हिताची ने सहारनपुर में खोली नई ब्राण्ड शॉप
-वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड ने किया उद्घाटन सहारनपुर। प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी में सहारनपुर में नई ब्राण्ड शॉप खोली है। इस मौके पर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड विशाल नेगी ने कहा, सहारनपुर तेज़ी से विकसित होता कमर्शियल हब है। यह कारोबार, कृषि आधारित उद्योगों एवं ओद्यौगिक उत्पादों के अग्रणी क्षेत्रीय केन्द्र के रूप में उभर रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में रिहायशी एवं कमर्शियल एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट के लिए अपार संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण बाज़ारों के लिए गेटवे की भूमिका भी निभाता है। कहा, हिताची उत्तरी बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जो ब्राण्ड के लिए सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक है। कंपनी अगले 2.3 सालों में क्षेत्र में तेज़ी से अपने वितरण एवं नेटवर्क का विस्तार करेगी। क्षेत्र में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए इस अवधि के दौरान कंपनी ने एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स एवं मल्टी ब्राण्ड आउटलेट