ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में इतिहास विभाग की ओर से ग्लिम्प्स ऑफ हिस्ट्री थीम पर केंद्रित कर पोस्टर-प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें इतिहास विषय के (बी ए) स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं ने बड़े मनोयोग से अपने पाठयक्रम पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओ का प्रदर्शन दीवारों पर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से किया, सभी ने बड़ी ही उत्सुकता से इस नए ढंग की प्रदर्शनी मे हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के इस बौद्धिक हुनर को देखने महाविधालय के सभी विभागों के शिक्षक बारी बारी से दिनभर आते रहे, विधार्थियों ने भी अपनी कक्षाओं के साथ साथ इस अकादमिक आयोजन का आनंद लिया, इतिहास विषय की पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रदर्शनी में भारत के प्राचीन इतिहास उन तमाम विषयों को शामिल किया गया जैसे पाषाण युग के औजार, सिंधु सभ्यता का विस्तार, वैदिक काल की विदुषी महिलाऐं, प्राचीन विश्वविद्यालय, मौर्य साम्राज्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान एवं गुप्त काल का वैभव, हर्षवर्धन का उत्तर में विशाल साम्राज्य स्थापित करना, गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी शासक, मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान, मध्यकालीन