Posts

Showing posts from September, 2022

कोविड टीकाकरण केंद्र का हुआ उदघाटन

Image
फरीद अंसारी जानसठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्रों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण बूथ का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा जो पखवाड़ा मना रही है उसके तहत टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ वृक्षारोपण और टीबी उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं*। इसी के तहत जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ रुचि नारंग, मीनू जंधेड़ी, सुरेन्द्र बंसल ,महेश शर्मा ,गौरव बाल्मीकि , प्रशांत गर्चा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष समीर जैदी,अभिषेक गुप्ता आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई

Image
मुजफ्फरनगर । देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई । वाल्मीकि समाज के लोगो ने गांधी वाटिका में अंग्रेजो के छक्के छुड़ाने वाले और देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जांबाजी और देशभक्ति के बारे मे बताया एव उनकी 116 वीं जयंती मनाई । इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, मनुप्रिय मजदूर, मास्टर संजीव गहलौत बामसेफ यूनाइटेड, राजू प्रधान, सुधीर पारचा, अनुज बेनिवाल कूकड़ा, राजकुमार बेनिवाल, जितेंद्र शेरयार, अर्जुन टांक, विकास, अनिल आदि मौजूद रहे।

सरकारी वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन

Image
  शब्बीर अहमद बुलंदशहर: वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर परिवहन विभाग पहले से काफी चिंतित है। जिसके लिए विभाग द्वारा समय - समय पर लोगों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाता है तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच कर आवश्यक कार्यवाही भी की जाती है। इस बार विभाग सरकारी कामकाज में लगे वाहनों की प्रदूषण जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में निशुल्क प्रदूषण जांच शिविर कर रहा है। जिसमे एआरटीओ मुंशीलाल ने जनपद के सभी सरकारी विभागों को सरकारी कार्यों में लगे वाहनों को प्रदूषण जांच के लिए पुलिस लाइन भेजे जाने के लिए पत्र भेजा है।          एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि सरकारी कामकाज में लगे वाहनों की समय पर प्रदूषण जांच नही हो पाती है। कुछ वाहन तो ऐसे है जिनकी प्रदूषण जांच काफी समय पहले हुई थी। विभाग द्वारा जनपद के सभी विभागों में लगे राजकीय वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मदरसों के साथ अभियान के दूसरे चरण में मदरसो में दर्ज कराई आमद

Image
 जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा  *हम मदरसों के साथ अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव/ ज़िला चेयरमैन व शहर चेयरमैन के नेतृत्व में मदरसा महमूदीया सरवट में मदरसा प्रबंधन समिति के सदर के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे मदरसा सर्वे पर बिंदुवार चर्चा की। प्रदेश सचिव अफजाल मलिक ने बताया कि प्रदेश भर में हम मदरसों के साथ अभियान के दूसरा चरण में कांग्रेसजन  26 सितम्बर से 28 सितंबर 2022 तक हर जिले के सभी छोटे, बडे मदरसों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा सर्वे से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे । शहर अध्यक्ष सलीम अहमद सभासद ने कहा कि भाजपा सर्वे द्वारा भविष्य में मदरसों के खिलाफ कार्यवाही की योजना बना कर नफरत व डर का माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस इस षड्यंत्र को सफल नही होने देगी। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने मदरसा मोहतमिम को समर्थन पत्र देकर आश्वासित किया। इस अवसर पर डेलिगेशन सदस्य अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अफजाल मलिक डेलिगेशन सदस्यगण  शहर अल्पसंख्यक के चेयरमैन मोहम्मद सलीम अहमद सभासद शहर अ...

मौजपुर में वीर अब्दुल हमीद की याद में कार्यक्रम का शानदार आयोजन

Image
  जीवन में सफल होना है तो हमें शिक्षा के साथ-साथ खुद को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा: नदीम अहमद  नई दिल्ली ।अवामी एकता वेलफेयर एसोसिएशन और यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट दिल्ली ने मौजपुर विजय मोहल्ला में परमवीर चक्र विजेता "वीर अब्दुल हमीद" की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हकीम सैयद अहमद खान ने की। दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफआई इस्माइली, पूर्व पार्षद रेशमा नदीम, तहसीन अली असारवी और डॉ.अरशद ने मेहमान ए खास के रूप में शिरकत की। जबकि हकीम अत्ता-उर-रहमान अजमली ने स्टेज का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सैयद मौलाना यासिर अली की तिलावत ए कुरान और कारी इम्तियाज शाही की नात-ए-पाक से हुआ। हाफिज कामील कुरैशी,हाजी शमीम,ने सभी मेहमान का स्वगत किया।कार्यक्रम के बीच में डॉ. बदरूल इस्लाम ने योग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। इस मौके पर आप नेता नदीम अहमद ने वीर अब्दुल हमीद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हमें जीवन में सफल होना है तो हमें शिक्षा के साथ-साथ खुद को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा। उन्हो...

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने डकैती प्रकरण के मामले को लेकर सीओ सदर कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

Image
  4 दिन पूर्व हुई शादाब की हत्या का खुलासा ना होने पर भड़के भारतीय किसानों तोमर के कार्यकर्ता मुज़फ्फरनगर के छपार इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस हवा में तीर ही चला रही है। इस मामले में भाकियू (तोमर) द्वारा पहले से ही ऐलान किया गया था और  भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सीओ सदर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर किया हंगामा। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि 4 दिन पूर्व शादाब के घर में डकैती कर उसकी हत्या कर दी गई। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है। लगभग 5 माह पहले ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी की बाइक चोरी हुई थी लेकिन पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है। उसका समाधान कराया जाए ।कस्बा छपार के भारतीय किसान यूनियन तोमर के ग्राम अध्यक्ष अय्यूब के लगभग 2 महीने पहले घर से बदमाशों ने डकैती कर एक बाइक और ₹10000 लेकर फरार हो गए जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ग्राम दतियाना में कुछ दिन पहले सुदेश पुत्र समय सिंह ने अपने लड़के की लाइसेंसी पिस्टल से हमला कर दिया था। जिस...

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह

Image
5 अक्तूबर को चरथावल में होगा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर : मुस्लिम त्यागी फोरम की एक आवश्यक बैठक आज निकट चरथावल मोड स्थित, हिंदुस्तान ट्यूबवेल स्टोर (सलीम त्यागी के प्रतिष्ठान) पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शराफत अली दीवान जी और संचालन कलीम त्यागी ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम त्यागी बिरादरी के लगभग 50 गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभा में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के होनहार और प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने और कॅरियर काउंसलिंग करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अक्टूबर को चरथावल (नगला राई) स्थित रिमशा बैंकट हॉल में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रोग्राम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर खत्म होने तक जारी रहेगा। मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कलीम त्यागी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के वह सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने सत्र 2021-22 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में (किसी भी बोर्ड से) कम से कम 60% अंक हासिल किए हों ,भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इन सभी बच्चों क...

तहसील जानसठ मीडिया सेंटर का हुआ गठन, विकास बने अध्यक्ष

Image
  तहसील मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विकास, महासचिव आफताब आलम व कोषाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया फ़रीद अंसारी जानसठ । जनपद मुजफ्फरनगर के मीडिया सेंटर  के अध्यक्ष अनिल कुमार रॉयल के द्वारा मीडिया सेंटर के सह सचिव  वासुदेव शर्मा को जानसठ तहसील की कार्यकारिणी गठित करने की निर्देशित किया गया था।इसको लेकर सह सचिव वासुदेव शर्मा के द्वारा जानसठ नगर पंचायत सभा कक्ष में जानसठ, भोपा, मोरना, ककरौली, मीरापुर,रामराज के मीडिया सेंटर से जुड़े सभी पत्रकारों की की बैठक आहूत की जिसमे  जानसठ तहसील मीडिया सेंटर की कार्यकारिणी का गठन बिना किसी विरोध के सबकी सहमति से हुआ। जिसमें मीडिया सेंटर के जानसठ तहसील अध्यक्ष विकास कर्णवाल को बनाया गया तो वही महासचिव आफताब आलम व कोषाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया। बाकी अन्य पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष- नूर मोहम्मद, उपाध्यक्ष- तहसीन गोर,उपाध्यक्ष अनुज सैनी, सह सचिव- इमान अली, जितेंद्र ठाकुर, प्रतीक वत्स, राजेश शर्मा, संगठन मंत्री- साजिद चौधरी, व शिवकुमार, प्रचार मंत्री- कोमल कुमार ,आबिद खान, राहुल कुमार, तथा सदस्य- राजू धीमान ,...

बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र , पेट्रोल पंप , सर्राफा बाजार, मुख्य मार्गों आदि स्थानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

Image
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र , पेट्रोल पंप , सर्राफा बाजार, मुख्य मार्गों आदि स्थानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। अवगत कराना है कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंक,  ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों, मुख्य मार्गों, सर्राफा मार्केट, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा बैंक,  ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। चेकिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थान बदल बदल कर विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चैकिंग की गयी।

अमेजॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 डील्स हुई चालू

Image
  नोएडा । अमेजॅन.इन का सबसे बड़ा फेस्टिव सेलीब्रेशन अमेजॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2022 लाखों सेलर्स छोटे और मध्यम बिजनेस और लोकप्रिय ब्रांडों के प्रोडक्ट पर शानदार डील्स आॅफर करता है। कस्टमर्स स्मार्टफोन, एप्लायंसेस, कंज्यूरमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी, ग्रॉसरी, अमेजॅन डिवाइस, होम एंड किचन और अन्य कैटेगारी में टॉप ब्रांड के प्रोडक्ट के विशाल सलेक्शन पर शानदार डील्स प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर्स को सभी कैटेगरी में टॉप इंडियन और ग्लोबल ब्रांडों और लाखों छोटे बिजनेस के शानदार आॅफर के साथ अमेजॅन लॉन्चपैड, अमेजॅन सहेली, अमेजॅन कारीगर जैसे प्रोग्राम के अंतर्गत अमेजॅन सेलर्स के प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।  ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान खरीदारी करने वाले कस्टमर्स एसबीआई बैंक जैसे प्रमुख पाटर्नर बैंकों के आकर्षक आॅफर प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10: इंस्टें्ट डिस्काउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अन्य प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड से आकर्षक आॅफर, और भी बहुत कुछ 11 लाख सेलर्स और 2 लाख लोकल स्टोर्स से खरीदारी करें। द ग्रेट इ...

वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

Image
  मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के  अंतिम दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास  आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय  ने सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया। कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे ।द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है ।जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा सुदामा कहते ह...

भावी अग्निवीरो से मुलाकात की BKU चीफ ने, भाजपा कर रही युवाओं से खिलवाड़

Image
  मुजफ्फरनगर ।भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। और प्रदेश के कोने कोने से  अग्निवीर भर्ती  मुजफ्फरनगर में आये देश के युवाओं  को भोजन करायाऔर अग्नि वीरो से  वार्ता की ।भाकियू सुप्रीमो ने कहा  कि भाजपा सरकार युवाओं से छलावा कर रही है, आज देश का युवा वर्ग और किसान बदहाल से भी बढ़कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसान के असली मुद्दों पर चुप्पी साधे है। भाजपा के राज में महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है, जात पात ओर धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया है। अग्निवीर भी एक छलावा है, 4 साल में तो जवान ठीक तरह से हथियार पकड़ना भी नही सीख पाता। ये सब देश की सुरक्षा के साथ भी छलावा है। नरेश टिकैत ने कहा है किसान को गन्ने का उचित भाव नही मिल रहा न ही समय पर पेमेंट हो रहा है,जिससे किसान परेशान है ।बिजली का भी अता पता नही, 24 जिलों में बरसात अपेक्षा से बहूत कम हुई जिससे किसान सूखे की मार झेल रहा है ,लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कोई चर्चा की नही की है।सरकार ने किसानों की समस्या पर...

साप्ताहिक कार्यक्रम अदब नुमा का ऑनलाइन आयोजन किया गया

Image
मेरठ के उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, एवं इंटरनेशनल यंग उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन (IYUSA) के संयुक्त तत्त्वावधान में साप्ताहिक कार्यक्रम अदब नुमा का ऑनलाइन आयोजन किया गया। आज का विषय 'दोहे की अदबी अहमियत' रहा। कार कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आरिफ नकवी, जर्मनी ने की। कार्य कर शुभारंभ डॉ आसिफ अली द्वारा कुराने तिलावत से हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध दोहानिगार इरफान आजमी, देहली एवं प्रगीत कुँअर, ऑस्ट्रेलिया रहे। जिन्होंने दोहे की अहमियत, परंपरा और इतिहास का खुलासा किया। इरफान आजमी गत एक वर्ष से हिन्दी साहित्य की अद्भुत विधा दोहे को पुनर्जीवित करने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने अपने दोहे सुनाते हुए कहा, " राधा को आभास है मीरा को विश्वास। दोनों चाहे प्रेम में मोहन का विश्वास।।" तो प्रगीत कुँअर विदेश में रहते हुए भी हिंदी की अलख जगाए हुए हैं साथ ही अपने पिता डॉ.कुँअर बेचैन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा  "नहीं चाहिए रेल बस नहीं चाहिए यान  दिल से दिल तक का सफर है कितना आसान।।"  इस अवसर पर देश विदेश से जूम एप पर ऑनलाइन जुड़े अने...

ताड़का वध की लीला का हुआ सुंदर मंचन

 फरीद अंसारी जानसठ ।कस्बे में चल रही रामलीला में बुधवार को ताड़का वध की लीला का सुंदर मंचन किया गया। हालांकि बूंदाबांदी होती रही लेकिन भक्तों ने श्री राम की लीला का भरपूर आनंद लिया। बुधवार को प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रण में स्थानीय कलाकारों के द्वारा ताड़का वध की लीला का सुंदर मंचन किया गया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि वन में असुरों के अत्याचार से परेशान महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ से राम-लक्ष्मण को मांगने जाते हैं। राजा दशरथ बहुत अनमने ढंग से राम-लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ भेजते है। गुुरु के साथ जंगल जाते समय राम अहिल्या का उद्धार करते हैं। रामलीला का यह मंचन देख भक्त भाव विभोर हो गए। राम-लक्ष्मण वन में असुरों का संहार करते हैं। ताड़का को मारकर महर्षि के यज्ञ की रक्षा करते हैं। ताड़का वध होते ही पंडाल में उपस्थित भक्त प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष निशांत कांबोज सोनी कुमार गुर्जर, रामअवतार दीक्षित, अशोक राजपूत, उमाशंकर शर्मा, अमित शर्मा रतन सिंह राजपूत शालू वालिया, सुमित सैनी, प्रदीप राणा, यशदीप शर्मा कैलाश स...

जानसठ पशु चिकित्सालय में रूरल बैकयार्ड योजना के अंतर्गत किए गए चूजे वितरित

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । स्थानीय पशु चिकित्सालय में रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की 22 महिलाओं को चूजो का वितरण किया गया। इस दौरान 22 यूनिट महिलाओं को चूजे वितरण किये गए। बृहस्पतिवार को रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति की महिलाओं को 50 - 50 चूजे वितरित किए गए। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी  डॉ देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति की जिन महिलाओं ने रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत चूजे लेने हेतु आवेदन किया हुआ था, उन महिलाओं को 50- 50 चूजे वितरण कराए जा रहे हैं। पशु चिकित्सालय जानसठ में गांव कासमपुर खोला, नया गांव निजामपुर, जड़बड़, कटिया आदि की अनुसूचित जाति की महिलाओं को चूजे वितरण किए गए। कुल 22 यूनिट महिलाओं को चूजे वितरण किए गए। एक यूनिट में 50 चूजे होते हैं जिनमें 22 यूनिट को अलग-अलग चूजे का वितरण कराया गया है। जिनका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी इन्हीं महिलाओं की होगी। इस दौरान डॉ ललित कुमार पशु चिकित्सक हाशमपुर, डॉ कुलदीप पशु चिकित्सक कासमपुर खोला मौजूद रहे।

छठे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई

Image
  मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के छठे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  छठे दिन भगवान श्री कृष्ण विवाह से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव-गोपी संवाद, उधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए शामिल हुए। आज पूरा वृंदावन गार्डन श्रृद्धालुओं से पूर्णरूपेण भरा था और सभी पुष्प वर्षा के साथ खूब झूम और नाच कर रहे थे। कथा के दौरान आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांस...

सेशन न्यायालय ने जानलेवा हमले के मामले में चार हमलावरों को सुनाई सज़ा

मुज़फ्फरनगर में सेशन न्यायालय ने जानलेवा हमले के मामले में चार हमलावरों को सज़ा सुनाई है।ए डी जे 13 शक्ति सिंह ने चार्जशीट मे नामजद जानलेवा हमले के आरोपियों को सुनाई सज़ा।मामला जनपद के थाना खतौली के वर्ष 2017 का हैं।किसान नाहरसिंह के ऊपर हुए जानलेवा हमले मे उसके चाचा गोपीचंद नें मुकदमा दर्ज कराया था।एफ आई आर मे 6 को आरोपित किया गया था।भूषणलाल रविकांत शशिकांत अंकित समेत दो महिलों को नामजद किया गया था..जानलेवा हमले की तहरीर थाने मे दीं गयी थी चोटिल को मेरठ रेफेर किया गया था।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  नमाजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में काफ़ी साक्ष्य ऐसे थे जो इस घटना की सत्यता को स्पष्ट कर पा रहे थे।इस मामले मे 9 गवाह पेश हुए थे..इस मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट नम्बर 13  के समक्ष हुई।जहां वादी पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना की सत्यता को लेकर पूरी स्पष्टता  है।वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद की जबरदस्त पैरवी के चलते चार आरोपियों को दोषी करार दिया गया।सेशन न्यायालय ए डी जे 13 नें दोनों पक्षो की कानूनी बहस के बाद 4 आरोपीयों को ...

धूमधाम से निकाली गई महर्षि कालू बाबा की शोभा यात्रा

Image
शिवसेना और भवानी सेना भी पहुंची शोभा यात्रा में  फ़रीद अंसारी जनपद मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा में ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि कालू बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम प्रधान कुशल कुमार के साथ गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया वहीं शोभायात्रा में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह शोभायात्रा गांव के शिव मंदिर से होते हुए गाव के चारो और होते हुए वापिस शिव मंदिर पर पहुंची वहीं शोभायात्रा में शिवसेना और भवानी सेना से शिव सैनिक भी मौजूद रहे जिन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुशल कुमार, ओमपाल कश्यप, बलराज, विनय कुमार, बृजपाल कश्यप, जसवीर, भवानी सेना से जिला अध्यक्ष संतोष देवी, कविता, सुलेंता, अंगूरी, गीता, शिवसेना से विनय चौहान, विवेक कुमार, रूपराम कश्यप, पिंकू कश्यप, मिंटू पांचाल, नरेश कुमार सैनी, राकेश भटनागर, आर्यन आर्य, भीम प्रजापति, संजय व दिनेश पास्टर आदि शिव सैनिक और ग्रामीण मौजूद रहे

जिलाध्यक्ष की उपस्थिति मे सर्व जातिय तिसंग बावना मंच छोड़कर अरविंद मंतोड़ी बसपा मे हुए शामिल

Image
 फ़रीद अंसारी जानसठ । सर्व जातिय तिसंग बावना मंच के सक्रिय सदस्य युवा नेता अरविन्द मंतोड़ी ने जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में बसपा का दामन थाम लिया। जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने शीघ्र ही अरविन्द मंतोड़ी को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। निकटवर्ती गांव मंतोड़ी में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब-जब भी प्रदेश में बसपा की सरकार बनी है, बहुजन समाज के लोगों को सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवा नेता अरविन्द मंतोड़ी के पार्टी में आने से गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व भी पार्टी मे बढ़ा है। दूसरे दलों से बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और बहन जी की विचारधारा से प्रभावित हैं।  कहा कि शीघ्र ही अरविन्द मंतोड़ी को जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी चांद सिंह कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हुआ है। चुनाव पूर्...

भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है: प्रवेंद् भडाना

Image
 122 वी बार लगातार किया जा रहा है प्राचीन रामलीला का मंचन जानसठ। (फ़रीद अन्सारी) कस्बे की प्राचीन रामलीला मौहल्ला मिश्रान का सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना ने फीता काटकर शुभारंभ किया।  इसके उपरांत नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया।  प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्राण में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम की लीला का  मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार की देर शाम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना ने रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हम लोगों को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। ताकि जीवन को सुखमय बनाया जा सके। समिति के अध्यक्ष निशांत कंबोज ने बताया कि प्राचीन रामलीला 122 वर्षों से होती चली आ रही है जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और स्थानीय कलाकार ही लीला का मंचन करते हैं। उद्घाटन के उपरांत नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया गया। इस दौरान आजीवन संरक्षक जयप्रकाश कंबोज, रमेश चंद कंबोज, वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट, रतन सिंह राजपूत, रामअवतार दीक्षित, उमाशंकर शर्मा, ...

कथा के चौथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई

Image
 मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के चोथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की  जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा। कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है। उसको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म उत्सव भी मनाया गया । कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने सूर्यवंश का मार्मिक वर्णन  किया और चंद्रवंश का वर्णन भी सुनाया । आज बरसात के होते हुए भी महाराज श्री की कथा को सुनने के लिए अपार जनमानस उमड़ पड़ा और सभी ने भाव विभोर होक...

प्राचीन रामलीला की पत्रिका का हुआ विमोचन

Image
  - 122 वी बार लगातार किया जा रहा है प्राचीन रामलीला का मंचन जानसठ, फ़रीद अंसारी कस्बे की प्राचीन रामलीला लगातार 122 वर्षों से भगवान श्री रामलीला का मंचन करती आ रही है। समिति के आजीवन संरक्षक जयप्रकाश कंबोज ने बताया कि प्राचीन रामलीला स्टेज पर प्रत्येक वर्ष स्थानीय कलाकारों के द्वारा लीला का मंचन किया जाता है और जो लोग भगवान श्री राम के कार्य में जुड़े हुए हैं उनका परिवार हमेशा से सुखी रहा है। सोमवार को भावी प्रत्याशी नगर पंचायत जानसठ अश्वनी चौधरी एवं समिति के लोगों ने पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य रूप से वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट, रतन सिंह राजपूत, निशांत कांबोज, उमाशंकर शर्मा, सोनू कुमार गुर्जर, ज्ञानचंद सैनी, अमरजीत सभासद, विकास धनगर, शालू वालिया, आशीष भारद्वाज, विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्याम बाबू सैनी, अनिल गोयल, ईश्वरदास शहीद नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अमेजन फैशन ने मल्टी-डिजाइनर लक्जरी ब्रांड रिवर सीजन 3 से उठाया पर्दा

Image
  नोएडा। अमेजन फैशन ने डीबीएस लाइफ स्टाइल एलएलपी के साथ मिलकर भारत में एक प्रीमियम मल्टी-डिजाइनर लक्जरी ब्रांड रिवर सीजन-3 पेश किया है। रिवर के पहले दो सीजन की सफलता के बाद इस आॅटम विंटर/फेस्टिव सीजन 3 कलेक्शन में ट्रैवल और फेस्टिव वियर का एक अनोखा कलेक्शन देखने को मिलेगा।  अमेजन फैशन इंडिया के डायरेक्टर एवं हेड सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, इस कलेक्शन को जाने-माने सेलिब्रिटी डिजाइनर नरेंद्र कुमार के सहयोग से तैयार किया जाएगा। नरेंद्र कुमार को हाल ही में अपनी फैशन फिल्म 2$2=5 ब्रेव न्यू वर्ल्ड से काफी लोकप्रियता मिली है। इस फिल्म को बर्लिन फैशन फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चुना गया है, इसके साथ ही पहली बार अक्टूबर 2004 में लॉन्च किया गया लेबल राजदीप राणावत आज के समय में ग्लैमरस और आकर्षक महिलाओं का पर्याय बन गया है। रिवर सीजन-3 महिलाओं का एक खास कलेक्शन है, जो ग्राहकों को अमेजन फैशन पर अपने पसंदीदा डिजाइनर लेबल की शॉपिंग करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, हमें प्रसिद्ध सेलिब्रिटी डिजाइनर नरेंद्र कुमार और राजदीप राणावत के साथ हमारे प्रीमियम मल्टी-डिजाइनर ब्रांड रिवर सीजन 3 को पेश करते ह...

मिस्टर नॉर्थ इंडिया एंड मिस्टर मुज़फ्फरनगर चयन प्रतियोगिता का आयोजन, शताक्षी को योगा में अवार्ड

Image
  मुज़फ्फरनगर से नोशाद त्यागी की रिपोर्ट मुज़फ्फरनगर के रामलीला मैदान में आयोजित  मिस्टर नॉर्थ इंडिया एंड मिस्टर मुज़फ्फरनगर चयन प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही। देश भर के बॉडी बिल्डिंग से जुड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि  स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी रहे। इस अवसर पर मिस्टर मुज़फ्फरनगर मो. यूसुफ चुने गए। आयोजन समिति के कामेश्वर त्यागी व मिस्टर इंडिया रहे अहसान सैफ़ी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। योगा अभ्यास में शताक्षी त्यागी को प्रथम पुरुस्कार मिला।

नव दलित लेखक संघ की आम सभा की बैठक में हुआ दूसरी कार्यकारिणी का चुनाव

Image
दिल्ली । नव दलित लेखक संघ की आम सभा की बैठक का आयोजन शाहदरा के लोनी रोड स्थित संघाराम बुद्ध विहार में किया गया। बैठक की कार्यवाही दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में गत वर्ष की सम्पूर्ण कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया। महासचिव रहे डा. अमित धर्मसिंह ने बताया कि गत वर्ष 14 सितंबर 2021, हिंदी दिवस के दिन नदलेस का गठन किया गया था। गत एक वर्ष में नदलेस ने करीब तैंतीस छोटे-बड़े कार्यक्रम और गोष्ठियां आदि की। वार्षिक संकलन 'सोच' का प्रकाशन किया। नदलेस का संविधान और वार्षिक नामा तैयार किया। दो समरूप दलित लेखक संघों को एक कराने हेतु प्रस्ताव पत्र तैयार किया। दलित साहित्य और साहित्यकारों के प्रतिनिधित्व के लिए साहित्य अकादमी और संस्कृति मंत्रालय को पत्र लिखे, जिसका सकारात्मक परिणाम आया। भारतीय दलित साहित्य एवं साहित्यकार कोश निर्माण की महती योजना बनाई, जिस पर कार्य चल रहा है। नदलेस के विस्तार के लिए देश के तमाम राज्यों में राज्य कार्यकारिणियां बनाने हेतु कुछ राज्यों के दलित रचनाकारों को आह्वान पत्र भेजा गया। कुल मिलाकर नदलेस का गठन और प्रथम कार्यकारिणी का कार्यकाल रचनात्मक रूप से अत्यंत...

सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर यज्ञ का आयोजन

Image
भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना एवं प्रधान राजू धीमान ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया फ़रीद अंसारी जानसठ कस्बे के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी में विश्वकर्मा युवा सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जयंती को पूजा दिवस के रूप में  मनाया गया। जयंती के अवसर पर भंडारे का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना एवं ग्राम सलारपुर के प्रधान राजू धीमान ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी मैं पानीपत खटीमा राजमार्ग पर विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जयंती के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में मुख्य यजमान विकास विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ रहे। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में कढ़ी चावल एवं हलवे का प्रसाद वितरण किया गया. यहा मुख्य रूप से अरुण विश्वकर्मा, रजनीश सैनी, मुकेश शर्मा, सुधीर धीमान, प्रवीण धीमान गुरु भाई, अमरीश विश्वकर्मा, अनिल धीमान, सुनील धीमान, मास्टर सुखबीर धीमान, मास्टर शिवनंदन धीमान, प्रभु दयाल धीमान, राजबीर ध...

क्लिनिक बंद कर भागे झोला छाप डॉक्टर

Image
   दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग का अभियान रहा जारी Fareed ansari जानसठ । स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानसठ कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल पर जबरदस्त छापेमारी की और इस दौरान अधिकांश डॉक्टर शटर डालकर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान जो डॉक्टर मौके पर मिले उनको चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने नोटिस थमा दिया और उनको 4 दिन के अंदर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।  डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 4 दिन की अवधि के बाद यदि कोई डॉक्टर आवश्यक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया तो उसके नर्सिंग होम, अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।  टीम ने सबसे पहले  गौतम पॉलीक्लिनिक पर छापा मारा उसके बाद अलमेक्स हॉस्पिटल, जनसेवा क्लिनिक, , मोहित डेंटल क्लिनिक, नेचुरल हेल्थ केयर सेंटर, मदर इंडिया हॉस्पिटल, दयानंद हॉस्पिटल, रहमत क्लीनिक, डॉक्टर जयवीर सिंह, पंत क्लीनिक  , डॉक्टर नौशाद कैफ मेडिकल स्टोर ढासंरी को नोटिस थमाय...

हिंदी दिवस : औपचारिकता क्यों?

Image
  कमल मित्तल  किसान चिंतक एवं वरिष्ठ पत्रकार      15अगस्त1947 को भारत को आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे राष्ट्र में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। विविधताओं के देश भारत में हिंदी भाषा ही लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती दिखाई देती है। यह दुनिया भर में बसे भारतीयों को भावनात्मक रूप से एक साथ जोड़ने का काम भी करती है। इसी अहमियत को ध्यान में रखकर हर साल 10 जनवरी का दिन विश्व हिन्दी दिवस  के तौर पर मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी। 14 सितंबर हो या 10 जनवरी हिंदी दिवस या विश्व हिंदी दिवस मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है ।सरकारी कार्यालयों में जहां सरकार द्वारा यह निर्देश दिया जाता है कि अपना कार्य अधिक से अधिक मातृभाषा हिंदी में कर...

अमेज़न पर लॉन्च हो रहा है कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया

  नोएडा . अमेज़न डॉट इन ने कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के साथ अपनी पार्टनरशिप और साथ ही अमेज़न डॉट इन मार्केटप्लेस पर चुनिंदा प्रीमियम कॉफ़ी ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा की. कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया देश की कॉफ़ी इंडस्ट्री के लिए संगठन है और इसे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रबंधित किया जाता है. इस सहयोग के ज़रिए अमेज़न डॉट इन पर प्रीमियम रेंज की कॉफ़ी उपलब्ध होगी, जिसे भारत के कर्णाटक राज्य और कॉफ़ी उगाने वाले दूसरे क्षेत्रों से प्राप्त किया जाता है. इस रेंज में 100 प्रतिशत अरेबिका, अरेबिका एंड रोबस्टा ब्लेंड, चिकमगलूर और कूर्ग अरेबिका किस्में शामिल हैं| अमेज़न के डायरेक्टर आईएन कंस्यूमेबल्स निशांत रमन ने बताया, भारत में कॉफ़ी संस्कृति का लगातार विकास हो रहा है और ग्राहक अपना मनपसंद पेय ऑनलाइन खरीदने के लिए अमेज़न डॉट इन पर बेहतरीन ऑफ़र्स की उम्मीद कर सकते हैं. इस सहयोग से विक्रेताओं और छोटे कारोबारों को ग्राहकों की ज़्यादा मांग उनके प्रोडक्ट्स के खोजे जाने और त्यौहारों का मौसम आने से पहले ज़्यादा बिक्री होने जैसे फ़ायदे मिलेंगे। बताया, कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के साथ पार्टनरशिप से हम बेहद खुश हैं, क्योंकि...

पिज्जा हट ने की 12 नए फ्लेवर फन पिज्जा की रेंज लॉन्च

Image
  मेरठ । भारत के सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय पिज्जा ब्रांड पिज्जा हट ने मात्र 79 रुपये की शुरूआती कीमत पर अपनी नई फ्लेवर फन रेंज लॉन्च की है। इस नई रेंज में 12 नए पिज्जा शामिल हैं, जो 5 बेजोड़ सॉस फ्लेवर्स-तंदूरी, शेजवान, इटालियन, चीजी और क्लासिक में उपलब्ध हैं। इनके साथ सात वेजिटेरियन और पांच नॉन-वेजिटेरियन टॉपिंग कॉम्बिनेशंस हैं। यह क्यूएसआर इंडस्ट्री की अन्य पेशकश की तुलना में कंज्यूमर्स के लिए सबसे किफायती और विशिष्ट विकल्प बन गया है। फ्लेवर फन पिज्जा भारत में डाइन-इन, डिलिवरी और टेकअवे के माध्यम से सभी 700+ पिज्जा हट स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।  लॉन्च के बारे में पिज्जा हट इंडिया की चीफ मार्केटिंग आॅफिसर नेहा ने बताया, मैं ब्रांड की ओर से अपूर्व कीमत पर हमारे फ़्लेवर फन रेंज के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। फ्लेवर फन के साथ हम अपने युवा कंज्यूमर्स को 'कम में अधिक' की पेशकश कर रहे हैं, ताकि वे जितनी बार चाहें अपने पसंदीदा पिज्जा ब्रांड का आनंद ले सकें, क्योंकि यह तरह-तरह की वेरायटीज में उपलब्ध है। यह युवाओं के लिए लायक और रोजाना उपयोग किए जा सकने योग्य ब्रांड बनने की अभी हमारी...

शिक्षा से ही बदलेगी जीवन की दशा और दिशा: दर्शन रत्न रावण

Image
  मुजफ्फरनगर में आदि धर्म समाज के आदि धर्म शुक्राचार्य दर्शन रत्न रावण ने कहा है कि वाल्मीकि समाज की दशा और दिशा शिक्षा से ही बदलेगी तथा बेटो की तरह बेटियो को भी आगे बढ़ाने का अवसर देना होगा। वाल्मीकि समाज के धर्म गुरू दर्शन रत्न रावण आज कुकडा चौराहा के पास एक बेंकट हॉल में शिक्षा सेमिनार पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान करना होगा। सेमीनार में आये हुए छात्र छात्राओं ने शिक्षा से जुड़े हुए अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली रितिका वाल्मीकि को सम्मानित भी किया गया। सेमीनार में इंद्रेश सौदाई, आशु कौशल, रवि टांक, अरुण आदिवंशी, शिव कुमार मंगवाने, विनोद ढीलोड, संजय द्रविड़, सावन बहोत, कपिल पाहीवाल, सन्नी सिलेलान, अर्जुन शील, अमित अटवाल, प्रदीप कैसले, मनोज सौदाई एडवोकेट, रविन्द्र बेनीवाल पूर्व प्रधान, मनुप्रिय मजदूर,सोनू सरवट वाल्मीकि, पुष्पेन्द्र बेनीवाल, संजीव गहलौत बामसेफ, प्रेम सुधा, सुधीर बेनीवाल, अनुज बेनीवाल, राजू प्रधान, मोंटी वाल्मीकि, तरूण सुधा, बंटी गहलौत, बुलन्द वाल्मीकि, ...

ऑपरेशन के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का इल्जाम

Image
  फ़रीद अंसारी मुजफ्फरनगर के मीरापुर में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की हालत बिगड़ने के बाद हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में नवजात और उसके पेट में मौजूद बच्चे की भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते पेट में पल रहे बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। बताया गया है कि सिकंदरपुर गांव  निवासी आजम ने अपनी गर्भवती पत्नी गुलिस्तां को डिलीवरी के लिए मीरापुर में भाटी लाइब्रेरी के निकट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया कि हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही थी। कई घंटे तक उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती रखा और देर शाम अचानक तैनात डॉक्टर उसका ऑपरेशन करने की बात कहने लगे। उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया।देर तक बच्चे का सिर फंसा होने की बात कहकर महिला को ऑपरेशन के दौरान खुले पेट में ही मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी को टांके भी नहीं लगाए गए और ब्लीडिंग की हालत में ही उसे मेरठ रेफर किया गया। इस दौरान कुछ दूरी पर ही गुलिस्तां और पेट में उसके बच्चे...

शांति समिति की बैठक का आयोजन

Image
फ़रीद अंसारी जानसठ । कोतवाली में शांति समिति की बैठक लेकर सीओ शकील अहमद ने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ग्राम प्रधानों से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहां गया। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक लेते हुए सीओ शकील अहमद ने कहा कि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या महिला दिखाई दे तुरंत पुलिस को सूचना करें कानून को अपने हाथ में ना लें उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी ऐसी घटना  ने हो जैसे कि पास के जिले में घटित हुई है। बैठक में सीओ अकील अहमद थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह रविंद्र प्रधान, सत्तार एसआई सुरेंद्र राव थानेदार अजीत सिंह राजेश काम्बोज जमशेद रवि चौधरी, आबिद,बाबर, जावेद  बबलू प्रधान ,आशु कुरेशी आदि रहे।