Posts

Showing posts from October, 2021

जरूरतमंद बच्चों को बांटी रोशनी

Image
  मेरठ | शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क में उन बच्चों को सौर लालटेनें दी गईं,जिनके घर इनवर्टर की सुविधा नहीं हैं। अभावों के अंधेरे से लड़ रहे दस मेधावियों को  सौरभ व गौरव अग्रवाल, अमित कटियार, डॉ. अमित जैन व महेश रस्तोगी ने सोलर लालटेने प्रदान कीं, ताकि वे पावर कट में भी पढ़ सकें,इकोफ्रेंडली रहें, नवीकृत ऊर्जा को बढ़ावा मिले व दिवाली में अंधेरे कोने रोशन हों | पर्यावरण रक्षा समिति ने इन बच्चों को पौधे भी दिए। शिक्षासेतु के संचालक हरि विश्नोई ने बताया कि पूर्व में उन बच्चों को सोलर लालटेन दी गयीं थीं, जिनके विधुत कनेक्शन करोना काल में धनाभाव से कट गए थे | क्लब-60 द्वारा वंचितों हेतु संचालित शिक्षा सेतु से अब तक 200 बच्चों को फीस, ड्रेस, बुक्स व  स्कॉलरशिप आदि की मदद दी जा चुकी है |

चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ आयोजन

Image
  मेरठ। राजनीति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल  उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  मनाए जाने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में विभाग की M.A की छात्रा मृणालिनी त्यागी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। अन्य विशिष्ट वक्ता m.a. की छात्रा तैयबा ने सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य वक्ता m.a. के छात्र  रजत कोहली ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतीय एकीकरण के योगदान पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन विभाग की शोध छात्रा काव्या ने  दिया, जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर  अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोध छात्रा चित्रा ने किया। श्रोता के रूप में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा अन्य शिक्षकगण डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर देवेंद्र उज्जवल, डॉक्टर सुषमा रामपाल, डॉक्टर जयवीर राणा आदि एवं अन्य विद्यार्थी भानु प्रताप सिंह, पायल रानी, अंजलि त्यागी आदि उपस्थित र

निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल: सुधीर पंवार

Image
  मेरठ। अपना दल (एस) के तत्वाधान में कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत निर्माता सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था, वे राष्ट्रभक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के भी महानायक थे। सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हुए सरदार पटेल ने आजादी के समय 565 छोटी छोटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वह निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे। पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से पुकारता है। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 में हुआ।  कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक इमरान राणा, प्रदेश सचिव महिला मंच आरती लोधी, जिला उपाध्यक्ष मुनीश पटेल, गुलवीर जाटव, दीपक अग्रवाल, चिरंजीव सैनी, बलराम चौधरी, सुनील दत्त शर्मा, गौरव पटेल, साबिर, रहीस कस्सार, मेहराज,सनव्वर,पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

Image
  मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित नगर निगम के पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान काजी शादाब ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर वातावरण को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री साबिया खान, डॉ. शबाना परवीन, शबनम सैफी, नईम अहमद, मुजाहिद जैदी, आरिफ सैफी आदि मौजूद रहें।

निगम कर्मचारी को पड़ा हार्ट अटैक, देखने पहुँचे समाज के जिलाध्यक्ष

Image
  मेरठ । रविवार सुबह काम करते समय नगर निगम के सफाई कर्मचारी संजय को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। तत्काल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर कैलाश चंदोला अस्पताल पहुंचे और कर्मचारी को देखा। इसकी सूचना नगर आयुक्त को भी दी गई। नगर आयुक्त के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश चंदोला ने बताया कि संजय नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। सुबह में वह वार्ड 85 में काम कर रहा था, तभी अचानक हार्ट अटैक पडा। सूचना पर वे वार्ड के पार्षद सब्बीर अहमद चौधरी, सुन्दर लाल भुरांडा, वीनेश मनोठिया, कपील भुरांडा, अनील जीनवाल, नरेश वैद, दीपक मनोठिया, जगमोहन, एसएस अमित पिवाल सभी के साथ अस्पताल पंहुचे। जिसकी सूचना नगर आयुक्त, नगर सवस्थ अधिकारी को दी।कर्मचारी की हालत बिगड़ने पर तुरंत कैपिटल हॉस्पिटल से मेडिकल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने तुरंत उपचार चालू कर इमरजेंसी भर्ती कर दिया। उसी दौरान मेडिकल अस्पताल में पंहुचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में मेडिकल भर्ती कराकर उपचार कराया।

दिल्ली मॉडल की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी आप: मलिक

Image
  - माइनॉरिटी विंग की कार्यकारणी का गठन कर वितरित किए नियुक्ति पत्र  मेरठ । अपार चैम्बर पर सह प्रभारी उप्र/प्रदेश अध्यक्ष माइनॉरिटी विंग शकील मलिक द्वारा माइनॉरिटी विंग जिला महानगर की कार्यकारणी का गठन किया व सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किये। जिला महानगर अध्यक्ष इमरान आलम, जिला महासचिव फ़ारूक़ क़िदवई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत सिंह धीर, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष तेजवीर सिंह बिट्टू, शहर विधानसभा अध्यक्ष मुजाहिद, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष चाँद महोम्मद को बनाया गया। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला वादा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली फ्री व खेती के लिए किसानों को बिल्कुल मुफ्त बिजली गारन्टी का सन्देश देना है। संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी भी फ्री बिजली अभियान में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कांधे से कांधा मिलाकर काम और पार्टी की विचारधारा व दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के ऐतिहासिक कामों को उत्तर प्रदेश के घर घर तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आप

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर चलाया सफाई अभियान

Image
  मेरठ । हापुड़ रोड स्थित इंदिरा चौक पर सेवा दल के द्वारा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर इंदिरा चौक पर सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान सेवा दल के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर सेवादल के नेतृत्व में इंदिरा गांधी की मूर्ति के आसपास सफाई की गई, अंत में सभी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा को सेनीटाइज और पानी से धुलाई की।  इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह यादव फौजी, मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष विनोद सोनकर, अंसार अहमद , मुकेश गुप्ता, नगर निगम सुपरवाइजर अरुण कुमार के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दिया ।

इंद्रा व सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला

Image
  मवाना। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गाँधी  के बलिदान दिवस पर एवं भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कांग्रेस का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगराज सिंह नंबरदार ने की एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जाटव ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम इन्दिरा एवं पटेल के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर शत्-शत् नमन किया गया । फिर उपस्थित सभी वक्ताओं ने दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्श जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर रामकृष्ण यादव एडवोकेट, सुमन प्रकाश एडवोकेट, बल्लभ एडवोकेट, ब्रहमसिंह नागर एड, विचित्रानंद वर्मा, विनोद कुमार, कामिल, रूपचंद शर्मा, नगर अध्यक्ष जुबेर खांन, महिला कांग्रेस की नगरध्यक्ष पूनम शर्मा, प्रवेज सभासद, असपाक अंसारी, वेदपाल, इरशाद पहलवान, ब्लाॅक अध्यक्ष संदीप चौधरी, चौ. यज्ञवीर सिंह, प्रदुमन गुर्जर, फैय्याज सभासद आदि उपस्थित रहे ।

लौह पुरुष की जयंती पर हुई निबंध प्रतियोगिता

Image
  मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी मे राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया l अखंड भारत के निर्माण मे पटेल का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 35 स्वय सेविकाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ एमपी त्यागी और डॉ भावना शर्मा ने लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया और समस्त स्टॉफ ने पुष्पांजलि अर्पित की l प्रतियोगिता मे निर्णयक मण्डल की भूमिका डॉ रश्मि शर्मा और डॉ पायल त्यागी ने निभाई, जिसमें प्रथम स्थान अंजलि, सेकंड नरगिस और तृतीय स्थान पर कोमल मलिक रही l  कार्यक्रम अधिकारी मिस्बाह मुबीन ने स्वमसेविकाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता  की शपथ दिलाई l भारत के प्रथम ग्रह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल  के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुई डॉ भावना शर्मा ने कहा कि 565 रियायतों को भारत मे मिलाकर अखंड भारत बनाने का काम सरदार पटेल ने किया l ऐसे महापुरुषों कि जयंती मनाकर हम उन्हें नमन करते हैँ और हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा ल

महिलाओं को निरोग रहने के लिए योग का महत्व बताया

Image
33 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा मेरठ। जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक आरसेटी में शहरी व ग्रामीण आंचल से विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त करने आ रहे प्रशिक्षणार्थी को संस्थान द्वारा न केवल रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि, इस महामारी के कठिन समय में स्वस्थ व निरोगी बने रहने हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास कराकर भारत को निरोगी व स्वस्थ बनाने हेतु महत्वपूर्ण व महावपूर्ण भूमिका निभा रहा है।   स्वस्थ भारत की मुहिम के तहत रविवार को सीबी आरसेटी में संस्थान जेलचुंगी में योगा शिविर का आयोजन किया गया। वहाँ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में भाग ले रही महिलाओ/बालिकाओं को योग कराया तथा निरोग रहने के लिए योग करने को प्रेरित किया गया। योग में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे संस्थान की ओर से माधुरी शर्मा योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी - आसनों के अभ्यास से चेहरे और सिर के भाग में रक्त परिसंचरण बढ़ता है। ये आपको प्राकृतिक रूप से सुन्दर त्वचा देता है। 1. भुजंगासन :- पीठ और कंधे से कड़ापन कम करता है। आपको विश्राम देकर आपकी मनोदशा को अच्छा करता है। आपकी त्वचा को चिकना और लचीला करता है। 2.

आजादी की जंग में सरदार पटेल से महान दूसरा कोई नहीं:डॉ. सुधीर गिरि

Image
  - वेंक्टेश्वरा में एकता दौड़, निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता, मैत्री क्रिकेट मैच, एकता रैली समेत आधा दर्जन से अधिक हुआ कार्यक्रमों का आयोजन मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर मैत्री क्रिकेट मैच, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता एकता रैली, दौड़ अखण्ड भारत विषय पर सेमीनार समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  वेंक्टेश्वरा संस्थान के पटेल सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि बाते चाहे आजादी की जंग की हो या आजाद भारत की, लौहपुरूष स

कांग्रेसियों ने इंद्रा गांधी व सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Image
  - ज़िला व महानगर कमेटी ने बुढाना गेट कांग्रेस कार्यालय पर किया कार्यक्रम मेरठ। ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को बुढाना गेट कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी व उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने किया। अध्यक्षता सयुंक्त रूप से जिला व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर उनको भावपूर्ण स्मरण किया। प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा ने आज के ही दिन 1984 में देश की एकता व अखंडता व सामाजिक सदभाव के लिए अपने प्राण का बलिदान दिया। वह सच्ची राष्ट्र भक्त थी। बाल्य काल से ही उन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया। उन्होंने वानर सेना का गठन किया। 19 जुलाई में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, 1971 को पाकिस्तान के दो टुकड़े, 1984 में ऑपरेशन मेघदूत कर सियाचीन पर भारत का कब्ज़ा, 18 मई 1974 को परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौकाया। 1971 में राजाओं का प्रिवी पर्स राज भत्ता समाप्त किया, 1975 में सिक्किम का भारत में विलय कर

सेंट फ्रांसिस स्कूल में चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति जागरूकता अभियान

Image
मेरठ। 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ की रैंकिंग में सुधार के लिए ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लोहिया नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने की। इस अवसर पर बोलते हुए ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सिर्फ नगर निगम की ही नहीं, बल्कि मेरठ में रहने वाले हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने घर में आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक बिस्कुट, चिप्स, चॉकलेट, साबुन, सर्फ आदि के पैकेट को कचरे में ना डाल कर, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में भरकर और इको ब्रिक्स बनाकर अपने स्कूल में जमा करें। उन्होंने बताया कि इन इको ब्रिक्स का निर्माण कार्यों में उपयोग किया जाएगा तथा नगर निगम को अलग से दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें और गंदगी फैलाने वाले या पानी बर्बाद करने वाले लोगों को रोके। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने कहा कि स्वच्छता और ज

दीपावली मिलन समारोह: बच्चों को दिलायी अनुशासन की शपथ

Image
  -अतिथियों ने कॉलेज के स्टाफ व बच्चों को बैज लगाकर किया सम्मान  परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदम सैन मित्तल, परीक्षितगढ़ चेयरमैन अमित मोहन टीपू व स्कूल के चेयरमैन अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्तवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यापर्ण कर किया।  कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। स्कूल की अनुशासन समिति विद्यार्थी परिषद का गठन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल ने कहा कि बच्चे गिली मिट्टी की तरह होते है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें अच्छा बुरे का ज्ञान देश की उन्नति में अहम भूमिका निभाते है। शिक्षा प्राप्त कर युवा अपने देश का गौरव व माता पिता का नाम रोशन करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने कहा कि अनुशासन से हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है, उन्होनें सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स बताते हुए आ

त्योहार पर सांस के रोगी रहें सावधान: डा. राजकुमार

Image
  -शासन ने दी जिले में हरित पटाखे से आतिशबाजी करने की अनुमति  मेरठ। शासन ने दीपावली पर भले ही अपने जिले में हरित पटाखे से आतिशबाजी करने की अनुमति दे दी है लेकिन, वायु की गुणवत्ता को देखते हुए मास्क जरूर लगाइए। इससे जहां कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहेंगे, वहीं सांस संबंधी रोग से भी परेशान नहीं होंगे।  यह कहना है अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डा. राजकुमार का। डा. राजकुमार दीपावली पर आतिशबाजी संबंधी फैसले पर अपना विचार व्यक्त रहे थे। उन्होंने कहा कि दशहरा के बाद से ही हवा में नरमी आ जाती है और हवा गर्मी की तुलना में अधिक प्रदूषित होने लगती है। ऐसे में मास्क ट्रिपल सुरक्षा देता है। मास्क आपको धूल, धुवां और कोविड संक्रमण से बचाता है। साथ ही डा. राजकुमार का कहना है कि अगर आप कोरोना की पहली या दूसरी लहर में कोविड पाजिटिव रह चुके हैं तो इस दिवाली पर सावधान रहें। प्रदूषित हवा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। क्या करें  -मास्क लगाकर ही बाहर निकलें -आवश्यक हो तभी बाहर निकलें -इनहेलर साथ लेकर बाहर निकलें -बंद कमरे में ज्यादा देर नहीं रहें -प्राणायाम, डीप ब्रीदिंग अभ्यास करें -खाने में मसाले का

नेशनल में निशाना साधेंगे मेरठ के शूटर ओम

Image
  मेरठ। अहमदाबाद में 10 अक्टूबर से चल रही तीसरी आल इंडिया मावलंकर प्री नेशनल 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में नंद विहार रोहटा रोड निवासी ओम चौधरी पुत्र नरेंद्र आर्य ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह निशानेबाजी 18 नवंबर से दिल्ली में होने वाली है, जिसमें ओम चौधरी 64वीं नेशनल प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे। ओम चौधरी को डॉक्टर बीपी त्यागी, धनपाल तोमर, मास्टर रामपाल सिंह, नरेश जटपुरा, ज्ञानेंद्र, प्रवीण हेवा, आलोक कुमार, पिंटू पांचली, मनोज चपराना आदि ने बधाई दी।

अलका चौधरी और उनकी टीम ने किया एस.डी.एम का स्वागत

Image
मोदीनगर। भाजपा नेत्री अलका चौधरी और उनकी टीम ने उप जिलाधिकारी कार्यालय जाकर नवनियुक्त एसडीएम शुभांगी शुक्ला का स्वागत किया। अलका चौधरी ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को दिवाली का उपहार भी भेंट किया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। कहा कि हम तहे दिल से यही कामना करते हैं कि एसडीएम शुभांगी शुक्ला के कार्यकाल में मोदीनगर का नाम रोशन हो। इस दौरान अलका चौधरी, रेखा चौधरी, पूनम सिंह, कोमल सिंह, मंजू चौधरी उपस्थित रहीं।

इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपिस्ट मेरठ का हुआ गठन

Image
  मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तर्ज पर इंडियन एसोसिएशन आॅफ फिजियोथैरेपिस्ट मेरठ का गठन किया गया, जिसको एसोसिएशन के आल इंडिया अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा ने अधिकृत रूप से नियुक्त किया, जिसमें डॉ. अमित चिकारा को अध्यक्ष बनाया गया है।  कंकरखेड़ा निवासी डॉ. अतुल चौहान को सचिव, डॉ. साजिया मट्टू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसमें डॉक्टर आरिफ खान, डॉ. हरीश त्यागी, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉक्टर इमेलूयल मसीह को विशेष अतिथि के रुप में नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम की अवधि 2023 तक घोषित की गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए डा. अतुल चौहान ने बताया कि गत माह में मेरठ के अधिकतर फिजियोथैरेपिस्ट की एक संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया, जिसको इंडियन एसोसिएशन आॅफ फिजियोथैरेपिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिकृत रूप से स्वीकृति प्रदान की। यह कार्यकारिणी समस्त फिजियोथेरेपी चिकित्सा को समाज में उचित सम्मान एवं उचित मानक प्राप्त करने के लिए कार्य करेगी। समस्त फिजियोथैरेपिस्ट की उचित मांगों को प्रदान कराने के लिए मंच तैयार करेगी। कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तथा कार्यक्रम की सूचना अगली बैठक में चर

क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत की साफ-सफाई

Image
  मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में शनिवार को एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत गांव दुल्हेरा में प्राचीन शिव मंदिर के आसपास साफ सफाई की।  जय किसान इंटर कॉलेज ग्राम दुल्हेरा में साफ सफाई की। वहां पर उपस्थित छात्र छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक किया। प्लास्टिक से होने वाली बीमारियां के बारे में बताया तथा दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने तथा हो सके तो प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजय राणा एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन (रिटायर) एमएन बहुगुणा ने झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेट को क्लीन इंडिया मिशन के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप कुमार रहे। इस दौरान केयरटेकर सुनील कश्यप के अलावा अंडर आॅफिसर शिवांगी त्यागी, अर्जुन, सार्थक, दिव्यांश, दिव्यम आदि मौजूद रहें।

मुजफ्फरनगर में कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष व सेवादल के जिलाध्यक्ष ने भी कहा पार्टी को अलविदा

Image
  मुजफ्फरनगर में कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष व सेवादल के जिलाध्यक्ष ने भी कहा पार्टी को अलविदा मुजफ्फरनगर में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के वेस्ट यूपी प्रभारी एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक एवं उनके पिता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के बाद अब कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जुनेद रूप ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस के अध्यक्ष जुनेद रऊफ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू के नाम एक खुला खत लिखा है। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा था। लेकिन गत दिवस पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आगमन के दौरान पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा उन्हें अपमानित किया गया। यहाँ तक कि  उन्हें प्रेस वार्ता में भी नहीं बुलाया गया।इसकी वजह से वे नाराज़ होकर वे कांग्रेस प्राथमिक सदस्यता से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं।नगर अध्यक्ष जुनेद रऊफ के इस्तीफे के साथ ही साफ हो गया कि यहां कांग्रेस में भगदड़ मच चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने भी पार्टी छोड़ने का एलान करते हु

जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी

Image
   रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के आदेश मेरठ, 26 अक्टूबर 2021। मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजकुमार ने बताया स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करें और मरीजों को चिन्हित करें। यह टीम बुखार पीड़ित मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और जीका वायरस प्रभावित राज्य केरल और राजस्थान से आने वाले लोगों को चिन्हित करेंगी। वहीं विदेश यात्रा खासकर अफ्रीकी देशों से आने वालों पर नजर रखी जाएगी। संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिये जाएंगे। उन्होंने बताया आदेश आने के बाद मंडल के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पर रैपिड रिस्पांस टीम का तुरंत गठन करें। बुखार पीड़ित भर्ती रोगियों के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे डा. राजकुमार ने बताया सरकारी और निजी अस्पतालों में जहां बुखार से पीड़ित रोगी भर्ती हैं, वहां उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर किसी मरीज में जीका वायरस की पुष

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की कवायद

Image
   - केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का सराहनीय प्रयास मेरठ। प्रधानमंत्री का ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करने हेतु केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेरठ द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उक्त संस्थान में ग्रामीण अंचल से आने वाली महिलाओं को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है l  संस्थान के निर्देशक शिव सिंह भारती ने अवगत कराया कि एनआरएलएम योजना के तहत मंगलवार को 15 महिलाओं ने बीसी सखी ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूर्ण किया, साथ ही सभी महिलाओं ने बीसी सखी बनने हेतु आईआईबीएफ द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन एग्जाम को भी सफलतापूर्वक पास कर लिया है l संस्थान द्वारा अभी तक 256 महिलाओं को बीसी सखी की ट्रेनिंग दी जा चुकी है और अब यह महिलाएं अपने गांव में जाकर बैंकिंग लेनदेन से संबंधित कार्य कर आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे निकल चुकी है। साथ ही संस्थान द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ग्राम स्तर पर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10 दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम ग्राम रासना मिर्जापुर ब्लॉक रो

शीरे के ट्रक ने गर्भवती महिला समेत दो को रौंदा

Image
- मृतका के परिजनों ने लगाया जाम, उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की , ब्लाक प्रमुख पहुंचे  मवाना । अनिल शर्मा। मवाना-किला रोड स्थित जगन सिनेमा  के समीप दर्दनाक हादसा में गर्भवती महिला समेत दो की मोत होने से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स मोके पर पहुंचे ओर शवों को कब्जे में लेकर आनन-फानन पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे के साथ चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। थाना प्रभारी विष्णु कोशिक ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा दिया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।  आरोप है कि पुलिस ने मोके पर पड़े शवों के अवशेषो को उठाने की जहमत नहीं उठाई। मृतका के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।         जानसठ के गांव नटोर निवासी सुंदरपाल पुत्र आनंदपाल करीब साढ़े चार बजे अपनी पत्नी बबली एवं पुत्रवधु रीना पत्नी अंकुर को बाइक द्वारा परीक्षितगढ के गांव हुमायूंपुर गढी

युवक की गला दबाकर हत्या करके शव खेत में फैंका, सनसनी

Image
  मृतक के चाचा भोपाल ने अज्ञात युवकों के खिलाफ दी तहरीर, पीएम को भेजा शव   मवाना ।कूडी कमालपुर से नगर में आ रहे युवक की गला दबाकर हत्या कर दी ओर शव को उनके खेत के समीप सड़क किनारे फैंक दिया। खेत में शव पड़ा देख चाचा ने मामले की जानकारी पुलिस एवं परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर दोड़ पड़ी ओर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक के चाचा ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।           मवाना थाना क्षेत्र के गांव कुडी कमालपुर निवासी राहुल वर्मा(28) पुत्र नरेश काफी समय से  नगर क्षेत्र में किराये पर रहता है। दोपहर बाद राहुल वर्मा अपने गांव से  मवाना आ रहा था कि हमलावरों ने अकेला पाकर देख राहुल को घेर लिया ओर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को परिवार के सदस्य चाचा भोपाल के खेत में फैंक दिया। सुबह होने पर खेत पर पहुंचे चाचा भोपाल ने भतीजे राहुल वर्मा का शव पड़ा देख पैरों की जमीन खिसक गई ओर मामले की जानकारी परिजनों एवं पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु कोशिक मय फोर्स मोके पर पहुंचे और शव को कब

डायरेक्टर सिद्धार्थ तिवारी की नई फिल्म होगी 'बेस्टफ्रेंड' , शूटिंग जल्द होगी शुरू

Image
  मुंबई : हिंदी सिनेमा में निर्देशन का काम कर रहे फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ तिवारी की नई फिल्म बेस्ट फ्रेंड जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। यह फ़िल्म 'अक्षय नारायण फिल्म्स प्रोडक्शन' में बनेगी। बता दें इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ ने zee5 की वेब सीरीज 'डक से ड्यूड', अल्ट बालाजी के बैनर में निर्मित वेब सीरीज 'अपराहण' व मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म 'पी से प्यार एफ से फरार' जैसी कई फिल्मो में निर्देशन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं। जबलपुर के रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जल्द ही 3 गाने रिलीज होने वाले हैं। जो म्यूजिक एलबम के रूप में सामने आएंगे। जिनकी शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इससे पहले भी कई गाने रिलीज हो चुके हैं।  बात करते हुए फ़िल्म निर्देशक सिद्धार्थ ने बताया है उनकी आने वाली फिल्म 'बेस्टफ्रेंड' 30 से 40 मिनट की होगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो लव ट्रायंगल पर बेस्ड है। जिसका लेखन व निर्देशन सिद्धार्थ तिवारी कर रहे हैं व संवाद सुधांशु श्रीवास्तव ने लिखे हैं। इस

अवैध गैस रिफलिंग करते हुए पकड़ा,फीलगुड कर छोड़ दिया

Image
  जलालाबाद ।जांच के लिए जलालाबाद पहुंची पूर्ति निरीक्षक शामली ने सोमवार को एक दुकानदार को अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ लिया आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा दुकानदार की पूर्ति निरीक्षक से सेटिंग करा देने के बाद गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा सोमवार को एक जांच के सिलसिले में जलालाबाद की एक राशन की दुकान पर पहुंची थीं तो पास ही में एक दुकानदार गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहा था जिसे मौके पर ही पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा ने अवैध गैस रिफलिंग करते हुए पकड़ लिया और वहां पर रखे हुए पांच छह सिलेंडरों व गैस रिफिलिंग मे प्रयोग होने वाले बाट एवं तराजू को अपने कब्जे में ले लिया।जिससे वहां पर काफी अफरा तफरी मच गई।कस्बे में चर्चा है कि उसके बाद पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा एवं दुकानदार के बीच एक व्यक्ति द्वारा सेटिंग गैटिंग का खेल शुरू हुआ और अन्त में पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा द्वारा फीलगुड का अहसास करते हुए अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। इसस

विज्ञापन अभियान के माध्यम से भाषाओं में स्व-अभिव्यक्ति को प्रेरित करता है कू

  मेरठ । भारत के प्रमुख बहु-भाषा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने लोगों को अपनी मातृभाषा में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए अपना पहला टेलीविजन अभियान शुरू किया है। यह अभियान यूजर्स की स्व-अभिव्यक्ति के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने और अपनी पसंद की भाषा में अपने समुदायों से जुड़ने और जुड़ने की इच्छा की छवि है। कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ प्रेमेय राधाकृष्ण ने कहा कि कू भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग की दुनिया में एक खोज है। हम अपने मंच पर अपनी पसंद की भाषा में विचार साझा करने के लिए विभिन्न संस्कृतियों के लोगों को एक साथ लाते हैं। यह अभियान एक दिलचस्प अंतर्दृष्टि के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है जो आपकी मातृभाषा में व्यक्त करने की आवश्यकता को दशार्ता है। टी-20 विश्व कप 2021 की शुरूआत में शुरू किया गया अभियान ओगिल्वी इंडिया द्वारा परिकल्पित शॉर्ट-फॉर्मेट की 20 सेकंड के विज्ञापनों की एक श्रृंखला है, जो टैगलाइन कू किया क्या के इर्द-गिर्द अपनी विचित्रता, विवेकपूर्ण और मजाक के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं। अपने दैनिक जीवन के बारे में बताते हुए दिलचस्प दृ

एमएमसीसी चौथी बार बना रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का चैम्पियन

Image
  - आईसीसी की इंटरनेशनल पैनल में एम्पायर अनिल चैधरी ने किया आॅफिशियेट  मुजफ्फरनगर। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट यूनिवर्सिटी स्टूूडेंट्स के लिए एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है, इसके भव्य 10वें एडिशन में शानदार सिटी क्वालिफायर्स और रीजनल राउंड्स के बाद नेशनल फाइनल 22 अक्टूबर को मोहाली के प्रसिद्ध पीसीए स्टेडियम में संपन्न हुआ, उसमें एमएमसीसी पुणे और न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद के बीच कड़ी टक्कर हुई।  पुणे के एमएमसीसी कॉलेज ने न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद को 2 विकेट से हराकर देश की बेस्ट क्रिकेट कॉलेज यूनिवर्सिटी का ताज पहना। एमएमसीसी कॉलेज पुणे इससे पहले साल 2016-2017 और 2018 में भी विजेता बन चुका है और इस प्रतियोगिता के इतिहास में चौथी बार नेशनल चैम्पियन बना है। फाइनल मैच को श्री अनिल चैधरी ने आॅफिशियेट किया था जो आईसीसी के इंटरनेशनल पैनल में अम्पायर हैं और कई आईपीएल मैचेस को भी आॅफिशियेट कर चुके हैं। फाइनल तक पहुँचने के अपने सफर में एमएमसीसी पुणे ने फर्स्ट सेमी-फाइनल में मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज को आठ विकेट से हराया था। सेकंड सेमी-फाइनल में न्यू  एलजे कॉलेज अहमदाबाद ने टीकेआरईएस हैदराबाद क

बदल रहा मौसम, नजरअंदाज न करें जुकाम को

Image
  - तबियत बिगड़ने पर लें चिकित्सक की सलाह मेरठ। बदलते मौसम में हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मौसम में थोड़ा बदलाव आते ही जुकाम होने की शिकायत होने लगती है। जुकाम एक तरह की एलर्जी है, जिसके कारण नाक बहना और गले से बलगम निकलना आम बात है। जब हमारे श्वसन तंत्र के साथ पस और पानी का मिश्रण बनना प्रारंभ होता है तब नाक और गले से इसकी निकासी शुरू हो जाती है, जबकि जुकाम कोई बीमारी नहीं है बल्कि इंफेक्शन का सूचक है, जिससे बड़ी समस्या भी हो सकती है जैसे निमोनिया आदि। इसके लिये सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौसम में जुकाम बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर लोगों को निशाना बनाता है। इसके अतिरिक्त वह लोग भी इसकी चपेट में आते जाते हैं, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। हार्ट, डायबिटीज, दमा, एड्स, हेपेटाइटिस, खून की कमी वाले लोग, टीबी, हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगी जल्दी इसकी चपेट में आते हैं। समय रहते उपचार लेने से इससे बचा जा सकता है। जुकाम के लक्षण डा. अखिलेश मोहने ने कुछ लक्षण बताये जिसके शुरूआत मे

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

Image
  - समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ने की स्वास्थ्य प्रभारी रोहटा अमर सिंह से शिकायत मेरठ। केंद्र और राज्य सरकारों ने देश में सभी परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था, इस योजना में परिवार के प्रति व्यक्ति को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज सरकार की तरफ से दिया जाता है, जिसको लेकर केंद्र सरकार आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए बार-बार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं गोल्डन कार्ड लाभार्थी परिवारों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।  वही स्वास्थ्य विभाग के कुछ आला अधिकारी इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं, स्वास्थ्य विभाग लाभार्थी परिवारों तक गोल्डन कार्ड बनाकर नहीं पहुंचा सके है, जिस कारण लाभार्थी परिवार स्वास्थ्य लाभ से वंचित है। ऐसा ही एक मामला ग्राम रोहटा का सामने आया है। ग्राम रोहटा में लगभग 3000 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें अब तक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मात्र 117 गोल्डन कार्ड ही गांव में वितरित किए गए, यह स्वास्थ्य विभाग रोह

सीएमओ को किया सम्मानित

Image
  मेरठ । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 100 करोड लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है, इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश की ओर से सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन तथा अन्य डाक्टरों को मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब तथा नायब शहर काजी जैनुर राशिदिन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान हबीब अंसारी, मुख्तियार अली हाशमी, मोहम्मद तनवीर, सैयद शारिक आदि मौजूद रहे।

बांग्लादेश की मुक्ति के लिए किया था संग्राम: सुभाष मिश्र

Image
  - कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगाँठ का महोत्सव  मेरठ। कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग जिला द्वारा बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगाँठ का महोत्सव कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभारी सुभाष मिश्र तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के वाइस चेयरमैन दीपक भट्ट थे। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीटर हेरिशन ने किया। सर्व प्रथम सभी पूर्व सैनिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन्द्रा चौक सिथित इन्द्रा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सन 1971 में जब भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, तब बांग्लादेश की आजादी के लिये मुक्ति संग्राम हुआ था, यह मुक्ति संग्राम 25 मार्च 1971 से 16 दिसम्बर तक चला था। इन्द्रा जी के कुशल नेतृत्व वाली तकालीन केन्द्र सरकार की इच्छा शक्ति ने 13 दिन में ही पाकिस्तान को

कोरोना वॉरियर को किया सम्मानित

Image
  मेरठ । कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महान कार्य को समर्पित करोना योद्धा को सम्मानित करने का कार्यक्रम मेरठ शहर कोतवाली हेल्थ पोस्ट पर कोरोना वॉरियर को सम्मानित कर संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अध्यक्ष अंजुम निजामी के संबोधन में वॉरियर की प्रशंसा की तथा शीर्ष नेतृत्व व प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ आरती शर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ मूलचंद, डॉक्टर गोविंद शर्मा व प्रियंका, अभिषेक, हिना, रिजवाना, यूनिसेफ को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री फैज अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शम्मी राणा, मंत्री फिरोज, सरदार जगत सिंह, आनंद सिद्दीकी, कार्यक्रम व्यवस्थापक फैज खान, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शाहरुख ने किया। राजू, रियाजुद्दीन, मोहम्मद इरशाद अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगरायुक्त से मिला सफाई कर्मचारी संघ

Image
  मेरठ । एक प्रतिनिधिमंडल टीसी मनोठिया पार्षद, कैलाश चंदोला सफाई मजदूर नेता ने नगर आयुक्त मनीष बंसल से मुलाकात की।  सफ़ाई कर्मचारियो की मांग को लेकर संघ में मांग की है कि 4/11/21 को भारतवर्ष का त्योहार दीपावली हैं, इस त्योहार की महत्व को देखते हुए समस्त स्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन प्लस बोनस। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी का वेतन 28/10/21 तक समस्त कर्मचारियों के खाते में भेजने मांग की और कर्मचारी यूनियन में 2415 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 18000 वेतन बढ़ाने की मांग की। कर्मचारी की मांगे अगर दीपावली से पहले नहीं मानी गई तो कर्मचारी कभी भी आंदोलन की राह पर आ सकता है। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी सुंदरलाल भुरांडा, दीपक मनोठिया,     जिला अध्यक्ष पंकज कुमार, नरेश वेद, कपिल भुरंडा, नितिन मेहरोल, विनोद चंदोला, मनोज सिंघानिया, करन मेहरोल, अनिल चावला आदि लोग शामिल थे।।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर ही दम लेंगे: जफरयाब राव

Image
  पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा मेरठ। पत्रकारों पर आए दिन फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनको जेल भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन अपनी मनमानी पर तुला है। पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले उसकी मंडलायुक्त की अनुमति के बिना कोई कार्रवाई ना हो और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर ही दम लेंगे। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश के हर जिले में हाशिम अहमद बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार के मामले को लेकर ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम तय था। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलशाद सैफी के नेतृत्व में मेरठ इकाई ने जिलाधिकारी मेरठ को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते वक्त उक्त बातें कहीं।   दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि  इधर कुछ दिनों से राज्य में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून भी नहीं है, राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों पर दर्ज

मौलाना सय्यद अरशद मदनी पहुँचे बुढ़ाना,मदरसा दारुल क़ुरआन की रखी बुनियाद

Image
  बुढ़ाना रविवार को लुहसाना रोड स्तिथ जमीयत कालोनी में मदरसा दारुल क़ुरआन शाही की जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् दारुल उलूम देवबन्द के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब ने संगे बुनियाद रखी और मदरसे की कामयाबी एवं निर्माण के लिये दुआ कराई l मौलाना मदनी द्वारा बुनियाद रखने पर बस्ती व् जमीयत उलमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और सभी पदाधिकारियों ने मौलाना मदनी की आमद का शुक्रिया अदा किया l शिलन्यास कार्येक्रम के संयोजक मौ0आसिफ कुरैशी ने बताया की इसी बस्ती में सन 2013 के दंगा पीड़ितों को जमीयत उलमा-ए-हिन्द द्वारा मकानों का निर्माण कराकर दिया गया था l दंगा पीड़ितों की बच्चो की शिक्षा के प्रबंधन की फ़िक्र को लेकर सन 2017 में जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के कार्येकर्ताओं ने मदरसे के लिये ज़मीन को खरीदा था l जिसका प्रबंधन शूरा कमेटी द्वारा किया जायेगा आसिफ कुरैशी ने बताया की मौलाना सैय्यद अरशद मदनी साहब की आमद से बहुत प्रसन्नता हुई है l हाफिज शेरदीन नगर अध्यक्ष जमीयत उलमा बुढ़ाना ने कहा की शिक्षा बड़ी विशेषता रखती है उन्होंने दीनी शिक्षा पर रौशनी डाली l मदरसे दार

शराफत अली बने उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, शहजाद अली को महासचिव की ज़िम्मेदारी

Image
  10 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने की घोषणा मुजफ्फरनगर। उर्दू टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की चुनावी बैठक आज मुजफ्फरनगर के आई0पी0एस0 किड्स स्कूल, रहमत नगर में हुई जिसकी अध्यक्षता मास्टर अकबर अली और संचालन अलताफुर रहमान ने किया। बैठक में जिले भर से एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मास्टर रईसुद्दीन राना (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने कहा कि एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुना जाना चाहिए उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिलाध्यक्ष शराफत अली ने सराहनीय काम किया है और संगठन को शिखर तक पहुंचाया है। इसलिए शराफत अली को एक बार फिर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। सभी उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन किया और मास्टर शराफत अली को अध्यक्ष चुना लिया गया। इसी तरह मास्टर शहजाद अली जो कई वर्षों तक एसोसिएशन के महासचिव रहे को फिर से महासचिव चुना गया। अपने संबोधन में शराफत अली ने कहा कि संगठन में सभी हमारे साथ रहे और मुझे उम्मीद है कि ह

संसार के कल्याण के लिए काम करता है संयुक्त राष्ट्र: प्रो. बीरपाल

Image
  - संयुक्त राष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर सेमिनार का आयोजन मेरठ। आज विश्व के हर देश एक-दूसरे पर अधिकार जमाने के लिए खड़े रहते हैं. कई देशों में आंतरिक कलह इतना अधिक हो चुका है कि वहां मानवीय मूल्यों की आहुति दी जा रही है. कई देशों में तानाशाहों का आतंक है तो आतंकवादी आए दिन लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. इन सबको नियंत्रण में करने के लिए हर देश अपने स्तर पर तो काम करते ही हैं साथ ही इन सबके ऊपर नजर रहती हैं दुनिया के सबसे बड़ी संघ की. संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम से मशहूर यह अंतरराष्ट्रीय संस्थान जाति, धर्म और देश से ऊपर उठकर पूरे संसार के कल्याण के लिए काम करता है. एवं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में संयुक्त पर्यावरण सरंक्षण हेतु यूनईपी के प्रयासों को सराहा। यह बात मुख्य अतिथि प्रो. बीरपाल सिंह ने संयुक्त राष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर विधि अध्ययन संस्थान में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का दौरान कही। इस विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि पढ़ने व लिखने की आदत को बनाए

23 अक्टूबर को दूसरी सशस्त्र क्रांति दिवस घोषित करे सरकार: डॉ. नीरज

  मेरठ। हमें दूसरी सशस्त्र क्रांति दिवस के रूप में 23 अक्टूबर को मनाना चाहिए। केंद्र सरकार को भी इस दिवस का संज्ञान लेकर इसे दूसरे सशस्त्र क्रांति दिवस के तौर पर घोषित करना चाहिए, क्योंकि यही वो भारत के लिए ऐतिहासिक तारीख है, जिस दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में सिंगापुर की पावन भूमि से सशस्त्र क्रांति का जय घोष अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किया था। उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता विभाग में डीन प्रोफेसर डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने शनिवार को कही। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित सुभाष चंद्र बोस शोधपीठ द्वारा आयोजित द्वितीय सशस्त्र स्वतंत्रता क्रांति दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया था। डॉ. सिंह ने विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर की पावन धरा से भारत की आजादी की यूं हीं घोषणा नहीं कर दी थी। इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण था। उस समय संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार गुलाम देश को अगर नौ देशों ने आजादी की मान्यता दे दी तो साम्राज्यवादी राष्ट्र को उस गुलाम देश क

इनसे मिलिए...यह है एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

Image
  मुजफ्फरनगर । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंब के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति-3 अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग के द्वारा नायिका मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न विभागों और प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा किया। यहां पर इन छात्राओं को कुछ देर का अफसर बनने का मौका मिला। किसी छात्रा ने अपर जिलाधिकारी बनकर अपनी प्रशासनिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो किसी ने जिला विद्यालय निरीक्षक बनकर विभागीय कामकाज को समझने का प्रयास किया। इसी इवेंट में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की पौत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर कुछ देर के लिए कुर्सी संभाली और बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी। इन छात्राओं का अफसरों ने कार्यालय में पधारने पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया। शनिवार को जनपद में छात्राओं को सरकारी कामकाज की जानकारी देने और उनको एक नायिका के रूप में अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति-3 नायिका मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दलितों के बाद सबसे ज्यादा नाइंसाफी मुस्लिमों के साथ हुई: ओवैसी

Image
  - लालू और कांग्रेस ने मिलकर बिहार में बीजेपी की जीत का रास्ता साफ किया -किठौर में आयोजित हुई एआईएमआईएम की जनसभा  मेरठ। किठौर में आयोजित एआईएमआईएम की जनसभा में मजलिस प्रमुख असदुददिन ओवैसी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है। यही विकास के सारे मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि मजलिस को बीजेपी की बी टीम कहने वाले लोग ये भूल गए है कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी को कामयाबी सपा, बसपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से मिली है।  उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की जीत का उल्हाना मजलिस को दिया जा रहा है, सच में लालू और कांग्रेस ने मिलकर वहां बीजेपी की जीत का रास्ता साफ कर दिया। कहा कि अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे, एक झंडे के नीचे रहो। यादव और दलित से सबक हासिल करो। एक डंडे और एक झंडे के नीचे रहकर वह हर विभाग और दफ्तर में नौकरी पाए हुए है और मुस्लिमों के हिस्से में दंगे, फसाद, जेल, बबार्दी और तबाही है। संभलो, खुद को बदलो। आंकड़े कह रहे है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बाद सबसे ज्यादा नाइंसाफी मुस्लिमों के साथ हुई है। जागरूक रहना है विभिन पार्टियों के नेता आएंगे और आपसे पहले की तरह