भावी अग्निवीरो से मुलाकात की BKU चीफ ने, भाजपा कर रही युवाओं से खिलवाड़

 




मुजफ्फरनगर
।भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। और प्रदेश के कोने कोने से  अग्निवीर भर्ती  मुजफ्फरनगर में आये देश के युवाओं  को भोजन करायाऔर अग्नि वीरो से  वार्ता की ।भाकियू सुप्रीमो ने कहा  कि भाजपा सरकार युवाओं से छलावा कर रही है, आज देश का युवा वर्ग और किसान बदहाल से भी बढ़कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसान के असली मुद्दों पर चुप्पी साधे है। भाजपा के राज में महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है, जात पात ओर धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया है। अग्निवीर भी एक छलावा है, 4 साल में तो जवान ठीक तरह से हथियार पकड़ना भी नही सीख पाता। ये सब देश की सुरक्षा के साथ भी छलावा है। नरेश टिकैत ने कहा है किसान को गन्ने का उचित भाव नही मिल रहा न ही समय पर पेमेंट हो रहा है,जिससे किसान परेशान है ।बिजली का भी अता पता नही, 24 जिलों में बरसात अपेक्षा से बहूत कम हुई जिससे किसान सूखे की मार झेल रहा है ,लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कोई चर्चा की नही की है।सरकार ने किसानों की समस्या पर कम बरसात होने के कारण किसानों को कोई सहुलियत देने की घोषणा नहीं की है।इन सबसे साफ जाहिर होता है कि सरकार आमजन ओर किसानों की घोर विरोधी है।


 भाजपा महिला सशक्तिकरण की बात करती है तो वहो भाजपा की एक मात्र नगरपालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को उन्ही की पार्टी के लोगो ने  मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई ।अंजू अग्रवाल एक अच्छी महिला  है और वो अपना काम ठीक प्रकार से कर रही थी ,लेकिन उन्ही की सरकार में उन पर भ्रस्टाचार के आरोप लगा कर उन पर इतना दबाव बना दिया की वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई । भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार