कोरोना वॉरियर को किया सम्मानित

 


मेरठ। कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महान कार्य को समर्पित करोना योद्धा को सम्मानित करने का कार्यक्रम मेरठ शहर कोतवाली हेल्थ पोस्ट पर कोरोना वॉरियर को सम्मानित कर संपन्न किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अध्यक्ष अंजुम निजामी के संबोधन में वॉरियर की प्रशंसा की तथा शीर्ष नेतृत्व व प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ आरती शर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ मूलचंद, डॉक्टर गोविंद शर्मा व प्रियंका, अभिषेक, हिना, रिजवाना, यूनिसेफ को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री फैज अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शम्मी राणा, मंत्री फिरोज, सरदार जगत सिंह, आनंद सिद्दीकी, कार्यक्रम व्यवस्थापक फैज खान, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शाहरुख ने किया। राजू, रियाजुद्दीन, मोहम्मद इरशाद अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..