Posts

Showing posts from August, 2024

सलमान सईद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार को सौंपा चैक

Image
  थप्पड़ कांड पीड़ित बच्चे की पढ़ाई की पढ़ाई को सैय्यद सईद मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया 6 माह की फीस का चैक  मुज़फ्फरनगर । खुब्बापुर के चर्चित थप्पड़ कांड के मामले में 2 सितम्बर को सुनवाई होनी है इससे पूर्व ही मुज़फ्फरनगर के सैय्यद सईद मुर्तज़ा मेमोरियल ट्रस्ट ने बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली,और  बच्चे की 6 माह की फीस साढ़े 28 हज़ार रुपए की धनराशि का चैक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार को दिया गया। गौरतलब है की नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर त्रिप्ता त्यागी का वीडियो गत वर्ष अगस्त में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।शिक्षिका की ओर से स्कूली बच्चों को अपने मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कहा जा रहा था। इस मामले में याचिका महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने दायर की थी, जिस पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है। याचिका में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए उकसाने के लिए स्कूल शिक्षिका त्रिप्ता त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी । जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा था सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चा उसी स्कूल में पढ़ता रहे। बच्चे की

हरियाणवी फिल्म एक्टर विकास बालियान व टीम का मेरठ में हुआ सम्मान

Image
  UP में मेरठ के चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व माह एवं कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में पिछले 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी  देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम "मां तुझे सलाम" एवं सम्मान समारोह का रंगारंग भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्रह्म सिंह बौद्ध ने की, साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक  टीसी गौतम और उनकी टीम द्वारा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और  देहाती फिल्म कलाकार विकास बालियान को उनके उत्कृष्ट अभिनय और 50 से अधिक फिल्म करने के लिए इंडियन ग्लोरियस आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। विकास बालियान पूरे कार्यक्रम की रौनक बने रहे तमाम लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ सी लगाए रहे। फिलहाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे विकास बालियान अपने वायदे के अनुसार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इसके साथ ही उनके साथ गए हाई कोर्ट दिल्ली अधिवक्ता और फिल्म निर्माता चिराग बालियान, अभिनेता और निर्माता विनय पवार, कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके आदित्य राठी, साथ ही कई गानों

वेस्ट UP में बने AIIMS, मुज़फ्फरनगर से पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने भरी हुंकार

Image
मुज़फ्फरनगर में पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के घेरकालेराय स्थित प्रतिष्ठान में पश्चिमांचल में एम्स (AIIMS) निर्माण की मांग को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में पश्चिमांचल में एम्स को लेकर लगातार पैदल यात्रा निकालने वाले अतर सिंह बालियान का स्वागत किया गया।  अतर सिंह बालियान ने कहा जब पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो-दो एम्स हो सकते हैं तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में एम्स क्यों नहीं हो सकता। हम पश्चिमांचल के 8 करोड लोग इलाज के लिए कहां जाएं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हाजी वारिस अहमद ने बताया कि हम पश्चिम उत्तर प्रदेश के 8 करोड लोग इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों जैसे दिल्ली और ऋषिकेश में जाते हैं जहां हमें हमारे साथ भेदभाव किया जाता है. या कई कई साल तक नंबर नहीं आता है। इसलिए  पश्चिमांचल में एम्स का होना अत्यंत आवश्यक है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने बताया कि जब एक करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तराखंड में एक एम्स हो सकता है ढाई करोड़ की जनसंख्या वाले हरियाणा में एक एम्स हो सकता है।लगभग एक करोड़ की जनसंख्या वाले दिल्ली में एक एम्स हो सकता है

भ्रष्टाचार के खिलाफ भी स्वतंत्रता आंदोलन की तर्ज पर लड़ाई लड़नी होगी:मास्टर विजय सिंह

Image
  स्वतंत्रता दिवस पर मास्टर विजय सिंह  व साथियों ने धरना स्थल पर झंडा फहराया. मुजफ्फरनगर :- 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध साढ़े 28 साल से  दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह व साथियों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया. एक मीटिंग कर बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। आज धरना स्थल शिव चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक मीटिंग आयोजित की गई स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया स्वतंत्रता संग्राम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मास्टर विजय सिंह ने कहा अब भ्रष्टाचारियों से स्वतंत्रता संग्राम की तरह है लड़ाई लड़नी पड़ेगी .78 साल में भ्रष्टाचार घटने की बजाय कई गुना बढ़ गया है  जो बहुत ही घातक है लेखक रोहित कौशिक ने कहा  स्वतंत्रता दिवस हमें शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है। स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें प्रत्येक दिन स्वतंत्रता सेनानियों

देश को महाशक्ति बनने के लिए हमें जाति व धर्म को भूलना पड़ेगा :सरदार अरविंदर सिंह

Image
मुजफ्फरनगर :- देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज योग सेवा आदर्श कॉलोनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया . इस उपलक्ष पर  अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग ने झंडा फहरा कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा राष्ट्रगान  गाया। इस उपलक्ष में एक सभा का आयोजन कर  देश की आजादी पर प्रकाश डाला,  संस्था के सेक्रेटरी सी ए सरदार अरविंद सिंह ने कहा  देश के स्वतंत्रता संग्राम में सभी धर्म जातियों का योगदान है हम सब भारतवासियों को जातिवाद धर्म भूलकर देश के लिए काम करना चाहिए ताकि हमारा देश महाशक्ति बन सके भारत को  विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारे देश में हर चीज उपलब्ध है, सवाल सदुपयोग का है. योग्यता सर्वोपरि होनी चाहिए. कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग ने कहा देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक ओर आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ेगी भ्रष्टाचार कैंसर जैसा  है जो हमारे देश के विकास में बाधक बना हुआ है .  कार्यक्रम में  सी ए प्रगति , डॉ नीरजा, वी के सैनी, संजीव शर्मा, तिरश कुमार, अरविन्द मित्तल,आदि  सदस्यों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम मे भाग लिया