Posts

Showing posts from August, 2022

मॉल आफ इंडिया में डायना ने की अपने 20वें डायसन डेमो स्टोर की शुरूआत

Image
  नोएडा । डायसन इंडिया ने नोएडा के मॉल आॅफ इंडिया में अपना 20वां डायसन डेमो स्टोर शुरू किया। यह नया इमर्सिव डेमो स्पेस अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर रिटेल का विस्तार करने की डायसन की वैश्विक मुहिम का हिस्सा है। 783 वर्ग फीट में स्थित इस स्टोर में डायसन का मुख्य टेक्नॉलॉजी का पूरा पोर्टफोलियो मौजूद है, जिससे ग्राहकों को डायसन टेक्नॉलॉजी के काम करने के तरीके को खोजने, देखने और समझने का अवसर मिलेगा। डायसन इंडिया के एमडी अंकित जैन ने कहा, यह स्टोर डायसन मशीनों के अंदर की टेक्नॉलॉजी पर केंद्रित है। यहाँ पर प्रदर्शन की जोन और इंटरैक्टिव डिस्प्ले हैं, जो डायसन के डिजाईंस को काम करते हुए दिखाते हैं। डायसन के वैक्यूम असली जीवन में विभिन्न तरह के फर्शों पर अलग-अलग तरह के कचरे (जैसे अनाज के दानों, पंखों, से लेकर कागजों) आदि के लिए कितने प्रभावशाली है, यह दिखाने से लेकर हवा की गुणवत्ता और इनडोर हवा के गुणवत्ता के आँकड़ों के हाथों-हाथ प्रदर्शन तथा लेटेस्ट डायसन टेक्नॉलॉजी द्वारा बालों को स्टाइल कराने के लिए डायसन स्टाइलिंग स्टेशंस तक यहाँ ग्राहकों को हर तरह का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। डायसन डेमो स्टोर

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । जिला ग्राम्य विकास संस्थान जानसठ पर एनआरएलएम योजना के अंतर्गत समूह सखी मॉड्यूल वन का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है। प्रशिक्षण के सत्र प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में पचास प्रतिभागियों के सापेक्ष 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जिला मिशन प्रबंधक मनोज कुमार तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी संत कुमार सिंह, जिला ग्रामीण विकास संस्थान जानसठ तथा सत्र प्रभारी लोकेश कुमार वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला ग्राम्य विकास संस्थान जानसठ द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार ग्रामीण महिलाएं मिशन के कार्यक्रमों से जुड़कर छोटी-छोटी बचत के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं और किस प्रकार छोटे-छोटे रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी संत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाएं बेहतर आजीविका प्राप्त कर रही है।

अधिवक्ताओं का धरना हुआ समाप्त

Image
फरीद अंसारी जानसठ । जानसठ तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा दिए जा रहे धरने का एसडीएम द्वारा वार्ता के निमंत्रण पर समापन हो गया। धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी, भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी सहित भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह और सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एसडीएम अभिषेक कुमार और तहसीलदार संजय सिंह धरना रत अधिवक्ताओं के बीच मंच पर पहुंचे और वार्ता के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद धरना समाप्ति की घोषणा हो गई। इससे पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की वीडियो बनाओ और मुझे भेज दो। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में कोई भ्रष्ट अधिकारी नहीं रह पाएगा और उसको पूरब का रास्ता दिखा दिया जाएगा। तहसील जानसठ में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बार संघ अधिवक्ताओं ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की थी। धरने के दूसरे दिन ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भाकियू तोमर के कार्यकर्ता अधिवक्ताओं के बीच पहुंच गए थे और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे

समीर कौशिक ने किया दीपक कुमार का स्वागत

Image
    चार धाम की यात्रा पर निकले युवक का हुआ जोरदार स्वागत  हस्तिनापुर थाना छेत्र के गांव पाली निवासी दीपक कुमार पुत्र धर्म सिंह  ने  भारत के चार धाम और उत्तराखंड के चार धाम की पूजा अर्चना करने के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ किया है।दीपक कुमार 13,000 किलोमीटर की यात्रा पर पहुंचे तो उनको देखने के लिए लोग सड़कों पर आ गए।  उन्होंने  भक्त से देश में खुशहाली  की  पूजा  अर्चना करने की  बात कहीं ।दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने गांव में स्थित शिव मंदिर से   पूजा अर्चना करने के बाद 13000 किलोमीटर की पैदल यात्रा  पर निकल पड़े है भारत के चार धाम उत्तराखंड के चार धाम की पैदल यात्रा पूरी करने के लिए निकल पड़े हे उन्होंने  बताया उत्तराखंड के चार धाम में यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद भारत के द्वारका बद्रीनाथ रामेश्वरम जगन्नाथ पुरी की यात्रा पूरी करेंगे जिस में 12 ज्योतिर्लिंग को पूरा करेंगे उन्होंने अपनी यात्रा सोमवार से   आरंभ की है    उनका स्वागत करने वाले मीरानपुर से  डी टी डी सी   कोरियर कंपनी के फ्रेंचाइजी समीर कौशिक ने बताया कि दीपक कुमार की यात्रा करने से हम बहुत

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने करणपुर कलां में नई ब्रांच की शुरुआत की

Image
  हम अपनी बैंकिंग मौजूदगी को बढ़ाना जारी रखेंगे: इत्तिरा डेविस  अनूपशहर: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के करणपुर कलां में अपनी नई ब्रांच शुरू करने की घोषणा की। करणपुर कलां में उज्जीवन एसएफबी ब्रांच लगभग 5 किमी के दायरे में एकमात्र बैंक होगा, जो ग्राहकों को कस्टमाइज्ड बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करेगा और आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) तथा बचत खाते (सेविंग्स अकाउंट) की पेशकश करेगा और बाधारहित बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा।   लॉन्च के बारे में बोलते हुए इत्तिरा डेविस (एमडी एवं सीईओ, उज्जीवन एसएफबी) ने कहा कि “हमें करणपुर कलां में बैंक रहित स्थान पर बैंक की ब्रांच की शुरु करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आने वाले महीनों में, हम अपनी बैंकिंग मौजूदगी को बढ़ाना जारी रखेंगे, ताकि उन ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सके जिन्हें सेवा नहीं मिल पा रही है और जिन्हें जरूरत से कम सेवा के अवसर मिल रहे हैं; और इसके अलावा, हमारा उद्देश्य इन सेगमेंट के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना भी है। हमारी डिजिटल क्षमताओं को और बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ ही, हमा

ग्रामीण समस्या समाधान संस्थान के प्रदेश मंत्री बनने पर अवतोष शर्मा का खास साक्षात्कार

Image
ग्रामीण समस्या समाधान संस्थान में उत्तर प्रदेश मे प्रदेश मंत्री विधि प्रकोष्ठ बनने पर अवतोष शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री जी गांव के विकास पर बहुत जोर दे रहे हैं, उनकी इस अभिलाषा को अपने संगठन द्वारा पूरा किया जाएगा, गांवों में तालाबों का निर्माण हो ,वृक्षारोपण हो, बच्चों को शिक्षा हो युवाओं को रोजगार हो ,सरकार का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च हो शिक्षा और रोजगार इन विषयो पर संगठन द्वारा विशेष रूपरेखा तैयार की जाएगी, संगठन द्वारा प्रशासन के माध्यम से गांव की समस्या सरकार तक पहुंचाई जाएगी, इस हेतु जिले स्तर पर शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जो अपने अपने गांव की समस्याओं के बारे में संगठन को अवगत कराएगा।  अवतोष शर्मा को संगठन में महत्वपूर्ण पद दिए जाने पर ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नानकचंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव पंडित साधु राम जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चंद शर्मा , पंडित हरिमोहन शर्मा जिला अध्यक्षने ग्रामीण समस्या समाधान संस्था में अवतोष शर्मा को महत्वपूर्ण पद देने पर राष्ट्रीय महासचिव राधारमण जी और अन्य पद

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रामपुर में अपनी नई ब्रांच शुरू करने की घोषणा की

Image
  मुजफ्फरनगर/रामपुर ।  रामपुर में उज्जीवन एसएफबी ब्रांच लगभग 5 किमी के दायरे में एक मात्र बैंक होगा, जो ग्राहकों को कस्टमाइज्ड बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करेगा और आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) तथा बचत खाते (सेविंग्स अकाउंट) की पेशकश करेगा और बाधारहित बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा।लॉन्च के बारे में बोलते हुए उज्जीवन एसएफबी के एमडी एवं सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा कि हमें रामपुर में बैंक रहित स्थान पर बैंक की ब्रांच की शुरु करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आने वाले महीनों में हम अपनी बैंकिंग मौजूदगी को बढ़ाना जारी रखेंगे, ताकि उन ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सके जिन्हें सेवा नहीं मिल पा रही है और जिन्हें जरूरत से कम सेवा के अवसर मिल रहे हैं। पत्रकारवार्ता में बताया, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उज्जीवन एसएफबी 4 नई शाखाएं शुरू कर रहा है, जिनका उद्देश्य इन दूरदराज के क्षेत्रों में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है, क्योंकि इन क्षेत्रों में या तो बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है या जरूरत से कम उपलब्ध हैं। बैंक वर्तमान में

बिग बास्केट ने हापुड़ में शुरू की अपनी सेवाएं

Image
हापुड़ । टाटा उद्यम बिग बास्केट ने अब हापुड़ में अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। शहर के ग्राहक ऐप के माध्यम से उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला में से अपना ऑर्डर कर सकते हैं, जिसमें चावल, दाल, तेल और मसाला, व्यक्तिगत देखभाल, ब्रांडेड भोजन, रसोई और घरेलू सामान शामिल हैं, जो कि हर एक वस्तु पर न्यूनतम 6% छूट पर हैं। वर्तमान में भारत के सभी प्रमुख शहरों में काम कर रहा है। नए लॉन्च के बारे में बोलते हुए गौरव कुलश्रेष्ठ (क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख, ओमनीचैनल, बिगबास्केट) ने कहा, हम हापुड़ में टाटा एंटरप्राइज के बिगबास्केट में अपने परिवार में शामिल होने के लिए हर एक उपभोक्ता का स्वागत करते हैं। हम भारतीय उपभोक्ताओं की किराने की जरूरतों को गहराई से समझते हैं और इस विश्व प्रसिद्ध शहर के लोगों के लिए अपनी सेवा का विस्तार करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। हर रोज कम कीमतों पर बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और हम जल्द ही हापुड़ के भरोसेमंद ग्रोसरी पार्टनर बनने की उम्मीद करते हैं!" इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा, "हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उत्पाद उच्चतम गुणवत्ता के हैं

भ्रूण हत्या कारोबार ने जानसठ में अपने पाव पसारे

Image
 फरीद अंसारी मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे में संचालित दर्जनों अवैध नर्सिंग होम में हो रहा है भ्रूण हत्या का अवैध कारोबार। कस्बे में वर्तमान में करीब 1 दर्जन से अधिक नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है। जिनका न तो कोई स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन है। और ना ही वहां पर प्रशिक्षित डॉक्टर ही बैठते हैं। इन नर्सिंग होम में अवैध रूप से भ्रूण हत्या का जघन्य अपराध बिना किसी रोकटोक के किया जा रहा है। रविवार को नगर पंचायत के कर्मचारी जब आदर्श कॉलोनी में कूड़ा उठाने के लिए गए तो वहां पर कूड़े में 3 भ्रूण पड़े मिले। कर्मचारी सोनू ने बताया कि जिस जगह कूड़ा डाला गया था उसके आसपास 4 हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। बाद में आसपास के दुकानदारों ने भी नर्सिंग होम पहुंचकर विरोध जताया। गौरतलब है कि कस्बे में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बने हुए हैं। जहा खुलेआम भ्रूण हत्या जैसा पाप कराया जा रहा है।  सूत्रों की माने तो अब तक कस्बे में संचालित इन अवैध नर्सिंग होम में दर्जनों महिलाओं व नवजात बच्चों ने अपनी जान गवा दी है।

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी

Image
फरीद अंसारी    जानसठ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानसठ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याओ को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 33 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण  मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।  उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।

डी.ए. वी. पब्लिक मंसूरपुर में मनाया जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम

Image
एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, मन्सूरपुर मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अति उत्साह एवम् उमंग से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी वेश-भूषा में कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानानाचार्य पूनम पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित करने बाद बाल गोपाल को मक्खन, मिठाई एवं मिश्री का भोग लगाकर किया। विद्यालय के छात्रों ने राधा व कृष्ण के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । जिसमे नृत्य एवं गायन के विभिन्न कार्यक्रम प्रमुख थे। तदोपरान्त विद्यालय के छात्रों ने मटका सज्जा, एवं बासुरी सज्जा की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दही हांडी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।इस भव्य कार्यक्रम ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम पंवार ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि हमें भगवान कृष्ण के गुणों को आत्मसात् करते हुए देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भगवान कृष्ण ने सदैव ही प्रेम और शांति का संदेश दिया है। ।  कार्यक्रम की सफलता

इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ने दिलाई इलियास को सर्वाइकल पेन से निजात

Image
  मुजफ्फरनगर । आजकल लोगों में अनियमित दिनचर्या व घंटो गलत पोस्चर में बैठे रहना, झुक कर बैठना और कई अन्य वजहों से रीढ़ की हड्डियों की परेशानी शुरू हो जाती है। इस वजह से कई तरह की दर्द से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। गर्दन के आस-पास व रीढ़ की हड्डी में हमेशा दर्द बना रहता है, जिससे व्यक्ति को उठने, बैठने और चलने में काफी परेशानी होती है। ऐसी ही समस्या से घिरे मुजफ्फरनगर के इलियास को रीढ़ की हड्डी में बहुत दर्द था, जिसे इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर के डॉ रजत महाजन सर्जरी करके ठीक कर दिया।  उन्होंने बताया कि मरीज जब उनके पास आया था तो उसकी हालत बहुत खराब थी, वो चलने व फिरने में भी असमर्थ था। सर्जरी के माध्यम से अब पहली स्टेज में ही उसे 60 से 70 प्रतिशत तक ठीक किया जा चुका है और अब वह थोड़ा थोड़ा चलने फिरने भी लगा है। डॉ रजत महाजन ने बताया कि आजकल लोगों में कुर्सी पर ज्यादा समय बैठकर काम करने से उनके रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या बन जाती है, इसलिए लोगों को लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने से बचना चाहिए। यदि ऐसी कोई मजबूरी हो तब भी बीच बीच में टहलते रहना चाहिए। लोगों को दिन में कम से कम 3

UAE में मना हिंदुस्तान का जश्न ए आज़ादी

Image
 मुज़फ्फरनगर के आर्कीटेक्ट नें किया यूनाइटेड अरब अमीरात मे स्वंत्रतता दिवस पर जश्न का आयोजन मुज़फ्फरनगर के आर्कीटेक्ट नें किया यूनाइटेड अरब अमीरात मे स्वंत्रता दिवस पर जश्न का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात मे रहने वाले मुज़फ्फरनगर जनपद के गांव सूजडु निवासी अज़ीम राणा लगभग 15 सालों से दुबई रहते हैं। 75वे स्वंत्रता दिवस पर अज़ीम राणा एमडी अना इंटीरियर डिज़ाइन नें स्वंत्रता दिवस काफ़ी हर्षोल्लास से मनाया अपने पुरे परिवार और स्टॉफ के साथ संयुक्त भोजन किया और सबको मिठाई और तिरंगा वितरण किया.. अज़ीम राणा के भाई मंसूर राणा जो की मुज़फ्फरनगर मेरठ रोड पर अर्कीटेक्ट का कार्य करतें हैं उन्होंने अज़ीम से फ़ोन पर वार्ता करवाई अज़ीम राणा नें सभी भारतवासिओ को आज़ादी के पावन पर्व पर शुभकामनाय दी और बताया की दुबई मे सैकड़ो जगह जश्न का मौहाल रहा बुर्ज खलीफा को ज़बरदस्त तिरंगा शेड की लाइटो के रिफ्लेक्शन से सज़ाया गया था भारतीय मूल के निवासी काफ़ी उत्साह मे नज़र आएं दुबई के लोगों नें भी मुबारकबाद देकर हिंदुस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के सम्बन्ध काफ़ी मजबूत होने का एहसास कराया अज़ीम राणा नें बताया की दुबई मे भारतीय को काफ़ी सम्मा

शहीद चौक पर शान से लहराया तिरंगा,पूर्व गृहमंत्री एव सांसद सईदउज्जमा के नेतृत्व में हुआ आयोजन

Image
  भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीद चौक खालापार मुजफ्फरनगर में  पूर्व गृहमंत्री एव सांसद  सईदउज्जमा के नेतृत्व में  76 वे  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने की और संचालन सुल्तान मुशीर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में  सईदउज्जमा, सोमांश प्रकाश,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद त्यागी, तेगबहादुर सैनी, तारिक कुरेशी , उमादत्त शर्मा, मुकेश शर्मा,सलीम व उमर एडवोकेट ने अपने  विचार रखे। वक्ताओं ने कहा की देश का गरीब, किसान, मजदूर इस देश की रीढ़ है। देश में लोकतन्त्र लगभग समाप्त हो गया है। सभी वक्ताओं ने  एक सुर में कहा कि लोकतंत्र की बहाली के लिए 2024 के चुनाव में देश की जनता अपने तिरंगे के सम्मान में लोकतंत्र को बहाल कराना जरूरी होगा। इस अवसर पर विनोद धीमान, अनमोल जैन, मदन गौतम, जगदीश अरोड़ा, उमादत्त शर्मा, ममनून अंसारी,जफर मेहमूद, जाकिर अली,नजीर अली,बिलाल अहमद, शकील अहमद, अफसरूनून,राशिद,सलीम, मुमताज़, सत्तार, फैज, शेरदीन,मेहबूब,असद फारूकी,बदर,दिलशाद, इलियास मौजूद रहे। प्रोग्राम के आयोजक शहीद चौक कमेटी के सचिव

यौमे आज़ादी पर दुबई मे गुंजा मुज़फ्फरनगर की खान बहनो का डंका

Image
प्रत्येक वर्ष मुजफ्फरनगर मोती महल की रहने वाली शीबा खान और और फराह खान ने इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पर भारत का नाम फिर से किया रोशन. कई वर्षों से दुबई में रहने वाली खान सिस्टर्स ने गल्फ मे अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है. कलाकृति अंतरराष्ट्रीय पटल पर कई बार प्रदर्शित हो चुकी हो चुकी हैं। इस बार 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिबा खान और फराह खान ने सात अलग-अलग देशों की आर्टिस्टो को एक साथ इकट्ठा कर देशभक्ति को प्रेरित विभिन्न पेंटिंग्स अपने कार्यकर्म मे बनवाई।इस उत्सव को फूनून आर्ट्स के बैनर तले आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का नाम (हम हिंदुस्तानी) रखा गया। फराह खान को को ओनर फुनून आर्ट्स ने दूरभाष पर बताया कि कई अलग देशों के लोग भारतीय संस्कृति से आकर्षित है। इन सभी कलाकारों ने भारतीय संस्कृति को पढ़ा है और 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हो रहे उत्सव में भाग लिया है कनाडा यूएई सिडनी इजिप्ट बांग्लादेश श्रीलंका जॉर्डन के कई प्रतिभागियों ने इस उत्स्व मे भाग लिया हैं।तथा सभी ने भारतीय  संस्कृति की खुले कंठ से प्रशांसा की हैं।तथा  आज़ादी का महाउत्स्व हर्षोल्लास के साथ मनाया और सभी नें अंतरराष्ट्री

रिपॉस ने एक अनूठे एनर्जी फिनटेक प्लेटफॉर्म को किया लॉन्च

Image
  नोएडा । रिपॉस को भारत में जन-जन तक विभिन्न तरह की ऊर्जा पहुंचाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर देखा जाता है। कंपनी के 2000 से अधिक साझेदार हैं और कंपनी देश के 220 से भी अधिक शहरों में कार्यरत है। फिनटेक के तहत रिपॉस ने रिपॉस पे को लॉन्च कर दिया है, जो एक अनूठा एनर्जी क्रेडिट फिनटेक प्लेटफॉर्म है। इससे ऊर्जा के वितरण के क्षेत्र में एक क्रांति आ जाएगी। उल्लेखनीय है इस टेक टूल को मुम्बई में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, रिपॉस ने अपने नवीनतम टेक्नोलॉजी टूल डेटम को नोएडा में लॉन्च किया है। इस सिटी लॉन्च के मौके पर ट्रांसपोर्टर और बैंकर भी मौजूद थे।  रिपॉस के को-फाउंडर और चीफ फिनटेक आॅफिसर अपराजित सुब्रह्मण्यम ने कहा, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस रिपॉस पे ईंधन खरीदने वाले उपभोक्ताओं की मांग की ही आपूर्ति नहीं करता है, बल्कि ऋण प्रदान करने वाले बैंकों और फिनटेक कंपनियों के लिए कर्ज़ प्रबंधन प्लेटफॉर्म के तौर पर भी काम करता है। रिपॉस के संस्थापक और सीईओ चेतन वालुंज कहते हैं, नोएडा जैसे शहर में रिपॉस पे को लॉन्च करने का मुख्य मकसद छोटे शहरों में बैंकिंग और अन्य वित्तीय संस्थानों की

मैनेजर-प्रधानाचार्य पर लगाया मारपीट और जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप

Image
मुजफ्फरनगर के ग्राम कूकड़ा में एक स्कूल में छात्रा से मारपीट करने और जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप प्रबंधक, टीचर और प्रधानाचार्य पर लगा हैं जिसकी तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नई मण्डी कोतवाली में दी गई है। नई मण्डी कोतवाली में तहरीर देते हुए श्रीमति किरण वाल्मीकि पत्नी संजय कुमार निवासी गांधीनगर ने बताया कि उसकी दो पुत्रियां खुशी और रितिका राजवंश स्कूल ग्राम कूकड़ा में कक्षा 8 की छात्राए है और दोनो एक ही क्लास में पढ़ती है आरोप है कि क्लास टीचर बिजेंद्र ने रितिका को किसी बात पर बिना वजह मारा पीटा बल्कि उसको सभी छात्र छात्राओं के सामने  बेइज्जत किया जब उसे इसकी जानकारी मिली तो उसका छोटा पुत्र युधिस्टर स्कूल गया जहां पर स्कूल प्रबंधक नमन, प्रधानाचार्य समुंद्र सैन ने उसके साथ भी मारपीट की और रितिका और  युधिसटर को जाति सूचक शब्दो से अपमानित भी किया और उसकी मोटर साईकिल की चाभी भी निकाल ली और दोनो पुत्रियों को फेल करने की धमकी भी दी। आज वाल्मीकि समाज के लोग थाना नई मण्डी कोतवाली गए जहां तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू सरवट वाल्मीकि, पूर्व

आजादी के अमृत महोत्सव पर जानसठ में हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा

Image
 फरीद अंसारी जानसठ पुलिस ने मनाया अमृत महोत्सव जानसठ डीएसपी शकील अहमद , कोतवाली प्रभारी विश्वजीत नें पुलिस टीम व गणमान्य लोगों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा। शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही ना करें बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा ले: विश्वजीत। जानसठ/मुजफ्फरनगर। पूरा देश इन दिनों आज़ादी की 75 वीं सालगिरह के जश्न में डूबा हुआ है। अमृत महोत्सव के इस ख़ास मौके पर उन क्रांतिकारियों की शहादत को भी नमन किया जा रहा है, जिनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित तिरंगा रैली का आयोजन डीएसपी शकील अहमद जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत ने कस्बा चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह सहित समस्त उप-निरीक्षकों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा तिरंगा झंडा के साथ देश भक्ति के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य बाजारों में गश्त किया । थाना प्रभारी नें कहा कि  शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही ना करें बल्कि उनकी जीवन से प्रेरणा लें। उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारे उन्होंने कहा कि आज अमर शहीदों के बलिदान की वजह से हम इस महोत्सव को

कप्तान के सम्बोधन के उपरांत भोपा थाना पर किया गया तिरंगे का वितरण

Image
काज़ी अमजद अली मुज़फ्फरनगर :-----वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के सम्बोधन को ऑन लाइन सुना गया। व तिरंगे का वितरण किया गया। तथा तिरँगा रैली का आयोजन किया गया।         मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा पर शुक्रवार को एस एस पी विनीत जायसवाल ने अपने सम्बोधन में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास,माफियाओ पर कार्रवाई, व कोरोनाकाल मे मानवीय हितों को दृष्टिगत रखते हए महत्वपूर्ण योगदान आदि पर पुलिस का उत्साहवर्धन किया व जनता के सहयोग की अपेक्षा की वहीं क्षेत्राधिकारी गिरजा शँकर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र  सिंह रावत व ककरोली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित गणमान्यों को तिरंगे का वितरण किया गया व भारत माता की जय ,वन्देमातरम का जय घोष किया । शाम के समय मोरना चौकी से तिरँगा यात्रा का शुभारंभ सी ओ गिरजा शँकर त्रिपाठी ने किया। तिरँगा रैली में डी जे पर देश भक्ति के तराने बजाये गये । तथा देश भक्ति नारों को लगाया गया। तिरँगा रैली में शामिल पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

रामलीला की 122वी झंडा यात्रा निकाली गयी

Image
  जानसठ से फरीद अंसारी की रिपोर्ट प्राचीन रामलीला समिति मोहल्ला मिश्रान की 122 वी झंडा यात्रा निकाली गईं। जिसमें कमेटी के सदस्य कलाकार सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन प्राचीन रामलीला की 122 वी झंडा यात्रा निकाली गई। सचिव उमाशंकर ने बताया कि आज से सवा महीना पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। इस अवसर  पर महन्त रतन सिंह राजपूत, संरक्षक रमेश चंद कंबोज, यशवंत सिंह कंबोज, कोषाध्यक्ष सोनी कुमार गुजरात, रामअवतार शर्मा, कैलाश चंद, पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, विकास धनगर, प्रदीप राणा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, यशदीप शर्मा, आशीष भारद्वाज, अमरजीत सैनी, अनिल कुमार, कुणाल, राजन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

जमीयत उलेमा ने मनाया जश्न ए आज़ादी दिवस

Image
  जमीयत उलेमा ए हिंद के स्काउट गाइड ने जश्न ए आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया फरीद अंसारी जानसठ। जमीयत उलेमा ए हिंद जानसठ के नेतृत्व में मदरसा तैयबा से स्काउट-गाइड के बच्चों ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए छात्रों के साथ जुलूस के रूप में मदरसा तैयबा से कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए हाथों में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर होते हुए और वापसी में ब्लॉक जानसठ के शहीद स्मारक पर समापन किया गया,इस दौरान तैयबा मदरसे के मोहतमिम मौलाना अब्दुल रहमान नदवी, डॉ मोहम्मद आबिद जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा ए हिंद, फिरोज अंसारी जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा डॉक्टर लखनवी असलम राव साजिद हसन बाबर अंसारी सभासद  खालिद  आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान जानसठ कोतवाल विश्वजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज गजेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

17 अगस्त तक धूमधाम से मनाए अमृत महोत्सव

Image
फरीद अन्सारी मुज़फ्फरनगर की  कोतवाली जानसठ में पुलिस ने सामूहिक रूप से आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए जनता से जनप्रतिनिधियों  से अपील की कि अपने इस अमृत महोत्सव को 12 तारीख से लेकर 17 अगस्त तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जाए। आपसी वैमनस्य समाप्त करके राष्ट्र की मुख्यधारा में सभी लोगों को लाने का प्रयास करें और घर-घर झंडा घर-घर तिरंगा लगाने का प्रयास करें लगाएं। दौरान मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी  शकील अहमद इंस्पेक्टर जानसठ विश्वजीत सिंह कस्बा इंचार्ज गजेंद्र चौधरी डॉ आबिद हुसैन डॉक्टर मुसर्रत नबी ग्राम प्रधान बबलू सभासद बाबर अंसारी, अब्दुल्ला कुरेशी सुभानी प्रधान इस्लाम प्रधान बिट्टू ठाकुर नरेश गुर्जर अनवर वकील ,आदि लोग मौजूद रहे।

अमेजन ने केडीपी पेन टु पब्लिश के 5वें एडिशन की समय सीमा बढ़ाई

Image
  नोएडा । अमेजन ने किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट की एन्ट्रीज़ को जमा करने की अंतिम समय सीमा एक और महीने के लिए 10 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाने की घोषणा की है।  प्रतियोगिता का 5वें एडिशन का आयोजन उत्साही लेखकों का एक बेहतरीन ऑथर बनने के अपने सपने को हकीकत में बदलने के सपने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य के साथ इस साल जुलाई में शुरू किया गया था। अमेजन केडीपी की इस फ्लैगशिप प्रतियोगिता के 5 वें संस्करण में सुदीप नागरकर, सुधा नायर, सत्य व्यास, विजय काकवानी और नागा चोकन सहित प्रसिद्ध लेखकों का एक निर्णायक पैनल होगा। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी सरल है और प्रतिभागियों के लिए पर इसका विस्तार से उल्लेख भी किया गया है। प्रतिभागी ऑफिशियल अमेजन केडीपी पेज पर साइन अप कर सकते हैं और केडीपी सर्विस का उपयोग कर केवल अंग्रेजी, हिंदी या तमिल भाषाओं में प्रतिभागियों द्वारा लिखित मूल, अप्रकाशित ईबुक अपलोड कर सकते हैं। प्रविष्टियों में ई-बुक की जानकारी में पेंटोपब्लिश 5 कीवर्ड शामिल होना चाहिए और सभी ई-बुक आईफोन, आईपैड, एंड्रॉयड फोन, टैबलेट, पीसीए और एमएसी के सा

ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के जरिए 'हर दुकान तिरंगा' का जश्न मनाएगा स्पाइस मनी

Image
  मेरठ । आजादी के 75 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर जब पूरा देश सरकार के नेतृत्व वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ जश्न मना रहा है, स्पाइस मनी ने इस आंदोलन से जुड़ने के लिए अपने एक मिलियन बैंकिंग आउटलेट्स के नेटवर्क का आह्वान किया है। 'हर दुकान तिरंगा' अभियान के जरिए स्पाइस मनी अपने 10,00,000 बैंकिंग आउटलेट्स पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को तिरंगे में रंग देगा। स्पाइस मनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ संजीव कुमार ने बताया, इस महीने की शुरूआत में स्पाइस मनी ने भारत के सभी बैंकिंग आउटलेट्स से पहली बार ब्रांड एग्नॉस्टिक पहल 'रेडब्लू रेवोल्यूशन' शुरू करने का आह्वान किया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के लिए एक अलग पहचान बनाना है। इसमें आउटलेट्स लाल और नीले रंग में रंगे जा रहे हैं, जो परंपरागत रूप से बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग की पसंद रहे हैं, क्योंकि लाल रंग विकास एवं ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि नीला विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। इसने हर टच पॉइंट के माध्यम से इन महत्वपूर्ण भावनाओं के साथ सामंजस्

नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवकों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने निकाली तिरंगा रैली

Image
  काज़ी अमजद अली     मुजफ्फरनगर :- ----मोरना में नेहरू युवा केंद्र व पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा रैली निकाली। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वैच्छिक संगठन के स्वयंसेवकों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, देश के बलिदानी अमर रहे का जयघोष किया। मुज़फ्फरनगर के मोरना ब्लॉक् परिसर में आयोजित रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ राम आशीष, सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी, संस्थान के निदेशक संजय कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, एडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा, शिक्षा विभाग के न्याय पंचायत समन्वयक संदीप राठी आदि ने तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय, देश के बलिदानी अमर रहे का जयघोष करते हुए किया। रैली ब्लाक मुख्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड, चौधरी चरण सिंह चौक, जानसठ रोड, शिक्षक कालोनी से होती हुई संस्थान में पहुंची। रैली  में रोबिन पाल, सोनू कुमार, मनीषा, राजेंद्र सिंह, देव कुमार, अमित शर्मा, प्रीति चौधरी, विक्रांत, अंकित आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय, वीर बलि

प्लेटिनम इवारा ने नज़ाकत के साथ तैयार किए गए नवीनतम क्यूरेटेड कलेक्शन से उठाया परदा

Image
  नोएडा : प्लेटिनम इवारा की उत्कृष्ट प्लेटिनम जूलरी के दम पर अपने स्टाइल गेम को एक पायदान ऊपर उठाइए। 95% शुद्ध प्लेटिनम से तैयार किए गए इस कलेक्शन में बहुमुखी डिजाइन शामिल हैं, जिनकी रेंज मनमोहक हारों और कलाई के आकर्षक आभूषणों से लेकर बारीकी से तैयार किए गए झुमकों और खूबसूरत अंगूठियों तक फैली हुई है। नाजुक होने के बावजूद बेमिसाल हीरों से बनी ये चिकनी आकृतियां अनूठी कहानी सुनाने के लिए सामने आई हैं, जो उन्हें पहनने वाली महिलाओं के निजी किस्सों जैसी ही होती है। तरलता के कौशल से तैयार की गई यह जूलरी इवारा महिला की अदम्य भावना का प्रतीक है, जो नारीत्व की अपनी व्याख्या पर गर्व करने के साथ ही दैदीप्यमान, उन्मुक्त और निडर बनी रहती है। कलेक्शन में अनोखे डिजाइन नैरेटिव की झलक दिखलाने वाले ऐसे स्वप्निल पैटर्न, मोबियस लूप और कटावदार खांचे मौजूद हैं जो इवारा महिला की जन्मजात शैली का पूरक बनते हैं। खंडित आकारों, तरल आयामों और स्थानिक तत्वों के साथ-साथ छितरे हुए, किरचों भरे, फैलाव वाले पैटर्न इवारा महिला की बेमिसाल शख्सियत के कई पहलुओं को उजागर करने के लिए मिलकर काम करते हैं और उनके स्टाइल स्टेटमें

हमें हमेशा सत्य मार्ग पर चलना चाहिए: संजीव शंकर महाराज

Image
  मुजफ्फरनगर ।अर्पण वेंकट हॉल में  कथा व्यास संजीव शंकर  महाराज ने शिव पुराण कथा में कथा को भव्यता प्रदान करते हुए कहा कि हमें हमेशा सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। शिव पुराण कथा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने दीप प्रज्वलित किया। आचार्य श्री शंकर  महाराज ने भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत एवं किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल का हृदय से स्वागत करते हुए उन्हें रुद्राक्ष एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। चौधरी नरेश टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि हमें भगवान को कभी भी भूलना नहीं चाहिए । हम।  प्रण करें कि हम हमेशा गरीब एवं निसहाय की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका मुजफ्फरनगर के पूर्व चेयरमैन पंडित सुभाष शर्मा, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा ने भी किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत एवं किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

मॉडर्न साइट जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Image
फरीद अंसारी नेहरू युवा केंद्र की  जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा  के  दिशा निर्देशन व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार  के संयोजन में विकास खंड जानसठ के  मॉडर्न  साइट जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा  के  तहत निबंध प्रतियोगिता हुई ।  जिसमें प्रथम स्थान सहारा  व द्वितीय स्थान शायान तथा तृतीय स्थान कुमारी समीक्षा ने प्राप्त किया ।मॉडर्न  साइट जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि हर घर तिरंगे का उद्देश्य क्या है।   'हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट