Posts

Showing posts from January, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 12 जोडे

Image
  जीवन भर साथ निभाने का किया वायदा,,,,,जानसठ में 9 जोड़ों नें निकाह किया कुबूल...  वहीं 3 जोड़ो का विवाह आचार्य नें विधि विधान से सम्पन्न फरीद अंसारी  जानसठ : नगर पंचायत जानसठ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन नें की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे नव-विवाहित दंपत्तियों को 35 हजार रुपये की धनराशि का चेक व ज्वैलरी सहित गुणवत्ता पूर्वक आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। नव-दंपति जोड़ों ने विवाह बंधन के दौरान सुख-दुख में साथ निभानें का वायदा किया। जानसठ नगर पंचायत में 9 जोड़ों का मौलाना नें निकाह पढाकर सम्पन्न कराया। तों वहीं 3 जोड़ो का विवाह आचार्य नें विधि विधान से संपन्न कराया। विवाह समारोह में वर-वधू के साथ आने वाले परिवार और रिश्तेदारों के लिए नगर पंचायत जानसठ द्वारा लजीज़ खानें का इंतजाम किया गया। जानसठ नगर पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में चेयरमैन डॉ.आबिद हुसैन

डॉ. सुशीला टाकभौरे के उपन्यास 'वह लड़की' पर नदलेस ने की परिचर्चा गोष्ठी

Image
  नई दिल्ली :  नव दलित लेखक संघ, दिल्ली ने डॉ. सुशीला टाकभौरे के उपन्यास 'वह लड़की' पर ऑनलाइन परिचर्चा गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी की अध्यक्षता पुष्पा विवेक ने की एवं संचालन डॉ. अमित धर्मसिंह ने किया। प्रो. राजमुनि, डॉ. रजनी दिसोदिया, प्रा. मीनाक्षी बबनराव, डॉ. पूनम तुषामड एवं डॉ. प्रिया राणा प्रमुख वक्ता रहे। हंसा संजय बागरे, डॉ. उषा यादव, मनीषा चावरे एवं अरविंद पासवान प्रमुख टिप्पणीकार रहे। गोष्ठी में उपन्यासकार सुशीला टाकभौरे उपस्थित रही जिनका संक्षिप्त परिचय डॉ. गीता कृष्णांगी ने प्रस्तुत किया। इनके अलावा देश भर से क्रमशः सविता कारकेरा, राधेश्याम कांसोटिया, अंजली दुग्गल, जलेश्वरी गेंदले, मधुर भारती, मनीष यादव, मामचंद सागर, इंगोले जी, अरुण कुमार पासवान, मंजू कुमारी, ज्ञानेंद्र सिद्धार्थ, बंशीधर नाहरवाल, डॉ. विपुल भवालिया, मदनलाल राज़, समय सिंह जौल, फूलसिंह कुस्तवार, सलीमा, तसलीमा, जोगेंद्र सिंह, बृजपाल सहज, बी एल तोंदवाल, अनुपा आदि, अजय यतीश, डॉ. नरेश कुमारी, प्रिया बिष्ट, डॉ. मनोज कुमार, जयराम कुमार पासवान, जयकला, आर एस मीणा, सेवरल प्रैक्टिशनर, हेमलता, प्रशांत कुमार, अमित राम

भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई.. वहलना मे कांग्रेस ने भरी हुंकार

Image
मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में शीर्ष कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा  मणिपुर हो, अरुणाचल हो, असम हो या पश्चिम बंगाल, इस यात्रा को लेकर हर प्रदेश की जनता उत्साहित है। क्योंकि इसमें भारत के 140 करोड़ लोगों की आवाज शामिल है। मुजफ्फरनगर के गांव वहलना में सदर ब्लॉक के अंतर्गत भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली  गई।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी अशोक सैनी,राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सुंदर संचालन किया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य भारत के हर नागरिक को न्याय मिले ताकि हर भारतीय का भविष्य बेहतर हो सके । सदर ब्लाक के अंतर्गत महिला में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सगीर मलिक, मुकुल शर्मा,अनिल शर्मा, रामसिंह, चरण सिंह, सुरेश कुमार आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

तिरंगा यात्रा में देशभक्तों का उमड़ा जन सैलाब, ज़हीर फारुकी ने फिर बनाया रिकॉर्ड

Image
Irshad Rao  मुजफ्फरनगर । पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फारूकी ने  पुरकाजी रोडवेज बस स्टैंड से लेकर सूली वाला बाग तक हजारों देशभक्त लोगों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें सभी समाज के लोगों ने भाग लिया यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा और माल्यार्पण से तथा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था जगह जगह स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई  11:30 बजे सूली वाला बाग पर ध्वजारोहण किया गया हजारों लोगों के जन सैलाब ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जहीर फारूकी ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां पर मौजूद हम सब लोग हाथ उठाकर यह वादा करें कि अपने बूढ़े मां-बाप की इज्जत करेंगे उनका हर जरूरत में ख्याल रखेंगे और शादी विवाह के अंदर खाने के अंदर फिजूल खर्ची नहीं करेंगे और प्लेट के अंदर खाना नहीं बचाएंगे। सूलीवाला बाग यात्रा में भाग लेने अन्य राज्यों में काम करने वाले पुरकाजी के हलवाई समाज और अन्य समाज के लोग जो मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र और सीतापुर बहराइच ,कालागढ़,  चंडीगढ़ से सभी काम छोड़कर इस राष्ट्रीय पर्व पर पुरकाजी में तिरंगा यात्रा में भाग  लेने आते

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा"

Image
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशेष  सुभाष चंद्र बोस के मन में देश प्रेम स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी। वे अंग्रेज शासन का विरोध करने के लिए अपने भारतीय सहपाठियों का भी मनोबल बढ़ते थे। अपनी छोटी आयु में ही सुभाष ने यह जान लिया था, कि जब तक सभी भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक हमारे देश को उनकी गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी, जहां सुभाष के मन में अंग्रेजों के प्रति तीव्र घृणा थी , वही अपने देशवासियों के प्रति उनके मन में बड़ा प्रेम था।                किसी राष्ट्र के लिए स्वाधीनता सर्वोपरि है, इस महान मूल मंत्र को शैशव और नव युवाओं की नसों में प्रवाहित करने, तरूणो की सोई आत्मा को जगाकर देशव्यापी आंदोलन देने और युवा वर्ग की शौर्य शक्ति उद्बासित कर राष्ट्र के युवकों के लिए आजादी की आत्मप्रतिष्ठा का प्रश्न बना देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख पुरोहित की भूमिका निभाई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेक महापुरुषों ने अपना योगदान दिया था, जिनमें ्नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम पहली पंक्ति में है,

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में किया गया अतुल्य भारतीय विंटर कार्निवाल का आयोजित।

Image
  अहमद हुसैन  सरधना ।रविवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में अतुल्य भारतीय विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज प्रकाश राठौर (एसडीएम सरधना) विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह, मैनेजर शाल्विक जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद छात्राओं द्धारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी । शगूफा अली, रितिका, अराध्या,के संचालन में चले कार्यक्रम स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्निवल में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर स्कूल में डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, मिमकरी,बेस्ट ड्रामेबाज ,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट फायर लैस कुकिंग, फैशन शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का उत्साह और उमंग देखते ही बन रही थी । नन्हे-मुन्नें बच्चों के लिए झूले लगाए गए। लकी कूपन का भी आयोजन किया गया ।  कार्निवल का मुख्य आकर्षण विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए अलग-अलग तरह पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण,के स्टॉल्स

अपनी जन्म भूमि अयोध्या पर,पाँच सौ वर्षों के वनवास के बाद फिर से पधार रहे हैं श्री राम।।

Image
अपनी जन्म भूमि अयोध्या पर  पाँच सौ वर्षों के वनवास के बाद  फिर से पधार रहे हैं श्री राम।। मर्यादा खो रहे इस अमर्यादित संसार मे मर्यादा सिखाने पधार रहे हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम। बढ़ रहा है धरा पर पाप का बोझ निरंतर कि रावण रूपी राक्षसों का वध करने पधार रहे हैं श्री राम।। सफल कर लो इस जीवन को लेकर   चरण रज ,के पधार रहे हैं श्री राम।।  शबरी के बेर बनकर कर दो खुद को समर्पित कि पधार रहे हैं श्री राम।। बन जाओ केवट की नैया कि पार लगा दे श्री राम।। सुग्रीव की मित्रता सा निश्चल बन जाओ  कि गले से लगा ले श्री राम।। हनुमान की भक्ति सा ऐसा प्रेम करो कि जनम मरण के चक्कर से छूट जाए हम श्री राम। 🚩जय श्री राम🚩 मेरी अभिव्यक्ति🙏🏻 शिखा गोयल एडवोकेट  मुज़फ्फरनगर

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..

Image
मुजफ्फरनगर । उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन  के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल सिखेड़ा के प्रधानाध्यापक हाजी शोएब अहमद कुरैशी के इंतकाल से रंजोगम की लहर दौड़ गई।  उनकी मृत्यु की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और उनके रिश्तेदार, मित्र और विभाग से जुड़े शिक्षक उनके आवास योगेन्द्रपुरी पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मौजा बिहारी ले जाया गया जहां अस्र की नमाज के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और उर्दू विकास संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा कई शिक्षक मौजूद रहे। जिसमें मास्टर रईसुद्दीन राणा, मास्टर शहजाद अली, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ. फारुख हसन, मास्टर रियाज अली, हाजी फसीहुद्दीन, मास्टर  ओसाफ अहमद, मास्टर नदीम मलिक, मास्टर अरशद अली, मास्टर अखलाक अहमद, मास्टर इम्तियाज अली, मास्टर शाहबाद अली, मास्टर इरशाद सलमानी, डॉ. सलीम सलमानी, शमीम अहमद कसार, बदरुल जमां खान, हाजी शकील अहमद, हुसैन अहमद त्यागी, चौधरी तराबुद्दीन, डॉ. अकील अहमद, नफीस आजाद, हकीम मुहम

MG पब्लिक स्कूल मे कार्यरत डॉ. मोनिका खेड़ा ने किया जिले का नाम रोशन

Image
मुज़फ्फरनगर । स्थानीय MG पब्लिक स्कूल मे कार्यरत डॉ. मोनिका खेड़ा(बीए, बीएड, एमए, पी एचडी) द्वारा छात्र, छात्राओं को स्कूलों में पढ़ाने के लिये पुस्तकों को लिखकर लेखन क्षेत्र में जनपद एवम् अपने परिवार का नाम रोशन किया । डॉ मोनिका खेड़ा ने बीए,बीएड,एमए, पीएचडी द्वारा द्वितीय पुस्तक प्रकाशित जी आर बठला एंड संस मेरठ ने प्रकाशित की संस्कृत की किताब कक्षा 9 में पढ़ाई जायेगी डॉ मोनिका खेड़ा द्वारा लिखी गई द्वितीय किताब ।एमजी पब्लिक स्कूल संस्कृत /हिन्दी की अध्यापिका है डॉ मोनिका खेड़ा। पिछले वर्ष कक्षा 6,7,8 की प्रथम पुस्तकें प्रकाशित हुई थी।

राम भारत की रग-रग में रमण करते है..

Image
                                    डॉ० राकेश राणा श्रीराम का अतीत इतना व्यापक और विस्तारित है कि उस पर समझ और संज्ञान की सीमाएं हैं। उन्हें चिन्हित करना बहुत दूर की कौड़ी है। भारतीय समाज में श्रीराम उस वट वृक्ष की तरह हैं जिसकी छत्रछाया में भक्त, आलोचक, आम, खास, आराधक, विरोधी, संबोधक सबके सब न जाने कितने सालों से एक साथ चले आ रहे हैं। 'श्रीराम' भारतीय चिंतन परंपरा का सबसे चहेता चेहरा हैं। उनमें निर्गुणों व सगुणों  सब ही का समान हिस्सा है। ब्रह्मवादी उनमें ब्रह्मस्वरूप देखते है। निर्गुणवादियों के लिए आत्मा ही श्रीराम है। अवतारवादियों के वे अवतार हैं। वैदिक साहित्य में उनका विचित्र रूप है। बौद्ध कथाएं उनके करुणा रूप से कसी हुई हैं। वाल्मीकि के श्रीराम कितने निरपेक्ष हैं देखते ही बनता है। तुलसी के श्रीराम भारतीय जनमानस में बसे श्रीराम हैं, यहां सबके घट-घट में सजे श्रीराम हैं। श्रीराम ही हैं, जो भारत को उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। भारतीय समाज के लिए तो मान - सम्मान का सम्बोधन ही 'राम-राम' हो जाता है। यह अकारण नहीं है जो सब कुछ राममय

नींव संस्था ने बच्चो को जूते व ड्रेस बांटकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया

Image
मेरठ । नीव संस्था द्वारा  छज्जुपुर गांव में निर्धन बच्चो को शिक्षित करने की मुहिम चला रखी है ।वहाँ के शशि प्रभा मेमोरियल पब्लिक स्कूल छाजूपुर परतापुर मेरठ में रोजाना निर्धन बच्चो को शिक्षित करने के लिए नींव संस्था निशुल्क कक्षाएं चलती है।  आज मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर नींव संस्था के द्वारा जरूरतमंद निर्धन बच्चो को ठंड से बचने के लिए स्कूल के जूते व ड्रेस प्रदान की गई। डॉ उपदेश वर्मा ,राष्ट्रीय समन्वयक नींव संस्था ने बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाया ।ग़ज़िआबाद के प्रोफेसर राकेश राणा ने बच्चो को बताया कि कैसे  पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम  शिक्षा की वजह से ही छोटे से गांव से निकलकर  राष्ट्रपति के पद तक पहुँच पाए।दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवेंद्र नगर ने बच्चो का  मनोबल बढ़ाया । बच्चो ने कविताये व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी ने नींव संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की  व आगे भी गांव के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया। स्कूल के बच्चों के लिए सर्दी के गर्म कपड़ों, जूतों और गर्म पानी की बोतल वितरण हेतु आर्थिक सहयोग के लिए डॉ स

सतत विकास एवं जैव विविधता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय रबूपुरा में गुरुवार को वनस्पति एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डॉ.राकेश कुमार राणा एवं डॉ.विजय विश्वास ने  सतत विकास एवं जैव विविधता पर व्याख्यान देते हुए अपनी दैनिक जीवन शैली को मुख्य कारण बताते हुए इसमें परिवर्तन के दिशा निर्देश दिए।इस पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार अग्रवाल ने भी सभी छात्र छात्राओं को सतत विकास का महत्व बताया। इस अवसर पर डॉ.हरीश पाल भाटी, डॉ. धर्मेंद्र भाटी, डॉ. ऋचा शुक्ल, डॉ. अल्पना पोसवाल , सुजीत पायला, डॉ. बबली रानी, सुश्री प्रिया, मोहित, शेखर मौजूद रहे।

टिकैत -योगराज परिवार मे हुए समझौते से समाज मजबूत होगा : डॉ. सतेंद्र

Image
 राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चौधरी जयंत सिंह के प्रयास से गांव करवाडा मे समाज के जिम्मेदार लोगो व खाप चौधरियों  जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए चौधर जगबीर सिंह हत्याकाण्ड मे मध्यस्ता कर टिकैत परिवार व पूर्व मन्त्री योगराज सिंह का आपसी फैसला करा सराहनीय कार्य किया है ।इससे केवल जाट समाज ही नही दूसरी जाति व धर्म के लोगो के बीच अच्छा संदेश गया है।मै पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की ओर से दोनों परिवारों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। फैसले को मूर्त रूप देने के लिये योगराज सिंह का सिसौली जाकर बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत  का आशीर्वाद लेना व उसके बाद चौधरी राकेश टिकैत जी व युवा चौधरी गौरव टिकैत जी का चौधरी योगराज सिंह के आवास पर जाकर समाज के जिम्मेदार लोगो की उपस्थिति मे गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाना दोनो परिवारो के अच्छे चरित्र को दर्शाता है।समाज मे एकता व भाईचारा व बेटे बेटियों को संस्कारवान बनाने के लिए खाप पंचायतो को सतत क्रियाशील रहना अति आवश्यक है। आज पैसा कमाने होड मे ईन्सान ईन्सानियत भूलता जा रहा है बच्चों पर ध्यान नही दिया जा रहा बच्चे पाश्चातिय शैली को अपना रहें य

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 102 जोडे बंधे वैवाहिक बंधन में

Image
  फरीद अंसारी                                      जानसठ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 102 जोडे विवाह के बंधन में बंधे। शादी के लिए रजिस्ट्रेशन 103 जोड़ों ने कराया था लेकिन एक जोड़ा उपस्थित नहीं हो सका। कार्यकारी बीडीओ विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 49 मुस्लिम और 53 हिन्दू जोड़े रीति-रिवाज से विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।  विवाह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने फूल बरसा कर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर-वधू के स्वजन ने भाग लिया। शासन की ओर से प्रत्येक नवदम्पति को 35 हजार रूपये का चेक, छह हजार रूपये व्यवस्था स्वरूप और दस हजार रूपये का सामान भेंट किया गया। सभी लोगों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गईं थी। कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रधान रोशन लाल सैनी, राहुल कुमार, बृजेश रस्तोगी, सतीश खटीक, गौरव भटनागर, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह अहलावत, सचिव गौरव, कमल दास, पंकज कुमार, कथावाचक पंडित अज

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को किया गया मंच पर सम्मानित

Image
   बिना भेदभाव भय मुक्त समाज के साथ, सभी को पहुंचाया लाभ: सुधीर सैनी विकसित भारत बनाने के लिए आमजन ने ली शपथ जानसठ। फरीद अंसारी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत देश भर में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नगर पंचायत जानसठ द्वारा स्थानीय डीएवी कॉलेज प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने इस मौके पर सरकार की लाभकारी योजनाओं को उजागर करते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में  कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। बहन बेटियों को सुरक्षा के साथ नारी सशक्तिकरण का मिशन पूरा हुआ, महिलाओं को सुरक्षा के साथ रोजगार मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बना है ।पात्रों को आवास,शौचालय, सुलभ जल, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड निशुल्क मुहैया कराकर बड़ा लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने आहवन किया कि देश को विकसित बनाने के लिए फिर से भाजपा को वोट देकर सरकार बनाये। एम एल सी वन्दना वर्मा ने महिलाओं और आम नागरिकों को सरकार की योजनाएं से रुबरु कराया। अल्पसंख्यक महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके हितार्थ चलाई जा रही योजना

मीट बेचने के लाइसेंस न बनाये जाने का मामला पंहुचा माइनॉरिटी कमीशन, भाजपा नेता ने दी दस्तक

Image
लखनऊ । भाजपा अल्पसंख्यक आयोग की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काज़ी शादाब ने  राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफी से मुलाक़ात  कर  मेरठ के मीट विक्रेताओं के लाईसेन्स बनवाये जाने की मांग की हैं। मेरठ जिले में लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते है जो ज्यादातर भैंस का मीट खाते है। शहर में भैंस का मीट बेचने के लिए कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल रखी है। इनमें से ज्यादातर मीट व्यापारियों ने खाद्य / सुरक्षा विभाग से लाईसेन्स लेने के लिए नियमानुसार आवेदन किया हुआ है परन्तु मेरठ का खाद्य / सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को बिना किसी कारण के लाईसेन्स जारी नही कर रहा है। जबकि ज्यादातर मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को उ०प्र० शासन के मानक के अनुसार परिवर्तित भी करा लिया है और कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली गयी है परन्तु फिर भी जानबूझकर खाद्य / सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को लाईसेन्स जारी नही कर रहा है। लाईसेन्स न होने के कारण मीट विक्रेताओं को पुलिस परेशान करती है जिससे उनका आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न होता है तथा शहर की जनता को मीट आसानी से नहीं मिल पाता है। ज्ञापन लखनऊ इंदिरा भवन स्थित आयो

फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले पर गिरी बर्खास्तगी की गाज

Image
  अहमद हुसैन  मेरठ मे सरधना के गांव पिलान  निवासी व्यक्ति पर फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई का चाबुक चला और आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया इसके बाद अन्य विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  सचिन कुमार मलिक कथित सनोज कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। अब आरोपी से 15 वर्षों तक दिए गए वेतन वसूली की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपको बतादें कि फलावदा क्षेत्र से जुड़ा यह प्रकरण तब प्रकाश में आया, जब पिलौना निवासी ईशा चौधरी की ओर से 21 मई को लखनऊ से लेकर पशु पालन विभाग के अनेक सक्षम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा गया। जिसमें कहा गया कि सचिन कुमार मालिक कथित नाम सचिन कुमार पुत्र रविन्द्र ग्राम पिलौना थाना फलावदा तहसील मवाना का मूल निवासी है। जो सनोज कुमार पुत्र रविन्द्र के नाम से पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर नागौरी केन्द्र पर तैनात है। शिकायत में कहा गया था कि सचिन कुमार ने जिस सनोज कुमार पुत्र रविन्द्र के हाईस्कूल की मार्कशीट और सनद के जरिये पशुपालन विभाग में नौकरी प्राप्त की है, वह बहजादा गांव का रहने वाला है और आर