शांति समिति की बैठक का आयोजन

फ़रीद अंसारी

जानसठ । कोतवाली में शांति समिति की बैठक लेकर सीओ शकील अहमद ने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ग्राम प्रधानों से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहां गया। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक लेते हुए सीओ शकील अहमद ने कहा कि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या महिला दिखाई दे तुरंत पुलिस को सूचना करें कानून को अपने हाथ में ना लें उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी या अन्य अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी ऐसी घटना  ने हो जैसे कि पास के जिले में घटित हुई है।



बैठक में सीओ अकील अहमद थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह रविंद्र प्रधान, सत्तार एसआई सुरेंद्र राव थानेदार अजीत सिंह राजेश काम्बोज जमशेद रवि चौधरी, आबिद,बाबर, जावेद  बबलू प्रधान ,आशु कुरेशी आदि रहे।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट