जानसठ कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद पिता-पुत्र को भेजा जेल

 



-सीओ जानसठ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी


-गांव राजपुर कला में दो सौ रुपए के लेनदेन को लेकर की गई थी दलित युवक की हत्या


जानसठ 16 फरवरी। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर कला में मंगलवार देर शाम रुपए के लेनदेन को लेकर हुए गोली हत्याकांड में पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर दो नाम दर्ज हत्या आरोपियों को गांव नयागांव चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर कला में मंगलवार देर शाम मात्र दो सौ रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही मोहित चौधरी पुत्र राजेंद्र व राजेंद्र एवं बीरेंद्र पुत्रगण अजीत नाम दर्ज अभियुक्तों ने गांव के ही एक दलित युवक संजू उर्फ संजीव की उसके घर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं संजू का भाई मोहित, दो मासूम बच्चे शौर्य एवं दिव्या भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जानसठ पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 302/307/452/504/506/34 भारतीय दंड संहिता,एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद एवं कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने यहां कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर टीम गठित कर ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान मोहित पुत्र राजेंद्र व राजेंद्र पुत्र अजीत निवासी गांव राजपुर कला को नया गांव चौराहा से गिरफ्तार किया गया।


 पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक 12 बोर, एक अवैध तमंचा एवं 11 जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस बरामद किए हैं। वही पुलिस में मोहित व राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ जानसठ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान साफ कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


*संजू हत्याकांड में मुख्य रूप से गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, विक्रांत कुमार, सुरेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अंकित नागर, गजेंद्र मावी आदि रहे*

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार