मिस्टर नॉर्थ इंडिया एंड मिस्टर मुज़फ्फरनगर चयन प्रतियोगिता का आयोजन, शताक्षी को योगा में अवार्ड

 





मुज़फ्फरनगर से नोशाद त्यागी की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर के रामलीला मैदान में आयोजित  मिस्टर नॉर्थ इंडिया एंड मिस्टर मुज़फ्फरनगर चयन प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही। देश भर के बॉडी बिल्डिंग से जुड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि  स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी रहे। इस अवसर पर मिस्टर मुज़फ्फरनगर मो. यूसुफ चुने गए। आयोजन समिति के कामेश्वर त्यागी व मिस्टर इंडिया रहे अहसान सैफ़ी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। योगा अभ्यास में शताक्षी त्यागी को प्रथम पुरुस्कार मिला।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह