कूडी की भूमि में टंकी लगाने का किया विरोध

 


फरीद अंसारी

जानसठ तहसील में ग्राम बहूपुरा माजरा शुक्रतारी के ग्रामीणों ने उप जिलाधकारी अभिषेक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में कुड़ी खाते की भूमि है जिसमें ग्रामवासी कूड़ा गोबर डालते हैं लेकिन ग्राम प्रधान ओमबीर गांव में कुड़ी खाते की भूमि  में ग्राम पंचायत की टंकी लगवाना चाहता है जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा, कूड़ा-करकट व गोबर फैंकने से गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या हो जायेगी, ग्रामीणों ने कोड़ी खाते की भूमि में ग्राम पंचायत की टंकी रुकवाने की मांग की है, एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उर्मिला बलजोरी हेमलता रोशनी सुनीता सुमित्रा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत