Posts

Showing posts from February, 2023

सुख शांति एवं विश्व के कल्याण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया यज्ञ का आयोजन

Image
फरीद अंसारी जानसठ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर सुख शांति एवं विश्व के कल्याण हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के यजमान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार रहे एवं यज्ञ के पुरोहित ईश्वर वालिया रहे।  ईश्वर वालिया के द्वारा मंगलवार की सुबह सीएचसी परिसर में सुख शांति एवं विश्व के कल्याण हेतु एक यज्ञ किया गया जिसमें सीएचसी प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई पुरोहित ने यज्ञ में आए हुए सभी लोगों को सर्वप्रथम संकल्प दिलवाया उसके बाद यज्ञ प्रारंभ किया गया।अधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ के अलावा वहां आए लोगों ने भी यज्ञ में आहुति दी यज्ञ के समापन के दौरान सीएचसी अधीक्षक द्वारा पुरोहित को दक्षिणा दे यज्ञ का समापन किया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक ने कहां इस प्रकार के यज्ञ का आयोजन होता रहना चाहिए जिसके चलते मन को सुख शांति  मिलने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त होती है तथा वातावरण भी शुद्ध हो जाता है । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

नाबालिग से जबरन दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार

  शब्बीर अहमद बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को गाँव निवासी तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।          जानकारी के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए गयी थी। वापस लौटते समय गाँव के ही एक युवक ने उनकी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि उक्त आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी घटना में शामिल थे जो बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे। घटना के बाद आरोपियों ने परिजनों को बताने पर किशोरी को जान की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुँची तथा मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शु

एसपी देहात ने कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

Image
  निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियो पर जतायी नाराजगी ।  मिलीं खामियो में सुधार लाने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश।  फरीद अंसारी जानसठ । एसपी देहात के द्वारा जानसठ कोतवाली का अर्धवार्षिक  निरीक्षण किया गया। वहां पहुंचे एसपी देहात ने गार्द की सलामी ली। सलामी के बाद उन्होंने कोतवाली के कार्यालय, अभिलेखों,कम्प्यूटर,इलेक्ट्रानिक , ,मालखाना,शस्त्रागार, बंदीगृह,मेस,जलपान की व्यवस्था, सीज की गई गाड़ियों के रख-रखाव और महिला पुलिस चौकी , महिला हेल्प डेस्क, को देखा। कोतवाली मे रखे असलहो को भी चेक किया,साथ ही कोतवाली परिसर की साफ-सफाई को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । शनिवार को अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद भी मौजूद रहे वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने  वहां की सरकारी गाड़ियों के रख-रखाव, मेंटीनेंस व उनकी साफ-सफाई के लिए कहा। इसके अलावा उन्हें जो कमियां दिखाई दी, उन्हें दूर करने की हिदायत दी।  उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी से करें और जो दिक्कतें हों, उन्हें बेझिझक होकर बताए। बि

छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, महिला सहित एक युवक घायल

Image
फरीद अंसारी जानसठ । थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले जिसमें एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची डायल 112  ने घायलों को सीएचसी जानसठ पर भर्ती कराया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया घायलों की  गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने  जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया  मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद ऋषि पाल पुत्र रघुवीर सैनी के यहां गत दिवस रात्रि में जागरण था जहां गांव के भी कुछ युवक भी आए हुए थे वहीं जागरण में रिश्तेदार भी आए हुए थे  रिश्तेदारी मे से एक लड़की भी आई हुई थी जागरण के दौरान गांव के  कुछ युवकों द्वारा छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ की उस समय तो युवकों को समझा कर भेज दिया बताया गया कि  अगले दिन शुक्रवार की शाम अंशुल पुत्र पहलाद संदीप पुत्र पहलाद मनीष पुत्र लाखन सोनू पुत्र लाखन आदि लाठी-डंडों से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसमें संगीता सैनी पत्नी सुनील व दीपक पुत्र रोशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जानसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

नाजिम बाजी का मीरापुर दलपत में हुआ जोरदार स्वागत

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । निकटवर्ती गांव मीरापुर दलपत मे राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीब और मजलूम लोगों की सेवा करना है और उन्ही के लिए तमाम जिंदगी मददगार बनी रहूंगी।  नाजिम बाजी मीरापुर दलपत मे एक समारोह को सम्बोधित कर रही थी, गांव मे पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष का तिसंग बावना मंच के मंत्री उधम सिंह एवं बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। नाजिम बाजी को पूरे इलाके में घोड़ा बग्गी पर बैठा कर घुमाया गया, उनके साथ राष्ट्रीय किन्नर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव के मुख्य रास्तों से ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता नाचते गाते राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगे आगे चल रहे थे।क्षेत्र के हजारों लोगों द्वारा फूल मालओ से राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर नाजिम बाजी ने कहा कि वह समाज के हर तबके के लिए हर समय मजबूती के साथ खड़ी हैं और समाज की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का उद्देश्य अब गरीबों की सेवा और मदद करना

पर्यावरण हितैषी संस्था इसडा और एम.एम.एच. कॉलेज ने किए एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर

Image
गाजियाबाद । महानंद मिशन हरिजन कॉलेज गाजियाबाद एव पर्यावरण के क्षेत्र मे काम करने वाली देश की अग्रणी संस्था एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन (ई.एस.डी.ए.) के बीच मे समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षर किया गया। इस एम.ओ.यू. पर कालिज की तरफ से प्रधानाचार्य प्रोफेसर पियूष चौहान एव संस्था की तरफ से महासचिव डॉ जितेंद्र नागर ने हस्ताक्षर किए तथा गवाह के रूप मे कालिज के विधि विभाग की शिक्षिका डॉ अपर्णा मलहोंत्रा एव समाज शास्त्र के शिक्षक डॉ राकेश राणा ने हस्ताक्षर किए।  कालिज के शिक्षक डॉ राकेश राणा ने बताया कि दोनों संगठनों ने इस समझौता ज्ञापन में वर्णित पर्यावरण और सतत विकास पर छात्रों के लिए प्रशिक्षण और अनुसंधान संबंधी गतिविधियों पर सहयोग के क्षेत्रों पर सहमति व्यक्त की है तथा दोनों संगठन जल संरक्षण और प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन शमन, वायु प्रदूषण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ कृषि जैसे पर्यावरण के क्षेत्रों में अनुसंधान, जन जागरूकता और संवर्धन के लिए साझेदारी स्थापित करने पर सहमत हैं। एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन 2004 को दिल्ली में पंजीकृत एक गैर-सरकारी और

राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा लोगो की समस्याओं का करेंगे निवारण, दिया आश्वासन, कई कार्यक्रमों में शिरकत की

Image
  अजय शास्त्री नई दिल्ली : सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने आज महम व रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आज सुबह उन्होंने खेड़ी महम आश्रम में बद्रीनाथ पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वर शंकराचार्य सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया उन्होंने खेड़ी आश्रम में सांसद निधि से बनने वाले भवन का भी शिल्यानास किया इसके बाद सांसद जांगड़ा ने रोहतक रेस्ट हाउस में अधिकारियो की बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की इसके बाद उन्होंने  जिला विकास भवन में पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन दर्शन सिंह और सदस्यो के साथ पिछड़ा वर्ग के लोगो की समस्याएं सुनी इसके बाद सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रोहतक में  विवाह कार्यक्रमों में भी शिरकत की ओर फिर सांसद जांगड़ा ने रोहतक में पंडित लखमी चन्द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स का दौरा किया उन्होंने वाइस चांसलर गजेंद्र चौहान से मुलाकात की यूनिवर्सिटी के प्रगति के विषय में विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा की वाइस चांसलर गजेंद्र चौहान खुद भी एक शानदार चरित्र अभिनेता रहे है उन्होंने महाभारत सीरियल में युद्धिष्टर की विशेष भूमिका अदा की थी उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी नए आयाम छु

नौशाद खान पर जयंत ने फिर जताया भरोसा, मिली वेस्ट की कमान

Image
नौशाद खान बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र उनके मनोयन पर समर्थकों में ख़ुशी की लहर.. नौशाद खान पूर्व में भी हस्तिनापुर जोन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा चुनाव  2022 में भी नौशाद खान अपनी मजबूत टीम क़े साथ गठबंधन उम्मीदवारों क़े लिए काफ़ी सक्रिय रहे... नौशाद खान  क़े मनोनीत होने पर उनके आवास पर उनके सैकड़ो समर्थको ने इकठ्ठा होकर उन्हें बधाई दी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खालिद मसूद, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरिफ मसूद जी मंजीत सिंह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का ह्रदय से आभार व्यक्त किया.. नौशाद खान को बधाई देने में क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुजफ्फरनगर, विकास कादियान प्रदेश संयोजक किसान संदेश, आतिर रिज़वी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजु आड़ती महानगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, डा अर्जुन, हाजी दिलशाद सैफी नगर अध्यक्ष मेरठ, जितेंद्र सिंह, विमलेश, राजेश कुमार, उस

पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों ने किया हाईवे जाम, हंगामा

Image
अनिल शर्मा मवाना नगर के बहसूमा बाईपास कार ने बाइक सवार बाप-बेटों को टक्कर मार दी थी।  हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी ओर पिता ने देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। दोनों की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं दोनों के शव पोदस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे पर रख मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अन्य थान से पुलिस को बुलाया को हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे लगे जाम के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक मौके पर पहुंचे ओर पीडित परिवार से वार्ता कर मुआवजे का आश्वासन दिया। उसके बाद गुस्साए परिजन शांत हुए ओर जाम खोला। जाम खुलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।         भैंसा गांव निवासी 38 वर्षीय वीरेंद्र अपने 12 वर्षीय बेटे कन्हैया के साथ सोमवार की शाम ससुराल लावड़ जलालपुर जा रहा था। मवाना खुर्द के पास कार चालक ने तेज रफ्तार से वीरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। देर रात विरेन्द्र की

जिलाधिकारी और एस एस पी ने जानसठ तहसील मे पहुंचकर सुनी जनता की समस्याएं

Image
तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी और एस एस पी ने जानसठ तहसील मे पहुंचकर सुनी जनता की समस्याएं        फरीद अंसारी                          जानसठ। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा जानसठ तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।  तहसील दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो और कर्मचारियो को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को संतुष्ट करना संबंधित अधिकारी का दायित्व है। बार संघ जानसठ के अध्यक्ष शशि कुमार सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिन

जानसठ कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद पिता-पुत्र को भेजा जेल

Image
  - सीओ जानसठ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी -गांव राजपुर कला में दो सौ रुपए के लेनदेन को लेकर की गई थी दलित युवक की हत्या जानसठ 16 फरवरी। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर कला में मंगलवार देर शाम रुपए के लेनदेन को लेकर हुए गोली हत्याकांड में पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर दो नाम दर्ज हत्या आरोपियों को गांव नयागांव चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर कला में मंगलवार देर शाम मात्र दो सौ रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही मोहित चौधरी पुत्र राजेंद्र व राजेंद्र एवं बीरेंद्र पुत्रगण अजीत नाम दर्ज अभियुक्तों ने गांव के ही एक दलित युवक संजू उर्फ संजीव की उसके घर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं संजू का भाई मोहित, दो मासूम बच्चे शौर्य एवं दिव्या भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानसठ पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 302/307/452/504/506/34 भारतीय दंड संहिता,एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद एवं कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने

बच्चों को नेत्रहीनता से बचाने की कवायद, स्थापित किया आई सेंटर

Image
  सहारनपुर । ऑर्बिस ने सहारनपुर में बच्चों का नया आई सेंटर स्थापित किया है। इस चिल्ड्रंस आई सेंटर (सीईसी) की स्थापना डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में की गई है। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. उमंग माथुर का कहना है, सीईसी की शुरुआत से सामुदायिक स्तर पर बच्चों में आंख संबंधी विसंगतियों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए एससीईएच और ऑर्बिस की प्रतिबद्धता सामने आती है। ऑर्बिस इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, ग्लोबल प्रोग्राम्स डॉ. डोरिस मछारिया का कहना है, यह सीईसी सेकंडरी सेंटर में पहली सीईसी होने के कारण विशिष्ट है। यह आंखों की देखभाल में बाधाओं को दूर करेगा और आंखों की स्वास्थ्य-सेवा को समुदाय की पहुंच में उपलब्ध कराएगा। ऑर्बिस के भारत के कंट्री डायरेक्टर डॉ. ऋषि राज बोरा कहते हैं, यह पहल ऑर्बिस और डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के लंबे समय से चली आ रही भागीदारी का प्रमाण है। साथ ही उस बदलाव को प्रमाणित करता है, जो मिल-जुलकर काम करने से लाया जा सकता है। गौरतलब है, अभी तक 17 राज्यों में 33 सीईसी की स्थापना की जा चुकी है। यह दुनियाभर में सीईसी का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इनके माध्यम स

सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव:अमित कुमार

Image
  - भारतीय रिजर्व बैंक मना रहा वित्तीय सप्ताह, ग्रामीणों को किया जागरूक -ग्रामीणों ने पैसे का प्रबन्धन कर निवेश करने का लिया संकल्प मुजफ्फरनगर । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाये जा रहे वित्तीय सप्ताह के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबन्धक अमित कुमार ने जनपद स्तर के बैंक अधिकारियों व सीएफएल के साथ मिलकर छपार क्षेत्र ग्राम कासमपुर में ग्रामीणों को वित्तीय जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सही वित्तीय बर्ताव करने से बचाव किया जा सकता है। अमित कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बहुत अधिक पढ़ाई लिखाई के बावजूद भी लोग वित्तीय साक्षर नहीं हैं और पैसे का सही प्रकार से प्रबन्धन नहीं कर पाते हैं। यदि वित्तीय बर्ताव सही किया जाये, तो बचाव हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ चलना चाहिए, जो लोग समय के साथ नहीं चल पाते हैं, वह पिछड़ जाते हैं। आज डिजीटल का युग है और हर किसी को डिजीटल अपनाना चाहिए और इसका प्रयोग कर बैंकिंग को बहुत आसान बनाया जा सकता है। सीएफएल प्रबन्धक शीजा खानम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हु

चयनित विद्यालयों के प्रिंसिपल हुए सम्मानित

Image
  पुरकाजी ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम के अंतर्गत  पुरकाजी ब्लॉक से  चयनित स्कूलों के प्रिंसीपल को सम्मानित किया गया। विभाग की और से 2 स्कूल चयनित हुए जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय खाईखेडी, प्राथमिक विद्यालय हरेटी सलेमपुर का चयन जनपद स्तर पर हुआ। जिसके बाद प्रधानाध्यापक  नरेंद्र गिरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और ₹5000 की राशि प्रदान की गई। रूपक राणा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पांच हजार की राशि स्कूल के लिए दी गई।

जानसठ नगर में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई

  जानसठ   । जानसठ नगर में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई। बुधवार सुबह से ही आर्य समाज मंदिर में सभी आर्य समाज के सदस्य गण मौजूद रहे। सबसे पहले हवन कर मुख्य वक्ताओं के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन के बारे में अपने अपने विचारों से अवगत करया। उसके बाद आर्य समाज के मुख्य अतिथिगणो सहित नगर वासियों के द्वारा टैक्टर ट्रॉली पर हवन कुंड मे सामग्री की आहुति दी गई और मंदिर से रवाना होते हुए जानसठ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कस्बे के मोहल्ला बुध बाज़ार, करीमुला पट्टी, मोहल्ला मिश्रान,मंगल बाजार, डीएवी इंटर कॉलेज से होती हुई आदर्श कालोनी से काले गेट से होती हुई वाल्मीकि बस्ती से निकल कर आर्य समाज मंदिर पर समाप्त हुई । कस्बे वासियों ने पुष्प की वर्षा की तो वही पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगमोहन आर्य, अमन सिंह वालिया, अमित सैनी, जगत सिंह सैनी,  , विजय आर्य, रजनीश सैनी उर्फ़ मोनी, अनिल आर्य, नारायण सैनी, सुशील सैनी, मास्टर पहलाद सिंह,  प्रदीप राणा सहित आर्य समाज के पदाधिकारी गण मौजुद रहे।

सादगी और स्वच्छता के साथ भंडारे की कमान संभाल रहे अशोक घटायन

Image
  कमल मित्तल  (वरिष्ठ पत्रकार)     मुजफ्फरनगर । राजकीय कॉलेज के मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चित कालीन धरने में खाने-पीने (भंडारे )की व्यवस्था को अशोक घटायन बहुत सादगी, स्वच्छता  और जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। अशोक घटायन के साथ प्रमोद अहलावत,जोगिंदर पहलवान, मनोज बालियान,कंवरपाल भैसी     की टीम 28 जनवरी से राजकीय कॉलेज के मैदान में भंडारे की जिम्मेदारी संभाल रही है और सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेती तब तक वे रात दिन भंडारे में सेवा और जिम्मेवारी को निभाते रहेंगे। श्री अशोक घटायन के अनुसार फिलहाल भंडारे में प्रतिदिन 200 किलो आटे की पूरियां चली जा रही हैं वही 14 दिन 100 किलो चावल भी उबाले जा रहे हैं ।साथ में किसी दिन छोले ,किसी दिन उड़द की दाल और साथ में हरी सब्जियां  धरनारत किसानों, पुलिसकर्मियों व आने जाने वालों को स्वच्छता और स्वभाव के साथ खिलाई जा रहे हैं। श्रीं अशोक घटायन  ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भोजन( प्रसाद )ग्रहण कर रहे हैं।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया पार्टी के नेताओ ने

Image
  मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विश्वनाथ पाल का सहारनपुर जाते समय सहारनपुर मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर बसपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। बसपा नेता हाजी जिया उर रहमान ने अपने साथियों सहित फूल माला पहनाकर उनका  जोरदार स्वागत किया। यहा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार,प्रेमचंद गौतम  इंतजार राणा,रहमान राव, आवाज त्यागी कूटेसरा, चौधरी इंतजार, कुलबीर पाल, आजाद,ललित कुमार, इरशाद अंसारी आदि  मौजूद रहे।

वेटलैंड डे पर जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने की बर्ड वॉचिंग,चलाया जागरूकता अभियान

Image
  काज़ी अमजद अली मुज़फ्फरनगर :----नदी किनारों पर फैली जैव विविधता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 2 फरवरी को प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर विश्व आद्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुज़फ्फरनगर जिले में गंगा बैराज पर हैदरपुर नदी झील किनारे पर वेट लैंड डे पर स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है। गुरुवार की सुबह सवेरे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ गंगा खादर में भाजपा नेताओं द्वारा विश्व आद्रता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अथिति  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने गंगा खादर क्षेत्र में जैव विविधता का निरीक्षण किया।तथा स्थानीय व महमान पक्षियों को निहारा साथ ही पर्यावरण बचाने का दृढ़ संकल्प लिया।           मुज़फ्फरनगर के प्राचीन व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ खादर में गंगा किनारे विश्व आद्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता को सुरक्षित रखने के उपायों पर चर्चा की गयी।साथ ही  सोलानी व गंगा के संगम पर स्थानीय व विदेशी पक्षियों की बर्ड वॉचिंग की गयी।जहां गंगा किनारे मौजूद धूंप सेंक रहे सुन्दर पक्षियों की छटा देखते बन रही थी। अनेक प्रकार के बगुले, बत्तख व ज