Posts

Showing posts from February, 2021

योगीराज में अच्छी व प्रगतिशील हुई प्राथमिक विद्यालय व शिक्षकों की छवि,

 योगी सरकार में शिक्षा पर बहुत जोर दिया जा रहा है, विशेष तौर पर प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है, शिक्षकों की रोज नई नई ट्रेनिंग व प्रोजेक्ट वर्क ऑनलाइन दिया जा रहा है, ताकि शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार आ सके बच्चों का स्किल डेवलप हो सके, रोज अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं , शिक्षकों को नई नई टेक्निक उपलब्ध करा रहे हैं। लखनऊ से सभी विद्यालयों व शिक्षा अधिकारियों की मॉनिटरिंग हो रही है, ताकि जमीन से जुड़े बच्चे विकास कोशलता की तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें, सेमिनारो, इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को व शिक्षकों को ग्रुपो के माध्यम से प्रशिक्षण कराने का कार्य योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है, इसमें जागरूक शिक्षक तो खुश है, किंतु आराम तलब शिक्षक को इस योजना से जोर पड रहा हैं। उन शिक्षकों के लिए मैं कहना चाहूंगा ,कि योगीराज में शिक्षकों की कार्यशैली बदल गई ,समाज में जो उनकी  नकारात्मक  छवि व दायरा था ,कि प्राथमिकी शिक्षक कुछ नहीं करते फ्री का वेतन लेते हैं, सरकारी अध्यापक विद्यालय में स्वेटर बुनते रहते हैं, बच्चे बस विद्यालय में भोजन के लिए आते हैं, शिक्षक फोन पर लगे रहते ह

टैलेंट शो में आइपा ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

  नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके के टीआरसी क्लब में पीआर मेकओवर की ओर से शनिवार को टैलेंट शो 'लव इन दी एयर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली आइपा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फेमस मॉडल राखी तंवर शामिल हुई। उन्होंने टैलेंट शो में विनर प्रतिभागियों को ट्रॉफी, क्राउन इत्यादि देकर सम्मानित किया। कार्यकम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में आइपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बिका बहल शामिल हुई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आइपा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आइपा राष्ट्रपति अवार्डी के हितो की रक्षा करने के साथ साथ समाज ,नौजवान, महिलाओं,बच्चों, वृद्ध जनों के हितों, विकास के संरक्षण का कार्य भी बखूबी करती है। उन्होंने आगे कहा कि आइपा में उन सभी लोगों का स्वागत है जो किसी भी क्षेत्र में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मानित हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अम्बिका बहल, मुकेश गौतम, एव शानवी मिश्रा, आलिम हा अली के साथ सभी आइपा पदाधिकारियों की अहम भूमि

बच्चों का खत्म होता बचपन

बिलखता शिशु यह है एक बिलखते शिशु की कहानी। हर परिवार में दिखती है यह शैतानी। सुबह-सुबह रोज पडौस में बच्चा चीखता। एक दिन घर जाकर लगाया उसका पता। तैयार कर रही थी उसकी माता। पर बच्चा जाना ही नही चाहता। सब चाहते थे स्कूल में दाखिला कराना। अंग्रेजी मिडियम से उसे पढ़ाना। बच्चे के उम्र थी अभी तीन साल केवल। चाहते थे सब सीखने का ऊंचा हो लेवल। बच्चे का बचपन छीन रहे थे तमाशबीन होकर देख रहे थे। बच्चा नही जाऊंगा स्कूल कह रहा था। खेलने की उम्र में किताबों को ढो रहा था। होमवर्क व ट्यूशन‌ की मारामारी। बच्चे पर पड़ रही थी बहुत भारी। मैंने कहा बच्चे की मत करो जोरी। इसके बचपन की मत करो चोरी। बचपन के दोस्तों में मस्ती करने दो।  धूप मिट्टी में चोर सिपाही खेलने दो। बचपन का आनंद लेने दो। अभी पढ़ाई की उम्र होने दो। अभी से मत डालो पढ़ाई का बौझ।  खेल कूद में लेने दो अभी मौज। यह पक्की बात है अच्छा बीतेगा बचपन। तो जीवन में नहीं लगेगा कभी सूनापन। मेरे कहने से तुम सब इसको छोड़‌ दो। आनंद के सागर में डूबकी लगाने दो। ✍️✍️Tr हंसराज "हंस"

हज़रत मौलाना मेहरबान अली के धेवते मोहम्मद फहीम की हुई दस्तारबंदी, दीन की राह पर चलने का आह्वान

  मुज़फ़्फ़रनगर ।जमीअत उलेमा ज़िला मुज़फ़्फ़र नगर के पूर्व महासचिव मौलाना मेहरबान अली मरहूम के धेवते मौ. फहीम के क़ुरआन हाफ़िज़ बनने पर अम्बा विहार में एक जलसे का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना मौ. इमरान हुसैनपुर, मौलाना ज़ाकिर शाही इमाम और क़ारी मौ.असरार और डॉ. शमीमुल हसन ने अपने हाथों से दस्तार बन्दी फ़रमाई।  इस अवसर पर क़ारी उबैदुर रहमान क़ासमी ने कहा कि कुरान ऐसी किताब है जो अल्लाह ने इंसानों की हिदायत के लिए अपने पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल. पर नाज़िल फ़रमाई। इसका सब से बड़ा चमत्कार ये है कि छोटे छोटे बच्चे भी इसको अपने सीने में उतार लेते हैं और पूरी ज़िंदगी याद रखते हैं। उन्होंने हाफिज फहीम को अपनी दुआओं से नवाजा और मां बाप को मुबारक बाद दी। मौलाना इमरान साहब ने अपनी तक़रीर में कहा कि कुरान अल्लाह की किताब है जो मुकम्मल हिदायत है और पूरी दुनिया के इंसानों को मानवता, ईमानदारी, रहमदिली और इंसाफ का पैग़ाम देती है। जिस मुसलमान ने अपनी ज़िंदगी को कुरान के मुताबिक़ गुज़ारा वो दुनिया और आख़िरत में कामियाब रहेगा। उन्होनें कहा कि अफसोस की बात है कि आज मुसलमान क़ुरआन से दूर होते जा रहे हैं और यही वजह है कि दुनिया में ज़ली

हादसे-ऑनर किलिंग में उलझी युवती की मौत , ग्रामीण की शिकायत पर दौड़ी पुलिस

मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर में एक माह पूर्व हुई युवती की मौत के मामले में उस समय नया मोड आ गया, जब कुछ ग्रामीणो ने पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर लडकी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। इनका कहना था कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते इन लोगों ने  हत्या करके शव को दफना दिया। इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जांच की बात कही है। ग्राम खुसरोपुर निवासी युवती की एक माह पहले मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि युवती छत पर कपडे फैलाने गई थी। अचानक ही वह नीचे गिर गई और उसकी चोट लगने एवं हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। लगभग एक माह बाद गांव के ही वीरसैन पुत्र भागमल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि मृतक युवती की दोस्ती गांव के ही अनस के साथ थी। लडकी चरथावल के जयहिन्द कालिज में पढ़ती थी। जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह की शर्त रखी तो उसकी हत्या कर दी गई। वीरसैन ने दी गई तहरीर में अनस पुत्र उस्मान, उस्मान पुत्र अहसान, गुफरान पुत्र अहसान व सोनी पुत्र वसी के साथ ग्राम प्रधान मोहन पुत्र इरशाद

शुकतीर्थ पहुंचे उत्तर कुमार, कविता जोशी व विकास बालियान एंड टीम

Image
उत्तर कुमार की टीम पहुँची शुकतीर्थ शुकदेव आश्रम व हनुमंतद्धाम में किए भगवान के दर्शन (काज़ी अमजद अली) मुज़फ्फरनगर - देहाती फिल्मों के प्रसिद्ध हीरो उत्तर कुमार की टीम शनिवार को प्राचीन तीर्थस्थल शुकतीर्थ में पहुँची जहाँ उन्होंने मंदिरों में भगवान के दर्शन किये तथा  शुकदेव आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा की व संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा *किसान तेरी कौन सुनेगा* नामक गाने की शूटिंग की। मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम पहुंचे उत्तर कुमार व नायिका कविता जोशी, विकास बालियान, मोनू धनगड, कन्हैया बघेल, शाहरूख खान, बिजेन्द्र सिंह, सचिन धनगड, पंकज तेजा, योगिन्द्र सहरावत ने शुकदेव आश्रम में शुकदेव मन्दिर के दर्शन किये तथा वट वृक्ष की परिक्रमा कर मनोकामना सिद्धि का धागा बांधा तथा शुकदेव आश्रम के महन्त स्वामी ओमानन्द जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी ओमानन्द जी महाराज ने टीम के सदस्यों को ग्रन्थ व प्रसाद भेंट किया। टीम के सदस्यों ने हनुमद्धाम जाकर हनुमान जी की पूजा कर महामण्डलेश्वर स्वामी केशवानन्द सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी जी ने टीम के सदस्यों