कोविड टीकाकरण केंद्र का हुआ उदघाटन
फरीद अंसारी जानसठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्रों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण बूथ का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा जो पखवाड़ा मना रही है उसके तहत टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ वृक्षारोपण और टीबी उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं*। इसी के तहत जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ रुचि नारंग, मीनू जंधेड़ी, सुरेन्द्र बंसल ,महेश शर्मा ,गौरव बाल्मीकि , प्रशांत गर्चा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष समीर जैदी,अभिषेक गुप्ता आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।