Posts

Showing posts from March, 2023

लोन के नाम पर ठगी का आरोप लगाया महिलाओं ने

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी दिलरुबा ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ थाना प्रभारी को एक तहरीर देकर बताया कि  महिलाएं सलारपुर के मूल निवासी हैं महिलाओं का आरोप है कि  जानसठ के गंगा विहार कॉलोनी में किराए की दुकान लेकर रह रहै दो व्यक्ति जो अपने को लाइट माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी बता रहे थे उन्होंने 7 सदस्य महिलाओं  से लोन देने के नाम पर कुछ पैसों की रसीद काटकर पैसा जमा कराया तथा 29-30 -3-2023 को लोन देने की बात कही थी उसके बाद 30- 3- 2023 को जब हम सब महिलाएं इकट्ठे होकर कार्यालय पर पहुंची तो कार्यालय पर ताला लगा हुआ था तथा उनके द्वारा  दिया गया मोबाइल नंबर 88689 62991 जो तभी से बंद आ रहा है जिसकी सूचना कल पुलिस को दी गई थाने का एक दरोगा और एक सिपाही वहां पहुंचे और खानापूर्ति कर वहां से लौट गए  वही मीडिया को भी इसकी भनक लग गई तो मीडिया से एक मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो उस मीडिया कर्मी को यह कहां गया की मामला इन्हीं को बता दो यही आप का समाधान करेंगे जबकि प्रदेश सरकार का आदेश है कि मीडिया कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और मीडिया कर्मिय

कूडी की भूमि में टंकी लगाने का किया विरोध

Image
  फरीद अंसारी जानसठ तहसील में ग्राम बहूपुरा माजरा शुक्रतारी के ग्रामीणों ने उप जिलाधकारी अभिषेक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में कुड़ी खाते की भूमि है जिसमें ग्रामवासी कूड़ा गोबर डालते हैं लेकिन ग्राम प्रधान ओमबीर गांव में कुड़ी खाते की भूमि  में ग्राम पंचायत की टंकी लगवाना चाहता है जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा, कूड़ा-करकट व गोबर फैंकने से गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या हो जायेगी, ग्रामीणों ने कोड़ी खाते की भूमि में ग्राम पंचायत की टंकी रुकवाने की मांग की है, एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उर्मिला बलजोरी हेमलता रोशनी सुनीता सुमित्रा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

गांव सीकरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर किया एसडीएम का घेराव

Image
फरीद अंसारी जानसठ । क्षेत्र के गांव  सीकरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में नया बस स्टैंड बनाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए, एसडीएम का घेराव किया, एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी के सैकड़ों  पुरुष व महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर गांव सीकरी में नया बस स्टैंड बनाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार का घेराव किया। ग्रामीणों ने एक शिकायती  पत्र देते हुए बताया कि गांव में करीब 100 वर्षों से पुराना बस स्टैंड है, जहां पर गांव से शहर में जाने के लिए बस की सुविधा है, जहां पर सीकरी के मशहूर पेड़ों की दुकान है जिनसे ग्राम प्रधान रंजिश रखता है, ग्राम प्रधान रंजिशन गांव के मशहूर पेड़ों की पहचान खत्म करना चाहता है और गांव से दूर नया बस स्टैंड स्थापित करना चाहता है जिसके लिए ग्रामीणों को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर बस में बैठना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा  एसडीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।  इस दौरान रिहान अली, मुकेश कुमार, कुलदीप, अजीत, शबनम, नैयर, सकी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय आशा संगिनी की ट्रेनिंग दी गई

Image
फरीद अंसारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली,मुज़फ्फरनगर में  कोर पी.सी.आई.जे.के.एस.और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय आशा संगिनी की ट्रेनिंग की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अवनीश कुमार सिंह द्वारा संस्थागत प्रसव,नियमित टीकाकरण के लिए सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण  समय पर अवश्य कराऐ । सभी संगिनी अपने अपने क्षेत्र में आशाओं का  सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें।  बी.एम.सी. हेमन्त शर्मा द्वारा चर्चा संशोधित नियमित टीकाकरण सारिणी  और पोलियो अपडेट की जानकारी दी। बीपीएम जावेद जी  द्वारा नियमितीकरण के दौरान सभी लाभार्थी एवं बच्चों को समय पर टीका मिल जाए। शतप्रतिशत प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र का टीकाकरण अवश्य कराये।मोबिलाइजर मित्र दीपावली द्वारा सभी  संगिनी को  आई.पी.सी.और माता बैठक के दौरान के दौरान आई.ई.सी. का प्रयोग पर चर्चा की। बी.सी.पी.एम. कविता देवी द्वारा टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सभी संगिनी नियमित टीकाकरण सत्र एक दिन पूर्व आशाओं के क्षेत्र में पहुंचकर ड्यू लिस्ट में सहयोग एवं पर्ची वितरण,आशा डायरी आदि में सहयोग करे। ग्राम स्तर पर टीकाकरण से पूर्व होने वाली सभी गतिविधिया

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 72 विवाह बंधन में बंधे,एक जोडा रहा अनुपस्थित

Image
  फरीद अंसारी जानसठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन मनोज  वालिया के द्वारा किया गया आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे खंड विकास कार्यालय पर 17 जोड़े मुस्लिम तथा 53 जोड़े हिंदू रहे वही दूसरी ओर जानसठ नगर पंचायत से दो जोड़े मुस्लिम तथा एक जोड़ा हिंदू  रहा तो वही विवाह समारोह कार्यक्रम में एक जोड़ा अनुपस्थित रहा।जिसके कारण 72 जोडे विवाह बंधन में बंधे। बताया गया कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन 73 जोड़ों ने कराया था लेकिन एक जोड़ा अज्ञात कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो सका। बीडीओ अक्सीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि  19  मुस्लिम जोडो की शादी मुस्लिम रीति रवाज से व  53  हिन्दू जोड़ों की शादी हिन्द रीति-रिवाज से कराते हुए विवाह के पवित्र बंधन में बंधे गये वही ब्लॉक स्तर से 69 और नगर पंचायत स्तर से 3 शादियां सम्पन्न हुई। वही हिंदू जोड़ों की शादी पंडितों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ कर

पुलिस टोपी व स्टीकर लगाकर सड़कों पर चलना बनता जा रहा एक फैशन

Image
फरीद अंसारी जानसठ। कारों में पुलिस का स्टीकर लगाकर तथा सामने पुलिस की टोपी रखकर सड़कों पर कार चलाना आजकल एक फैशन सा बनता जा रहा है वह व्यक्ति चाहे पुलिस में हो या ना हो या फिर पुलिस वाले का लड़का ही क्यों ना हो हालांकि पिछले दिनों इस मामले को लेकर रोक भी लगा दी गई थी और चेकिंग भी की गई थी जिसमें बहुत सारे लोग फर्जी पाए गए थे। वही शासन का आदेश भी हैं की कारो पर स्टीकर नहीं लगाएंगे ओर न हीं प्राइवेट वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखेंगे लेकिन देखने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में किसी के लिए कायदा कानून कोई मतलब नहीं रखता जिसकी जो मर्जी वह अपने वाहन पर लिख कर घूम रहा है इस प्रकार के वाहनों से क्षेत्र में यदि अपराधी अपराध करने के बाद   आराम से पुलिस से बचकर निकल जाता है क्योंकि पुलिस उसको  समझ नही पाती है क्योंकि गाड़ी में आगे पुलिस की टोपी रखी होने के कारण पुलिस यह सोचती है की हो सकता है पुलिस का ही कोई अधिकारी या कर्मचारी होगा। इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक मामला और प्रकाश में आया है। जहां थाना तितावी क्षेत्र के गांव बुडीना खुर्द का बताया जा रहा है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ए

मरहूम डॉ० यूसुफ चौधरी की मगफिरत की दुआ के लिए एक ताजियती प्रोग्राम का आयोजन

Image
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के  कार्यालय पर मरहूम डॉ० यूसुफ चौधरी की मगफिरत की दुआ के लिए एक ताजियती  प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें  डॉक्टर युसूफ चौधरी साहब के सुपुत्र  मास्टर आबिद चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव आल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन) तशरीफ लाए। इनके साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।डॉक्टर साहब की मगफिरत के लिए फेडरेशन महासचिव कारी साबिर चौधरी ने दुआ कराई। इस मौके पर डॉक्टर यूसुफ चौधरी साहब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और सामाजिक  मुद्दों के लिये किये गये प्रयासों पर चर्चा की गई।   सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि डॉक्टर साहब के जीवन पर आधारित एक किताब का विमोचन निकट भविष्य में किया जाना चाहिए। साथ ही फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस  के अध्यक्ष आशु चौधरी द्वारा डॉ यूसुफ साहब के सामाजिक कल्याण के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण  सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर चौधरी आबिद ने फेडरेशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो में पूर्ण सहयोग किया जायेगा। शोक सभा में आबिद चौधरी ,फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी, महासचिव सा

किसान सहकारी समिति भलेडी पर भाजपा के आशीष सैनी व सलारपुर के संदीप चौधरी निर्विरोध सभापति निर्वाचित

Image
फरीद अंसारी जानसठ । किसान सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने कब्जा किया। भलेडी से आशीष सैनी व सलारपुर से संदीप चौधरी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए । जानसठ क्षेत्र की किसान सहकारी समिति भलेडी सभापति चुनाव को लेकर प्रवीण तंवर, मोहम्मद उस्मान, अंकुर काकरान, बिट्टू सैनी, अंकुर पाल आदि के नेतृत्व चुनकर आए संचालकों में आपसी सहमति बना दी जिसके चलते भाजपा नेता आशीष सैनी को सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति बनाया गया वही उपसभापति सोमपाल को बनाया गया है वही बैंक देसी बीएफ एफसीआई आदि के संचालकों को भी निर्विरोध चुन लिया गया । किसान सहकारी समिति सलारपुर में सर्वसम्मति से भाजपा प्रत्याशी संदीप चौधरी को निर्विरोध सभापति बनाया गया जगपाल सिंह को उपसभापति निर्विरोध चुन लिया गया । किसान सहकारी समिति दक्षिणी घटायन नो संचालक द्वारा सभापति उपसभापति का चुनाव किया जाना था जिसको लेकर सभापति के पद पर भाजपा नेता अनुराग पवार व राजवीर चौधरी मैं कांटे की टक्कर हुई जिनमें से दोनों को बराबर 4-4 मत प्राप्त हुए निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों प्रत्याशियों की पर्ची डाली गई जिनमें से राजवीर चौधरी की पर्ची निकल

एम.एम.एच. कॉलेज और कशिश फाउंडेशन मिलकर करेंगे समाज का सशक्तिकरण

Image
महानंद मिशन हरिजन कॉलेज गाजियाबाद और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र मे काम करने वाली संस्था  कशिश फाउंडेशन के बीच मे समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षर के साथ कई सामाजिक महत्व कि गतिविधियों को आयोजित करने कि योजना पर हुई चर्चा। इस एम.ओ.यू. पर कालिज की तरफ से प्रधानाचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान एव संस्था के डायरेक्टर एडवोकेट श्री कृष्ण जीत नागर ने हस्ताक्षर किए। वही गवाह के रूप मे कालिज के समाज शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राकेश राणा ने और विधि विभाग कि डॉ अपर्णा मल्होत्रा जी तथा पुस्तकालय विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ ने हस्ताक्षर किए।         कालिज के शिक्षक डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय कशिश फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने सामाजिक योगदान का विस्तार करेगा। इस समझौता ज्ञापन में वर्णित सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा, सामाजिक शोध और सतत विकास कि दिशा में छात्रों के लिए प्रशिक्षण और सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन करेंगी। उनमें विभिन्न कौशलों के विकास हेतु शिक्षण प्रशिक्षण कि व्यवस्था में सहायक बनेगी। विभिन्न सामाजिक गतिविधियों सहित पर्यावरण और जल संरक्षण

यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटी पुलिस

Image
फरीद अंसारी जानसठ । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में एक बैठक आयोजित कर यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा उसे बचाव हेतु जानकारी दी। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने क्षेत्र के गांव सालारपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की  जिसमें यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उसके बचाव हेतु जानकारी ग्रामीणों को दी तथा उन्होंने अपराधियों की  की जानकारी ग्रामीणों से लेते हुए पूछा कि कोई व्यक्ति किसी अपराध में लिप्त तो नहीं है जैसे जुआ सट्टा अवैध शराब यदि अपराध मे लिप्त हो तो उसकी सूचना पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।  उन्होंने कहा की देखने में आ रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे बाइको पर बिना हेलमेट और तीन व चार कि संख्या मे बैठकर चल रहे हैं जिसके लिए पुलिस ने उनके अभिभावकों से इस पर रोक लगाने की अपील की है जिनके चलते आए दिन क्षेत्र में नाबालिग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार भी गंभीर है तथा शासन की मंशा भी है की यातायात के नियमों का पालन पुलिस शक्ति के साथ कराएं उन्होंने कहा क

चौधरी नरेश टिकैत के संत प्रवृत्ति की ओर बढ़ते कदम..

Image
 मेरा विचार  कमल मित्तल (वरिष्ठ पत्रकार) मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत की सादगी सच्चाई और सामाजिक फैसलों में न्याय प्रियता का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इस स्टोरी के लेखक अर्थात  मेरा पिछले चालीस वर्षों से चौधरी नरेश टिकैत के साथ निजी संबंध लगातार समय के साथ बदलता और अधिक  गहरा होता चला जा रहा है। बात वर्ष 1983 से शुरू करें तो कस्बा शामली में अचानक चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात हुई तब वह बड़ौत में शिक्षार्थी थे और मैंने सिसौली में कक्षा 10 की परीक्षा दी थी और मैं बिजली का बिल जमा करने शामली गया हुआ था उस छोटी सी मुलाकात के बाद अनेकों मुलाकाते हुई और वर्ष 2011 में चौधरी नरेश टिकैत को किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की मृत्यु के बाद बालियान खाप का मुखिया एवं भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर अपनी आंखों से देखा। इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत के साथ अति घनिष्ट मित्र के रुप में संबंध रहा ।वर्ष 2011 से पूर्व जब धर्मनगरी शुक्रतीर्थ जब अचानक आई बाढ़ से अस्त व्यस्त हो गई थी तो उस समय चौधरी नरेश टिकै

स्वास्थ्य विभाग ने किया कैम्प का आयोजन, सैकड़ो मरीजों को दी गई दवा

Image
फरीद अंसारी                                                       जानसठ। निकटवर्ती गांव दाहखेड़ी में मौसमी बुखार के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया और सैकड़ों मरीजों को निशुल्क दवाई का वितरण किया। सीएचसी के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम दाहखेड़ी के प्रधान मौ आरिफ ने गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों की ज्यादा संख्या होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने गांव में पहुंचकर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।   शिविर में सैकड़ों मरीजों को चेकअप के बाद निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। चिकित्सा कैम्प मे उपेंद्र कुमार, ओम कुमार, हीरामणी का विशेष सहयोग रहा।

संपूर्ण समाधान दिवस में 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया

Image
जानसठ । तहसील के सभाकक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम जानसठ व एसपी देहात के द्वारा संयुक्त रूप से की गई दोनों अधिकारियों के द्वारा शिकायतों को गंभीरता से सुना गया इस दौरान लगभग 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। माह के पहले शनिवार को जानसठ तहसील के सभाकक्ष में लगे इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीम जानसठ अभिषेक कुमार व एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने की दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया।  इस दौरान राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग आदि से शिकायतें आई जहां लगभग 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया  इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार संजय सिंह नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह नायब तहसीलदार विपिन कुमार सी ओ शकील अहमद सी ओ रामाशीष यादव बीडीओ अक्सीर खान इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक दिवसीय सालाना जलसे का हुआ आयोजन

Image
कुरान पूरा कर चुके बच्चों की, की गई दस्तारबंदी फरीद अंसारी मुजफ्फरनगर में जानसठ क्षेत्र के गांव सादपुर के मदरसा फैजुल उलूम मैं सालाना जलसे का आगाज किया गया। जिसमें बाहर से आए उलेमा ए दींन ने पहुच कर लोगों को खिताब किया और मुल्क व लोगो की भलाई के लिए दुआ कराई। शुक्रवार को गांव सादपुर के मदरसा फैजुल उलूम में सालाना जलसे का आगाज हुआ। जोकि जुमे की नमाज के बाद शुरू होकर असर की नमाज से पहले दुआ करा कर समापन हुआ। तो वही मदरसे में पढ़ने वाले तीन छात्रा मेहसर पुत्री सिराजु निवासी अखलकपुर,अलिसबा पुत्री इरफान,महकशा पुत्री शौकीन निवासी सादपुर व एक छात्र रीहान पुत्र मंसूर निवासी सादपुर को कुरान हाफिज होने पर उनकी दस्तारबंदी भी की गई। जिसमें काफी संख्या में गांव व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। बाहर से आए उलेमा ए दीन ने लोगों से खिताब करते हुए कहा, कि दीं की डोरी को मजबूती से पकड़े रखो। और बताया, कि अल्लाह पर यकीन रखो और हमेशा दूसरों की भलाई करते रहो।  लोगों को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा,कि पड़ोसी पड़ोसी का ख्याल रखें अगर आपके पड़ोस में किसी भी मजहब को मानने वाले हो और वह अगर भूखा है तो आपका ऐसे में खा

बीजेपी नेता और MLA का चुनाव लड़ चुके यावर रोशन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट

Image
  आपको बताते चलें उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और उन्हीं के घर में काम करने वाली नौकरानी ने भी उन पर एक आरोप लगाया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है वह कह रही है कि मुझसे गलती हुई थी और मुझसे करवाया गया था सूत्रों से जानकारी है कि शिमाज़ उद्दीन सिद्दीकी जो. के एक फिल्म निर्देशक भी है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई जो मुंबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मैनेजर हुआ करते थे उन्होंने भी एक f.i.r. की हुई है नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर और उनका हाथ बताया जा रहा है इस सारे प्रकरण में, इस पर बीजेपी नेता यावर रोशन ने लिखा आरोप लगाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है, ये कोई नई बात नहीं है, आपको क्या हो गया है, टेंशन मत लीजिए, सच्चाई सामने आ जाती है और जो आपको जानते हैं वो सच जानते हैं।  @Nawazuddin_S #बॉलीवुड @Bollyhungama #NawazuddinSiddiqui को सपोर्ट करें