योगीराज में अच्छी व प्रगतिशील हुई प्राथमिक विद्यालय व शिक्षकों की छवि,
योगी सरकार में शिक्षा पर बहुत जोर दिया जा रहा है, विशेष तौर पर प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है, शिक्षकों की रोज नई नई ट्रेनिंग व प्रोजेक्ट वर्क ऑनलाइन दिया जा रहा है, ताकि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार आ सके बच्चों का स्किल डेवलप हो सके, रोज अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं , शिक्षकों को नई नई टेक्निक उपलब्ध करा रहे हैं। लखनऊ से सभी विद्यालयों व शिक्षा अधिकारियों की मॉनिटरिंग हो रही है, ताकि जमीन से जुड़े बच्चे विकास कोशलता की तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें, सेमिनारो, इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को व शिक्षकों को ग्रुपो के माध्यम से प्रशिक्षण कराने का कार्य योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है, इसमें जागरूक शिक्षक तो खुश है, किंतु आराम तलब शिक्षक को इस योजना से जोर पड रहा हैं। उन शिक्षकों के लिए मैं कहना चाहूंगा ,कि योगीराज में शिक्षकों की कार्यशैली बदल गई ,समाज में जो उनकी नकारात्मक छवि व दायरा था ,कि प्राथमिकी शिक्षक कुछ नहीं करते फ्री का वेतन लेते हैं, सरकारी अध्यापक विद्यालय में स्वेटर बुनते रहते हैं, बच्चे बस विद्यालय में भोजन के लिए आते हैं, शिक्षक फोन...