अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे सीएम योगी: काजी शादाब

 


Liyakat mansuri

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने एक बयान जारी कर कहा, योगी आदित्यनाथ ऐसे प्रथम मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जाति, संप्रदाय तथा धर्म से ऊपर उठकर समस्त धर्मों और समस्त संप्रदायों के लिए विकास तथा जन कल्याण का कार्य किया, जिससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना साकार होता दिख रहा है ।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी में तमाम निर्धन, शोषित तथा पीड़ितों और मातृशक्ति के उत्थान के लिए योगी ने जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बेमिसाल है। उन्होंने कहा, अपने उम्दा कामकाज की बदौलत ही 44 केंद्रीय योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करने पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। आज उत्तर प्रदेश तेजी से योगी की अगुवाई में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में सबसे ज्यादा संख्या मुस्लिम समाज के लाभार्थियों की है। मुख्यमंत्री योगी ने सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति को उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से लागू करने का काम किया है, ऐसे में प्रदेश के मुस्लिम समाज को भी किसी के भी बहकावे में ना आकर खुले दिल से भाजपा का समर्थन करना चाहिए।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..