Posts

Showing posts from February, 2020

आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट

(वाहिद राणा) बाबरी।आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण हुए क्षतिग्रस्त।शनिवार की दोपहर की अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला ।शनिवार को बारिश के साथ अचानक थाना बाबरी के सामने रामसिंह की ट्यूबवेल पर रखे ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया व ट्यूबवेल में लगे उपकरण भी फूक गए  अचानक से गिरी आकाशीय बिजली के शोर से थानां परिसर में स्थित पुलिस कर्मी भी ट्यूबवेल की ओर दौड़े । ट्रांसफार्मर से तेल के निकलने पर विधुत विभाग को सुचना दी।

इंटर विज्ञान की परीक्षाएं संपन्न,छात्राओं ने मनाई खुशी

Image
अहमद हुसैन दौराला के मटोर स्थित मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मैं विज्ञान इंटर की छात्राओं ने मनाई खुशी . इंटर विज्ञान की परीक्षाएं संपन्न होने पर छात्राओं ने किया खुशी का इजहार लेकिन इस खुशी के साथ साथ तमाम छात्रों में एक दूसरे से बिछड़ने की मायूसी भी देखी गई .स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि आज इंटर विज्ञान की परीक्षाएं संपन्न हुई जिस पर तमाम छात्राओं ने पेपर अच्छे होने पर हर्षोल्लास के साथ अपनी खुशी का इजहार किया । परंतु इस खुशी के साथ-साथ समस्त छात्राओं में  एक दूसरे से बिछुड़ने की मायूसी भी देखी गई पेपर के बाद जहां छात्राओं ने एक दूसरे को पास होने की शुभकामनाएं दी . वहीं छात्राओं की आंख में आंसू भी देखे गए छात्राओं का कहना था कि वर्षों से हम एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु पेपर संपन्न होने के बाद में पता नहीं कभी एक दूसरे से मिल पाएंगे या नहीं सहपाठी होने का जो प्यार हमें एक दूसरे से मिला वह भूलाए नहीं भुला जा सकेगा कितने स्कूल प्रधानाचार्य नीराब तोमर ने सभी को गले से लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको जीवन में तरक्की करने की बात

किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Image
अहमद हुसैन सरधना के चौक बाजार स्थित किड्स किंग्डम नई स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर बढ़ाया बच्चों का मान सम्मान बढ़ाया। सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन व  थाना प्रभारी सरधना उपेंद्र कुमार मलिक व  स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार  सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ईशानी, काव्या चौधरी, अतिधि, विधि ने हाथ जोड़ मां सरस्वती की वंदना की जिसको अतिथि द्वारा काफी सरहाया गया कैटलपिलर गाने पर अर्श चैतन्य  अयानशा प्राकाम्य मान्या आदि ने नृत्य किया तथा सबको मन मुग्ध कर दिया उसके बाद अमन, शब्बीर, रिद्धि मित्तल, वरदान, हिमांशु, कनक, आदि ने ,स्वच्छ भारत अभियान, पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया रियान शर्मा अनुज देवांश आदि ने पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब गाने पर प्रस्तुति दी। बुशरा अनुष्का चिराग कन्वी आदी ने तुनक-तुनक गाने पर नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया स्कूल हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सारिका छाबड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी

खेल प्रतियोगिता में लॉ विभाग ने फार्मेसी विभाग को पछाड़ा,  सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, संस्था के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

Image
इमरान चौधरी देहरादून।  सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में हुवे 6दिवशीय वार्षिक  खेल प्रतियोगिता में  फार्मेसी डिपार्टमेंट को लॉ डिपार्टमेंट के खिलाड़ीयो उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को 4-3 से जीतकर  कॉलेज प्रांगण में अपना परचम लहराया। खेल प्रतियोगिता में फाइनल इनाम वितरित करने पहुंचे संस्था के चेयरमैन एवं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया।  सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज 24 फरवरी को हाफ मैराथन के सात किया गया था।वार्षिक  खेल प्रतियोगिता में लॉ डिपार्टमेंट के दोनों वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने  अपना दमखम दिखा कर उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए  छह दिवसीय सीरीज को 4-3 से जीतकर लॉ डिपार्टमेंट का गौरव बढ़ाया। फार्मेसी डिपार्टमेंट के दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं दौड़ में अपना दबदबा कायम किया। फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी वही लॉ डिपार्टमेंट के प्रधानाचार्य डॉक्टर शराफत अली ने दोनों विभागों के खिलाड़ियों के उच्

साधन हैं पर, विकास को तरसती गंगनहर 

Image
काज़ी अमजद अली  पर्यटन उद्योग को बढावा देकर रोजगार के अवसर प्रदान करने के अधूरे प्रयासों के कारण ब्रिटिशकालीन 1842 से 1854 के मध्य बनी गंगनहर झाल उपेक्षा का शिकार है। कृत्रिम झरने व पानी की उपलब्धता के बावजूद नहर झाल को विकास की दरकार है।              गंगनहर पर ब्रिटिशकाल में बनी झाल आज पर्यटन का केन्द्र बन सकती है। कृत्रिम झरनों से गिरता दूधिया जल व शानदार वास्तुकला पर आधारित पुरानी इमारतें बरबस ही राहगीरों को अपनी ओकर आकर्षित करती हैं। पुराने जमाने की तकनीक पर आधारित जल शक्ति से टरबाईन का संचालन बराबर में ऊँचाई से गिरता हजारों क्यूसेक पानी 150 वर्ष बीतने के बाद भी अद्भुत छटा को प्रस्तुत करता है। घने वृक्षों की छांव में बीच बनी पनचक्की की छोटी झाल भी मनोरम व सुखदायी दृश्य प्रस्तुती करती है। भोपा क्षेत्र की निरगाजनी गंगनहर झाल को आवश्यकता है। केवल विकास की,थोडे से निवेश व साधनों को विकसित कर नहर झाल को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है। नौकायान की सुविधा के  साथ रेस्त्रां आदि को स्थापित कर क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकते हैं। जिससे क्षेत्र मे

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से

( Ravita )   मुजफ्फरनगर। मौसम में बदलाव शुरू होने के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग एक मार्च से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और उनसे बचाव की जानकारी देंगी। बताएंगी कि घर और घर के आस पास सफाई रखने से संचारी रोगों से बचाव संभव हैं। गुरूवार को जिला अस्पताल के रेड क्रॉस भवन में अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों को एक जुट होकर कार्य करने और कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया  आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग समय पर उपचार एवं रेफर करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) स्तर पर मरीजों की ट्रैकिंग करेगा। जरूरत पड़ने पर आशा घर जाकर मलेरिया बुखार की जांच करेंगी और रोगियों के उपचार की व्यवस्था कराएंगी। इतना ही नहीं रेफर किए जाने पर रोगियों को निशुल्क परिवहन व्यवस्था भी उपलब्

पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में हुआ अंकित

मुजफ्फरनगर। (रविता) जनपद में क्षेत्र वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में अंकित हो गया। जिससे गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज के लिए जगह-जगह चक्कर नहीं काटने होंगे। लाभार्थी को पुरकाजी पीएचसी पर ही गोल्डन कार्ड के तहत इलाज मिल सकेगा। जिन लाभार्थियों के पास गोल्डन कार्ड होगा उनका इलाज का खर्च उनके कार्ड से किया जाएगा। लाबार्थी को इलाज की सुविधा पीएचसी पर ही मिल जाएगी।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. पुनमलता ने बताया कि पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में अंकित हो गया है। जिसके तहत लाभार्थी पुरकाजी पीएचसी से ही इलाज करा सकेगा। आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को हर सुविधा पीएचसी पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए प्राइवेट स्तर से भी दनाई मंगवाई गई है। और पीएचसी पर प्राइवेट वार्ड भी बनाया गया है। जिसमें इलाज की सभी सुविधा प्राइवेट चिकित्सा के अनुसार होगी, लेकिन पीएचसी पर उन्ही मरीजों को रखा जाएगा जो पीएचसी पर उपचार के योग्य होंगे। और उनके इलाज का जो भी खर्च होगा वो आयुष्मान गोल्डन कार्ड से वहन होगा।  वहीं पीएचसी मे

जानलेवा हमले के मामले में दी गई तहरीर

मीरापुरःमहमूदपुर ग्राम सम्भलहेडा में बीती रात हुई मारपीट में चार लोगो के विरूद्ध थाने में तहरीर दी गयी है। गुरूवार को ग्राम जडवड निवासी शुभम की बहन की शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान कपिल पुत्र विजयपाल, शक्ति पुत्र ओमप्रकाश सोनू पुत्र रिशि निवासी महबूदपुर बांगर के साथ किसी बात शुभम पुत्र महेन्द्र व मोनू पुत्र राजन के साथ मारपीट हो गयी थी। इस घटना का ग्राम वासियों ने आपस में मिलकर बीच बिचाव करा दिया था लेकिन आज पुनः आरोपी कपिल, शक्ति व सोनू ने शुभम व मोनू पर हमला बोल दिया और इन्हे मारपीट कर घायल कर दिया। शुभम पुत्र महेन्द्र ने सभी आरोपियो के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।

पेड़ से टकराई कार........ 6 घायल

नईम चौधरी मीरापुर। दिल्ली पौडी राजमार्ग पर तडके चार बजे एक कार पेड से टकरा गयी। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। एक महिला की हालत गम्भीर बतायी गयी है। न्जीबाबाद निवासी राजेन्द्र अपनी पत्नी विनोद, पुत्री पूजा, निक्की व दो छोटे बच्चो के साथ विवाह उपरान्त मोदीनगर से नजीबाबाद के लिये वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार मण्डी के सामने  नींद की झपकी के कारण चालक की आंख लग गयी व कार पेड से जा टकरायी। इस दुर्घटना में कार में सभी लोग घायल हो गये। राजेन्द्र की पत्नी विनोद की हालत गम्भीर बतायी गयी है। घायल महिला को उपचार के लिये मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर दूसरी घटना में रसूलपुर गढी निवासी उस्मान पुत्र उमर साइकिल से जा रहा था इसी दौरान एक टाटा मेजिक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उस्मान गम्भीर घायल हो गया। गम्भीर घायल को उपचार के लिये मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाटा मेजिक चालक मौक से फरार हो गया।  

विद्यार्थी विकास मंच ने बच्चों को वितरित की जर्सी जूते व मोजे

Image
अहमद हुसैन पश्चिम उत्तर प्रदेश की जानी-मानी संस्था विद्यार्थी विकास मंच की ओर से ,बेटी बचाओ बेटी , कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धन तथा जरूरतमंद बच्चों को जरूरत का सामान वितरित किया गया।सरधना के धरमपुरा स्थित कैपिटल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद सैंकड़ों बच्चों को वितरित की गई जर्सी जूते एवं अन्य सामान स्कूल प्रांगण में हुए कार्यक्रम का संचालन मास्टर दीपक ने तथा मुख्य अतिथि के तौर पर आए मंगू सिंह प्रधान तथा वैश्य मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता  ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कर किया गया स्कूली बच्चों द्वारा किए गए संस्कृत प्रस्तुति से कार्यक्रम में आए सभी लोग बहुत आनंदित हुए इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सैयद अहमद ने कहा कि समय-समय पर हमारी संस्था असहाय तथा जरूरतमंद बच्चों को मदद देती है हमारी संस्था लगभग पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र में मजबूती के साथ अपना कार्य कर रही है संस्था का मक़सद हमेशा जरूरतमंदों के काम आना रहा है। विशिष्ट अतिथि के तौर कार्यक्रम में आए आगा अली शाह सरदार सुखबीर सिं

उड़न खटोले से आए दूल्हे दुल्हनों को लेकर हुए विदा

Image
अहमद हुसैन  हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे, दुल्हनों को लेकर हेलीकॉप्टर सहित विदा हुए । दोनों दूल्हे दोनों दोनों को लेकर आए हेलीकॉप्टर ने  पूरे कस्बे के ऊपर कई राउंड लगाए और साथ ही पुष्प वर्षा भी की। हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद बारात का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं हेलीकॉप्टर से आई बारात को लेकर देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। कस्बा हर्रा निवासी मरहूम हाजी मतीन की दो बेटियों व सपा नेता मौलाना शाबिर चौहान की बहनों रिजवाना खातून व आयशा खातून की शादी गाजियाबाद के लोनी के सादिकपुर पाहवी निवासी हाजी शाहिद के बेटे सुहेल, और राशिद, से तय हुई थी। जिसके चलते गुरुवार को दोनों दूल्हे हेलीकॉप्टर  से कस्बा हर्रा के कुुंवर फार्म हाउस में बने हेलीपैड पर ठीक 11:30 बजे लैंड हुए। वहीं हेलीकॉप्टर के लैंड होने से पूर्व कस्बे में लोगों पर पुष्प वर्षा की। बाद में वहां से दूल्हे कार से दुल्हनों के घर पहुंचे और मुस्लिम रीति-रिवाज के बाद शादी होने के बाद दोनों दुल्हनों को परिवार वालों ने खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर से रवाना किया। वहीं बाद में दूल्हनों को बैठाकर हेलीकॉप्टर ने कस्बे में फिर से कई राऊंड लगाए। लगभग 4

अपराध मुक्त होगा क्षेत्र अपराधी जाएंगे जेल:उपेंद्र मलिक

  अहमद हुसैन  एक तरफ जहां जिले के कप्तान अपनी कुशल कार्यशैली के चलते पूरे जनपद में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने मैं कामयाब हुए हैं. वही थाना सरधना पुलिस भी अपने गुड वर्क को लेकर फिलहाल सुर्खियों में है .थाना पुलिस ने क्षेत्र के कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही को अंजाम दिया है .वही आज फिर  क्षेत्र के दो अपराधियों को पकड़कर हवालात पहुंचाया है। ताजा कार्यवाही के अंतर्गत आज सरधना पुलिस द्वारा गश्त, तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त व चैकिंग में मामूर होकर अभियुक्तगण ओवेश पुत्र अनीश, शावेज पुत्र सलीम, निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजायज छुरी व एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर नीला रंग रजि0 नं0 UP 14 DL 0637 के गिरफ्तार किया गया । उक्त मोटर साईकिल नम्बर को जिपनेट पर चैक किया गया तो उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद में चोरी का मुकदमा दर्ज पाया गया। अभियुक्त ओवेश पुत्र अनीश निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0  81/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त शावेज

कुतुबपुर नहर की झाल पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत

Image
नईम चौधरी गंगनहर कुतुबपुर पर घूमने गये एक युवक की नहाते समय नहर में डूबने से मौत हो गयी। दो घंटे बाद बामुश्किल युवक को गम्भीर हालत में नहर से निकाला गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी राज पुत्र राजा कुरैशी उम्र 15 वर्ष अपने मित्रो के साथ दोपहर करीब 11,:30 पर अपने मित्रो के साथ गंगनहर पर घूमने के लिये गया। वहां जाकर अपने मित्रो से नहाने के लिये कहने लगा लेकिन सभी मित्रो ने राज को नहाने के लिये मना किया लेकिन वह अपनी जिद पर अडा रहा। जिद के चलते कपडो सहित गंग नहर में पुल से नहाने के लिये छलांग लगा दी। कूदते ही राज का सिर किसी पत्थर से टकरा गया और पानी में समा गया। घटना की सूचना उसके मित्रो ने राज के परिजनो को दी तथा 112 पर भी की गयी। मौके पर थानाध्यक्ष एच.एन.सिंह व सीओ शकील अहमद पुलिसबल के साथ पहंुच गये। जनता व पुलिस के सहयोग से रस्से आदि डालकर उसको गम्भीर अवस्था में नहर से निकाला गया। तुरन्त पुलिस ने उसे जानसठ सीएचसी उपचार के लिये भेजा परन्तु चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस

वतन की खूबसूरत तस्वीर आपसी सौहार्द से ही: असद जमा एडवोकेट

Image
वतन की खूबसूरत तस्वीर आपसी सौहार्द से है।   मुजफ्फरनगर से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर दिल्ली प्रदेश दिल दुखाने वाले दंगे से दिल मे इंसानियत रखने वाला हर इंसान बहुत आहत है। असद जमा  पूर्व सभासद नगरपालिका आज के युग में जहां शिक्षा पर जनता पूरी तरह से फोकस है वंही एक दूसरे पर हमला जान लेना स्कूल या किसी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना बहुत वीभस्त मानसिकता का परिचय होता है हम देशवासियों को आपस मे अमन सुकून से एक साथ मिलकर रहना चाहिए।हमारा ही मुल्क है हमें ही मजबूत करना है कोई भी मुद्दा जो हिंसा की तरफ लेकर चले उस मुद्दे से हमें दूर रखना चाहिए हमें याद रखना चाहिए 1947 में इस देश को लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद आजादी मिली थी अब वक्त है।सम्प्रदायिक सौहार्द पर कार्य करने का एक दूसरे से गले लगने का बहुत जल्द रंगों का त्योहार होली आने वाला है उसके बाद ईद भी आएगी दोनों मिलन के उत्सव एक संदेश होंगे एक दूसरे से गले लगने का एक दूसरे को बधाई देने का मुझे पूरी आशा है कि वतन में जहां भी संप्रदायिक ताकतों ने थोड़ा बहुत भी खिंचाव करवाया है वह खिंचाव फिर से गले मिलकर ख़त्म होगा सबको जल्द एक होना चाहिए हैं।आज

32 सप्ताह के प्रीटर्म बच्चे का मदरहुड हॉस्पिटल के अडवान्स्ड एनआईसीयू में किया गया सफल इलाज, बच्चा लंग मालफंक्शन से पीड़ित था *             बच्चे को जन्म के 2 दिन बाद ही मदरहुड अस्पताल भेजा गया गया था *             बच्चे की हालत नाज़ुक थी क्योंकि उसके अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थे *             मदरहुड की अडवान्स्ड नियोनेटल युनिट में इलाज के बाद बच्चा अब ठीक है

Image
भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे तेज़ी से विकसित होते अस्पताल नेटवर्क- मदरहुड हॉस्पिटल्स ने बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश से 32 सप्ताह के प्रीटर्म बेबी को नया जीवन दिया है। अस्पताल की आधुनिक नियोनेटल केयर युनिट ने अपनी आधुनिक मशीनों, अत्याधुनिक वेंटीलेटर/सीपीएपी मशीनों के साथ बच्चे की जान बचाई। बेबी आर्यन (बदला हुआ नाम) का जन्म बुलंदशहर के एक अस्पताल में गर्भावस्था के 32 सप्ताह में ही हो गया। मदरहुड में नियोनेटल इंटेन्सिव केयर युनिट लैवल III युनिट है जो अपने अनुभवी एवं प्रशिक्षित नियोनेटोलोजिस्ट्स की टीम के साथ 24/7 हाई-इन्टेन्सिटी नियोनेटल केयर उपलब्ध कराती है। नियोनेटल टीम की प्रशिक्षित नर्सें नवजात शिशुओं की देखभाल में विशेषज्ञ हैं, वे खासतौर पर प्रीटर्म, बीमार और उन नवजात बच्चों की देखभाल में निपुण हैं जिन्हें एनआईसीयू में विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है। ‘‘आर्यन पहला बच्चा है जो अस्पताल के बाहर पैदा हुआ और हमने यहां एनआईसीयू में उसका इलाज किया। उसे बुलंदशहर से यहां भेजा गया था। प्रीटर्म होने के कारण उसके फेफड़े और अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थ, इसके लिए जन्म के दूसरे दिन से उसे कई समस्

मीरापुर में नन्ही दुनिया जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 के बच्चो ने कक्षा 8 के बच्चो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया

Image
नईम चौधरी मीरापुर।नन्ही दुनिया जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 के बच्चो ने कक्षा 8 के बच्चो की विदाई के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 8 के छात्र जैनुल को वर्ष 2019-20 के लिये सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित किया गया। नन्ही दूनिया जूनियर हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नीना पाण्डे उपप्रधानाचार्य सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर लिया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान, देशभक्ति गीत, भांगडा, होली नृत्य तथा फिल्मी गानो का नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्रो ने कई हास्य नाटक भी प्रस्तुत किये। प्रमिला शर्मा प्रधानाचार्या ने कक्षा आठ के छात्र जैनुल को वर्ष 2019-20 का सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्षा रानी, जैनुल व जोया को भी प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किये गये। विधालय प्रबन्धक ने इस समारोह में मातृ भाषा व मातृ भूमि व माता के महत्व को विस्तार से बताया। छात्रो से कहा कि संकट की

रात के अंधेरे में गायब हुई विवाहिता

नईम चौधरी मीरापुरः शादीशुदा महिला बीती रात अचानक अपने घर से गायब हो गयी। उसके परिजन महिला की तलाश में रातभर लगे रहे लेकिन कोई जानकारी नही मिली। ग्राम रसुलपुर गढी निवासी एक युवती का विवाह दो वर्ष पूर्व जानसठ के एक गांव मे हुआ था। वैवाहिक जीवन में उनको कोई सन्तान नही हुई। बीती रात यह महिला अपने पति के साथ अपने पिता के घर रसूलपुर गढी आयी थी। रात में ही अचानक महिला गायब हो गयी। काफी तलाश करने के बाद ने मिलने के बाद महिला के पिता ने महिला के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने गायब महिला के पति से भी इस मामले में गहन पूछताछ की। मीरापुरः  काली मन्दिर के पास एक  बच्च्ची गर्म पानी के टप में गिरकर जल गयी। इसका उपचार गंगदासपुर के एक चिकित्सक से कराया जा रहा है। काली मन्दिर के निकट रहने वाले औसाफ कुरैशी की पांच वर्षीय बेटी घर में खेलती हुई घर में रखे गर्म पानी के टप में जा गिरि। टप में गिरने से बालिका बुरी तरह झुलस गयी जिसका उपचार गंगदासपुर में कराया जा रहा है।     मीरापुरः पुलिस ने चैकिंग के दौरान कासमपुर भुम्मा शिव मन्दिर के पास से सुन्दरलाल पुत्र धनीराम निवासी कासमपुर भुम्मा को अवैध रूप से शराब बे

हस्तिनापुर में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया

Image
नईम चौधरी हस्तिनापुर।नेहरू युवा केंद्र मेरठ के तत्वाधान में विकासखंड हस्तिनापुर में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया, यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देना व उनके साथ समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम पड़ोस युवा संसद में सभी युवा एक संसद सदस्य की भांति आए और उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नमामि गंगे आदि मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरेंद्र छाबड़ा जल संरक्षण विशेषज्ञ ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंकुर त्यागी जी सीएचसी प्रभारी हस्तिनापुर, विशिष्ट अतिथि में मनोज अलावा जी, राजीव केसरी सीडीपी, सुनील कुमार डब्ल्यूएचओ से रहे। कार्यक्रम में सभापति के रूप में सुनील पोसवाल जी रहे, जो एक शिक्षाविद के रूप में क्षेत्र में कार्य करते हैं। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हस्तिनापुर ने किया, उन्होंने सर्वप्रथम मां शारदे को प्रणाम करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हम

मास्टर विजय सिंह के धरने का 25 वें वर्ष में प्रवेश ,दुनिया का सबसे लम्बा धरना -25 सालों से भ्रष्टाचार एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध अहिंसात्मक सत्याग्रह

Image
मास्टर विजय सिंह के धरने का 25 वें वर्ष में प्रवेश ----------------------------------------------------------- दुनिया का सबसे लम्बा धरना -------------------------------- 25 सालों से भ्रष्टाचार एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध अहिंसात्मक सत्याग्रह -------------------------------------------------------------------------- मुजफ्फरनगर - भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध मास्टर विजय सिंह का धरना आज 25वें साल में प्रवेश कर गया है। मास्टर विजय सिंह ने वर्तमान मोदी सरकार व योगी सरकार तथा पूर्व सरकारों ने कई जांचें कराई जिसमें मास्टर विजय सिंह के आरोप सच पाए गए परन्तु राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से मास्टर विजय सिंह पिछले 25 सालों से जद्दोजहद कर रहे हैं। अवैध कब्जेधारी भूमाफिया जिस पार्टी की भी सरकार देश व प्रदेश में आती है, उसी पार्टी में चले जाते हैं फलस्वरूप अधिकारी राजनैतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर पाते। मोदी और योगी सरकार आने पर मास्टर जी को न्याय की उम्मीद जगी थी परन्तु इस दिशा मेे अभी तक कोई सार्थक कार्य नहीं हो पाया। मास्टर विजय सि

नकारात्मक विचारों को पास न आने दें छात्र : डा. गुप्ता

सजंय वर्मा ध्यान दें- परीक्षा के दौरान महसूस न करें दबाव संतुलित आहार के साथ नींद पर भी दें ध्यान अभिभावक भी बच्चों पर न डालें अनावश्यक दबाव  मेरठ। जिंदगी में कुछ करने व अच्छा मुकाम हासिल करने की चाह हर छात्र में होती है, जिसके लिए वह बहुत मेहनत करते हैं लेकिन जब परीक्षाएं आती हैं तो वह तनाव में आ जाते हैं। फरवरी व मार्च परीक्षा का दौर है। इस समय छात्रों पर परीक्षा का दबाव होता है। अपने साथी छात्रों से आगे निकलने की होड़ व सर्वोत्तम अंक पाने की लालसा हर छात्र में होती है और जो छात्रों को तनावग्रस्त बनाती है । आजकल छात्रों पर उनके अभिभावकों का भी दबाव होता है कि वह परीक्षा में अपना शत प्रतिशत दें । छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी तनाव में होते हैं। इसके लिये मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डा. सुनील गुप्ता ने बच्चों व अभिभावकों को कुछ टिप्स दिये हैं।  डा. सुनील गुप्ता का कहना है कि केवल बोर्ड के इम्तिहान ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट व जेईई के छात्रों पर भी दबाव होता है । यह तनाव परीक्षा के परिणाम आने तक बना रहता है। तनाव से कोई लाभ तो होता नहीं हैं बल्कि इससे उनको हा

एक ही माह में दो बार पिटा आशिक, शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल

Image
  अहमद हुसैन आशिकी के फेर में पिटा युवक युवती के घर में घुस कर महंगा पड़ा इजहार ए इश्क शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में भेजा जेल।गुस्साए परिजनों ने युवक पर बरसाए डंडे इससे पूर्व वैलेंटाइन डे पर भी प्रेमिका से मिलने आए युवक की हुई थी धुनाई। मामला  थाना सरधना के गांव छुर का  जहां प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे युवक की युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता की और से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। युवक को एक माह के भीतर दूसरी बार पीटा गया है।  दिल्ली निवासी राजीव कुमार कश्यप पुत्र भगत सिंह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हाल में वह दिल्ली रह रहा है और विवेक विहार में आईटीआई ऑफिस में कार्य करता है। वैलेंटाइन डे को वह अपनी वैगन आर कार संख्या डीएल13 सीए 9387 से मुजफ्फरनगर के लिए चला था। इस दौरान वह थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर पहुंच गया था जहां उसकी कथित प्रेमिका रहती है । जब युवक प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार कर रह था उसी समय युवती के परिजन वहां पहुंच गए थे । और उन्होंने राजीव की जमकर धुन

घुड़चढ़ी में नाचने को लेकर टकराव, तीन घायल

  अहमद हुसैन  गांव के कुछ दबंगों ने घर में घुसकर कई लोगों के साथ मारपीट करदी। घायलों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।   गांव चकबंदी निवासी कृष्णपाल पुत्र धर्म सिंह ने बताया गांव में कपिल कुमार की बहन की शादी थी परिवार के लोग लड़की की विदाई को देर रात घर बैठे बातचीत कर रहे थे। उसी समय गांव का ही संदीप पुत्र पप्पू की घुड़चढ़ी हो रही थी। हम सभी लोग भी घुड़चढ़ी देखने लगे तभी घुड़चढ़ी के दौरान कुछ शराबियों ने हमारे साथ गाली गलौज कर दी जिसके बाद हम लोग अपने घर में घुस गए। गाली गलोच करने वालों ने उसके घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसमें कपिल कुमार पुत्र जगमाल सिंह धर्म सिंह पुत्र यादराम व दीपक पुत्र राजेंद्र को काफी चोट आई जिसके बाद सभी घायलों को सरधना सीएससी लाया गया जहां से उन्हें मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शु

बाइक की टक्कर से बालक हुआ लहूलुहान

Image
अहमद हुसैन बाइक सवार ने बालक को मारी टक्कर ।बालक गंभीर रूप से हुआ घायल ।मौका देखकर बाइक सवार मौके से फरार ।मामला सरधना थाने के गांव नानू का है।जानकारी के मुताबिक प्रत्येक मंगल को आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को सत्तू बांटा जाता है आज भी आंगनवाड़ी स्वयं सेविका द्वारा बच्चों को सत्तू बांटा जा रहा था जिसको लेकर गांव की ही आंगनवाड़ी,सनसीदा  पड़ोस के 4 वर्षीय बच्चे अलीशान पुत्र गुलफाम को घर से लेकर सत्तू दिलाने के लिए सेंटर पर ले गई सत्तू देकर उसने बालक को घर के लिए रवाना कर दिया जैसे ही यह बालक मेरठ करनाल हाईवे जो गांव के बीच से गुजर रहा है पर पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने तुरंत ही बालक को उठाकर नजदीक के चिकित्सक के यहां भर्ती कराया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बाइक सवार जब तक गंभीर बालक के साथ ही था लेकिन मौके पर पहुंचकर आंगनवाड़ी संसीदा ने उसको मोके से भगा दिया जिसकी पहचान नहीं हो पाई है परिजनों ने थाना  पहुंचकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ------ अहमद हुसैन True st

पुरूष नसबंदी में उत्कृष्ट कार्य,मेरठ के डा. संजीव कुमार व बागपत के डा. देवेन्द्र कुमार का लखनऊ में होगा सम्मान

  संजय वर्मा    मेरठ। वर्ष 2019 में प्रदेश में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडल एवं जनपद के अधिकारियों व सेवा प्रदाताओं को राज्य स्तर पर लखनऊ में 4 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पुरस्कृत करेंगे। सम्मान पाने वालों की सूची में मेरठ के लाला लाज पतराय मेडिकल कालेज के डा. संजीव कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के डा. देवेन्द्र कुमार भी शामिल हैं। पीपी आईयूसीडी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना की स्टाफ नर्स सरोज का भी बेहतर कार्य करने पर चयन किया गया है।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार ने सम्मानित होने वाले चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा यह मेरठ के लिये गौरव की बात है। परिवार नियोजन विभाग की नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. पूजा शर्मा ने बताया वित्तीय वर्ष 2019 में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक चले अभियान और 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चले पुरुष नसबंदी पखवाड़े में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया जा रहा है। प

मामूली बात पर क्रिकेट बैट से किया हमला, किशोर गंभीर घायल

  अहमद हुसैन क्रिकेट ने मचाया बवाल मामूली बात पर हुई कहासुनी में बॉल की जगह सर में मारा बैठ लहूलुहान हालत में किशोर को अस्पताल कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए केएमसी मेरठ  रेफर कर दिया मामला सरूरपुर थाना के गांव भुनी से जुड़ा हुआ है जहां पर आज दोपहर क्रिकेट खेल रहे दो किशोरों में झड़प हो गई कुछ ही समय में यह झड़प मारपीट में बदल गई और एक ने दूसरे किशोर के सर पर बैट से हमला कर दिया जिस पर लहूलुहान हालत में किशोर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा क्रिकेट खेल रहे बाकी बच्चे अपने-अपने घरों को भाग गए। मारपीट की जानकारी होने पर पहुँचे परिजन घायल किशोर को लेकर नगर के निजी अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर कर दिया।  जानकारी के अनुसार भूनी निवासी अंशुल पुत्र प्रेमचंद व उसके साथी ब्लॉक प्रांगण के खाली पड़े मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते अंशुल व एक किशोर के बीच मारपीट हो गयी। जिसमे अंशुल के सिर में बैट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत होकर मैदान में ही गिर गया। उसके साथियों ने उसके घायल होने क

तीन ट्रॉफी जीतकर लॉ विभाग ने फार्मेसी विभाग पर बनाई बढ़त

Image
इमरान चौधरी देहरादून के सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में लॉ विभाग का दबदबा हुआ कायम देहरादून। दून के सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में तीसरे दिन फार्मेसी डिपार्टमेंट की गर्ल्स एवं बॉय टीम ने वॉलीबॉल मैच में लॉ डिपार्टमेंट को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले लॉ डिपार्टमेंट की टीम फार्मेसी डिपार्टमेंट की टीम पर हावी रही।पूर्व में खेले गए तीन अलग अलग मैचों पर जीत हासिल कर तीन ट्राफी को अपने नाम कर वार्षिक प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। प्रतियोगिता का आगाज 24 फरवरी को सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने हाफ मैराथन के दौरान हरी झंडी दिखाकर किया था। 24 फरवरी से सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज किया गया।प्रतियोगिता में हाफ मैराथन से कॉलेज के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।वार्षिक प्रतियोगिता में लॉ डिपार्टमेंट की बास्केटबॉल लड़को की टीम ने कप्तान राहुल सोनी के नेतृत्व में खेले गए मैच में फार्मेसी डिपार्टमेंट क

मीरापुर पुलिस ने मनचला भेजा जेल, पत्नी की शिकायत पर हुई पति की गिरफ्तारी.........

नईम चौधरी मीरापुर ।मेरठ से रोडवेज द्वारा अपने घर वापस आ रही युवतियों के साथ छेडछाड करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। सोमवार शाम कुतुबपुर निवासी दो युवतियां एक विवाह समारोह से रोडवेज के द्वारा अपने घर वापस आ रही थी। रास्ते में अफजलगढ निवासी युवक उमेश पुत्र कुन्दन उनसे बस में अश्लील हरकते करने लगा। युवतियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजनो ने बस स्टेण्ड पर पहंुच कर युवक को दबोच लिया व थाने ले आयी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।  *मीरापुरः* ग्राम सिकन्दरपुर निवासी एक महिला ने थाना मीरापुर में तहरीर दी कि उसका पति अली हसन उसके साथ आये दिन मारपीट करता है तथा गाली गलौच देता है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट कर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर ग्राम कैथोडा में हुई मारपीट में नवाब की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुहेल पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया।  *मीरापुरः* मौहल्ला कोटला निवासी पूनम पत्नी रविन्द्र अपने घर से किसी काम के लिये जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक तेज गति से आयी। उसने महिला को टक्कर मार दी। इस दुर्

जानसठ चेयरमैन भड़ाना बने स्थानीय निकाय अध्यक्ष संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष

Image
नईम चौधरी।  लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के अध्यक्षों की अहम मीटिंग थी मीटिंग में कई जिलों के चेयरमैन लोगो ने भाग लिया नगरीय स्थानीय निकाय संघ के अध्यक्ष ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अहम ज़िम्मेदारी जानसठ चेयरमैन भड़ाना को दी है उन्हें संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । इस मौके पर जानसठ चेयरमैन ने कहा कि सभी चेयरमैनो को एक जुट करके अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी और किसी भी चेयरमैन का नाहक उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा

बाइक की भिड़ंत, तीन लोग घायल

Image
अहमद हुसैन पैदल जा रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर ।अधेड़ भरत लाल पुत्र कुँवर पाल गंभीर रूप से घायल। बाइक सवारों को भी आई चोटें  दोनों पक्षों ने सीएससी पहुंचकर कराया इलाज। बाद में दोनों पक्षों में थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर। मामला सरधना तहसील परिसर का है जहां कुँवर पाल पुत्र भरत लाल निवासी कुशावली मुकदमे की तारीख पर सरधना अदालत में आया था तारीख भुगत कर वह वापस लौट रहा था जैसे ही पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में दूसरी साइड से आ रही बाइक स्पीड ब्रेकर पर चढ़ गई और सामने से आ रहे भरत लाल पुत्र कुँवर पाल निवासी गांव कुशावली से टकरा गई भरत लाल को सर एवं शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई जिसको राहगीरों ने तुरंत ही सीएससी भर्ती कराया टक्कर लगने से बाइक चालक प्रदीप पुत्र मदनलाल एवं मनोज निवासी मौ, भटवाड़ा भी गिरकर घायल हो गए जिनके हाथों एवं पैरों में भी चोट आई है दोनों ही पक्ष सीएससी पहुंचे सूचना पाकर दोनों ही पक्ष के परिजन वहां गए और एक दूसरे की गलती बता सीएससी परिसर में ही भिड़ गए बमुश्किल लोगों ने उनको अलग किया दोनों ही पक्ष एक दूसरे को भुगतने

बाइक सड़क पर फिसली दो युवक घायल

Image
अहमद हुसैन सड़क पर दोड़ रहे कुत्तों को बचाने के फेर में बाइक सड़क पर फिसली। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से हुए घायल राहगीरों ने दोनो घायलों को मेट्रो रिक्शे मैं डालकर निजी चिकित्सक के पहुंचा जहां पर दोनों की मरहम पट्टी कर उनके परिजनों उनको घर ले गए मिली जानकारी के अनुसार गांव नानू के दो युवक इंतखाब, और सालिक,मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आए हुए मेहमानों के लिए नाश्ते का समान लेने के लिए सरधना आ रहे थे जैसे ही यह लोगमेरठ रोड पर हीरो बाइक शोरुम के सामने पहुंचे खेतों से निकलकर लगभग आधा दर्जन कुत्ते अचानक सड़क पर आ गए कुत्तों के झुंड को देख बाइक चालक, इंतखाब अनियंत्रित हो गया और बाइक कुत्तों से जा भिड़ी दोनों युवक बाईक के साथ  दूर तक फिसलते चले गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनको रिक्शा में डालकर बुध बाजार स्थित डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंचाया जहां पर दोनों का इलाज किया गया ।सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को अपने साथ ले गए। ------ अहमद हुसैन True story

अब बाधित नहीं होगी पेयजल व्यवस्था :शावेज अंसारी

  अहमद हुसैन पूर्व सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद में बनी पेयजल टंकी की सफाई को लेकर 24 तारीख से 29 तारीख तक सप्लाइ में व्यवधान की बात पालिका द्वारा कई गई थी परंतु अब नगर के निवासियों की दिक्कत को देखते हुए पालिका प्रशासन में विशेष व्यवस्था करते हुए पानी सप्लाई में कोई किसी प्रकार की दिक्कत ना आने की बात कही है। जिसको लेकर नगर के उन लोगों को बड़ी राहत मिली है ।जो 4 दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित होने की बात से डर रहे थे नगर के निवासियों की दिक्कतों को देखते हुए पालिका प्रशासन ने यह व्यवस्था की है नगरपालिका अध्यक्षा पुत्र शावेज अंसारी ने बताया के अब नगर पालिका सरधना में पानी की टंकी की सफाई के कारण सप्लाई में अा रही दिक्कत को देखते हुए, अस्थाई तौर पर समस्त सप्लाई को चालू कर दिया गया है तथा जैसे पानी पहले आ रहा था ऐसी ही सुचारु रुप से पानी आता रहेगा, किसी तरह की कोई पानी में रुकावट नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी समस्या के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। ------ अहमद हुसैन True story

जहर देकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Image
अहमद हुसैन दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल ।आरोपी ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी को जहर देकर उतार दिया  मौत के घाट। घटना के बाट से ही फरार हो गया था था अभियुक्त। मामला थाना सरूरपुर के गांव जसड़ सुल्तान नगर का है, जहां पर अब्दुल सत्तार आरोपी ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।  मिली जानकारी के अनुसारआरोपी की शादी मृतक मुस्कान उम्र 22 वर्ष पुत्री मोहम्मद शफी निवासी इस्लामाबाद माजरा हसनगढ़ जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष खुश नहीं था जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस को सूचना मिली के गांव जसड सुल्तान नगर में महिला ने जहर खा लिया है मौके पर जाकर छानबीन कहीं की गई पुलिस को पुलिस के पहुंचने तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।विवाहिता के के पिता मोहम्मद रफी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पिता पुत्र पर अपराध संख्या 36/20 धारा 323,328, 304 बी, 498a और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करायाहै घटना के बाद से ही मृतक का पति मौके से फरार हो गया था जब

शादी करने पर युवती को सिरफिरे ने दी जान से मारने की धमकी

  अहमद हुसैन  सरफिरे आशिक ने कहीं और शादी करने पर युवती व उसके होने वाले पति को जान से मारने की धमकी दी है ।युवती की बारात आज आनी है जिससे भयभीत उसके परिजनों ने पुलिस से मिलकर आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया है।  गांव पोहल्ली  निवासी प्रदीप पुत्र स्वर्गीय विजयपाल ने बताया कि उसकी बहन गीता की शादी राजेश पुत्र स्वर्गीय रतन लाल निवासी ग्राम कक्केपुर थाना सरूरपुर खुर्द के साथ तय हुई थी। 25 फरवरी (आज) बारात आनी है। रतन सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम मोहकमपुर थाना टीपी नगर ने मेरी बहन के ससुराल में फोन करके उन्हें गुमराह किया तथा कहा कि गीता के उसके अवैध संबंध है जिसके चलते गीता के होने वाले पति राजेश ने इस संबंध में उन्हें अवगत कराया और अपने घर बुलाया जिसके बाद भी राजेश विवाह करने के लिए के तैयार हो गया।  23 फरवरी को उसका पूरा परिवार गांव राजेश के गांव कक्केपुर गया हुआ था उसी समय रतन सिंह उनके घर पोहल्ली में आया था। रतन ने गीता व घर की औरतों के साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि गीता की शाद

अपनी गौरवशाली यात्रा के 13 वर्ष पूर्ण कर रहा द्रोण पब्लिक स्कूल: संजय त्यागी

Image
अहमद हुसैन पल-पल कर समय कब बीत जाए पता ही नहीं चलता, नित नई तरक्की की ओर अग्रसर क्षेत्र का अग्रणी द्रोण पब्लिक स्कूल आज अपनी बुलंदियों को छू रहा है। 13 वर्ष पूर्व छोटी क्लासेस से शुरू हुए इस स्कूल ने आज मेहनत और लगन की बदौलत क्षेत्र में अपना नाम सबसे ऊपर लिखा लिया है ।पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ स्कूल की छात्र-छात्राएं नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आज स्कूल परिसर में स्कूल पत्रिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ में हर्ष की लहर देखी गई इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल डायरेक्टर संजय त्यागी ने कहा।बिनौली रोड स्थित  द्रोण पब्लिक स्कूल आज सफलता के नित नए आयामों को स्पर्श करते हुए अपनी गौरवशाली यात्रा के 13 वर्ष पूर्ण कर 14 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। द्रोण पब्लिक स्कूल के शिक्षा प्रदान करने के अपने ही मापदंड है। द्रोण में जहां एक और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है वहीं दूसरी और मानवीय मूल्यों का सर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि13 साल पूरे होने पर स्कूल पत्रिका "यात्रा द जर्नी सीन्स 2006,,  जो 2006 से लेकर अब तक स्कूल की 13 साल की उपलब्धियों को दर्शाती है का विमोचन के साथ उन्हें

दबंगों ने दंपति सहित तीन को मारपीट कर किया घायल

Image
अहमद हुसैन  दबंगों ने घर में घुसकर महिला की आबरू लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने दंपति सहित तीन को मारपीट कर घायल कर दिया है। गांव ईकडी निवासी पवन की पत्नी सीमा ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे वह अपने घर पर बैठी थी तभी गांव के ही अमित अर्जुन शेखर पुत्रगण सोमपाल घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मेरे विरोध करने पर अश्लील हरकत की और नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए और उसकी आबरू लूटने का प्रयास किया। मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरा पति पवन व मोहल्ले का ही जॉनी व मोनू पुत्रगण राजकुमार आ गए और उन्होंने मुझे बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपियों ने  उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों का आता देख हमलावर कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़िता ने थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है।  ---------- अहमद हुसैन     True story

मोनू हत्याकाण्ड के दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस को हत्यारो का सुराग नही मिला

नईम चौधरी मीरापुरः  मोनू हत्याकाण्ड को दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस को हत्या का सुराग नही मिला है। एसपी देहात ने थाना परिसर में हत्याकाण्ड खोलने के सम्बन्ध में एक बैठक कर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह को हत्याकाण्ड शीध्र खोलने के निर्देश दिये हैं। मोनू शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा 25 की योगमाया मन्दिर के निकट गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्याकाण्ड को खोलने में सफल नही हो पायी है। इस हत्याकाण्ड के सिलसिले में एस.पी. देहात नेपाल सिंह ने थाने में बैठक कर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह को निर्देश दिये कि हत्या का खुलासा शीध्र कर मुजरिमो को जेल भेजा जाये। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एनसिंह ने बताया कि मोनू हत्याकाण्ड को खोलने के लिये पुलिस की पांच टीमें गठित की गयी हैं जो हत्याकाण्ड को खोलने में सक्रिय हैं। आज क्राइम ब्रांच की टीम ने भी इस हत्याकाण्ड में क्षेत्र का दौरा किया।

अब पीएचसी पर भी मनाया जाएगा ममता, किशोरी व सुपोषण दिवस

संजय वर्मा  मेरठ । ममता दिवस, सुपोषण दिवस, किशोरी दिवस अब रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर लग रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी मनाए जाएंगे।  अब तक यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही होते थे। 31 मार्च तक शहर की सभी पीएचसी पर लग रहे आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास एवं पुष्टïहार विभाग भी सहयोग करेगा। मेले में आ रहे मरीजों को कुपोषण मुक्त बनाने  के लिये उनकी काउंसलिंग की जाएगी।  जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार ने बताया बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र पर हर महीने पोषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोषणयुक्त खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी। मेले में 1 मार्च को सुपोषण स्वास्थ्य मेला, 8 मार्च को किशोरी दिवस ,15 मार्च को ममता दिवस ,22 मार्च को सुपोषण दिवस व 29 मार्च को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया मेले में गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात को माँ का दूध पिलाएं, यह

बन्दरों ने मचाया उत्पात,ग्रामीण परेशान

Image
काज़ी अमजद अली मुज़फ्फरनगर:--- शरारती बंदरों ने ग्रामीण क्षेत्र में भारी उत्पात मचाया हुआ है बन्दरों के आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं खाद्य सामग्री को चुराने के साथ -साथ बन्दर कीमती सामान को तोड़ फोड़ कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा महिलाओं व बच्चों पर  हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं ग्रामीणों ने बन्दरों को पकड़वाने की गुहार प्रशासन से लगाई है ।मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव बेहड़ा सादात में बन्दरों के उत्पात के चलते महिलाओं व बच्चों में भारी ख़ौफ़ है ग्रामीण अनिल राजपूत,राजू शर्मा,नीटू कश्यप,आशीष शर्मा,अरविन्द शर्मा ने बताया कि गाँव में दर्जनों बन्दरों के समूह इधर उधर घूम रहे हैं बंदर घर की छत पर फैले  कपड़ों को फाड़ देते हैं अथवा इधर उधर फेंक देते हैं छत पर रखी फुलवारियां बन्दर नष्ट कर चुके हैं व खाद्य सामग्री को चोरी छिपे उठाकर ले जाते हैं तथा कीमती वस्तुओँ को तोड़ देते हैं इसके अलावा महिलाओं व बच्चों सहित पुरुषों पर बन्दरों ने  हमला कर कई ग्रामीणों को घायल कर दिया रामगोपाल शर्मा रविवार को अपने घर के छत पर किसी कार्य से गए तो छत पर उपस्थित बंदर ने उनपर हमला कर दिया भागकर

मदरसा इस्लामिया अरबिया अबू बकर सद्दीक का इजलास 5 मार्च को

Image
مولانا محمد دانش قاسمی مظفر نگر 19 فروری شاہد حسینی مدرسہ اسلامیہ عربیہ ابوبکرصدیق نیازو پورہ کا عظیم الشان اجلاس عام 5 مارچ بروز جمعرات بعد نماز مغرب منعقد ہوگا قاری آس محمد و مولانا محمد دانش قاسمی نے بتایا کہ اس پروگرام میں علاقہ کے معروف علماء کرام تشریف لائیں گے جو ملت اسلامیہ کی موجودہ صورتحال پر تبادلہ خیال کریں گے جن علماء کرام کی اس اجلاس میں آمد متوقع ہے ان میں مفتی خلیل الرحمٰن،مفتی محمد نبی،مولانا ڈاکٹر جمال الدین،مولانا محمد اقبال،مفتی بنیامین کے نام شامل ہیں مدرسہ کے مہتمم قاری آس محمد و مولانا دانش قاسمی نے بتایا کہ اجلاس باضابطہ مغرب کی نماز کے بعد شروع ہو کر 11 بجے شب میں اکابرین کی دعا وں کے ساتھ ختم ہو گا انشاء اللہ انہوں نے بتایا کہ دن میں10 بجے سے 2 بجے تک صرف مستورات کا پروگرام ہوگا

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

Image
  नईम चौधरी जानसठ तहसील के गांव रामराज में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला। सीएमओ पीके चोपड़ा के निर्देशानुसार जानसठ सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में रामराज स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का चेकअप किया जा रहा है। रविवार को जिले भर की सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामराज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ  द्वारा शिविर लगाया गया। शिविर पर मौजूद सुपरवाइजर मिथिलेश शर्मा नें कहा कि शासन की योजना का लाभ क्षेत्र के आखिरी गांव में रहने वाले व्यक्ति को भी मिले इसी उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक नें बताया कि प्रत्येक अलग-अलग बीमारियों से संबंधित चिकित्सक शिविर में पहुंचकर मरीजों की जांच करेंगे। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर में लाभ मिल सकेगा।              

संविधान निर्माता बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया गया

Image
नईम चौधरी जानसठ।  क्षेत्र के गांव गुजरेडी में बाबा साहेब डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया मुख्य अतिथि नें कहा कि बाबा साहब नें सबको सविधान के जरिए शिक्षा रूपी हथियार आगे बढ़ने के लिए दिया उन्होंने कहा कि जिस समाज में शिक्षा नहीं होती वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता ।  रविवार को तालडा क्षेत्र के मा जरा गांव गुजरेडी में  संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर द्वारा फीता काटकर किया तथा उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाकर उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहब नें विकट परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर भारत देश का संविधान लिखकर सभी को समान अधिकार देने का काम किया उन्होंने कहा कि जिस समाज के व्यक्ति शिक्षित नहीं होंगे उस समाज का उद्धार कभी नहीं हो सकता उन्होंने बाबा साहेब की एक-एक बात को लोगों को याद करते हुए कहा कि आज के युवाओं चकाचौंध में नशे की ओर जा रहे हैं नशा समाज व परिवार को बर्बाद कर देता है उन्होंने युवाओं से नशाखोरी को छोड़ शिक्षा की ओर बढ़ने का आह्वान किया कार्यक्रम की

दो दोस्त एक साथ हुए इस दुनिया से रुखसत 

नईम चौधरी जानसठ। यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे तोडेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे कुछ ऐसे ही पंक्तियां उस वक्त याद आ गई जिस वक्त कस्बा जानसठ के ग्राम नई बस्ती तालेड़ा में दिन भर साथ रहने के बाद दोनों दोस्त शाम को अपने घर पर जाकर सो गए लेकिन रात के वक्त एक दोस्त की तबीयत खराब हो गई परिवार वालों ने प्राइवेट चिकित्सक के यहां दिखाया लेकिन सारी कोशिश है बेकार रही और इस दुनिया से चल बता तुम ही दूसरे दोस्त के परिवार वाले बताते हैं कि जब सुबह को परिवार वालों ने दूसरे दोस्त को उठाया तब पता चला कि मुमताज इस दुनिया को छोड़ कर चल बता प्राप्त जानकारी के अनुसार जानसठ के ग्राम नई बस्ती तालेड़ा में मुमताज पुत्र निजामुद्दीन व यासीन दो दोस्त है दिनभर कस्बा में दोनों ने खरीदारी की और शाम को आए दिनों की भांति अपने-अपने घर एक दूसरे को खुदा हाफिज कहकर चले गए लेकिन रात के समय मुमताज पुत्र निजामुद्दीन की तबीयत खराब हो गई जिसको रात में ही चिकित्सक को दिखाया लेकिन चिकित्सक को दिखाने के बाद भी जान नहीं बची और इस दुनिया से रुखसत हो गए तो जैसे ही रात गुजरने के बाद दूसरे दोस्त यासीन निवासी नई बस्ती तालड़ा को परिवार व

मीरापुर क्राइम समाचार 23.2.20

*नईम चौधरी* *मीरापुर।*  ग्राम कुतुबपुर निवासी गुलशेर पुत्र सकूरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने खेत में दो माह पूर्व 750 पोपलर के पौधे लगाये थे। गुलशेर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग रंजिश रखते हैं जो उसके खेत के भी पडौसी हैं। पडोसी किसान ने उसके खेत से एक बार 40 पौधे चोरी कर लिये पीडित ने चोरेा की तलाश की लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। रविवार को प्रातः पीडित का पुत्र गुलजार खेत पर काम करने के लिये गया था लेकिन खेत में कुछ लोग पोपलर की पौध चोरी कर ले जा रहे थे। गुलजार ने 112 नम्बर डायल कर सूचना दी। पुलिस के पहंुचने पर चोरो ने गुलजार को गालियां भी दी और मौके से फरार हो गये। गुलशेर ने थाने में तहरीर कि उसे आशंका है कि ये लोग उसकी पोपलर की पौध उजाड देंगे।  नईम चौधरी मीरापुरः ग्राम भुम्मा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सुरेन्द्र व रक्षित पुत्रगण भूपसिंह व अविनाश पुत्र अलबेल, विनय पुत्र चम्पत निवासीगण भुम्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  नईम चौधरी मीरापुरः  ग्राम नंगला खेपड निवासी महिला ने तीन दिन पूर्व मारपी

फ़ारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल किदवई नगर का सालाना इजलास मनाया, डॉक्टर तारिक सलीम ने बच्चो को दिए टिप्स

Image
फ़ारूक़ ए आज़म वेलफेयर सोसायटी की सरपरस्ती में फ़ारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल किदवई नगर का सालाना इजलास मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि शमशाद मलिक एडवोकेट एम0 एल0 सी0 प्रत्याशी और डॉ0 मोना राजपूत स0 प्रोफेसर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल   फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.तारिक़ सलीम ,डॉ शमशाद अहमद ,तहसीन अली असारवी, सलीम मलिक प्रदेश सचिव  कांग्रेस,मौ उमर सभासद पति वार्ड 46 ,मोलवी मुस्तफा व फरमान आदि मौजूद रहे।प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरान पाक की तिलावत से हुई।प्रोग्राम में जुवेरिया और आलिया ग्रुप ने  पापा मेरे पापा गीत ने सभी अतिथिगण एवं अभिभावकों की आँखों से खुशी गम के आँसू गिरा दिये।जुनेरा शुऐब ग्रुप ने अंग्रेज़ी में a b c d से z तक जुमलेंब्यान किये ।मोनीश काशिद ने मुर्गा डांस पेश किया ,अफ्फान ने बाला बाला का गीत प्रस्तुत किया। प्रोग्राम को देखकर सभी अतिथियों ने खुश होकर बच्चों को पुरस्कार भी दिए।प्रोग्राम में स्कूल डायरेक्टर मंज़ूर अली, प्रधानाचार्य मौ आसिफ,खजांची मौ गुलफाम और स्टाफ जुनैद ,दिलशाद,अनवर खान,नज़राना,मोमिना, बुशरा,ज़ेबा, तरन्नुम,सोफिया,सानिया,आओर निशा ने प्रोग्राम में प्रथम,द्वितीय,और त

शिव विवाह के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

Image
अहमद हुसैन सरधना नगर में श्री शिव सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी की ओर से शिव विवाह महोत्सव शोभायात्रा का हुआ आयोजन। बेंड बाजों के साथ हर्षोल्लास  से नगर में निकाली गई शोभा यात्रा। भाजपा विधायक संगीत सोम ने पूजा अर्चना के बाद  शोभायात्रा का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन नगर के सैकड़ों लोग उद्घाटन के अवसर पर रहे मौजूद। आज सरधना के झिटकरी रोड स्थित शिव विदेश्वर मंदिर कमेटी की ओर से एक शिव विवाह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर नगर के चौक बाजार गंज बाजार बुधबाजार देवी मंदिर शहीद द्वार कबाड़ी बाजार मंडी एवं बिनोली रोड से होते हुए वापस श्री सिद्धेश्वर मंदिर पहुंची तथा विधि विधान के साथ संपन्न हुई मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मैं विभिन्न प्रकार की झांकियां तथा प्रदेश के जाने-माने कई बैंड बाजे शामिल रहे इस अवसर पर उद्घाटन करता भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा इस तरह के धार्मिक आयोजन जब होते हैं तो लोगों में प्रेम भावना बढ़ती है तथा धर्म के प्रति उनकी आस्था भी अधिक दृढ़ होती है इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक सुशील कुमार, प्रधान संजीव कुमार k.k. वाले राम किशोर श्रीवास्तव पश

दो वर्षों से प्रयास के बाद भी नहीं बनी सड़क: चौधरी वीरेंद्र

Image
अहमद हुसैन नगर का हृदय कहे जाने वाले अशोक की स्तंभ मार्केट से लेकर कबाड़ी बाजार तक का रास्ता कई वर्षो से जर्जर पड़ा है जिसको लेकर सामाजिक एवं व्यापारी संगठन समय-समय पर अपनी बात नगरपालिका तथा प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं इस मार्ग के खराब होने के कारण आमजन को कितनी परेशानी हो रही है यह बताना मुश्किल है जिसके बनाने की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल सरधना व्यापार मंडल एवं संयुक्त व्यापार मंडल के अलावा अन्य सामाजिक संगठन भी इसकी मरम्मत या बनवाने को लेकर लगातार बैठक आदि कर पालिका से अपनी मांग दर्ज करा चुके हैं परंतु अब तक 2 वर्षों में 20 ज्ञापन तथा लगभग 60 बैठकों के बावजूद भी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर व्यापारी संगठन में अत्यंत रोष देखा जा सकता है उसी संदर्भ में आज अशोक स्तंभ के पास पहुंचे नगरपालिका अध्यक्षा पालिका से अपनी बादल क्रश परंतु अब तक 2 वर्षों में 20 ज्ञापन तथा लगभग साथ बैठक के बावजूद थी इस्माल पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर व्यापारी संगठन में रोज देखा जा सकता है उसी संबंध में आज अशोक स्तंभ के पास पहुंचे  पालिका अध्यक्षा पति एवं पूर्व नगर अध्यक

परखनली के द्वारा संतानोत्पत्ति करना हुआ आसान :डॉक्टर अनुष्का

Image
  अहमद हुसैन धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है 'नर सेवा नारायण सेवा' इस सेवा को कौन किस रूप में करता है .यह विषय अलग है सरधना नगर में ऐसे ही सेवा का केंद्र बना है      ..हिमालय नर्सिंग होम .....जहां आज के समय में सेवार्थ,सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कम दामों पर तथा निशुल्क किया जा रहा है चाहे रोग हड्डी का हो चाहे आंख का या कोई और सभी प्रकार के चिकित्सक आज हिमालय नर्सिंग होम में मौजूद है जहां आज के समय में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज  इलाज कम दामों पर और निशुल्क किया जा रहा है चाहे रोग आंख नाक कान से जुड़ा हो हड्डी का हो या अन्य और कोई बीमारी सभी प्रकार के चिकित्सक आज हिमालय नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं लो इनी सेवाओं में एक सबसे बड़ी निशुल्क सेवा निसंतान दंपतियों के इलाज की भी शुरू की गई है जिसमें ,विरिंदा फर्टिलिटी, हॉस्पिटल नोएडा से आई डॉक्टर अनुष्का, अपनी सेवाएं दे रही हैं जिन्होंने आज कैम्प के द्वारा लगभग 82 महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया इसी कैंप के दौरान डॉ अनुष्का ने आईवीएफ पद्धति के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया की शादी के बहुत द

मेरठ में सीएए व एनआरसी का नए तरीके से विरोध- प्रशासन ने नही दी इज़्ज़त तो अब बाइक से शुरू की मुहिम, ईदगाह के पेश इमाम की मुहिम अब पकड़ने लगी जोर

Image
Shahvez khan मेरठ l देश में जगह-जगह सीएए , एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे देश के करोड़ो लोग इसे काला कानून बता कर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है । देश के कई हिस्सों में इस कानून के खिलाफ बड़े स्तर में प्रदर्शन हो रहे है जिसमे उत्तर प्रदेश में ही देवबन्द, कानपुर, लखनऊ में बड़े आंदोलन हो रहे है वही दिल्ली के शाहीन बाग के प्रदर्शन ने तो पूरी दुनिया की नज़रों को अपनी और मोड़ा है । रही छोटे शहरों की बात तो ज्यादा तर जगह लोगो को प्रदर्शन करने के लिए अब प्रशासन इज़ाज़त नही दे रहा है। जिसको लेकर अब लोग नए नए तरीके से विरोध करने लगे है । इसी को लेकर मेरठ में लिसाड़ी ईदगाह के इमाम करी अफ्फान ने भी नए तरीके से  अपनी मोटरसाइकिल पर सीएए एनआरसी के विरुद्ध स्टीकर लगा कर अपना विरोध दर्ज कराने की मुहिम चला दी है।जिसके बाद अब दूसरे लोग भी उनकी मुहिम को देख कर शान्ती पूर्ण तरीके से बाइक मुहिम में हिस्सा लेते दिख रहे है। करीमनगर के रहने वाले लिसाड़ी ईदगाह के पेश_ए_ईमाम कारी अफ्फान कासमी  अपनी मोटर साइकिल के फ्रंट साइड में  NO_CAA  तथा NO NPR लिखवा रखा है।जिसके माध्यम से वह अपना विरोध कर रह

ग्रीन फील्ड में मॉडल्स प्रदर्शनी का आयोजन- नीतू, प्रज्ञा, को मिला प्रथम पुरस्कार

Image
अहमद हुसैन नन्हे मुन्ने बच्चे के शिक्षण प्रतिष्ठान में जब कोई कार्यक्रम होता है तो सभी बच्चे कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेते हैं तो वह क्षण बच्चों के लिए बहुत सुखदाई होता है ।यह वही क्षण होते हैं जब बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा अपने आप को प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर मिलता है और आज ऐसा ही असर था सरधना नगर के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,में जहां  बच्चों ने अपने हाथों से साइंस एवं समाजिक मॉडल तैयार  कर उनकी प्रदर्शनी लगाई।इसी अवसर पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया| जिसमें वार्षिक परीक्षा हेतु टिप्स दिए गए तथा वार्षिक परीक्षा के सिलेबस भी वितरित किए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अमरीश कुमार जैन एवं राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया |इस प्रदर्शनी में सभी क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया साइंस एवं सामाजिक मॉडलों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण, हाइड्रोलिक क्रेन, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, वाटर हीटर, हाइड्रोलिक लिफ्ट,बबल मशीन, रूम हीटर,इलेक्ट्रॉनिक्स शोपनर, डिजिटल कैंडी मशीन, जेसीबी मशीन,कूलर, हाइड्रोलिक रोबोट जैसे विभिन्न प्रकार के मॉडलों को

जर्जर हालत में पड़ी सड़कों को बनवाने की मांग पूरी न होने पर व्यापारियों ने चेयरमैन को घेरा

मेरठ सरधना ब्रेकिंग नगर में जर्जर हालत में पड़ी सड़कों को बनवाने की मांग पूरी न होने पर व्यापारियों ने चेयरमैन को घेरा, चेयरमैन मेन निज़ामुद्दीन ने एक सप्ताह में कार्य कराए जाने का दिया आश्वासन, मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र चोधरी ने दी गई तारीख तक कार्य न होने पर दिया आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम,दो वर्षों से लगातार हो रही है जर्जर सड़कें बनवाने की मांग। अहमद हुसैन

महाशिवरात्रि के पर्व पर  चढ़ाया गया शिवालयों में जल  उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Image
  अहमद हुसैन    नगर व क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह होते ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों और शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। बारिश में भीगते हुए शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की कामना के साथ जलाभिषेक शुरू किया गया जो दिन भर चलता रहा । महिलाओं ने पर्व को लेकर व्रत रखे और भजन कीर्तन भी किया साथ ही मंदिरों में जाकर भगवान् शिव के समक्ष प्रार्थना कर मन्नते मांगी I महादेव मंदिर के पुजारी पंडित शंकरलाल शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले साधकों के लिए बहुत महत्व रखती है। यह उनके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है जो पारिवारिक परिस्थितियों में हैं और संसार की महत्वाकांक्षाओं में मग्न हैं। पारिवारिक परिस्थितियों में मग्न लोग महाशिवरात्रि को शिव के विवाह के उत्सव की तरह मनाते हैं। सांसारिक महत्वाकांक्षाओं में मग्न लोग महाशिवरात्रि को, शिव के द्वारा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के दिवस के रूप में मनाते हैं। परंतु, साधकों के लिए, यह वह दिन ह

एसएसपी का इकबाल या जान का डर- अपराध पर लग रही लगाम

Image
( अहमद हुसैन) पुलिस का खौफ 25 हजार के इनामी ने किया कोर्ट में किया सरेंडर ।बहन की हत्या के मामले में था शामिल प्रशान्त उर्फ़ किट्टू ।सरधना मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर ही नहीं जोन भी है। यहां से नौ जिलों की कानून व्यवस्था चलती है। सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद मेरठ जोन में सबसे अधिक ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए। एनकाउंटर से बदमाशों में खौफ तो पैदा हुआ लेकिन अपराध फिर भी है। अपराधियों पर अंकुश लगने का कारण एसएसपी द्वारा बड़े बदमाशों का एनकाउंटर करना है। जिससे भयभीत छोटे अपराधी या तो इलाका छोड़ने पर मजबूर है या पुराने मामलों में जमानत तुड़वाकर जेल जारहे है। थाना सरधना इलाके के गाँव दबथुवा गढ़ी में ऑनर क्लिंग के चलते बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश ने भी सरधना पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के  कारण जमानत तुवाकर जेल जाना ही बहतर समझा है। इससे साफ़ है कि पुलिस का इकबाल अभी जिन्दा है। सरधना के गांव दबथुआ गढ़ी में गत 16 फ़रवरी की रात ऑनर किलिंग का मामला आया सामने आया था। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज तहेरे भाई ने गोली मारकर किशोरी को उतारा मौत के घाट उतार दिया था।