चयनित विद्यालयों के प्रिंसिपल हुए सम्मानित

 




पुरकाजी।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम के अंतर्गत  पुरकाजी ब्लॉक से  चयनित स्कूलों के प्रिंसीपल को सम्मानित किया गया। विभाग की और से 2 स्कूल चयनित हुए जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय खाईखेडी, प्राथमिक विद्यालय हरेटी सलेमपुर का चयन जनपद स्तर पर हुआ। जिसके बाद प्रधानाध्यापक  नरेंद्र गिरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और ₹5000 की राशि प्रदान की गई। रूपक राणा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पांच हजार की राशि स्कूल के लिए दी गई।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..