ग्रामीण अंचल से निकल सामान्य किसान परिवार का बेटा अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय में बना कृषि वैज्ञानिक

 



फरीद अंसारी की रिपोर्ट

जी हां जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ विकास खंड के गांव राजपुर कला के डॉक्टर शुभम आर्य पुत्र श्री अशोक आर्य  साधारण  किसान के बेटे की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई तथा कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रामीण आंचल के सरकारी विद्यालय घटायन नूनी खेड़ा में हुई तथा बीएससी एजी व एमएससी एजी चौधरी छोटू राम महाविद्यालय से की शुभम आर्य पढ़ते समय से ही विभिन्न प्रतिभाओं के धनी रहे हैं वह नवीन मंडी समिति द्वारा प्रदत ₹36000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप भी पाते थे।तथा अब वह वर्तमान में मेरठ कैंट में स्थित कृषि मंत्रालय के केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ शोध अद्वैता के पद पर कार्य कर रहे थे अभी 10 जून को ही शुभम आर्य ने कृषि वैज्ञानिक का पदभार कृषि विज्ञान केंद्र संत कबीर नगर पर संभाल कर जिले का, अपने गांव का, नाम रोशन किया है। शुभम आर्य इसका श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों व समस्त शुभचिंतकों को देना चाहते हैं|

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार