धूमधाम से निकाली गई महर्षि कालू बाबा की शोभा यात्रा




शिवसेना और भवानी सेना भी पहुंची शोभा यात्रा में 

फ़रीद अंसारी

जनपद मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा में ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि कालू बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम प्रधान कुशल कुमार के साथ गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया वहीं शोभायात्रा में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह शोभायात्रा गांव के शिव मंदिर से होते हुए गाव के चारो और होते हुए वापिस शिव मंदिर पर पहुंची वहीं शोभायात्रा में शिवसेना और भवानी सेना से शिव सैनिक भी मौजूद रहे जिन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुशल कुमार, ओमपाल कश्यप, बलराज, विनय कुमार, बृजपाल कश्यप, जसवीर, भवानी सेना से जिला अध्यक्ष संतोष देवी, कविता, सुलेंता, अंगूरी, गीता, शिवसेना से विनय चौहान, विवेक कुमार, रूपराम कश्यप, पिंकू कश्यप, मिंटू पांचाल, नरेश कुमार सैनी, राकेश भटनागर, आर्यन आर्य, भीम प्रजापति, संजय व दिनेश पास्टर आदि शिव सैनिक और ग्रामीण मौजूद रहे

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति