सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव:अमित कुमार

 


-भारतीय रिजर्व बैंक मना रहा वित्तीय सप्ताह, ग्रामीणों को किया जागरूक

-ग्रामीणों ने पैसे का प्रबन्धन कर निवेश करने का लिया संकल्प

मुजफ्फरनगर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाये जा रहे वित्तीय सप्ताह के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबन्धक अमित कुमार ने जनपद स्तर के बैंक अधिकारियों व सीएफएल के साथ मिलकर छपार क्षेत्र ग्राम कासमपुर में ग्रामीणों को वित्तीय जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सही वित्तीय बर्ताव करने से बचाव किया जा सकता है।

अमित कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बहुत अधिक पढ़ाई लिखाई के बावजूद भी लोग वित्तीय साक्षर नहीं हैं और पैसे का सही प्रकार से प्रबन्धन नहीं कर पाते हैं। यदि वित्तीय बर्ताव सही किया जाये, तो बचाव हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ चलना चाहिए, जो लोग समय के साथ नहीं चल पाते हैं, वह पिछड़ जाते हैं। आज डिजीटल का युग है और हर किसी को डिजीटल अपनाना चाहिए और इसका प्रयोग कर बैंकिंग को बहुत आसान बनाया जा सकता है।

सीएफएल प्रबन्धक शीजा खानम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें बजट बनाना, निवेश करना और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह एक रूपया प्रतिदिन के खर्च पर एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द छह लाख का सुरक्षा कवच बन सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रूपया प्रति वर्ष, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 436 रूपये प्रति वर्ष व एटीएम का प्रयोग कर एक व्यक्ति को छह लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मिलता है, जबकि दो लाख रूपये का सामान्य बीमा मिल जाता है।

पीएनबी के वित्तीय साक्षरता सलाहकार अनिल गर्ग ने लोगों को बताया कि किस तरह पैसे का सही प्रबन्धन किया जाये। उन्होंने डिजीटल बैंकिंग के दौरान होने वाले फ्राॅड के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि अपना पासवर्ड, पिन, सीवीवी या ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

ग्रामीणों को पंजाब नेशनल बैंक के छपार ब्रांच मैनेजर विपिन कुमार मौर्य, डिप्टी मैनेजर पीएनबी हेमन्त त्यागी ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने वायदा किया कि वह बचत करने के साथ ही पैसे का सही प्रबन्धन करेंगे और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ भी अवश्य उठायेंगे।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति