Posts

Showing posts from July, 2023

प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी

Image
  पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी भाई व पिता फरार हो गए अनिल शर्मा मवाना।  मवाना थाना के गांव सठला फिरोज का अपने छोटे भाई जैद व पिता मुरस्लिम से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। फिरोज की पत्नी अलीना ने बताया कि उसका ससुर व देवर  जमीन बेचना चाहते थे। जबकि फिरोज इस बात का विरोध कर रहा था। इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार को घर में फिरोज ओर देवर व ससुर के बीच झगडा हो गया आरोप है। कि जैद व अपने पिता के साथ मिलकर अवैध हथियार से फिरोज को दो गोली मार दी। सूचना मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से चयनित अभ्यर्थियों ने की मुलाकात

Image
फरीद अंसारी जानसठ (मुजफ्फरनगर ) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत‌ से 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल एवं रॉयल राणा,नरोत्तम, राकेश, लक्की चौधरी, पूजा रानी सहित दर्जनों चयनित अभ्यर्थियों ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 5 जनवरी 2022 को जारी की गई 6800 दलित एवं पिछड़े वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। जिसमें 69000 शिक्षक भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 29 अप्रैल 2021 को अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि बिंदु संख्या 16 में बताया गया कि उपरोक्त प्रकरण में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कुल 18598 सीटों में से 5844 सीटें ऐसी हैं जो ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को दी जानी थी परन्तु जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को दी गई है और इस प्रकार ओबीसी उम्मीदवारों के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। आयोग द्वारा प्रशनगत मामले में विस्तृत जांच की गई, जिसमें भारत के संविधान के अ

दिसंबर माह तक जनपद का हर बेसिक स्कूल होगा निपुण,यूट्यूब सत्र में बीएसए ने जताई उम्मीद, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को दिए गए टिप्स

Image
  मुजफ्फरनगर ।  बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार को विभाग की और से प्रयास जारी है। इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम  शुक्ला की अध्यक्षता में एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें  जिला समन्वयक रमेंद्र मालिक,अंकुर चौधरी एवं एस.आर.जी. विनीत कुमार ,रश्मि मिश्रा  व उषा  चौहान ने अपने विचार रखे।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सभी अध्यापकों को सुझाव देते हुए कहा कि हमें अपने अपने विद्यालय में  अधिकतम नामांकन करने, विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने एवं शैक्षिक गुणवत्ता को उन्नत करने हेतु कटिबद्ध होना है । उन्होंने कहा कि  किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सभी शिक्षको  को पूर्ण सहायता दी जाएगी।  सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करते हुए सभी को अपने कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय में नामांकन तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रत्येक अध्यापक अभिभावक से संपर्क करेंगे तथा बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करेंगे तथा बच्चों को निपुण बनाने के लिए परियोजना से प्राप्त समस्त सामग्री का ससमय उपयोग कि

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

Image
  UP: मेरठ में शनिवार रात कांवड़ियों का डीजे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे डीजे में करंट उतर आया। इस हादसे में 5 कांवड़ियों के मौत की सूचना है।  इस घटना में 2 कांवड़िए बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा थाना भावनपुर क्षेत्र के छिलौरा राली गांव में हुआ है।  सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया।ये सभी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे। मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लक्ष्मी बताए जा रहे हैं। सभी मृतक गांव राली चौहान के रहने वाले हैं।इसके अलावा कई घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। रात 8.30 बजे हुआ हादसा.. बताया जा रहा है कि हादसा रात 8.30 बजे के आसपास हुआ है। जब गांव के युवक जलाभिषेक के बाद गांव राली चौहान लौट रहे थे। कांवड़ियों के साथ बड़ा डीजे था। यही डीजे अचानक गांव के मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन से टकराया और इसमें करंट उतर गया।पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया और तमाम कांवड़िए झुलस गए। मौके पर

नीलकंठ के रूप में संसार को अभय दिया भगवान ने ...

Image
  भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिद्वार में प्रतिवर्ष श्रावण मास में शिव भक्तों का एक अद्वितीय मेला या कहे शिव कुंभ लगता है। शिवभक्त हर की पैड़ी से गंगा जल लाकर नीलकंठ महादेव ,त्रिपुरा महादेव पर शिवलिंग पर शिवरात्रि के दिन गंगा जल चढ़ाते हैं। नीलकंठ महादेव पर श्रावण मास के प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त  जल चढ़ाते हैं ।  श्री नीलकंठ महादेव का मंदिर मणिकूट  पर्वत जिसकी ऊंचाई गंगा के प्रवाह से 4500 है पर स्थित है ।भगवान शिव का नीलकंठ नाम समुद्र मंथन से उत्पन्न कालकूट नामक विष की ज्वालाओ से दग्धायेमान संसार के समस्त चराचर प्राणियों के  दुखों को दूर करने के लिए किए गए विषपान के कारण ही पड़ा। संसार के अनेकों प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक दुखों से परेशान जो मनुष्य भगवान नीलकंठ की शरण में जाता है वह ठीक वैसे ही जिस प्रकार कालकूट नामक हलाहल विष की भयंकर ज्वालाओ के संताप से देवता ,असुर आदि मुक्त थे वैसे ही अपने दुखों से मुक्त हो जाता है । श्रीमद् भागवत कथा के अनुसार चाकुक्ष नामक छटे मन्वन्तर में देवाधिदेव भगवान शिव नीलकंठ हुए थे ।इस युग में एक बार देवराज इन्द्र के अपराध के कारण कुपित

बाइक व स्कूटी की भिड़न्त में आधा दर्जन कांवड़िये घायल, शिव भक्त की दर्दनाक मौत

Image
  मुज़फ्फरनगर में भोपा गंग नहर कांवड पटरी मार्ग पर शुक्रवार देर शाम बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गयी, जिसमें आधा दर्जन कांवड़िये घायल हो गये घायलों को डायल 112 पुलिस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ एक शिवभक्त की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  भोपा थाना क्षेत्र के गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर निरगाजनी झाल के पास भोपा की ओर से जा रही बाइक व पुरकाज़ी की ओर से आ रही स्कूटी में टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटी सवार सुखविंदर पुत्र ओमपाल,मनीष पुत्र उदयवीर, दिनेश पुत्र पूरण निवासी नाहर पुरा सेक्टर 7 भजनपुरा दिल्ली घायल हो गये। तथा बाइक सवार टिंकु पुत्र बिजेन्द्र, गुड्डू पुत्र ऋषिपाल,जोनी पुत्र चरण सिंह निवासी रतनगढ़ी थाना सरधना जिला मेरठ भी घायल हो गये। तीनो व्यक्ति रतनगढ़ी में आयोजित कांवड सेवा शिविर में शिव भक्तों की सेवा में जुटे थे शाम के समय तीनो ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई तथा तीनो कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। दूसरी ओर स्कूटी सवार डाक कांवड़ लेकर गतव्य की ओर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा घायलों को भोपा सी एच सी

चेयरमैन व सभासदों ने मिलकर डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

Image
  फरीद अंसारी जानसठ तहसील में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को चेयरमैन जानसठ एवं समस्त सभासदों नें मिलकर नगर पंचायत की क्षतिग्रस्त संपत्ति का विस्तार कराए जाने के बाबत एक शिकायती पत्र सौंपा, जिलाधिकारी नें तत्काल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन जानसठ आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, सुशील कुमार, अब्दुल्ला कुरैशी, बाबर अंसारी, मंसूर आलम आदि सभासदों ने मिलकर एक शिकायती पत्र जानसठ तहसील में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपते हुए बताया कि जानसठ से होकर गुजरने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग का विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है उक्त कार्य के चलते जानसठ की पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन तालडा मोड से खतौली तिराहे तक सड़क 6 फुट ऊंची होने के कारण जल निकासी का फ्लो विपरीत दिशा में हो गया है, राजमार्ग निर्माण के कारण नगर पंचायत के दो शौचालय, 2 यात्री शेड, नगर पंचायत का प्रवेश द्वार (काला गेट) स्ट्रीट लाइटो के पोल, सीसीटीवी कैमरा प्रभावित हो गए हैं, चेयरमैन व सभासदों ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त हुई संपत्ति का आकलन करा कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।

नरेंद्र हत्याकांड में आठ कातिलों को थोड़ी देर में सजा का ऐलान ....

Image
वर्ष 2006 को कैराना में मंदिर में पूजा करने के विवाद पर  तालाब में  मंदिर अहाते में हुई थी हत्या ,  कोर्ट ने क्रॉस केस के सभी  4 आरोपितों को बरी किया True story  मुजफ्फरनगर । वर्ष 2006 में शामली के कस्बा कैराना में स्थित तालाब मंदिर परिसर में नरेंद्र  की हत्या के मामले में अदालत ने आठ हत्यारे सुभाष,संजय रमेश,कमल,रमन,रामकुमार, जगमेंद्र अमरनाथ को हत्या का दोषी ठहराया गया है। इन्हे सज़ा शनिवार को सुनाई जायेगी। लंबी चली सुनवाई के चलते एक आरोपी देवेंद्र की मोत होगई थी। मामले की सुनवाई एडीजे 3 गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी  अरुण शर्मा व वादी पक्ष की ओर  से वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की। अधिवक्ता वकार अहमद ने बताया कि कोर्ट ने क्रोस केस के जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को  सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। वकील वकार अहमद ने बताया कि क्रॉस केस में  सबूत पक्ष कहानी साबित करने में विफल रहा है। अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 2006 में शामली के कस्बा कैराना में शिव  मंदिर तालाब के अहाते में पूजा करने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की संघर्ष में मौत हुई थी।