नाबालिग से जबरन दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार

 


शब्बीर अहमद



बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को गाँव निवासी तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

         जानकारी के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए गयी थी। वापस लौटते समय गाँव के ही एक युवक ने उनकी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि उक्त आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी घटना में शामिल थे जो बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे। घटना के बाद आरोपियों ने परिजनों को बताने पर किशोरी को जान की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुँची तथा मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने गाँव के बाहर से ही घटना के आरोपी योगेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर जेल भेज दिया जबकि अन्य युवकों की तलाश जारी है।

        पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी थी। दुष्कर्म के आरोपी युवक को गाँव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार