष्ट्रीय लोकदल का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा अग्निपथ की 4 वर्षीय योजना से देश के युवा और भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक दल युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र ने अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सड़कों पर रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए अपना जिलेवार प्रोग्राम घो

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए दिशा निर्देश

Image
  फरीद अंसारी जानसठ। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक जानसठ के सभागार में ब्लाक के ग्राम प्रधानो,ग्राम प्रतिनिधियों और पंचायत अधिकारियों के साथ यूनिसेफ के अधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक मे डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजर कोऑर्डिनेटर तरन्नुम जहां ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान और तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों और प्रतिनिधियों को बताया कि जनसंपर्क और जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी देना है। सभी ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन जागरण के लिए प्रचार प्रसार करना। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि खराब इंडिया मार्क 2 हैंडपंप की मरम्मत तथा निरंतर क्रियाशील रखना और उसके चारों तरफ पक्का चबूतरा बनवाना सुनिश्चित करें। सामुदायिक वाटर फिल्टर, व्यक्तिगत वाटर फिल्टर, तथा वाटर पंपयुक्त टैंक, टाइप स्टैंड पोस्ट की स्थापना माइक्रो फाइनेंस योजनाओं के द्वारा पेयजल स्रोतों/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालय/सीवर से पेयजल प्र

यूपी बोर्ड परीक्षा में जानसठ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी फैलाया परचम

Image
  फरीद अंसारी जानसठ 20 जून। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आये परीक्षा परिणाम में जानसठ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं। यहां जानसठ स्थित डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र लवी कुमार पुत्र सुशील कुमार सैनी निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा कस्बा जानसठ ने 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही भागवंती इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में इंटरमीडिएट की छात्रा माध्यिका सैनी पुत्री मास्टर जगतपाल सैनी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वही सरस्वती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा शबनम पुत्री मेहराजुद्दीन निवासी काशीराम कॉलोनी जानसठ ने 71 प्रतिशत एवं डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के छात्र मोहम्मद तोहिद ने इंटरमीडिएट में 63 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ की हाई स्कूल परीक्षा में कॉलेज टॉपर लवी कुमार के पिता सुशील कुमार रंगाई पुताई का काम करते हैं।  डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य समुन्दर सेन एवं सरस्वती इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने सभी टॉपर छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

نارنگ صاحب کی موت سے اردو ادب یتیم ہو گیا ڈاکٹر فریاد

Image
 پروفیسر گوپی چند نارنگ کی رحلت ۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔   پر تعزیتی نشست کا سہ ماہی ادب ۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔   عالیہ کی جانب سے انعقاد ۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔        نئی دہلی 20 جون،ساؤتھ دہلی کے کھڑکی ایکس ٹینشن مقیم ایوانِ غزل میں نارنگ صاحب کی موت پر سوگوارانِ ادب کی ایک تعزیتی نشست ہوئی جو سہماہی جریدہ ادبِ عالیہ کی جانب سے منعقد کی گئی تھی جس کی صدارت ڈاکٹر ذکی ظارق نے اور نظامت ڈاکٹر فریاد آزر نے کی مہمانِ خصوصی  جنابِ سراج عظیم صاحب تھے۔ قابلِ ذکر شرکا میں ادبِ عالیہ کے مدیر ِ اعلیٰ ڈاکڑ فریاد آزر، جناب سراج عظیم صاحب عمران عظیم ایڈووکیٹ، ڈاکٹر ذکی طارق صاحب اور علامہ عبدا لمنان  صاحب نے نارنگ صاحب کی موت پر اظہارِ رنج و غم کیا۔ ڈاکٹر فریاد آزر نے بحیثیت شاگرد نارنگ صاحب سے وابستہ یادوں کا تفصیلی ذکر کرتے ہوئے کہا کہ نارنگ صاحب نے اردو میں سیمیناروں بلکہ انٹر نیشنل سیمیناروں کی بنیاد ڈالی ان کی موت نے اردو ادب کو یتیم کر دیا ہے، سراج عظیم صاحب نے کہا کہ شمس الرحمان فاروقی اور نارنگ صاحب کے بعد صدیوں ت

राजपुर कला की पीएचसी पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

Image
Farid Ansari जानसठ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार के निर्देशन में ग्राम पंचायत राजपुर कलां में स्थित प्राथमिक केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने 40 मरीजों की जांच की और उनको दवाई का वितरण किया। स्वास्थ्य मेले में अधिकांश दर्द से संबंधित मरीज पहुंचे। इसके अलावा खाज खारिश से पीड़ित लोग भी स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच भी स्वास्थ्य मेले में की गई स्टाफ नर्स मोहम्मद शादाब, सी एच ओ कुमारी साक्षी, स्वास्थ्य कर्मी मनजीत, सुपरवाइजर उपेंद्र चौधरी, आशा डोली, आशा प्रीति   आदि ने स्वास्थ्य मेले में सहयोग किया।

मानसून सत्र में सफाई कर्मचारियों के हित के प्रश्न उठाने की मांग

Image
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । वाल्मीकि समाज के लोगो ने विधान सभा के मानसून सत्र में सफाई कर्मचारियों के हित प्रश्न उठाने की मांग बुढ़ाना विधायक से की है। वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधान मण्डल दल तथा बुढ़ाना विधायक  राजपाल बालियान से मिला और उन्हे सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ से रूबरू कराते हुए सफाई कर्मचारियों की गंभीर समस्याओं को आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के प्रश्न काल में उठाने का आग्रह किया। मांग पत्र में कहा गया कि संविदा पर जो सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है उन्हे जल्द ही स्थाई किया जाए, ठेके पर जो सफाई कर्मचारी है उनका वेतन 35000 रूपये प्रतिमाह किया जाए, जनसंख्या के अनुरूप उत्तर प्रदेश में दो लाख सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए, संविदा पर जो सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है उनके मृतक आश्रितों को योग्यता के अनुसार नौकरी पर रखा जाए। विधान मण्डल दल के नेता और बुढ़ाना विधायक  राजपाल बालियान ने प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को विधान सभा के मानसून सत्र में विधान सभा मे उठाने का आश्वासन दिया है। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मण्

अतिक्रमण हटाने के आदेश मजाक बनकर रह गया

Image
  अधिकारियों के द्वारा  अतिक्रमण पर कार्रवाई 2 दिन खानापूर्ति कर इतिश्री कर दिया गया। फरीद अंसारी जानसठ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस मीटिंग कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे जिसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा 2 दिन अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए  खानापूर्ति कर इतिश्री कर दिया गया हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे की क्षेत्र के मंत्री भी जाकर देखेंगे और मैं भी स्वम आकर देखूँगा  उन्होंने साफ शब्दों में सभी अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस की मीटिंग में कहा था कि कहीं से भी किसी भी जिले से नकारात्मक खबर मुझे नहीं मिलनी चाहिए अधिकारी उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें लेकिन लगता है अधिकारी उनके आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया के आदेशों का केवल मजाक बनकर रह गया है नगर पंचायत ई ओ ने नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को साथ लेकर  कस्बे के मुख्य मार्ग एवं पानीपत खटीमा राजमार्ग पर निशान लगाकर चिन्हित किया गया था तथा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर नो पार्किंग के निशान भी लगाकर चिन्हित किए

भारतीय योग संस्थान पंजीकृत शाखा जानसठ 21 जून को मनाएगी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

  फरीद अंसारी जानसठ । भारतीय संस्थान पंजीकृत नई दिल्ली शाखा जानसठ भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान  शीशपाल गुर्जर एक बैठक कर जानकारी देते हुए बताया की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए कल सोमवार को एसडीएम अभिषेक कुमार  से मुलाकात की जाएगी उन्होंने बताया की भारतीय योग संस्थान शाखा जानसठ की प्रातः कालीन योग की कक्षा जो 5:00 बजे प्रत्येक दिन  कस्बे में दो जगह चल रही जिसमे एक कक्षा ब्लॉक में तथा दूसरी कक्षा किल्ली दरवाजे के पास स्थित बरात घर में चल रही है जिसमें योग शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण आसन एवं प्राणायाम कराए जा रहे हैं जिसमें साधक प्रातः कालीन योग कक्षाओं में आकर साधक एवं साधिकाये स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं इस दौरान मुख्य रूप से शीशपाल जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान नेत्रपाल कश्यप योग शिक्षक जगतपाल श्री चंद सैनी डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समुंद्र सेन मेघराज सैनी वीरपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

आर्य इंटर कॉलेज मोरना की स्टूडेंट तस्मिया ने मारी बाजी

Image
    फरीद अंसारी   मोरना ।बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें आर्य इंटर कॉलेज की तस्मीय  82% परसेंट नंबर लाकर कॉलेज टॉप किया। जैसे ही उसके परिजनों को पास होने की खबर मिली तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस बारे में छात्रा तस्मिया से बात हुई तो उसने बताया उसकी इच्छा आईएएस बनने की है और वह आगे चलकर और पढ़ना चाहती है  इस दौरान छात्रा के अभिभावक इरफान अंसारी ने बताया तस्मिया ने  दिन रात मेहनत की है जिसका परिणाम यह हुआ है कि उसने अपने कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं और उसमें विशेषकर विद्यालय के गुरुजनों का बहुत अधिक सहयोग रहा है जो प्रशंसा के पात्र हैं।

जीवन का मज़बूत स्तम्भ है पिता....

Image
  * पिता दिवस पर राह दिखा कर कदम कदम चलना सीखाते जीवन  का  मज़बूत  स्तम्भ  है पिता घर की एक एक ईंट में शामिल खून पसीना  घर द्वार  के  सुंदरता की  शान  है पिता सारे रिश्ते उनके दम से, सारे नाते उनसे  है मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता  मांगता रहता ईश्वर से सदा बच्चे रहे सुखी सारे संसार में हस्ती बड़ी महान  है पिता क्या कर दूं बच्चों के लिए सोचता हरपल आशा की किरण भरोसे का धूप हैं पिता  बच्चों की सफलता के सपने देखता हरदम बच्चों के सभी ख्वाब की उड़ान हैं पिता  बच्चों को उदास देख कर खुद दुखी होता है  बच्चों के लिए खुशियों की दुकान  है पिता  गलत राह पर बच्चों को कभी चलने नहीं देता  पृथ्वी  पर जो आया है वो भगवान है  पिता सरिता जैन, मुरैना ✍🏻

पिता के सम्मान में मनाए जाने वाला पर्व है फादर्स डे

Image
 ◆ जर्नलिस्ट डा.अखिल बंसल,जयपुर   अधिकांश बच्चों का लगाव अपने माता पिता से होता है । बच्चे अपने पिता को ही सबसे अच्छा दोस्त समझते हैं । पिता की प्रेरणा से ही बच्चे सत्य मार्ग का अनुसरण करते हैं। जहां मां अपनी संतान को त्याग और ममता प्रदान करती है वहीं पिता जीवन की मजबूत नींव रख कर उसे सुंदरता प्रदान करते हैं। सही मायने में बच्चों के माता-पिता को ही प्रथम पाठशाला कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। पिता क्या है इसके लिए किसी ने लिखा है-  कभी हंसी और कभी खुशी का मेला है पिता कभी कितना अकेला और तनहा है पिता  मां तो कह देती है अपने दिल की बात सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता  जगत के सभी मित्रों को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष फादर्स डे मनाया जाता है। जून माह के तृतीय रविवार को फादर्स डे मनाने की परंपरा है, जिसका शुभारंभ 19 जून 1910 से हुआ। इस वर्ष 19 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। फादर्स डे सबसे पहले वाशिंगटन के स्पोकन शहर में एक बेटी द्वारा मनाया गया। उस बेटी का नाम सोनारा था ; उसकी मां के आकस्मिक निधन के पश्चात उसके पिता ने बेटी तथा उसके अन्य भाई बहनों की परवरिश बड़े ही मनोयोग से

स्कूल व घर वालों का नाम किया रोशन किया

Image
फरीद अंसारी जानसठ ।  शनिवार को जैसे ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही छात्र-छात्राओं में परिणाम जानने के लिए उत्सुकता देखने को मिली यहां ऐतिहासिक कस्बा जानसठ के डीएवी इंटर कॉलेज में भी छात्र छात्राओं ने अपना रिजल्ट देख कर अधिकतर छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया  नजदीकी गांव खेड़ा चौ गांव से दिव्या पुत्री मास्टर जोगिंदर ने इंटरमीडिएट बायोलॉजी में 78% नंबर लाकर स्कूल व परिवारजनों का नाम रोशन किया  दूसरी ओर ग्राम ढांसरी से मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने भी 75%  अंक लाकर अपना, कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया अच्छे नंबररात हासिल करने वालों को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी जारी रहा जिनमें मुख्य रुप से विधायक विक्रम सैनी, डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य समंदर सेन ,मास्टर जॉनी, चेयरमैन प्रवेंद्र  भडाना, पूर्व चेयरमैन यनेश तवर ,डॉ आबिद हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद साजिद, बिल्लू ,नरेंद्र, बाबू, नवाब, अली आदि के नाम काबिले जिक्र है।

जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

Image
   जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुयी। सभी उपजिलाधिकारी नियमित रुप से अपने कार्यालय में जन-सुनवायी कर अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण करायें। ---------- जिलाधिकारी अधिशासी अभियंन्ता, जल निगम को समाधान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश। फरीद अंसारी                           जनपद की समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में  जानसठ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील जानसठ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनमें 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा अवशेष संबंधित अधिकारी को नियत समय में निस्तारित किये जाने के निर्देश दियें। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी तथा राशनकार्ड से संबंधित प्राप्त हुयी। इस अवस

मंतोड़ी के देवांश ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में जिला किया टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंतोड़ी निवासी ब्रह्मपाल सिंह के पुत्र देवांश ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद टॉप कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। वीरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे देवांश ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड में 600 में से 554 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। देवांश की उपलब्धि से परिवार प्रसन्न है और मिठाई बांटकर खुशी मनाई गईं। गांव के लोगों ने भी देवांश के घर पहुंच कर उसको शुभकामनाएं दी। पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बेटे देवांश ने बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई की है। उसकी सफलता का श्रेय उसकी मेहनत और उसके गुरुजनों को जाता है। देवांश ने एयरफोर्स में जाने की इच्छा व्यक्त की और कहां की हमेशा से उसका सपना देश की सेवा करने का रहा है। देवांश की माता विमल देवी ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ घर में रहकर भी देवांश लगातार पढ़ाई करता रहता है।

नौचंदी मेला परिसर में ज़रूरतमंदों को बांटे गए निःशुल्क वस्त्र

Image
मेरठ । स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय द्वारा नौचंदी मेला परिसर में 1000 जोड़ी वस्त्रों का वितरण किया गय l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल ने ज़रूरतमंदों में वस्त्रों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सुभारती परिवार अपने आधार वाक्य शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता को जीवंत करते हुए हमेशा ही समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है और ज़रुरतमंद व्यक्ति को सहारा देने हमारे संस्कारों का हिस्सा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संस्कृति विभाग निदेशक डॉ विवेक कुमार ने बताया कि नौचन्दी मेला परिसर में आस पास के ज़रूरतमंदों को 1000 जोड़ी वस्त्र बांटे गए। उन्होंने बताया कि सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण जी की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ अभय शंकरगौड़ा, अतिरिक्त कुलसचिव सैय्यद ज़फ़र हुसैन, डॉ सरताज अहमद, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, लोक सिंह बालिस्टर, शीशपाल, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया बैठक का आयोजन

Image
फरीद अंसारी  जानसठ। जानसठ सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ अशोक कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के रोस्टर के अनुसार कार्य करने और समय से रिपोर्टिंग कार्य करने निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार हम सबको कार्य करना है। बैठक में बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रत्येक घर जाकर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने, मलेरिया की स्लाइड बनाने, गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण करने सहित अनेकों निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों के सी एच ओ, एएनएम कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएचसी की महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के सेवानिवृत्त होने पर किया गया पार्टी का आयोजन

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ की सीनियर स्वास्थ्य महिला पर्यवेक्षक मिथिलेश शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गई है। विदाई समारोह के उपरांत एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। मिथलेश शर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और अस्पताल में गुजारे अपने लंबे समय के अनुभव विस्तार से बताएं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा और समर्पण का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सभी की सफलता मेहनत और ईमानदारी पर निर्भर करती है। अपने काम के प्रति सभी को गंभीर होना चाहिए और सहकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। अधिकारियों के मिशन को आगे बढ़ाना ही कर्मचारियों का उद्देश्य होना चाहिए। सहकर्मियों ने गिफ्ट देकर मिथिलेश शर्मा का सम्मान भी किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मिथिलेश शर्मा 36 साल की स्वास्थ्य सेवाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मिथिलेश शर्मा के प्रशंसक और सहयोगी भी मौजूद रहे।

अमेज़न द्वारा 18 से होम शॉपिंग स्प्री की घोषणा

  नोएडा । मानसून सीजन में अमेज़न डॉट इन पर होम शॉपिंग स्प्री के साथ अपने घर के लिए मज़ेदार और हैशल फ्री शॉपिंग का आनंद उठाए। कस्टमर 22 जून तक होम एंड किचन, अप्लांयंसेज, कुकवेयर एवं डाइनिंग, फर्नीचर होम, इंप्रूवमेंट, स्पोर्टस एवं ऑटोमोबाइल टॉय सहित घर के लिए आवश्यक वस्तुओं पर कई एक्सावइटिंग ऑफ़र और डील्स का लाभ उठा सकते हैं। अमेज़न डॉट इन पर होम शॉपिंग स्प्री के दौरान कस्टमर 2000 रुपये या उससे अधिक की खरीद पर 10 प्रतिशत कैशबैक के तहत अधिकतम 250 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही सैमसंग, एलजी, विप्रो, होमटाउन, होम सेंटर, ड्यूरोफ्लेक्स, द स्लीप कंपनी, फिलिप्स, बॉश, उषा, बजाज, हैवेल्स, हिंदवेयर, यूरेका, फोर्ब्स और ऐसे ही कई अन्य बेहतरीन ब्रांडों पर सेविंग्स कर सकते हैं। कस्टमर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट, डिस्काउंट, कैशबैक, ऑफर वाले कूपन और अफोर्डेबल नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और भारत में कहीं भी पहले ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पहली बार खरीदारी करने वाले व्यक्ति 500 रुपये की न्यूनतम खरीद पर फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक प्र

ब्लॉक जानसठ में आयोजित निशुल्क पंजीकरण कैंप का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ब्लॉक जानसठ में आयोजित किए गए निशुल्क पंजीकरण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। निशुल्क पंजीकरण शिविर में पंजीकरण कराने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जायेंगे।  डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि सरकार सभी वर्गों का विशेष ध्यान रख रही है और सभी की सुविधाओं के लिए भिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। उन्होंने पंजीकरण कराने वाले लोगों से बारी-बारी से बात की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, राठौर के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह, बीडीओ संत प्रकाश सिंह, एडीओ समाज कल्याण सतेन्द्र कुमार, लेखाकार इनाम अली मार्शल, अकाउंटेंट मनोज अहलुवालिया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने दुष्कर्म पीड़िता मृतक बच्ची के घर पहुंच कर दी सांत्वना

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने जानसठ मे पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता मृतक बच्ची के परिजनों को सांत्वना दी और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दिलवाने की बात कही। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मुकदमा भी हम ही लड़ेंगे। ज्ञात रहे 2 दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी 3 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस वीभत्स घटना के बारे में जानकारी पाकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान कस्बे में पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।  केंद्रीय मंत्री ने परिजनो को आश्वस्त किया कि इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ उठाया जाएगा और दोषी को फांसी की सजा दिलवाने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मृतक बच्ची के पीड़ित परिजनों से बात करते हुए बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह को मौके पर ना पाकर सख्त नाराजगी जाहिर की और इस संदर्भ मे फोन पर जमकर हड़काया। कोतवाली प्रभारी के जवाबों से असंतुष्ट नजर आ रहे केंद्रीय मंत

बच्ची की दुष्कर्म व हत्या के मामले में फरार चल रहे वहशियों को भेजा जेल

  फरीद अंसारी जानसठ । थानाप्रभारी विश्व जीत सिंह व उनकी टीम ने बड़ी तत्प्रता व तल्लीनता के साथ काम करते हुए मात्र कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म व हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाते हुए हत्यारों को बेनकाब कर गिरफ्तार करते हुए उनसे अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। कस्बा जानसठ में हुई 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। विदित हो कि कस्बा जानसठ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनी पुत्र सूरजभान निवासी मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी कस्बा व थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को सालारपुर तिराहे से खतौली की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए है।  दूसरे अभियुक्त राजीव उर्फ टोटा पुत्र स्वर्गीय सोमदत्त मास्टर निवासी मोहल्ला काजियान कस्बा व थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को तालड़ा मोड़ से ग्राम गढ़ी जाने वाले रास्ते पर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया

क्या जानते है आप वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 की ताकत

Image
अपर्णा बंसल   मेरठ । कोई भी पीड़ित महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अपनी शिकायत इस नंबर पर नि:शुल्क दर्ज करवा सकती है। शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी आफिस में नहीं बुलाया जाएगा। आइए जानते है वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 की ताकत के बारे में   थाना रजपुरा जिला संभल में तैनात महिला उपनिरिक्षक अपर्णा बंसल ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर विस्तार से चर्चा कर बताए इसके फायदे। उन्होने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला, उसकी महिला रिश्तेदार या सहेली सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश मिलने, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, मोबाइल पर अश्लील कॉल या मैसेज आने या फिर घर और बाहर कहीं भी छेड़खानी, हिंसा एवं यौन उत्पीड़न होने पर 1090 पर निशुल्क शिकायत दर्ज करवा सकती है। महिला उत्पीड़न की शिकायत कैसे करें? महिला आयोग में शिकायक करने के लिए आप upmahilaayog@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं। महिला आयोग में व्हाट्सऐप के जरिए शिकायत की जा सकती है।  6306511708 पर शिकायत करें । महिला आयोग में फैक्स करके भी शिकायत की जा सकती

शोभित विवि का 13वां दीक्षांत समारोह 16 को, आएंगे केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला

Image
  मेरठ । शोभित विश्वविद्यालय 16 जून को 13वे दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया, विश्वविद्यालय के 13वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि परसोत्तम रुपाला (केंद्रीय  मंत्री  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान (केंद्रीय  राज्यमंत्री  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार), विशेष अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा  विशेष रूप से आमंत्रित वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन सिंगापुर के संस्थापक  जैक सिम होंगे। दीक्षांत समारोह में शोभित कुमार नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे। दीक्षांत समारोह में 764 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे। इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र जिसमें 21 छात्राएं तथा 20 छात्र हैं तथा पीएचडी के

जानसठ के नवागत एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा, अवैध कब्जे हटाना प्राथमिकता

Image
फरीद अंसारी जानसठ । तहसील जानसठ के नवागंतुक एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा है कि अवैध कब्जे हटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में फरियादियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और गंभीरता पूर्वक सभी मामलों को निपटाने के साथ साथ प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बनाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना और क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।  एसडीएम अभिषेक कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों ने भी सरकारी संपत्तियों पर आंशिक या पूर्णरूप से अवैध कब्जे किए हुए हैं उनको पहले नोटिस के माध्यम से सूचना दी जाएगी और बाद में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार किसी भी सरकारी संपत्ति पर कोई भी व्यक्ति काबिज नहीं रह सकेगा