आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट
(वाहिद राणा) बाबरी।आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण हुए क्षतिग्रस्त।शनिवार की दोपहर की अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला ।शनिवार को बारिश के साथ अचानक थाना बाबरी के सामने रामसिंह की ट्यूबवेल पर रखे ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया व ट्यूबवेल में लगे उपकरण भी फूक गए अचानक से गिरी आकाशीय बिजली के शोर से थानां परिसर में स्थित पुलिस कर्मी भी ट्यूबवेल की ओर दौड़े । ट्रांसफार्मर से तेल के निकलने पर विधुत विभाग को सुचना दी।