मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 12 जोडे
जीवन भर साथ निभाने का किया वायदा,,,,,जानसठ में 9 जोड़ों नें निकाह किया कुबूल... वहीं 3 जोड़ो का विवाह आचार्य नें विधि विधान से सम्पन्न
फरीद अंसारी
जानसठ : नगर पंचायत जानसठ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन नें की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे नव-विवाहित दंपत्तियों को 35 हजार रुपये की धनराशि का चेक व ज्वैलरी सहित गुणवत्ता पूर्वक आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
नव-दंपति जोड़ों ने विवाह बंधन के दौरान सुख-दुख में साथ निभानें का वायदा किया। जानसठ नगर पंचायत में 9 जोड़ों का मौलाना नें निकाह पढाकर सम्पन्न कराया। तों वहीं 3 जोड़ो का विवाह आचार्य नें विधि विधान से संपन्न कराया।
विवाह समारोह में वर-वधू के साथ आने वाले परिवार और रिश्तेदारों के लिए नगर पंचायत जानसठ द्वारा लजीज़ खानें का इंतजाम किया गया। जानसठ नगर पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में चेयरमैन डॉ.आबिद हुसैन सभासद मोहम्मद अहसान, धर्मेश सैनी, राजन कुमार सहित सभी सभासदों नें कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेयरमैन जानसठ नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें सबका साथ सबका विश्वास के अंतर्गत नगर पंचायत जानसठ में 12 जोड़ों का विवाह संपन्न कराकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत वर-वधुओं को नियमानुसार सामग्री दी गई । *वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इरफान नें बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक समारोह के अंतर्गत विकासखंड जानसठ क्षेत्र के 12 जोड़ों का जांच उपरांत चयन किया गया और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 12 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया है, उन्होंने आगे कहा कि वर वधुओं को नियमानुसार सामग्री सहित 35 हजार रुपए धनराशि का चैक और 10 हजार रुपए कीमत का सामान दिया गया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वर वधु के पक्ष से आए सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डॉ.आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, सतपाल प्रजापति, आशु कंसल, राजन कुमार, धर्मेश सैनी, बाबर अंसारी, सुशील कुमार, विशाल सैनी, विकास गुप्ता, गौरव भटनागर, अब्दुल्ला कुरैशी, जोनी, मन्शूर आलम, गुलफाम मलिक, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इरफान, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे*