टैलेंट शो में आइपा ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

 

नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके के टीआरसी क्लब में पीआर मेकओवर की ओर से शनिवार को टैलेंट शो 'लव इन दी एयर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली आइपा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फेमस मॉडल राखी तंवर शामिल हुई। उन्होंने टैलेंट शो में विनर प्रतिभागियों को ट्रॉफी, क्राउन इत्यादि देकर सम्मानित किया।


कार्यकम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में आइपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बिका बहल शामिल हुई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आइपा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आइपा राष्ट्रपति अवार्डी के हितो की रक्षा करने के साथ साथ समाज ,नौजवान, महिलाओं,बच्चों, वृद्ध जनों के हितों, विकास के संरक्षण का कार्य भी बखूबी करती है। उन्होंने आगे कहा कि आइपा में उन सभी लोगों का स्वागत है जो किसी भी क्षेत्र में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मानित हो।


कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अम्बिका बहल, मुकेश गौतम, एव शानवी मिश्रा, आलिम हा अली के साथ सभी आइपा पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित कुमार ने किया। उन्होंने अपनी  एंकरिंग से सभी का मनमोह लिया। कार्यकम के अंत में आयोजक पीआर मेक ओवर की प्रबंध निदेशक ने आइपा को धन्यवाद देते हुए आइपा के काम को सराहा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..