देश को महाशक्ति बनने के लिए हमें जाति व धर्म को भूलना पड़ेगा :सरदार अरविंदर सिंह
मुजफ्फरनगर :- देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज योग सेवा आदर्श कॉलोनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया . इस उपलक्ष पर अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग ने झंडा फहरा कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा राष्ट्रगान गाया। इस उपलक्ष में एक सभा का आयोजन कर देश की आजादी पर प्रकाश डाला,
संस्था के सेक्रेटरी सी ए सरदार अरविंद सिंह ने कहा देश के स्वतंत्रता संग्राम में सभी धर्म जातियों का योगदान है हम सब भारतवासियों को जातिवाद धर्म भूलकर देश के लिए काम करना चाहिए ताकि हमारा देश महाशक्ति बन सके भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारे देश में हर चीज उपलब्ध है, सवाल सदुपयोग का है. योग्यता सर्वोपरि होनी चाहिए. कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश गर्ग ने कहा देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक ओर आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ेगी भ्रष्टाचार कैंसर जैसा है जो हमारे देश के विकास में बाधक बना हुआ है . कार्यक्रम में सी ए प्रगति , डॉ नीरजा, वी के सैनी, संजीव शर्मा, तिरश कुमार, अरविन्द मित्तल,आदि सदस्यों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम मे भाग लिया