Posts

Showing posts from October, 2019

दोस्त ने ही कत्ल किया और हत्या का वीडियो भी बनाया....फिर

मुजफ्फरनगर। दोस्त ने ही अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। बताया जाता है कि ग्राम छपार निवासी 22 वर्षीय राजीव उर्फ राजू पुत्रा धर्मवीर सिंह गत दिवस संदिग्ध् परिस्थतियों में लापता हो गया था। राजीव के पिता ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके बेटे राजीव को आर्यकान्त उपर्फ काजू पुत्र छतरपाल सिंह घर से बुलाकर ले गया था। इस बीच पुलिस ने आर्यकान्त के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पता चला कि शराब पिलाकर उसके दोस्तों ने ही राजीव की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी आर्यकान्त उर्फ काजू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। जिसकी जल्दी ही गिरफ्रतारी कर ली जायेगी। आरोपी ने हत्या करते समय पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था, वही इस खुलासे के लिए कारगर साबित हुआ।

गोली से घायल हवलदार ने दम तोड़ा

Image
मेरठ/सरधना सरधना में हर्ष फायरिंग में घायल हवलदार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम। परिजनों में मचा कोहराम। राजकीय सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार।  सुनील पुत्र सत्यवीर एमपी के अहमदनगर में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। दीपावली की छुट्टी पर सुनील गांव आए हुए थे। गोवर्धन के दिन शस्त्र पूजा के .बाद मृतक सुनील के चचेरे भाई कालू अपने घर में अपने राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे उसी बीच वहां पहले से ही मौजूद हवलदार सुनील के सर में गोली लगी। गोली लगते ही हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही सुनील को मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर सुनील के सर में लगी गोली तो निकाली गई थी लेकिन हालत गंभीर थी घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी कालू को गिरफ्तार कर लिया था तथा घटना में प्रयुक्त जिस हथियार से हर्ष फायरिंग की गई थी वह भी अपने कब्जे में ले लिया था आज लगभग शाम 5: बजे पुलिस को सुनील  की मृत्यु की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत हे हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई और पोस्टमार्टम के बाद अपने देखरेख में शव गांव में लाया गया ।जहां पर राजकीय सम्मान के साथ हवलदार सुनील का अंत

बदमाशो ने सिपाही को गोली मारी, बदले में पुलिस ने भी....

Image
मुज़फ्फरनगर के बुढाना  में हुई मुठभेड़ में सिपाही सहित दो लोग घायल हो गये। पुलिस के       मुताबिक चैकिंग के दौरान जब बाइक सवार को रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी, वहीं जवाबी फायरिंग हुई तो एक बदमाश को उस समय पकड लिया गया जब वह पुलिस की गोली लगने से लंगडा हो गया था। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। बुढ़ाना पुलिस देर शाम गश्त कर रही थी। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्रा के उमरपुर के नजदीक बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर पफायरिंग कर दी। जिसमें थाना बुढाना क्षेत्रा के ग्राम बडौदा निवासी बदमाश इरफान उर्फ बिहारी को गोली लगी तो वहीं सिपाही प्रदीप भी जख्मी हो गया। पुलिस का दावा है कि बदमाश का दूसरा साथी नौशाद मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व  कारतूस बरामद किये गये हैं।

बंद कमरे में गोली मारकर जान दे दी युवक ने

संदिग्ध् परिस्थतियों में बंद कमरे में युवक का गोली लगा शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रक्त रंजित शव का पंचनामा भरा। इससे पहले सवेरे परिजनों ने बंद कमरा न खुलने पर गेट तोडा। तब जाकर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। युवक के गोली लगी थी। पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद ही गोली मारकर जान दी है। सूचना मिलने पर विधयक उमेश मलिक, एसडीएम बुढाना व सीओ भी मौके पर पहुंच गये। इस बीच परिजनों ने लिखकर दिया कि वे इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहते है। ऐसे में परिजनों की इच्छा के मुताबिक शव को पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। देर शाम शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। कस्बे के मेन रोड निवासी          मुकेश वर्मा का 18 वर्षीय पुत्रा रीतिक वर्मा बीती रात अपने कमरे में सोया हुआ था । परिजनों ने बताया कि वह सुबह को सोकर देर से उठता था इसलिए सुबह ध्यान नहीं दिया दिन में लगभग 11 बजे तक जब वह नही उठा तो परिजनों ने उसके दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया। कापफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो परिजन सन्न रह गए। उन्होंने देखा कि रीतिक खून

पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, फांसी के फंदे पर झूली

मुज़फ्फरनगर में एक विवाहिता गृह क्लेश की भेंट चढ़ गई। रतनपुरी थाना  क्षेत्र के विलेज घनश्यामपुरा में एक महिला ने गृह क्लेश के चलते चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक महिला के परिजनों ने हंगामा कर उसके ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने उसकी ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इनका कहना था कि अतिरिक्त दहेज के लिए ससुरालजनो ने        विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी है। मन्सूरपुर थाना क्षेत्रा के ग्राम नावला निवासी तीस वर्षीय सोनम पुत्री सुरेंद्र की शादी रतनपुरी के घनश्याम पूरा निवासी मनोंज पुत्रा सन्तराम के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे एक लड़का एक लड़की पैदा हुए थे। गुरुवार को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद महिला सोनम गुस्से में कमरे में चली गई और उसका पति कमरे के बाहर सो गया था। जब घंटो बाद सोनम कमरे से बाहर नही निकली तो उसके पति  को कुछ शक हुआ जिसके बाद उन्होंने कमरे का गेट तोड़ा तो सोनम को पंखे से लटका देख सनसनी फै

श्रीराम कॉलिज में दिलाई गई एकता व अखण्डता की शपथ

Image
श्रीराम काॅलेज के सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल के अतिरिक्त महाविद्यालय के विभिन्न संकायो के प्रवक्ताओं तथा अध्ययनरत् विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित लघु-फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा राष्टीªय एकता शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल द्वारा किया गया।  इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताते हुये कहा कि भारत की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाॅं की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतो में बिखरे भारत के भू-राजनैतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिये पटेल को भारत का बिस्मारक और लौह पुरूष भी कहा जाता है। उन्हें मरणोपरान्त सन् 1991 में भारत क

गर्ल फ्रेंड को 50 हज़ार देने थे, गोली मार दी। मुज़फ्फरनगर से खरीदकर ले गया था पिस्टल

Image
देहरादून में धूलकोट के जंगल में दूध सप्लाई करने वाले युवक से लूट के प्रयास के दौरान गोली मारने के मामले में पुलिस ने आईएमए के शैफ समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी मंजीत गोलिया ने गर्लफ्रेंड की 50 हजार रुपये देने की डिमांड पूरी करने को घटना को अंजाम दिया। यह वारदात दूध विक्रेता की मुखबिरी पर अंजाम दी गई थी।पिस्टल वह मुज़फ्फरनगर से खरीदकर ले गया था। अब पुलिस को मुज़फ्फरनगर के असलाह कारोबारी की भी तलाश है। प्रेमनगर के धूलकोट के जंगल में मंगलवार दोपहर कार सवार बदमाशाें ने दूध विक्रेता अंकित को लूटपाट का प्रयास किया था। विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने अंकित को गोली मार दी थी। मौके पर काफी लोगों के होने के कारण घबराहट में बदमाश बिना लूटपाट किए फरार हो गए थे। प्रेमनगर पुलिस ने 24 घंटे में लूटपाट की घटना का पर्दाफाश कर लुटेरों को जेल पहुंचा दिया। _वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को मीडिया को पुलिस की इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को 32 बोर के दो खोखा बरामद हुए। दिन दहाडे़ हुई घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार

एस डी में फ्रेशर पार्टी का धमाल

Image

चरथावल के फहीम का दिल्ली में डंका

Image
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान पूर्वी निवासी छात्र सैय्यद फ़हीम पुत्र शबीह हसन दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया मे शिक्षा ग्रहण कर रहा है ।  सैय्यद फ़हीम ने एमएससी मैथ से 90% अंक लेकर यूनिवर्सिटी को  टॉप किया है ।यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्र फहीम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सैय्यद फ़हीम की इस उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

कैसे मिलेगी ऑनलाइन छुट्टी, शिक्षको की समस्याओं का समाधान एक क्लिक पर

Image
प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आप अपनी आईडी खोलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसमें आपको परेशानी भी हो रही है । और आपके सवाल लगातार आ रहे हैं, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आपने अब तक अपनी आईडी को एक बार भी नहीं खोला या एक बार भी फॉरगेट पासवर्ड नहीं किया तो आप अपनी आईडी बाय डिफॉल्ट पासवर्ड से भी खोल सकते हैं । शुरुआत में डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी खोलने में समस्या आ रही थी परंतु A पहले से ही सेट डिफॉल्ट पासवर्ड से आईडी आराम से खुल रही है। आइए बिंदुबार इसको समझते हैं- प्रश्न-1- मानव सम्पदा पोर्टल पर मेरा डिफ़ॉल्ट पासवर्ड क्या है? मुझे ये पासवर्ड कैसे मिलेगा? उत्तर- मानव संपदा पोर्टल पर किसी भी व्यक्ति का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड उस व्यक्ति के नाम के प्रथम तीन अक्षर जो की कैपिटल हों और उसकी जन्मतिथि का वर्ष से मिलाकर बनाया जाता है । जैसे यदि किसी व्यक्ति का नाम अशोक द्विवेदी है और उसकी जन्मतिथि 1985 है, तो उसका पासवर्ड ASH1985 होगा। किसी लड़की का नाम पंकज है और उसका जन्म वर्ष 1986 है तो उसका पासवर्ड PAN1987 होगा। शर्त- 1-इस तरह के प

रजिस्टर्ड नही है केमिस्ट एसोसिएशन , आर टी आई में खुलासा

Image
मुजफ्फरनगर। जनपद के दवा विक्रेताओं की संस्था मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन को लेकर आरटीआई में एक बडा खुलासा हुआ है, जिसमें जानकारी दी गई कि यह संस्था सोसाइटीज एक्ट की धरा 4 के अंतर्गत यह संस्था नियमानुसार पंजीकृत ही नहीं है। सिविल लाईन साउथ स्थित मारूति नन्दन मैडिकल एजेन्सीज के स्वामी अनिरूध कुमार दीपक ने सहायक रजिस्ट्रार फर्म से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी कि क्या मुजपफरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन पंजीकृत है? और उसके कौन-कौन पदधिकारी है? जिसके जवाब में सहायक रजिस्ट्रार ने उन्हें पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया कि जिला मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यालय पत्रावली पर नवीनीकरण के दौरान पांच सितम्बर को जो नई सूची दी गई है, उसके अंतर्गत सुदेश कुमार चेयरमैन, नरेन्द्र चौधरी अध्यक्ष, संजय गुप्ता महामंत्री, मुकेश सिंघल कोषाध्यक्ष, सुजीत शर्मा संगठन मंत्री व संजय कर्णवाल मंत्री के रूप में अंकित है। इसके बाद 15 सितम्बर की कार्यवाही में नरेन्द्र अध्यक्ष, श्रीमोहन तायल चेयरमैन, संजय गुप्ता महामंत्री, मुकेश सिंघल कोषाध्यक्ष के रूप में अंकित है। इसके अतिरिक्त प्रबंध् समिति की सूची के अनुसार सतपाल सिंह चे

अंजुमन सादात के अध्यक्ष चुने गये अमज़द एडवोकेट, नादिर बने सचिव

Image
मुजफ्फरनगर। अंजुमन तरक्की ए तालीम सादात बाहरा मुजफ्फरनगर (सादात हाॅस्टल) की प्रबन्ध कमैटी का चुनाव बुधवार को मतगणना के बाद सम्पन्न हो गया। इस बार प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट और सचिव पद पर नादिर अब्बास (शौजी) ने एकतरफा जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की है। अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट ने 150 मतो के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है।आम आदमी पार्टी के नेता शहज़ाद नबी जैदी ने इसे बड़ी जीत बताया। बता दें कि पुलिस-प्रशासन की निगरानी में मंगलवार को सादात हाॅस्टल की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही विभिन्न पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया था। बुधवार को मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो गयी, जो शाम करीब सात बजे तक चली। मंगलवार को नई कार्यकारिणी चुनने के लिए कुल कुल 431 वोटों में 392 वोट डाले गए। सभी पदों के उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई थी। मतदान के दिन ही नजर आ रहा था कि अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट तथा सादिक जहीर एडवोकेट के बीच जबकि सचिव पद पर नादिर अब्बास तथा कामरान हसनैन एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला रहा। ऐसा ही परिणाम ने साबित किया। सादात हॉस्टिल की प्र

स्कूलों में मास्टर जी बच्चो को बतायेगे तम्बाकू के नुकसान

(रविता)   मेरठ। ई सिगरेट एवं तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिये  शासन की ओर अनूठी पहल की गयी है। इसके लिये शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले किशारों को इसके प्रति जागरूक करेगा ताकि उन्हें धूम्रपान व नशीले पदार्थों के सेवन से बचाया जा सके। इसके लिये माध्यमिक स्कूलो में विशेष अभियान चलाया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार माध्यमिक स्कूलों में प्रात:काल होने वाली प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को ई सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्कूल बैग की जांच कराएंगे। यदि किसी विद्यार्थी के पास ई सिगरेट या तंबाकू से बने उत्पाद पाए गये तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा किया जाएगा। इसके लिये स्कूलों में समय-समय लगातार यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस बात पर जोर दिया जाएगा कि माध्यमिक स्कूलों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में किसी दुकान पर तम्बाकू उत्पाद न बेचे जाएं।  

T शर्ट पर लिखा था 'सही पकड़े है' और पुलिस ने पकड़ा व भेज दिया.....

Image
मुन्नी बदनाम हुई, तेरे लिए। बात प्रसिद्धी की आये तो बदनामी का भी डर शायद नहीं रहता। कहावत भी तो है, बदनाम होंगे तो क्या नाम ना होगा। ऐसा ही एक मामला जनपद पुलिस की कार्यवाही के साथ जुड़ गया है। सटटा और जुआ रोकने के प्रयासों के दौरान खाकी ने एक घर से एक आरोपी युवक को दबोच लिया। उसको हिरासत में लिये दो पुलिस कर्मियों ने फोटो भी खिंचवा लिये, जब तक ना तो आरोपी को पता था और ना ही यह पुलिस कर्मियों को भी भनक थी कि यह फोटो उनको प्रसिद्ध कर देगा।  इस फोटो में आरोपी की टी शर्ट पर जो जुमला था, वह ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर हिट कर गया है। हिट नही बल्कि सुपर हिट। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी बीच में खड़ा है और दो सिपाही उसकी अगल बगल खड़े हुए हैं। आरोपी को हथकड़ी लगी है, सब कुछ सामान्य है, कुछ असामान्य है तो आरोपी की टी शर्ट पर लिखा सही पकडे हैं का जुमला। मुज़फ्फरनगर में सट्टा करते हुए एक आरोपी को पकड़ने के बाद उसके साथ पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस हिरासत में इस युवक की फोटो कराई गई तो इसकी टी शर्ट पर लिखा था स

क्या बला है कोलेस्ट्रोल

Image
  भोजन में उपस्थित फैट्स के  आंतों में पहुंचने के बाद, जिगर से स्रावित बाइल(पित्त) द्वारा डाइजेस्ट होने के बाद, खून में मिलकर शरीर के विभिन्न ऊतकों में काम में लाने हेतु बंँट जाता है। खून में यह वसा- टोटल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड(टीजी), वीएलडीएल, एलडीएल, आईडीएल, एचडीएल इत्यादि विभिन्न रूपों एवं नामों से जाना जाता है।  शरीर की आवश्यकता से अधिक, एक्स्ट्रा लिपिड खून ले जाने वाली शिराओं के अंदर की दीवारों पर जमने लगता है एवं इन धमनियों को संकरा कर दिल की नसों में खून की सप्लाई को बाधित करता है। गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल क्या है?? ऐसा नहीं कि कॉलेस्ट्रोल की सारी फॉर्म्स ही शरीर के लिए खतरनाक है- एच.डी.एल कोलेस्ट्रॉल, नसों के अंदर जमी अतिरिक्त वसा को वापस जिगर एवं खून में मिला देता है इसीलिए इसे 'गुड(अच्छा) -कोलेस्ट्रोल' कहा जाता है। परंतु इसका स्तर खून में बढ़ाने की कोई कारगर दवा अभी तक उपलब्ध नहीं है । ज्यादातर भारतीयों में इसका स्तर लैब रिपोर्ट में दिये जाने वाले पश्चिमी मानकों के हिसाब से नॉरमल लेवल (45 के ऊपर) से कम ही पाया जाता है (जैसे 20 और 40 के बीच)। मुख्यतः एलडीएल कोलेस्ट्

31 अक्टूबर को मनेगा राष्टीय अखण्डता दिवस, शासन के नए आदेश जारी

Image
पूरे देश  मे धूमधाम से मनाया जाएगा, कार्यक्रम आयोजित होगे। साथ ही रन फ़ॉर यूनिटी में दौड़ेंगे।

मुज़फ्फरनगर में बनेगा सेटेलाइट बस स्टैंड,पहुंचे मुख्य प्रधान प्रबंधक

Image
मुज़फ्फरनगर में सैटेलाइट बस स्टैंड के निर्माण की प्रकिर्या शुरू हो गई है। इसी परिपेक्ष्य में मुख्य प्रधान प्रबंधक राजेश वर्मा  द्वारा मुजफ्फरनगर स्थित प्रस्तावित सैटेलाइट बस स्टेशन एवं कार्यशाला भूमि का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा त्वरित गति से बस स्टेशन व कार्यशाला निर्माण संबंधी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने भैया दूज  बस पर अतिरिक्त बस  संचालन की भी समीक्षा की। ARM रोडवेज बीपीअग्रवाल ने यह जानकारी दी।

अंजुमन तरक्की तालीम सादात की नई कमेटी के चयन को हुआ मतदान,392 वोट डाले गए

Image
मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित  सादात हाॅस्टिल का प्रबन्धन एवं जनपद में सामाजिक कार्य करने वाली प्रख्यात संस्था अंजुमन ए तरक्की तालीम सादात बाहारा की नई कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। इसके लिए गहमा गहमी के बीच सादात हास्टिल में मतदान सम्पन्न हुआ। 392 वोटरों ने अपने अधिकार  का प्रयोग किया। इस प्रतिष्ठित संस्था का अध्यक्ष बनने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बेलडा निवासी अमजद अली एवं बिलासपुर निवासी सादिक जहीर मैदान में थे तो सचिव पद पर भिक्की के नासिर अब्बास व जौली के कामरान हसनैन चुनाव मैदान में डटे रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए मौ. शान वहलना व नियाज मेंहदी ककरौली के बीच मुकाबला हुआ। इसके अलावा 11 सदस्यों एवं चार-चार संयुक्त सचिवों के लिए भी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समाजसेवा के क्षेत्र में यह संस्था लंबे समय से काम कर रही है। समाज की बेवाओं को प्रतिमाह इस संस्था की ओर से पेंशन भी दी जाती है तो वहीं जरूरतमंद छात्रा-छात्राओं के लिए शिक्षा का प्रबन्ध् भी किया जाता है। ऐसे में इस संस्था को जनपद में कापफी प्रतिष्ठित माना जाता है। आर्य समाज रोड स्थित सादात हाॅस्टिल का मेने

सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक ने स्नातकों से सहयोग मांगा

Image
मीरापुर। समाजवादी पार्टी के  स्नातक सीट से एमएलसी प्रत्याशी शमशाद मलिक ने  मीरापुर  का दौरा किया। उन्होंने सैकड़ो स्नातक लोगो से मिल कर वोट बनवाने की अपील की साथ ही  गणमान्यों लोगो से मिल कर आने वाले चुनाव में सहयोग मांगा।नगर के मोहल्ला मुश्तर्क में वरिष्ठ  पत्रकार नईम चौधरी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ ताहिर कुरैशी  ने की संचालन सपा  पूर्व  जिला अध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक  ने किया।प्रोग्राम में  स्नातक सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक ने अखिलेश सरकार के कार्यो  को याद दिलाया और युवाओ से अपील की सभी अपनी वोट बनवाये जिन्होंने 2016 के स्नातक है, सभी समाजवादी साथियों स्नातक की वोट बनवाने  का कार्य करें। इस दौरान सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।वही  सपा नगर अध्यक्ष ज़ीशान शिबली के   आवास  पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सपा नगर अध्यक्ष जिशान शिबली ने  सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर सहयोग का वादा किया। वही नगर पंचायत  चेयरमैन तंजीला बेगम व जहीर कुरैशी के  आवास पर जाकर  शमशाद मलिक ने   समर्थन की मांग करते हुए सहयोग की मांग की ।चेयरमैन पति जहीर कु

कावड़ पटरी मार्ग पर हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत

 चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवा दिया।  मंगलवार को राजेश पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम गौरीपुर जिला बागपत  और जाकिर पुत्र नसरू निवासी  दुधाहेड़ी मंसूरपुर अपनी अपनी बाइको से जा रहे थे। सरधना में चौधरी चरण सिंह मार्ग पर स्थित बिजली घर के सामने भिड़ गए दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद कावड़ मार्ग पर जाम लग गया। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया लगभग शाम 5  बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइकों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई है ।जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा की दो  बाइक आपस में टकरा कर  क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दो युवक एक महिला एक बच्ची घायल अवस्था में है जिनको पुलिस ने तुरंत ही सरधना सीएससी भेजा। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों बाइकों के चालकों को मृत घोषित कर दिया तथा घायल विवाहिता व उसकी पुत्री को प्राथमिक उपचार देने में जुट गई। मृतक की पहचान राजेश पुत्र तेजपाल निवासी गांव गौरीपुर बागपत के रूप में हुई तथा दूसरे मृतक की

भाई को गोली मारने वाला चचेरा भाई गया जेल

Image
मेरठ/सरधना (अहमद हुसैन) हर्ष फायरिंग के दौरान चचेरे भाई को गोली से घायल करने के आरोपी  को पुलिस ने जेल भेज दिया है।गत दिवस गोवर्धन पूजा के दौरान राइफल से चलाई गई गोली से घायल हुआ था हवलदार। जानकारी के अनुसार कल देर शाम सरधना थाना के गांव पहोली से पुलिस को सूचना मिली थी के,गांव में भाई ने हीं भाई को गोली मार दी है। सूचना पर जब पुलिस गांव में पहुंची और घटना की जानकारी लें तो पता चला की हर्ष फायरिंग के दौरान हवलदार को गोली लगी है ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश के अहमदनगर में हवलदार के पद पर तैनात घायल सुनील पुत्र सतवीर को मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तथा गांव में आकर संपूर्ण घटना जानी। क्षेत्राधिकारी सरधना पंकज सिंह ने बताया के कल गोवर्धन के अवसर पर शस्त्र  पूजा थी,जिसमें घायल सुनील के चचेरे भाई कालू पुत्र हरबीर के घर में हर्ष फायरिंग हो रही थी सुनील भी वहीं मौजूद था कालू द्वारा चलाई गई एक गोली सुनील को लगी जिससे सुनील घायल हो गया गांव मै अफवाह फैल गई कि सुनील ने खुद ही अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घायल के पिता  सतवीर की तहरीर पर, कार्रवाई करत

सलमा राव को मिलेगा इण्डो-नेपाल लेडी समरसता अवार्ड

जनपद मुजफ्फरनगर के सम्भलहेडा गांव की प्रधान सलमा राव को इण्डो-नेपाल समरसता संस्थान द्वारा आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। प्रधान सलमा ने यह न जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उनको आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि एक टीम ने यहां आकर विकास कार्यों का सर्वे किया था। उन्हे बताया कि इण्डो-नेपाल समरसता संस्थान द्वारा पत्र भेजकर दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया गया है।यह जिले के लिए गर्व की बात है।

ठंड पर भारी पड़ी आस्था, लगाई डुबकी

Image
  मथुरा में नदी का  एक किनारा जगमगा रहा था और दूसरा घनघोर अंधेर में डूबा हुआ। घाटों पर हजारों भाई बहन मां यमुना की छवि काे निहार रहे थे। कार्तिक शुक्ल द्वितीया की घड़ी के आने का इंतजार कर रहे थे। घड़ी की सुई ने वक्त की धारा को बदला और मैया यमुनाजी की जय-जय जयकार के घोष के साथ घाट गुंजायमान हो गए। हल्की ठंड थी, लेकिन विश्वास और अस्था के आगे ठंडक अपना कोई प्रभाव नहीं डाल पाई। बहन और भाई एक दूसरे का हाथ पकड़ कर यमुना के घाटों की सीढ़ियां नीचे उतर गए। मां को नमन किया। यमफांस से मुक्ति की कामना हृदय लिए में डुबकी लगाई। आधी रात से शुरू हुआ सिलसिला सूर्य किरणों के बिखरने तक चरम पर पहुंच गया। तब तक हजारों भाई बहन डुबकी लगाकर लौट चुके थे तो हजारों कदम यमुना की तरफ बढ़ रहे हैं। आज विश्रामघाट श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। भाई-बहनों ने स्नान के बाद धर्मराजजी और यमुना महारानी के मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। भाई-बहनों की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। यमुना पार भी भाई-बहन स्नान सुबह स्नान कर रहे थे। स्नान के मद्देनजर  प्रशासन और नगर निगम से सभी व्यवस्थाएं की। श्रद्धालु गहरे पानी श्रद्धालुओं को ज

तेज़ धमाके के साथ उड़ गई छत

Image
 (अहमद हुसैैैन) सरधना दीपावली की रात तेज धमाके से दुकान की छत  उड़ गयी।और आसपास के घरों में भी काफी नुकसान हुआ है। तेज आवाज के साथ हुए धमाके में आसपास के रहने वाले सभी लोग सहम गए। तथा मकानों की खिड़कियां बोल गई। मिली जानकारी के अनुसार  शुक्रवार दीपावली की  रात 2:40 पर सरधना के बुधबाजार स्थित एक दुकान के ऊपर तेज धमाका हुआ जिसमें मकान की छत के साथ साथ ईंट दूर दूर तक जाकर गिरी ..सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि दीपावली के अवसर पर पोटाश और गंधक का अवैध कारोबार हो रहा था. जिस ड्रम में यह गंधक और पोटास रखी हुई थी वही ड्रम धमाके के साथ फट गया दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। 100 नंबर पर सूचना के बाद आई हंड्रेड डायल ने भी मामले को अनदेखा कर दिया। उधर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। आखिर ऐसा क्यों एक दिन पहले ही सीओ सरधना पंकज सिंह थाना परिसर में हुई शांति समिति के लोगों की बैठक मैं 10 बजे के बाद पटाखे जलाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया था लेकिन रात 2:40 बजे को तेज धमाका होता है और पुलिस को पता नहीं चलता। न ही कोई कार्यवाही अमल में आती आखिर क्यों?  लोगों का कहना

खाकी का एक रुख यह भी......

Image
मंसूरपुर पुलिस ने बेसहारा परदेसी औरत व उसके दो मासूम बच्चों को दिलाया सहारा। गुवाहाटी निवासी करीब 35 वर्षीय महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ भटकती हुई क्षेत्र के गांव अलियारपुर में पहुंची।और बस स्टॉप के टीन शैड के नीचे कपड़ा बिछाकर बैठ गई।ग्रामीणों ने उसे खाना दिया तो उसने खाना फेंक दिया।और गाली गलौज करने लगी।काफी देर बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।एसआई जुगल किशोर शर्मा,कांस्टेबल लॉरेंस, कांस्टेबल बहादुर सिंह,कांस्टेबल मनोज मौके पर पहुंचे और महिला से खाना खाने का आग्रह किया।मगर महिला नहीं मानी,फिर कांस्टेबल लॉरेंस ने महिला का मान मनोव्वल कर कहा कि जब तक तुम अपने बच्चों के साथ खुद खाना नहीं खाओगी तब तक हम भी खाना नहीं खाएंगे,हम भी आज पूरा दिन से भूखे हैं।इस बात पर महिला ने खाना खा लिया।फिर पुलिस ने ग्राम प्रधान को फोन कर मौके पर बुलाया और महिला को ग्राम प्रधान की ओर से कंबल दिलाया गया।रात में महिला किसी के घर पर सोने के लिए राजी नहीं हुई तो गांव के प्रधान, चौकीदार तथा एक अन्य ग्रामीण की रात भर पहरेदारी में महिला को रात भर के लिए छोड़ा गया तथा कहा गया कि सुबह उच्चाधि

पड़ौसन के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा यह गलत काम,पुलिस तक पहुंचा मामला.....

Image
मुज़फ्फरनगर के  भोपा इलाके में महिला के अश्लील फोटो किसी तरह प्राप्त करके महिला व उसके पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालात उस समय खराब हो गये, जब आरोपियों की नाजायज मांग पूरी नहीं हुई, तो इन लोगों ने अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की ध्मकी दी, विरोध् किया गया, तो आरोपियों ने युवक को पीट-पीटकर घायल भी कर दिया। मामला भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिताबपुरी का है। पत्नी संग थाना भोपा पहुंचे सिताबपुरी निवासी युवक ने बताया कि गांव के ही सतीश नाम के युवक ने उसकी पत्नी के कुछ अश्लील फोटो अपने मोबाईल से खींच रखे है, जिसके जरिये आरोपी दम्पत्ति को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उसकी पत्नी से कुछ दिन पहले उसने सोने-चांदी के तमाम जेवरात उधर के नाम पर हडप लिये थे, इन जेवरों को दो लाख रूपये में साहूकार के यहां गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा ले लिया गया था, जिसके बाद सुमित ने साहूकार को नकद पैसा चुकाकर अपनी पत्नी के जेवर वापस लिये थे, इसके बाद से ही आरोपी दोनों को ब्लैकमेल करता आ रहा है। अब दोबारा उसकी पत्नी पर कोई ओर दबाव बनाया गया, जिसकी शिकायत पत्नी ने पति से की। इसके साथ ही पति ने आरोपी से कहा,

नीमा ने धूमधाम से मनाई धन्वंतरि जयंती

Image
मुजफ्फरनगर में नेशनल इंटेरिगेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( नीमा )ने अंसारी रोड पर भगवान धनवन्तरी की  जयंती समारोहपूर्वक धूमधाम से मनायी। समारोह की अध्यक्षता डाॅ. नीता सैनी व संचालन डाॅ. सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर भगवान धनवन्तरि की पूजा विधि व विधान  से की गयी।  कार्यक्रम में पूजा की शुरूआत गणेश जी की पूजा, वन्दना सहित मान चोधरी, सोनिया चौधरी तथा डाॅ. राजबीर सिंह के पौत्र द्वारा की गई। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डाॅ. सुभाषचन्द्र जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गढ़वाल ने पूजा की।  इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सुभाषचन्द ने कहा कि सभी को आयुर्वेद दवाओं  को अपने अच्छे स्वास्थ्य हेतु जीवन में ज्यादा  से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। इससे ज्यादा  स्वास्थ्य लाभ होने की सम्भावना रहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. प्रमोद शर्मा को उन्हें शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डाॅ. ब्रजपाल सिंह वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक एवं पत्रकार डाॅ. सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समारोह में उपस्थित नीमा परिवार के बच्चों ने छोटे-छोटे चुटक

दीवार पर जा चढ़ा ट्रैक्टर, बच गई कई लोगो की जान

Image
पुरकाजी।थाना क्षेत्र  के गांव फलौदा में बड़ा हादसा होने से बचा।ईंटों से भरे ट्रेक्टर का हीच टूटने से अंसतुलित हुआ ट्रेक्टर दीवार पर जा चढ़ा,ड्राइवर और दर्जनों लोगो ने भागकर जान बचाई।बता दे कि भसेनी निवासी जॉनी मुजफ्फरनगर ट्रेक्टर ट्राली से ईंट लेकर आ रहा था और जैसे ही वह फलौदासे अपने गांव भसेनी के रास्ते पर तेज़ रफ़्तार से चढ़ा तो उसका हीच टूट गया,जिससे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर तेज़ रफ़्तार के साथ सामने दीवार पर चढ़ गया,इस दौरान जहा जॉनी ने कूद कर जान बचाई वही सामने से आ रहे ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई।

SRG ट्रैनिंग में मुज़फ्फरनगर से रश्मि मिश्रा, विनीत,उषा व शामली से सचिन सहित.......

Image
मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा के पढ़ाई के स्तर को सुधरने में जुटी सरकार ने स्टेट रिसोर्स ग्रुप($RG) की कार्य शाला चार नवम्बर से शुरू करने को कहा है। यह कार्यशाला सात नवंबर तक चलेगी, जिसमें मुजफ्फरनगर से सिखेडा के प्राईमरी स्कूल की हैड मास्टर रश्मि मिश्रा, उषा व सावटू में तैनात सहायक अध्यापक विनित कुमार के साथ जनपद शामली से गौसगढ में तैनात हैड मास्टर सचिन कुमार, उन  में तैनात एबीआरसी सुनील कुमार व जूनियर हाईस्कूल जंधेड़ी  के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार शर्मा प्रतिभाग करेगे। इनका चयन 12 अक्टूबर से राज्य स्तर से शुरू हुई कार्यशाला में राज्यस्तर पर किया गया था। इस कार्यशाला मे चयनित सदस्यों की राज्य स्तर पर चार दिवसीय कार्यशाला की तिथि चार नवंबर से तय कर दी गई है। यह कार्यशाला लखनउ के कानपुर रोड स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध् में सभी BSA को पत्र भेजकर शासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जनपद के चयनित शिक्षकों को इस कार्यशाला में समय से रवाना कर दे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सरकार की ओर से नवाचारी शिक्षकों की एक ओर कार्यशाला आयोजित की गई थी, जहां सूब

फेसबुक पर अवैध बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने  वाला धरा गया

Image
  मुज़फ्फरनगर। चरथावल थानाध्यक्ष सुबेसिंह  ने फेसबुक पर अवैध बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने वाले बिरालसी निवासी युवक सागर पुत्र बबली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में सुबे सिंह ने  बताया कि 4 दिन पहले आरोपी ने अपने फोटो अवैध मस्कट के साथ पोस्ट किए थे, तभी से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी, सोमवार को पुलिस ने आरोपी को बिरालसी से धर दबोचा।   यह था वोह फ़ोटो आरोपी से बंदूक भी बरामद कर ली गई है। बताते है कि आरोपी ने यह तस्वीर अपने दोस्तों को दिखाने के लिये पोस्ट किया था।आरोपी पर दफा 25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

विहिप जिलाध्यक्ष की कार फूंकी, cc कैमरे में आग लगाते कैद हुआ आरोपी

Image
मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला मार्ग स्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता के आवास के बाहर खड़ी उनकी कार में एक असामाजिक व्यक्ति द्वारा दीपावली की रात गाड़ी में आग लगा दी।    जिसकी सूचना पर मोके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया। आग लगने वाले व्यक्ति की फ़ोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसकी नई मंडी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है।शिवसेना जिला प्रमुख  नरेंद्र पवार, हिन्दू नेता मनीष चौधरी, हिन्दू शक्ति दल जिलाध्यक्ष अरुण प्रताप, हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष अजय त्यागी, हिन्दू जन कल्याण ट्रस्ट प्रमोद मालिक, विश्व हिन्दू महासंघ नेता राजकुमार गोयल, विहिप नेता मनोज कंसल,अंकुर गुप्ता , सचिन त्यागी , विहिप नगर अध्यक्ष गिरीश पाहुजा आदि लोग मौजूद रहे।

चेयरमैन के बुलावे पर गौशाला भृमण को पहुंचे जिम्मेदार लोग

Image
पुरकाजी।गोवर्धन पूजा के दिन नगर चेयरमैन के आमंत्रण पर कस्बे के सर्व समाज के लोगो ने नव निर्मित गौशाला का भृमण किया। नगर चेयरमैन ज़हीर फारूकी एडवोकेट ने कहा कि गोशाला का  रखरखाव सभी कस्बे वासियो को करना है। सभी लोग अपनी निगरानी में रखरखाव रखे ताकी कोई भृस्टाचार ना हो,और गौवंश को कोई असुविधा ना हो। कस्बे के जिम्मेदार लोगो ने भृमण के बाद नगर पंचायत दुवारा बनाई गई गोशाला की जमकर तारीफ की,और अपने अपने सुझाव दिए। इस मौके पर यूपी रत्न डाक्टर सन्दीप वर्मा,सरदार सुखपाल सिंह बेदी,मदन लाल मित्तल,नवीन गर्ग,डाक्टर ओपी गौतम,मनीष गोयल,डाक्टर मथुरा प्रशाद,रिसालत गॉड,हाफिज मोहसीन,भानू शर्मा,अमित गोयल,वीरेंद्र गुरु जी आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

झोपड़ पट्टी में बंजारा परिवारो को भेट किये उपहार तो.......

Image
इस दिवाली कुछ अलग, ऐसे भी कुछ परिवार अपने यहां है जो दीपावली की चकाचोंध तो देख रहे थे, मगर दीपो के इस पावन पर्व से बहुत दूर थे, वजह आर्थिक तंगी। मगर मुज़फ्फरनगर की इस शख्सियत ने  अपने परिवार से पहले ऐसे उपेक्षित परिवारों को अपना मानते हुए दीपावली की शाम इन बंजारे परिवारों के बीच मनाई। समाजसेविका एवं योगगुरु समृद्धि त्यागी ने   भोपा रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले परिवारो के बीच जाकर उन्हें दीपावली के उपहार भेट किये तो यहां मौजूद परिवारो की आंखे ही भर आईं।इस  दीवाली उनको उपहार जिनकी दिवाली कभी मनती है कभी नहीं मनती.  उन्हें भी इंतजार रहता है भगवान के बन्दों  का,  कि कोई तो हमसे भी आकर कहेगा "हैप्पी दिवाली". समृद्धि त्यागी की एक तस्वीर को मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार मुकुल दुआ ने अपनी फ़ेसबुक से पोस्ट किया । जिस पर बधाई के कॉमेंट आने शुरू हुये। फेसबुक पर कॉमेंट में पुलिस अधीक्षक बी बी चौरसिया लिखते है कि वे इस बारे मे अभी सोच ही रहे थे कि आप बाज़ी मार गई।

पूरे वेस्ट में मुज़फ्फरनगर की हवा हुई जहरीली

दीपावली के दिन मुजफ्फरनगर की हवा सबसे जहरीली हो गई है। पटाखों के प्रदूषण के चलते देश मे हरियाणा के 5 शहरों में AQI 300 से ऊपर पाया गया है।देश में सबसे जहरीली हवा मुजफ्फरनगर की होंने की बात कही गई है।पिछले कुछ समय से जहरीली हो चुकी मुजफ्फरनगर की हवा अब और खतरनाक हो गई है।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 289 रहा. मुज़फ्फरनगर के बाद आते हैं गाजियाबाद(287), हरियाणा के सिरसा(286), यमुनानगर(284) और पानीपत(283), मुरादबाद (270.75), मेरठ(270.6), लखनऊ(265.4), करनाल(264.8) और नॉएडा(263.8) भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल थे। देर रात तक इसका औसत और अधिक बढ़ने की आशंका जताई गई है।

पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लगी...फिर

Image
सरधना नगर में बस स्टैंड के निकट कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में की छत पर आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया तुरंत ही मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया इसी के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है ।कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक विजय चौहान ने बताया की कूलर फ्रिज आदि के कुछ डब्बे छत पर पड़े हुए थे ,पटाखे की कोई चिंगारी उन पर जा गिरी जिसकी वजह से आग लगी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया । विजय चौहान ने बताया के फ्रिज कूलर आदि सामान के कुछ खाली डब्बे शोरूम की छत पर रखे हुए थे जिनमें दिवाली पर  जलाए गए पटाखे की कोई चिंगारी उनके ऊपर आ गिरी और कुछ ही देर में डिब्बों में आग लग गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया ।विजय चौहान ने बताया के खाली डब्बों में लगी आग से बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता ने

गरीबो संग मनाया दीपोत्सव

Image
पुरकाजी!दीपावली पर्व के मौके पर संत शिरोमणी रविदास मंदिर पहुच कर भाजपा विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने दीप जलाकर गरीबो संग मनाया .उन्होंने लड्डू वितरित किये। भाजपा विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत पर यह दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।

मिट्टी के दियो से गुलज़ार हो रहे सूबे के पुलिस स्टेशन

Image
मीरापुर थाने मे दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाया गया l शानदार मिट्टी के दियो से मीरापुर थाने में दीपावली बड़ी धूमधाम मनाई गई l प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह के आदेश का अनुपालन करते हुए मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने दीपावली के पर्व पर गरीब व असहाय लोगो को मिठाई व कपडे दिएl मीरापुर पुलिस द्वारा थाना प्रांगण में मिटटी के दियो को जलाकर दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इंस्पेक्टर मीरापुर पंकज त्यागी ने स्वयं दिए जलाकर थाने को सुंदर तरिके से सजाया है। मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी  का कहना कि इस बार चाइनीज झालरों आदि सामान से दीपावली न मना कर अपने देश की मिट्टी से बने दीयों से दीपावली मनाई जा रही है  जिससे हमारे देश के गरीब कुम्हारो का भी कुछ भला होगा। जब उनका बनाया हुआ मिट्टी का सामान बिकेगा तो उनके घर भी रोशन हो जाएंगे। और मिट्टी के दिये जलाने से देश में बिजली की बचत भी होगी। और कहा की दीपावली का त्यौहार बहुत ही ख़ुशी का त्यौहार है l त्यौहार को को प्यार व भाईचारे से मनाये l रिपोर्ट - शाहनवाज़ सोनू

भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने मनाई इस अंदाज में दीपावली

Image
 भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधकारियों ने फरीदाबाद के तिकोना पार्क में मजदूर वर्ग के लोगों व उनके बच्चों के साथ दिवाली मनाई ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा बबली जी ने की व हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे  उन्होंने  दीप प्रज्ज्वलित कर अपने हाथों से मिठाई और गिफ्ट भेंट दे कर उनके बच्चों के लिए उज्वल भविष्य की कामना की ।फरीदाबाद की आन बान और शान माने जाने वाले  विपुल गोयल  ने कहा कि मुझे समाज हित में किसी भी तरह के कार्य करने से बहुत खुशी मिलती है व अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट को भी  हार्दिक बधाई देता हूं। इस ट्रस्ट के सभी पदाधकारियों के लिए मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वो अपनी इस निःस्वार्थ भावना से कार्य करते रहें। इस ट्रस्ट ने कुछ ही समय में अपनी पहचान बनाई है व सभी से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण से पढ़ाने में असमर्थ है तो ट्रस्ट के पदािकारियों धर्मेन्द्र चौधरी, हृदयेश सिंह , महेश शर्मा ,कुंवर लखन रावत से मिल सकते हैं ।वो आप को पूरा सहयोग करेंगे इस दौरान सुरेंद्र शर्मा व बबली ने भी सभी को मिठाई

दिव्यांग व बेसहारा बच्चो संग मनाई दीपावली

Image
फरीदाबाद।  जागृति मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में दीपावली के अवसर पर फरीदाबाद शहर के बी के हस्पताल व वृद्धा आश्रम और दिव्यांग बच्चों में फल इत्यादि का वितरण करके दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सावधानियां बताई व गरीब उपेक्षित लोगों के साथ मिलकर दीपावली मनाई । संस्था के संस्थापक  योगेंद्र राय , अध्यक्ष -गुलशन राय , सन्नी , ताजमोहम्मद,दयाशंकर राय, बबलू राय, पुनीत वशिष्ठ ,सुनील झा , अनिल शर्मा ,भावना ,सुनीता शर्मा,अवधेश शर्मा ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा , राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी, जिला सचिव दिनेश प्रशाद सिंह, और अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद हरियाणा अध्यक चन्द्रभान शर्मा  परिषद हरियाणा, दिनेश, मुकेश, सृष्टि, बिष्वेश  मौजूद  रहे।

2 लाख की रंगदारी के फेर में धरे गए 2 चेले, बदमाश फरार

मुज़फ्फरनगर।रंगदारी की चिट्ठी देकर 2 लाख की फिरौती मांगने के फेर में 2 बदमाश धरे गए।ककरौली के गांव ढांसरी में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रंगदारी में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को जेल भेज दिया है।गांव ढासरी निवासी लोकेश पुत्र कृपाल को पांच दिन पूर्व धमकी भरा पत्र देकर बदमाशों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाशों की धमकी से ग्रामीण व उसका परिवार पूरी तरह से भयभीत था। पीड़ित ने ककरौली थाना प्रभारी से मिलकर बताया की पांच दिन पूर्व दो बदमाश बाइक पर आए और उसको दो लाख की रंगदारी देने की धमकी भरा पत्र देकर चले गए। शनिवार की सुबह जब लोकेश अपने घर पर था, तभी वे दोनों बदमाश फिर से उसके पास आए और दो लाख की रंगदारी मांगने लगे। लोकेश ने उन्हें रुपये देने के बहाने से अपने मकान में ले जाकर बंद कर दिया। दोनों बदमाशों ने मकान में बंद करके लोकेश ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम नीरज पुत्र धीर सिंह

सरधना में दीपावली मिलन की धूम

Image
  सरधना के त्यागियान मोहल्ला स्थित प्यारेलाल की धर्मशाला में दीपावली के शुभ अवसर पर दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें नगर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी बाबू सूर्य देव त्यागी ने तथा संचालन संजीव गुप्ता प्रिंसिपल सेंट जॉन्स कॉलेज ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में व्यापार मंडल अधिकारियों द्वारा सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने  अपने संबोधन में  कहा इस देश के प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने त्योहारों को खुशी से मनाने की आजादी है लेकिन जब इस तरह के त्यौहार सभी वर्ग के लोग आपसी सदभाव से मिलजुल कर मनाते हैं तो इसकी खुशी दोगुनी हो जाती है। लेकिन कानून अपने हाथ में लेने की किसी को भी आजादी नहीं है। अगर कोई भी असामाजिक तत्व त्योहारों के अवसर पर कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करता है तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। कार्यक्रम में आए संयुक्त व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष मंगू सिंह प्रधान ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक

पेपर मिल के सुरक्षा कर्मी की मौत पर हंगामा

नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड स्थित टिहरी पेपर मिल पर तैनात सुरक्षाकर्मी की अचानक ही संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन यहां पहुंचे और उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी ली, तो कोई भी उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाया, जिसके बाद परिजनों ने पेपरमिल मालिकान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और शव को पेपर मिल के गेट पर रखकर धरना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर यहां पहुंच गये और    परिजनों को समझाया। बताते है कि अमित विहार निवासी मांगेराम पुत्रा होराम सिंह यहां पिछले कई वर्षो से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, गत दिवस अचानक ही संदिग्ध् परिस्थितियों में मांगेराम की उस समय हालत बिगड गई, जब वह खाना खाने जा रहा था। उसके साथियों ने मिल के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान चली गई, जिसके बाद सूचना परिजनों को दी गई,  परिजन मौके पर पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया। घंटों तक परिजनों का हंगामा चलता रहा। सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया व नई मंडी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शान्त किया। इसके साथ ही मामले को रफा-दफा करा दिया गया। बत

मुज़फ्फरनगर:मारपीट व लूट में दागी निकला दरोगा, कप्तान ने 2 को किया सस्पेन्ड, 3 लाइन हाजिर

Image
 (डॉ. फलकुमार पंवार) मुज़फ्फरनगर के नई मण्डी इलाके की पॉश कॉलोनी किरण सिटी में भाजपा नेता के पुत्र व एयरटेल के मैनेजर अमित वशिष्ठ व व्यापारी त्रिदेव चौहान के साथ दरोगा कुमार गौरव सागर व सिपाही धीरेन्द्र आदि द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया। इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ इन पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। इस मामले में 3 पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर कर दिया गया है।पीड़ित अमित के पिता भाजपा के वरिष्ट नेता है और मेरठ में निवास करते है। उन्होंने इस मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान से की थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया 6 पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की गई है। आरोपी दरोगा को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब निलंबन किया गया है। यह दरोगा वर्तमान में बागोवाली पुलिस चौकी पर तैनात था। आरोप है कि दरोगा द्वारा पड़ोसी त्रिदेव चौहान व अमित वसिस्ट के साथ मारपीट के साथ लूट भी की गई थी। लूटे गए मोबाइल की कीमत भी सवा लाख रुपये बताई गई है।

नवाचारी शिक्षको से रूबरू हुए बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर, जाना सच..

Image
लखनऊ। सूबे की बदहाल कही जाने वाली प्राइमरी एजुकेशन को पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने प्रदेश भर के नवाचारी शिक्षको से रूबरू होकर सच को जाना व पूछा कि आखिर और अधिक सुधार कैसे हो सकता है। लखनऊ में आयोजित मिशन शिक्षण सवांद की प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता एंव सम्वर्धन कार्यशाला मे मुज़फ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालय तितावी नं -1 के प्रधानाध्यापक अखलाक अहमद के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नित नये नये किये गये कार्यो की सराहना शिक्षा मन्त्री ने की। उन्हें प्रशस्ति पत्र सहित मोमेन्टो भेन्ट कर शासन की और से  डायरेक्टर ने  सम्मानित किया। रानी लक्ष्मी बाई इण्टर कॉलिज इन्दिरा नगर लखनऊ मे मिशन शिक्षण सवांद प्रदेश स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्धन कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला मे प्रदेश के  विभिन्न जनपदो से 175 शिक्षको ने प्रतिभाग किया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मन्त्री सतीश चन्द्र द्विवेदी रहे। कार्यशाला गणेश कुमार सयुंक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) व अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक की देखरेख मे सम्पन्न हुई। राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत  शिक्षक