Posts

Showing posts from April, 2022

अपराधियों को गलती सुधारने के साथ नया जीवन देने में सहयोग कर रही है रिहाई फाउंडेशन

Image
मुजफ्फरनगर : कैदी शरणवीर  मूलरूप से मुजफ्फरनगर के देहात क्षेत्र के   थाना ककरौली के रहने वाले हैं। हत्या के मामले में जुलाई 2006  से  जेल में बंद हैं। बंदी को जिला न्यायालय मुजफ्फरनगर ने हत्या के मामले में मृत्यु दंड से दंडित किया था  जिसको माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृत्युदंड को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया था । बंदी वर्तमान में उप कारागार देवबंद में बंद है ।बंदी  के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई थी ।  परिवार की स्थिति को देखते हुए रिहाई फाउंडेशन कानूनी सहायता समिति के अध्यक्ष वा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एम अदील सिद्दीकी ने बंदी के परिवार को कानूनी मदद दिलाने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट में समिति द्वारा बंदी  शरणवीर की समय पूर्व रिहाई के लिए रिट याचिका संख्या 136 ऑफ 2022 समिति द्वारा फाइल की गई जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने माननीय डॉ. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और माननीय श्री। जस्टिस सूर्यकांत ने अपने आदेश में  जेल अध्यक्ष देवबंद  व उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्रता से समयपूर्व रिहाई, प्रमाणित प्रति प्राप्त होने की ता...

वी गार्ड का एक स्मार्ट समाधान है Aikido NXT एयर कूलर

ग़ाज़ियाबाद । चिलचिलाती गर्मी को हराने के लिए अब एक स्मार्ट समाधान है। वी-गार्ड की नवीनतम पेशकश,  Aikido NXT एयर कूलर अगली पीढ़ी के एयर कूलर हैं जो आपको आरामदायक महसूस करने और एक लंबी और निर्बाध ठंडी हवा वितरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। Aikido NXT को आपके बिस्तर से दूरस्थ रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें स्मार्ट आर्द्रता नियंत्रण, स्मार्ट स्लीप मोड, स्मार्ट मेमोरी फंक्शन और लो वाटर लेवल अलार्म जैसे फीचर्स की विस्तृत श्रृंखला है। इसके अतिरिक्त मोटी एंटिफंगल सेल्यूलोज हनीकॉम्ब कूलिंग पैड बेहतर शीतलन प्रभाव प्रदान करते हैं। उत्पाद भी आसानी से स्थानांतरित करने के लिए मजबूत अरंडी पहियों से सुसज्जित है। Aikido NXT   विभिन्न क्षमताओं में आता है जैसे: 85L, 70L, 50L, 30L और 25L विभिन्न शीतलन आवश्यकताओं और आवश्यकताओं के लिए। Aikido NXT की विस्तृत टैंक क्षमता के लिए धन्यवाद, उपभोक्ता रात के मध्य में पानी की टंकी को फिर से भरने की परेशानी को दूर कर सकते हैं जिससे एक निर्बाध नींद सुनिश्चित हो सकती है। रेंज में इसके नीचे रेगिस्तान, कमरा और व्यक्तिगत कूलर जैसे व्यापक प्...

नामांकन हेतु डोर टू डोर संपर्क का विशेष अभियान

Image
बघरा.स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक बघरा में खंड शिक्षा अधिकारी  सुनील डबराल के निर्देशन व ब्लाक नोडल  शहजाद अली के सुपरविजन में 14 सदस्य टीम गठित कर नामांकन हेतु डोर टू डोर संपर्क का विशेष अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसके अलावा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम विकास क्षेत्र बघरा के ग्राम अलीपुर कलां,खतौला,साझक,तावली,पीनना, बघरा,सहोजनी जाटान, तितावी,सालहाखेडी आदि14 ग्राम चयनित कर उन विद्यालयों के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं  और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से गांव में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने, शिव ब्रिक्स भट्टा तावली,ओम ब्रिक्स, शाहबुद्दीन भट्टा, प्रदीप भट्टा साझक ,कोल्हू, फैक्ट्री आदि स्थानों पर कार्य करने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनका प्रवेश निकटतम विधालयो में कराया गया। अभियान  के अंतर्गत ग्राम स्तर पर14 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे एवं चिन्हांकन के बाद उनका शत प्रतिशत नामांकन होना, इसके लिए अभिभावक को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रैली, गोष्ठी, सेमिनार, डोर टू डोर सम्पर्क, आदि कार्य किए जा...

हापुड़ के छात्र ने कर दिखाया कमाल, अफ्रीका में पायी अपनी पहली नौकरी

Image
  - सनस्टोन के छात्र अजय को अफ्रीका की कंपनी से मिला 8.49 लाख का आफर हापुड़। भारत के अग्रणी शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में से एक सनस्टोन एड्युवर्सिटी, जिसकी 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, के छात्र को एक विदेशी कंपनी में बेहतरीन आॅफर मिला है। सनस्टोन द्वारा पावर्ड जीडी गोयंका से 22 वर्षीय युवक अजय को सतगुरू टैÑवल्स ने अफ्रीका के केन्या स्थित अपने कार्यालय में इंटरनल आॅडिटर फाइनैंस एंड अकाउंट्स मैनेजर नियुक्त किया है, उन्हें 8.49 लाख का पैकेज मिला है।  उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सीओओ एवं सह-संस्थापक पीयूष नांगरू ने कहा, अजय के लिए हम बेहद खुश हैं और उन्हें करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सनस्टोन में हमारा मानना है कि हर छात्र को अच्छा करियर बनाने का अवसर मिलना चाहिए। सनस्टोन उद्योग जगत की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण प्रदान कर छात्रों के समग्र विकास में मदद करती है, उन्हें उचित नौकरियों के लिए तैयार उद्यमिता के लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाती है। आने वाले समय में अजय को हमारे व्यापक एल्युमनाई नेटवर्क में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। अ...

डा. भावना को पुलिस अधीक्षक ने भेजा धन्यवाद पत्र

Image
  मेरठ । पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह (लखनऊ) महिला और बॉल कल्याण सुरक्षा ने डॉ. भावना शर्मा को धन्यवाद पत्र भेजा है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा, आपकी मेहनत, लगन और कॉउंसलिंग से देश की हजारों महिलाए, बच्चे, बालिकाएं लाभांवित हो रहे हैं। सही मार्गदर्शन पाकर अपने जीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रहे है। हम भविष्य में भी आपकी इसी प्रकार कि सेवाओं की कामना करते हैं। पत्र पाकर डॉ. भावना शर्मा खुद को गौरवांवित महसूस कर रही हैं।

मिशन शक्ति-4 : "विश्व पृथ्वी दिवस" पर बेटियों के नाम पर हुआ व्रक्षारोपण

Image
“ विश्व पृथ्वी दिवस ”  के अवसर पर मिशन शक्ति- 4  के अंतर्गत शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर बुढ़ाना में बेटियों के नाम पर पर्यावरण संरक्षण व विद्यालय परिसर के सौंदर्यीयकरण के लिए पौधारोपण हुआ  कार्यक्रम के     मुख्य अतिथि प्रवेश कुमार ,  शाखा प्रबन्धक भारतीय स् बैंक बुढाना ,  एल.सी. रवीना व एल.सी. सुमन उत्तर प्रदेश पुलिस ,  थाना बुढ़ाना द्वारा पौधरोपण किया गया। सदस्य बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा कार्यक्रम अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व जिला प्रोबेशन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) द्वारा किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार ने बताया-पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बालिकाओं के नाम पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने के लिए सबसे आवश्यक है कि पर्याप्त प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ अनुकूल पर्यावरण बना रहे। इस महत्त्व को समझाने के लिए इ...

बघरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

Image
  विकास क्षेत्र बघरा में  राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जहां पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाए गए थे ,जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग विकास क्षेत्र बघरा के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं बच्चों को शिक्षण के दौरान अधिकाधिक अधिगम संप्राप्ति के लिए उपयोग की जाने वाली शिक्षण विधियों, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, मॉडल, आदि का प्रदर्शन किया गया मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री माननीय संजीव बालियान जी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,खंड विकास अधिकारी श्री सतीश गौतम जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार डबराल जी द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यो व शिक्षण तकनीक को बारीकी से जाना इस दौरान एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पुष्पेंद्र चौधरी, विदुषी चौधरी ,मनोज कुमार , विकास चौधरी ,अनुराग कुमार ,राहुल मलिक व रोहित चौधरी द्वारा सहयोग किया गया।

आज के दिन ही मिली थी मुल्क के गावो को असली आज़ादी .....

  Arif आज हमारे देश में 13वाँ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस  के रूप में मनाया जा रहा है। 24 अप्रैल 1993 का दिन देश की सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर था।  इस दिन पंचायती राज व्यवस्था को संस्थागत स्वरूप दिया गया पंचायती राज मंत्रालय 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है क्योंकि इस दिन संविधान के 73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायत राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी।  ज्ञातव्य है कि संविधान के अनुच्छेद 40 में पंचायतों का उल्लेख किया गया है। और अनुच्छेद 246 के माध्यम से स्थानीय स्वशासन से संबंधित किसी भी विषय के संबंध में कानून बनाने का अधिकार राज्य विधानमंडल को सौंपा गया है।  इस  दिवस का आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों से पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे बात करने उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने एवं उन्हें आगे करने उन्हें सशक्त बनाने तथा उन्हें प्रेरित करने का अवसर देता है। इस बार तेहरवा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है ।अगर हम इसके इतिहास  में जाए तो सर्वप्रथम प्राचीन संस्कृत शास्त्रों में पंचायतन शब्द का उल्लेख मिलता है ऋग्वेद में भी 'सभा ए...

पोस्टर के माध्यम से बताया 'कैसे कर रहे हम भविष्य से खिलवाड़'

Image
  -विश्व पृथ्वी दिवस पर शोभित में किया गया पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ बेसिक एंड अप्लिएड् साइंसेस विभाग द्वारा इंटरनेशनल अर्थ डे आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉक्टर अजय राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विश्व पृथ्वी के अवसर पर इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर प्रस्तुत किए गए, जिसमें 48 से अधिक विधार्थियों ने भाग लिया, जिसमें छात्र सिद्धार्थ के द्वारा बनाया गया पोस्टर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। उसने पोस्टर के माध्यम से बताया कि कैसे हम अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टर की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों को निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्...

निंबस वाटिका में किया पौधारोपण

Image
  मेरठ। पृथ्वी दिवस पर प्रसिद्ध पर्यावरण संस्था कांति देवी फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध निंबस वाटिका में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मेरठ भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल, वरिष्ठ एडवोकेट राम कुमार शर्मा, एडवोकेट हिना रस्तोगी, जागृति विहार महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष कनिका बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी पीयूष गुप्ता मौजूद रहे।

न्याय पंचायत बघरा में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

Image
 न्याय पंचायत बघरा में शिक्षक संकुल  बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता श्रीमती संयोगिता चौधरी प्र.अ.अधयक्षा , महिला शिक्षक संघ बघरा ने की । ए आर पी  शहजाद अली व अली नवाज ने विस्तार से बैठक एजंडा के अनुसार  मिशन प्रेरणा/निपुण भारत के अन्तर्गत कार्यक्रम -रीडिंग कैंपेन सौ दिन, शिक्षक डायरी, बाल वाटिका कार्यक्रम, स्कूल चलो अभियान, सड़क सुरक्षा सप्ताह, संचारी रोगों से बचाव के तरीके पर चर्चा की से बताया। गतिमान सत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के उपायो पर सुझाव प्राप्त किए तथा अध्यापकों से आह्वान किया कि वे विभागीय योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाने में अपना अधिकतम प्रयास करें।इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडीना खुर्द के स्टाफ द्वारा टी एल एम्( लघुतम समापवर्तक) व आदित्य कश्यप द्वारा अपने विधालय में किये नवाचार का प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर अली रजा,निशुतोष, विनीत कुमार, रजनी, पंकज कुमार,बोस चंद, लक्ष्मी देवी,अनुज कुमार,असलम,वाहिद, रविन्द्र सिंह,प्रनिता, अनुराग आदि ने उपस्थित रहकर गोष्ठी को सफल बनाने में सहयोग किया।

किसानों को दिए निशुल्क सब्जी व पौधे

Image
  रोहटा। विकास खंड में सैकड़ों किसानों को सब्जी, पौधे बांटे गए। उत्तर क्षेत्रीय समाज विकास केंद्र आगरा ने रोहटा विकास खंड के किसानों की आजीविका बढ़ाने व जैविक खेती करने पर जोर देते हुए सफल परियोजना से एलिसा ने मिक्स सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही अपनी आमदनी बढ़ाने हेतु किसानों को टमाटर, भिंडी, बेंगन, मिर्च की पौधों को निशुल्क दिया। सफल परियोजना के सहयोगी मनोज कुमार ने वीरपुर भोला, मदन गढ़ी, भोला के किसानों को पौधों की ग्रोथ के लिए जैविक पदार्थों का उपयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अनिता, माहदेव, बंटी, अय्यूब खान, अफजाल आदि ने सहयोग किया।

हृदय के बाद लीवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग: डा. संजीव

Image
-वेंक्टेश्वरा में हुआ 'विश्व यकृत (लीवर) दिवस' पर राष्ट्रीय सेमीनार मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं वेंक्टेश्वरा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व यकृत दिवस (वर्ल्ड लीवर डे) पर एक राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए दो दर्जन से अधिक (25) विख्यात चिकित्सकों ने लीवर से संबंधित बीमारियों, उनके लक्षणों, डॉयग्नोसिस (जांच) एवं प्रभावी उपचार पर विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित मेडिकल स्टूडेंटस से लीवर की सेहत एवं इसके बारे में सामान्य जनमानस के लिए जागरूकता अभियान चलाने की वकालत की।  वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, एमएस डॉ. एनके कालिया, विख्यात चिकित्सक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. विनय कुमार एवं डॉ. शशीकिरन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलि...

सुभारती के इंजीनियरिंग विभाग में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में एमएचआरडी, आएआएसी, ईडीसी, आइडिया सेल तथा एक्टिविटी क्लब की तरफ से एक इंटरनल हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 के अंतर्गत इंटरनल हैकथॉन प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के छात्र- छात्राएं इंडस्ट्री एवं अलग-अलग मिनिस्ट्री के दिए हुए प्रॉब्लम स्टेटमेंट के सलूशन से संबंधित अनूठे विचारों के साथ आए। उन्हें विशेषज्ञों के एक पैनल के सामने अपना आईडिया पेश किया। अपने मेंटर्स के मार्गदर्शन द्वारा समर्थित छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्वविद्यालय की जॉइंट रिसर्च डायरेक्टर डॉक्टर मुकुल कुमार तथा डॉक्टर मुकेश रुहेला एवं डॉक्टर श्रवण कुमार गर्ग ने विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट एवं उनके सोलूशंस को उनके अनूठेपन  एवं सामाजिक प्रभाव के साथ-साथ उसके टेक्निकल पोटेंशियल पर विचार करके उनका मूल्यांकन किया। इंस्टिट्यूट के डीन एवं प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कपिल ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए डॉक्टर अमित किशोर और इंजीनियर सुप्र...

शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ

Image
मेरठ। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आपसी भाईचारा व एक दूसरे से शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की। साथ ही कस्बे की जामा मस्जिद के पेश इमाम व मंदिर के पुजारी और किठौर चेयरमैन सलमान मुनकाद से आपसी भाईचारे की अपील की। जिसमें प्रधान परवेज, दिलशाद, जान मोहम्मद, सभासद जावेद शमशाद, सभासद कासिम, सभासद परवेज बारी, जान मोहम्मद, शेर मोहम्मद व नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहें।

छाऊ नृत्य से अपनी दक्षता को अभिव्यक्त करते हैं यौद्धा: डॉ. किशोर

Image
 छाऊ नृत्य से अपनी दक्षता को अभिव्यक्त करते हैं यौद्धा: डॉ. किशोर -सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग में हुआ दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन  मेरठ। प्राचीन भारतीय संचार प्रणाली में लोकगीत एवं लोकनृत्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। अपने शब्दों, लोक संगीत तथा हाव भाव के माध्यम से अपनी संवेदनाओं की अभिव्यक्ति के द्वारा लोगों को आकर्षित करने में ये भाव-भंगीकाएं हमेशा प्रभावकारी थी, इन्हीं लोक नाटयों की शैली में छाऊ नृत्य भी प्रभावी थे। भारत की अन्य नृत्य विधाओं से अलग हटकर छाऊ नृत्य ओजस्विता व शक्ति से परिपूर्ण हैं। नर्तक का पूरा शरीर व सम्पूर्ण व्यक्तित्व उसकी भाषा के रूप में एक एकल इकाई में लगाया जाता है। यह बात मुख्य वक्ता विक्रांत किशोर (निदेशक, डिपार्टमेंट आॅफ मीडिया एंड मॉस कम्यूनिकेशन डेकिन विश्वविद्यालय मेलबर्न, आॅस्ट्रेलिया) ने प्राचीन भारतीय संचार विधि और समकालीन संचार परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता के विषय पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेबिनार के उदघाटन सत्र में कही। मुख्य अतिथि प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा, नाटक को भा...

ब्लॉक स्तरीय मेलों में उमड़ा जनसैलाब, एक ही छत के नीचे मिली सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

Image
  -1355 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच, 84 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण व 211 आभा हैल्थ कार्ड हेतु हुए पंजीकरण मेरठ। ब्लॉक माछरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थय मेले का शुभारंभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा, आज प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ लें तथा अपने व अपने परिवार की स्वास्थ्य जांच कराए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानी में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में सांसद बागपत सत्यपाल सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1355 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी, 84 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण व 211 आभा हैल्थ कार्ड हेतु पंजीकरण हुए। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा, देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हुयी है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। वहां एलोपैथिक ओपीडी, होम्योपैथिक ओपीडी व आयुर्वेदिक ओपीडी सह...

सुभारती में एक दिवसीय मिनी नेशनल सम्मेलन का आयोजन

Image
  मेरठ। शिक्षण संस्थान जिस तरह कक्षा के अंदर विद्यार्थियों के उन्यन और विकास में सहभागिता निभाते है, वैसे ही उन्हें अब शिक्षण संस्थान से बाहर ग्रामीणों को जागरूक और विकसित करने में अहम भूमिका निभानी है। तभी हम सफल राष्ट्र की तरफ अग्रेसित हो पायेंगे। उक्त बातें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षण परिषद् के प्रतिनिधि अनिल कुमार दूबे ने सुभारती विवि में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षण परिषद द्वारा मंगलवार को आयोजित राष्टÑीय सम्मेलन में कही। सम्मेलन का विषय मेंटरिंग इंस्ट्यूशनल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटि एंड फेसिलिटेटिंग कम्यूनिटि इंगेज्मेंट था। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर हुई। अतिथियों का स्वागत कला एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं राष्टीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो डॉ नीरज कर्ण सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी अतिथियों को सुभारती विश्वविद्यालय के बारे में बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन से भी सबका परिचय कराया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के....

शोभित इंस्टिटयूट में आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन

Image
  मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मेरठ में सेंटर फॉर इक्विटेबल एक्सेस एंड लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड स्कूल आॅफ एजुकेशन द्वारा आॅनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । गेस्ट लेक्चर का शीर्षक लर्निंग स्किल करियर मिथ ऐंड रियलिटी रहा। मुख्य वक्ता शिवम शर्मा ट्रांस न्यूरॉन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के फाउंडर एवं सीईओ ने करियर से जुड़ी कई मिथ्या बातों के बारे में बताया और रोजगार से जुड़ी वास्तविक स्तिथि पर प्रकाश डाला। छात्रों को  जीवन में सफलता पाने के लिए अपने कौशल विकास को बेहतर बनाने पर बल दिया और रोजगार संबंधी कई कौशलो के बारे में बताया और लाइफ लोंग लर्निंग स्किल्स पर विचार व्यक्त किए। गेस्ट लेक्चर को विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर डॉ अजय राणा के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर इक्विटेबल एक्सेस एंड लाइफ लॉन्ग लर्निंग की कोआॅर्डिनेटर  डॉ शैल ढाका ने कार्यक्रम आयोजित किया। गेस्ट लेक्चर सेशन का संचालन उमा शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें विवि के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. नंदिता त्रिपाठी, सुनील कुमार गुप्ता एवं राह...

सुरक्षित गर्भ समपान, परिवार नियोजन व एमटीपी एक्ट 2021 में हुए संसोधन पर विस्तार से चर्चा

 आशा व आगंनबाड़ी के साथ बैठक का आयोजन -सुरक्षित गर्भ समापन व एमटीपीएक्ट 2021 में हुए संशोधन पर हुई चर्चा मेरठ। साझा प्रयास नेटवर्क के तहत उपकेंद्र रुकनपुर व पचपेड़ा में आशा व आगंनबाड़ी के साथ बैठक का आयोजन किया गया  परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन का अर्थ है यह तय करना कि आपके कितने बच्चे हों और कब हों अगर आप बच्चे पैदा करने के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करना चाहते हैं तो अनके उपलब्ध साधनों में से कोई एक साधन चुन सकते हैं।  इन्हीं साधनों को परिवार नियोजन के साधन, बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने के साधन या गर्भ निरोधक साधन कहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख महिलाएं गर्भधारण, प्रसव, तथा असुरक्षित गर्भपात की समस्याओं के कारण मृत्यु की शिकार हो जाती है। इनमें अनके मौतों को परिवार नियोजन के द्वारा रोका जा सकता है। प्रोग्राम एंड रिसर्च आॅफिसर ने साझा प्रयास नेटवर्क के बारे में विस्तार से समझाते हुए सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन द्वारा अनचाहे गर्भ एवं गर्भ से संबंधित जटिलताओ...

स्वच्छता अभियान में स्वच्छता मित्रों को किया सम्मान

Image
  मेरठ। शास्त्री नगर में नई सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पहले मार्ग की सफाई की गई, उसके बाद व्यापारियों ने सड़क पर कूड़ा, पन्नी आदि ना फेंकने का अनुरोध किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, सीमा श्रीवास्तव, नरेंद्र राष्ट्रवादी ने स्वछता मित्र विकास, सुमन, मोनू, परवीन, आदेश, बिरजू, महेश, नरेंद्र, कुसुम आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशीष कुमार, पंकज कतीरा, संजीव रस्तोगी, योगेश सोधी, भारत, विशाल, नानक शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहें।

शोभित विवि में मां आदर्श विजेंद्र की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन

Image
  मेरठ। शोभित विवि में विश्व विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शोभित कुमार एवं कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र की माता आदर्श विजेंद्र गत 3 अप्रैल 2022 को वैकुंठधाम में परमात्मा में विलीन हो गई थी। जिसकी याद में शनिवार को शोभित विश्वविद्यालय मेरठ प्रांगण में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रभुत्व समाजसेवी, संघ, राजनीतिज्ञ एवं संपूर्ण शोभित विश्वविद्यालय मेरठ एवं गंगोह का समस्त परिवार सम्मिलित हुआ।  प्रार्थना सभा में देश एवं विदेशों से श्रद्धांजलि संदेश प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रुप से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें उन्होंने समस्त शोभित परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि पुण्य आत्मा को शांति तथा समस्त शोभित परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रार्थना सभा में उपस्थित मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मां के अपार व्यक्तित्व का व्याख्यान करते हुए कहा कि हमारे समाज में मां एक विशेष महत्व रखती है जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता। इसके अलावा सूर्यप्रकाश टोंक द्वारा मां के लिए द...

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने की वित्त वर्ष 2022 के मजबूत वित्तीय परिणामों की घोषणा

  मेरठ। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया, जिससे वित्त वर्ष 2022 के लिए वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी) ने साल-दर-साल 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।वीएनबी मार्जिन, जो प्रोफिटेबिलिटी की एक माप है, 28 प्रतिशत तक विस्तारित हुआ और पूर्ण (अब्सोल्यूट) वीएनबी 21.63 बिलियन रहा। यह न्यू बिजनेस समएश्योर्ड में 25 प्रतिशत और उसी अवधि के लिए एन्यूलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट में 20 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के कारण हुआ।  आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ एन एस कण्णन ने कहा, वित्त वर्ष 2022 के दौरान एन्युइटी और प्रोटेक्शन न्यू बिजनेस प्रीमियम में साल-दर-साल क्रमशः 29 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह देखते हुए कि इन दोनों खंडों में ग्राहकों की संख्या काफी कम है, ये विकास के लिए आश्चर्यजनक अवसर प्रदान करते हैं। वित्त वर्ष 2022 के लिए कंपनी का न्यू बिजनेस समएश्योर्ड बढ़कर 7731.46 बिलियन हो गया, जिससे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस निजी क्षेत्र में अग्रणी बन गया। गहरे और व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ नए उत्पादों जैसे कारकों ...

सुभारती विधि संस्थान में वाद विवाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Image
  सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ एवं उन्मुक्त भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सातवीं दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता “राजनेताओं द्वारा धर्म आधारित सम्बोधन लोकनीति एवं मानवता पर कुठारघात” का परिणाम आयोजक मंडल द्वारा घोषित किया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जी. के. थपलियाल द्वारा इस दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता के विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक महाविद्यालयों एवं 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। श्री राजेश चन्द्रा, निदेशक सुभारती विधि संस्थान ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना महत्वपूर्ण है।  ज्ञात हो कि इस वाद विवाद प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के 50 विश्वविद्यालयों एवं 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गई थी। इस प्रतिभागिता के सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार उत्तरांचल विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी शर्मा के नाम रहा। विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार DPS जोधपुर, राजस्थान की महक बाफना और शौर्य राठौर के नाम और विश...

अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे सीएम योगी: काजी शादाब

Image
  Liyakat mansuri मेरठ । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने एक बयान जारी कर कहा, योगी आदित्यनाथ ऐसे प्रथम मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जाति, संप्रदाय तथा धर्म से ऊपर उठकर समस्त धर्मों और समस्त संप्रदायों के लिए विकास तथा जन कल्याण का कार्य किया, जिससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना साकार होता दिख रहा है । उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी में तमाम निर्धन, शोषित तथा पीड़ितों और मातृशक्ति के उत्थान के लिए योगी ने जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बेमिसाल है। उन्होंने कहा, अपने उम्दा कामकाज की बदौलत ही 44 केंद्रीय योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करने पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। आज उत्तर प्रदेश तेजी से योगी की अगुवाई में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा संख्या मुस्लिम समाज के लाभार्थियों की है। मुख्यमंत्री योगी ने सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति को उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से लागू करने का काम कि...

कोर्ट में पेश हुए भाकियू चीफ नरेश टिकैत

Image
 मुजफ्फरनगर ।चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज एडीजे कोर्ट 11में पेश हुए ।कोर्ट में  कंडोलेंस के चलते आज  मुकदमे में नई तारीख 12मई निर्धारित की है। ज्ञात है कि 2003 में चौधरी जगबीर सिंह की हत्या अलावलपुर के गांव के ही दो युवकों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसमें जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह ने उन दो युवकों के साथ चौधरी नरेश टिकैत को भी नामजद किया था ।हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। चौधरी नरेश टिकैत के साथ किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल रेशपाल, चौधरी रणबीर सिंह, प्रवेश बालियान, विशाल बालियान आदि शामिल रहे।

अमेजन ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए वन स्टॉप स्टोर किया लॉन्च

  नोएडा । मौजूदा समय में जारी क्रिकेट सीज़न के बीच अमेजन-इन ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए वन स्टॉप स्टोर लॉन्च किया है। यहां वे अपने घरों में आराम से बैठकर रोमांचक ऑफ़र के साथ क्रिकेट एक्सेसरीज़, स्पोट्र्सवियर, टीवी, उपकरण, अमेजन डिवाइस, प्राइम वीडियो आदि की खरीदारी कर सकते हैं। इस स्टोर पर ऑफ़र और डील्स 29 मई 2022 तक उपलब्ध रहेंगे। इस स्टोर पर प्रोटेक्टिव गियर, कपड़े, जूते, क्रिकेट बैट, गेंद, किट, और प्यूमा, एडिडास, न्यू बैलेंस, कॉस्को जैसे ब्रांड के पूरे सेट पर मिल रही 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ खेल से जुड़े जरूरी सामानों पर रोमांचक डील्स आपके क्रिकेट के जुनून को और भी बढ़ा देगा। यहां नाइक, फिला, न्यू बैलेंस, जॉकी, मोंटे कार्ला आदि ब्रांडों में हमारे क्रिकेट कलेक्शन से अपनी पसंदीदा जर्सी और स्पोट्र्सवियर खरीद सकते हैं। क्रिकेट प्रेमी टीवी, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव, बारबेक्यू ग्रिल और पॉपकॉर्न मेकर आदि की खरीदारी के साथ इस आईपीएल सीजन का आनंद घर पर उठा सकते हैं। स्टोर में मैच देखने के अनुभव को और बढ़ाने के लिए कई प्रकार की खाने पीने के सामान, आराम से मैच देखने के लिए फर्नीचर, ...

क्रॉम्पटन ने लॉन्च की कूल ब्रीज़ डेज़र्ट कूलर की सीरीज

Image
  गाजियाबाद । आखिरकार गर्मियां आ गईं है, पारा लगातार बढ़ रहा है, ऐसी हालत में कूल रहना बेहद जरूरी है। बिजली की बचत में सक्षम इंस्टैंट कूलिंग और शानदार परफॉर्मेंस देने वाले एयर कूलर से आपको इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम को आसानी से बिताने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी, पंखे जैसे कूलिंग उत्पादों को बनाने में 80 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कूल ब्रीज़ डेज़र्ट कूलर सीरीज की पेशकश के साथ अपने कूलिंग इकोसिस्टम में एक और नए नवाचार को शामिल किया है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूंमर्स इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अप्लायंस बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट सचिन फरतियाल ने कहा, यह कूलर शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस, आधुनिक तकनीक और उपभोक्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स के साथ मिलते हैं, क्रॉम्पटन की नई रेंज के डेज़र्ट कूलर यह सुनिश्चित करेंगे कि आप काफी सहजता और आराम से कूल रहते हुए गर्मी का आनंद उठाएं। गर्मियों के मौसम में अब पहले से ज्यादा गर्मी पड़ती है, इसलिए गर्मी से तत्काल राहत पाना अब पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है। गर्मी में चलने वाली लू अब नई नॉर्मल स्थिति में शामिल...

अमेजन ने की 10 अप्रैल के बीच होम शॉपिंग स्प्री की घोषणा

  नोएडा। अमेजन पर होम शॉपिंग स्प्री के समर एडिशन 2.0 के साथ अपने घर को गर्मी के मौसम के लिए तैयार कीजिए। समर एडिशन 2.0 घरेलू उपकरणों रसोई से जुड़े उत्पादों कुकवेयर और डाइनिंग फर्नीचर, खिलौने सहित घरेलू जरूरत के सामानों पर कई आकर्षक आॅफर्स और डील्स के साथ बुधवार से शुरू हो गया है।  ग्राहक कैशबैक, किफायती नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज आॅफर और भारत में कहीं भी पहले आॅर्डर पर मुफ्त डिलीवरी की पेशकश करने वाले कूपन के साथ अपने घरों में सुकून के साथ जमकर खरीदारी कर सकते हैं और गर्मियों में उपयोग आने वाली चीजों पर टॉप डील्स का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन पर होम शॉपिंग स्प्री के दौरान ग्राहक सैमसंग, एलजी, विप्रो, होम सेंटर, ड्यूरोफ्लेक्स, द स्लीप कंपनी, बॉश, उषा, पिजन जैसे कुछ बेहतरीन ब्रांडों की खरीद पर बचत कर सकते हैं। ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर 5000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। होम शॉपिंग स्प्री के दौरान आॅफर और डील्स 10 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध रहेंगे। भाग लेने वाले सेलर्स की ओर से दिए जा रहे कुछ आॅफर्स यहां दिए...

सीएबीजी सर्जरी से ट्रिपल वेसेल सीएडी के मरीजों का सफल इलाज किया गया

Image
    सीएडी के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं मेरठ: दुनिया में कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) कार्डियोवैस्कुलर मौतों का सबसे बड़ा कारण है। भारत भी इसका अपवाद नहीं है जहां सीएडी मरीजों की बड़ी तादाद है और यह विश्व के मुकाबले यहां 20 फीसदी मरीज हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज, नई दिल्ली के डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों के सही समय पर इलाज और सही इलाज से जीवन की गुणवत्ता में सुधार के महत्व को बताने के लिए मरीज केंद्रित एक संवाद सत्र का आयोजन किया।   इस सत्र का संचालन मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज में सीटीवीएस के निदेशक और प्रमुख डॉ. वैभव मिश्रा ने किया और हाल ही में मेरठ के कई सारे ऐसे मरीजों के बारे में बताया जिन्होंने ट्रिपल वेसल हृदय रोगों से पीड़ित होने के बाद जटिल हार्ट बाईपास सर्जरी कराई थी। इस मौके पर सर्जरी कराने वाले रामवीर सिंह (64), नरेश कुमार (60), उमेश चंद (63) और डीडी कौशिक भी मौजूद थे।   हाल के दिनों में ट्रिपल वेसेल कोरोनरी आर्टरी रोगों से पीड़ित ऐसे ही कई मरीजों का सफल इलाज किया गया है। इस सम्मेलन का मकसद ट्रिपल वेसल सीएडी से पीड़ित मरीजों ...

बाबू जगजीवन राम जी गंगा-जमुनी तहजीब के नेता थे- अनिल

Image
बाबू जगजीवन राम और बाबा साहब अंबेडकर को एक दूसरे के खिलाफ़ खड़ा करना वंचित समाज को बाँटने की साज़िश है देश हरित क्रांति के लिए बाबू जगजीवन राम का ऋणी है- राजेंद्र प्रसाद प्रमोशन में आरक्षण बाबू जगजीवन राम जी की देन- संजय शर्मा बाबू जगजीवन राम जी की 114 वीं जयन्ती पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया वेब सेमिनार लखनऊ 5 अप्रैल 2022। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 114 वीं जयन्ती पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा वेब सेमिनार आयोजित किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमड़ीया ने कहा कि जगजीवन राम गंगा-जमुनी तहजीब की मिट्टी के नेता थे। उनके रहते सासाराम और उसके आस-पास के इलाक़ों में कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। जगजीवन राम और बाबा साहब अंबेडकर को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिशों को नाकाम करने की ज़रूरत है। क्योंकि इसके बहाने वंचित समाज को बाँटने की राजनीतिक शरारत की जाती है। बाबू जगजीवन राम और बाबा साहब अम्बेडकर दोनों ने जाति व्यवस्था को खत्म करने के उद्देश्य से काम किया। उनके इस साझे उद्देश्य से डरे लोग ही उनको एक दूसरे ...

अमेजन फैशन ने की मेगा फैशन वीकेंड की घोषणा

  नोएडा । अमेजन फैशन ने मेगा फैशन वीकेंड की घोषणा की है, यह तीन दिवसीय वीकेंड शॉपिंग ईवेंट है, जिसमें अगले 5 वीकेंड तक आपके पसंदीदा फैशन ब्रांडों पर कुछ सबसे जबरदस्त डील्स पेश की जाएंगी। यह ईवेंट 24 अप्रैल तक जारी रहेगा। तो फिर देर किस बात की अमेजन फैशन पर उपलब्ध सीजन की सबसे बेहतरीन डील्स और आॅफर के साथ शुरू कीजिए, अपने पसंदीदा फैशन एवं ब्यूटी प्रोडक्ट की खरीदारी। अमेजन फैशन में परिधान, जूते, हैंडबैग, एक्सेसरीज, सौंदर्य प्रसाधन, स्किनकेयर, हेयरकेयर आदि से लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पादों के साथ आपकी फैशन एवं ब्यूटी से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रांडों का सबसे बड़ा संग्रह उपलब्ध है। ग्राहक अमेजन के इस मेगा फैशन वीकेंड के दौरान चुनिंदा फैशन एवं ब्यूटी उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 3,000 रुपये के न्यूनतम आॅर्डर पर 10प्रतिशत  कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। पहली बार खरीदारी करने वालों को कपड़े, जूते, घड़ियां, लगेज, ज्वैलरी और सौंदर्य उत्पादों के अपने पहले आॅर्डर पर 200 रुपये तक का 20 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। डब्ल्यू फॉर वीमेन, यूसीबी,...

क्या 31 मार्च के पश्चात भी पिछली AY की रिटर्न फाइल की जा सकती है??

Image
  31 मार्च बीतने के पश्चात भी  कुछ लोग पिछले Ay 2021-22 की रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं... अगर आपने पिछले वर्ष का Income Tax Return File नहीं किया है तो आज आपको Back date की Income Tax Return कैसे फाइल करे, इस विषय में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास करेंगे, जिससे आप आसानी से अपना पिछले AY का ITR आसानी से File कर सकते है। पिछले AY का Return भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने reganal income tax commissioner से पिछले AY  की Return भरने की Permission मैनुअल लेनी होगी। आप अपने  अधिकारी को आवेदन करेंगे अधिकारी को कारण बताएंगे, कि किस कारण से आप रिटर्न भरने से चूक गए और अब क्यों भरना चाहते हैं  आयकर विभाग की Permission मिलने के बाद आपको Section 119 (2)(b)/92CD Income Tax Act 1961 के तहत आप आपका Income Tax Return भर सकते है। 1-ध्यान रखें इसकी परमिशन एक कर अधिकारी अधिकतर तभी प्रदान करता है तब उसको लगता है, कि आप से सरकार को कर के रूप में राजस्व की प्राप्ति होगी 2- या फिर दूसरी कंडीशन कर अधिकारी अपने करदाता के हितों को भी ध्यान में रखकर आपको परमिशन दे सकता है कि वास्तव मे आप...

भारतीय पत्रकार संघ की बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, शाहिद बने जिलाध्यक्ष

Image
  अब्दुल आहद चौधरी की रिपोर्ट जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल चौराहे के निकट यूनिक प्लाजा में स्थित युरेशिया समाचार पत्र के जिला कार्यालय पर भारतीय पत्रकार संघ की मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग का संचालन फरमान अब्बासी ने किया। युरेशिया समाचार पत्र के जिला कार्यालय पर हुई मीटिंग में मुजफ्फरनगर सहित उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार जिले के पत्रकार भी शामिल हुए।  इस अवसर पर मीटिंग में पहुंचे उत्तराखंड के पत्रकारों सहित जनपद के पत्रकारों का युरेशीया समाचार पत्र की टीम ने फूल माला पहनाकर व शॉल ऑढा कर सम्मान किया। जनपद हरिद्वार के जिलाध्यक्ष दिलशाद अली ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा की अगर किसी भी पत्रकार को कोई समस्या आती हे तो वे अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी को अवगत कराए या हमे सूचित करे तुरंत ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।इस अवसर पर उन्होंने कहा हम सभी पत्रकारों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।और मिल जुल कर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से संबंधित सभी को जानकारी भी दी। जिलाध्यक्ष दिलशान अली ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बजाज के नेतृत्व म...

जो जीवन को सरल बनाता, वो विज्ञान कहलाता है: डा. जसबीर कौर

Image
- भारतीय विज्ञान संचारक समूह  द्वारा किया गया एक विज्ञान संध्या का वर्चुअल आयोजन  मेरठ । भारतीय विज्ञान संचारक समूह  द्वारा रविवार शाम एक विज्ञान संध्या का आयोजन वर्चुअल किया गया, जिसमें देश भर से विज्ञान पर कविता, गीत को गुनगुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही गीता सचदेवा ने परमाणु संरचना पर गीत प्रस्तुत किया, उसके बाद दिल्ली की कवयित्री डॉ. जसबीर कौर ने जीवन और विज्ञान पर आधारित कविता का पाठ किया। बोल थे-'जीवन सरल बनाता वो विज्ञान कहलाता, विज्ञान ने ऐसा काम किया, जो अनजान था उसको नाम दीया माला'। शशि कौशिक ने भी विज्ञान पर कविताओं को गुंजायमान किया।इस अवसर पर भारतीय विज्ञान संचारक समूह के संस्थापक  देवरिया के अनिल त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, मतीन अंसारी, आनन्द सहित काफी लोगों ने विज्ञान संध्या का आनन्द लिया। अध्यक्षता कर रहे दीपक शर्मा ने  भी विज्ञान को कविता के माध्यम से शब्दो में पिरोया। उन्होंने कहा कि खुली नजर से देखो, मित्रो खोलो मन के द्वार, जो हैं जैसा वैसा क्यूं हैं इस पर करो विचार। गीता सचदेवा ने बताया कि विज्ञान संध्या की शुरूआत सबसे पहले 2015 में नौचं...