चरथावल के फहीम का दिल्ली में डंका
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान पूर्वी निवासी छात्र सैय्यद फ़हीम पुत्र शबीह हसन दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया मे शिक्षा ग्रहण कर रहा है । सैय्यद फ़हीम ने एमएससी मैथ से 90% अंक लेकर यूनिवर्सिटी को टॉप किया है ।यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्र फहीम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। सैय्यद फ़हीम की इस उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।