आजादी के अमृत महोत्सव पर जानसठ में हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा
फरीद अंसारी
जानसठ पुलिस ने मनाया अमृत महोत्सव
जानसठ डीएसपी शकील अहमद , कोतवाली प्रभारी विश्वजीत नें पुलिस टीम व गणमान्य लोगों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।
शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही ना करें बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा ले: विश्वजीत।
जानसठ/मुजफ्फरनगर।
पूरा देश इन दिनों आज़ादी की 75 वीं सालगिरह के जश्न में डूबा हुआ है। अमृत महोत्सव के इस ख़ास मौके पर उन क्रांतिकारियों की शहादत को भी नमन किया जा रहा है, जिनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित तिरंगा रैली का आयोजन डीएसपी शकील अहमद जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत ने कस्बा चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह सहित समस्त उप-निरीक्षकों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा तिरंगा झंडा के साथ देश भक्ति के नारे लगाते हुए नगर के मुख्य बाजारों में गश्त किया । थाना प्रभारी नें कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही ना करें बल्कि उनकी जीवन से प्रेरणा लें। उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारे उन्होंने कहा कि आज अमर शहीदों के बलिदान की वजह से हम इस महोत्सव को आयोजित कर पा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्हें जनमानस से सैनिकों जैसी देश भक्ति अपने हृदय में धारण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम केवल राष्ट्रीय ध्वज हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम ही नहीं बल्कि अपने उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करने का भी अवसर है।