अमेज़न पर लॉन्च हो रहा है कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया

 

नोएडा. अमेज़न डॉट इन ने कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के साथ अपनी पार्टनरशिप और साथ ही अमेज़न डॉट इन मार्केटप्लेस पर चुनिंदा प्रीमियम कॉफ़ी ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा की. कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया देश की कॉफ़ी इंडस्ट्री के लिए संगठन है और इसे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रबंधित किया जाता है. इस सहयोग के ज़रिए अमेज़न डॉट इन पर प्रीमियम रेंज की कॉफ़ी उपलब्ध होगी, जिसे भारत के कर्णाटक राज्य और कॉफ़ी उगाने वाले दूसरे क्षेत्रों से प्राप्त किया जाता है. इस रेंज में 100 प्रतिशत अरेबिका, अरेबिका एंड रोबस्टा ब्लेंड, चिकमगलूर और कूर्ग अरेबिका किस्में शामिल हैं|

अमेज़न के डायरेक्टर आईएन कंस्यूमेबल्स निशांत रमन ने बताया, भारत में कॉफ़ी संस्कृति का लगातार विकास हो रहा है और ग्राहक अपना मनपसंद पेय ऑनलाइन खरीदने के लिए अमेज़न डॉट इन पर बेहतरीन ऑफ़र्स की उम्मीद कर सकते हैं. इस सहयोग से विक्रेताओं और छोटे कारोबारों को ग्राहकों की ज़्यादा मांग उनके प्रोडक्ट्स के खोजे जाने और त्यौहारों का मौसम आने से पहले ज़्यादा बिक्री होने जैसे फ़ायदे मिलेंगे। बताया, कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के साथ पार्टनरशिप से हम बेहद खुश हैं, क्योंकि इससे अमेज़न डॉट इन पर हमारे ग्राहक प्रीमियम क्वालिटी की कॉफ़ी की एक बड़े रेंज से खरीदारी कर सकेंगे. यह हमारे ग्राहकों को सुरक्षित और तेज़ डिलीवरी के साथ बढ़िया कीमतों पर भारतीय कॉफ़ी के फ़्लेवर्स ऑफ़र करने की जो हमारी कोशिश है उसी के अनुरूप है. भारतीय ब्रांड्स को हमारे साथ पार्टनरशिप से और अमेज़न डॉट इन पर अपने प्रोडक्ट बेचकर बहुत फ़ायदा होता है और यह पेशकश वोकल फ़ॉर लोकल के विचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है. त्यौहारों का मौसम आने से पहले इस तरह के सहयोग अमेज़न डॉट इन को ग्राहकों के लिए उन रीजनल प्रोडक्ट्स का एक बड़ा सेलेक्शन पेश करने में मदद करेंगे, जो भारत के समृद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक ढांचे को दर्शाते हैं।

कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ और सेक्रेटरी डॉ. केजी जगदीशा (आईएएस) कहते हैं, अब हम हमारी पहुंच बढ़ाने के लिए इंडिया कॉफ़ी ब्रांड के तहत चार प्रीमियम कॉफ़ी लॉन्च कर रहे हैं, जैसे कि कुर्ग अरेबिका कॉफ़ी (जीआई) चिकमगलूर अरेबिका कॉफ़ी (जीआई) 100 प्रतिशत अरेबिका कॉफ़ी और अरेबिका और रोबस्टा का एक ब्लेंड और कॉफ़ीज़ ऑफ़ इंडिया ब्रांड के तहत किफ़ायती कॉफ़ी लॉन्च कर रहे हैं जैसे कि 100प्रतिशत अरेबिका और अरेबिका और रोबस्टा का एक ब्लेंड अमेज़न के साथ कॉफ़ी बोर्ड के सहयोग से घरेलू कॉफ़ी के उपयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है हमारी कॉफ़ी बेहतरीन कॉफ़ी एस्टेट्स से लाई जाती है ताकि हम देश भर के लाखों कॉफ़ी पीने के शौकीनों का दिल जीत सकें।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार