मॉल आफ इंडिया में डायना ने की अपने 20वें डायसन डेमो स्टोर की शुरूआत

नोएडा । डायसन इंडिया ने नोएडा के मॉल आॅफ इंडिया में अपना 20वां डायसन डेमो स्टोर शुरू किया। यह नया इमर्सिव डेमो स्पेस अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर रिटेल का विस्तार करने की डायसन की वैश्विक मुहिम का हिस्सा है। 783 वर्ग फीट में स्थित इस स्टोर में डायसन का मुख्य टेक्नॉलॉजी का पूरा पोर्टफोलियो मौजूद है, जिससे ग्राहकों को डायसन टेक्नॉलॉजी के काम करने के तरीके को खोजने, देखने और समझने का अवसर मिलेगा। डायसन इंडिया के एमडी अंकित जैन ने कहा, यह स्टोर डायसन मशीनों के अंदर की टेक्नॉलॉजी पर केंद्रित है। यहाँ पर प्रदर्शन की जोन और इंटरैक्टिव डिस्प्ले हैं, जो डायसन के डिजाईंस को काम करते हुए दिखाते हैं। डायसन के वैक्यूम असली जीवन में विभिन्न तरह के फर्शों पर अलग-अलग तरह के कचरे (जैसे अनाज के दानों, पंखों, से लेकर कागजों) आदि के लिए कितने प्रभावशाली है, यह दिखाने से लेकर हवा की गुणवत्ता और इनडोर हवा के गुणवत्ता के आँकड़ों के हाथों-हाथ प्रदर्शन तथा लेटेस्ट डायसन टेक्नॉलॉजी द्वारा बालों को स्टाइल कराने के लिए डायसन स्टाइलिंग स्टेशंस तक यहाँ ग्राहकों को हर तरह का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। डायसन डेमो स...