पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में हुआ अंकित


मुजफ्फरनगर। (रविता)
जनपद में क्षेत्र वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में अंकित हो गया। जिससे गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज के लिए जगह-जगह चक्कर नहीं काटने होंगे। लाभार्थी को पुरकाजी पीएचसी पर ही गोल्डन कार्ड के तहत इलाज मिल सकेगा। जिन लाभार्थियों के पास गोल्डन कार्ड होगा उनका इलाज का खर्च उनके कार्ड से किया जाएगा। लाबार्थी को इलाज की सुविधा पीएचसी पर ही मिल जाएगी। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. पुनमलता ने बताया कि पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में अंकित हो गया है। जिसके तहत लाभार्थी पुरकाजी पीएचसी से ही इलाज करा सकेगा। आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को हर सुविधा पीएचसी पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए प्राइवेट स्तर से भी दनाई मंगवाई गई है। और पीएचसी पर प्राइवेट वार्ड भी बनाया गया है। जिसमें इलाज की सभी सुविधा प्राइवेट चिकित्सा के अनुसार होगी, लेकिन पीएचसी पर उन्ही मरीजों को रखा जाएगा जो पीएचसी पर उपचार के योग्य होंगे। और उनके इलाज का जो भी खर्च होगा वो आयुष्मान गोल्डन कार्ड से वहन होगा। 
वहीं पीएचसी में मौजूद स्थानीय निवासी निवासी चंद्रकला देवी का कहना है कि उन्हें चलने में बहुत परेशानी हो रही थी। पहले तो घर के पास ही इलाज कराया जब राहत नहीं मिली तो जांच कराया। इसके बाद पता चला कि घुटना खराब हो चुका है, इसका प्रत्यारोपण कराना होगा। परिवार की हालत ठीक नहीं थी, ऐसे में आयुष्मान योजना के तहत मिला गोल्डन कार्ड ही एकमात्र सहारा था। उन्होंने एक निजी अस्पताल में बिना किसी खर्च के प्रत्यारोपण कराया।  अब चंद्रकला देवी आराम से चल फिर सकती हैं। उनका कहना है कि आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड धारकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें सामान्य बीमारी से लेकर घुटना प्रत्यारोपण, पैर की हड्डी से लेकर छोटे-बड़े ऑपरेशन के साथ ही जांच और दवा का भी एक भी पैसा नहीं लगता है। और अब पुरकाजी पीएचसी आयुष्मान पैनल में अंकित होने से मरीजों को भटकना नहीं होगा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार