नाजिम बाजी का मीरापुर दलपत में हुआ जोरदार स्वागत

 


फरीद अंसारी

जानसठ। निकटवर्ती गांव मीरापुर दलपत मे राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीब और मजलूम लोगों की सेवा करना है और उन्ही के लिए तमाम जिंदगी मददगार बनी रहूंगी। 

नाजिम बाजी मीरापुर दलपत मे एक समारोह को सम्बोधित कर रही थी, गांव मे पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।


राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष का तिसंग बावना मंच के मंत्री उधम सिंह एवं बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। नाजिम बाजी को पूरे इलाके में घोड़ा बग्गी पर बैठा कर घुमाया गया, उनके साथ राष्ट्रीय किन्नर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। गांव के मुख्य रास्तों से ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता नाचते गाते राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगे आगे चल रहे थे।क्षेत्र के हजारों लोगों द्वारा फूल मालओ से राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर नाजिम बाजी ने कहा कि वह समाज के हर तबके के लिए हर समय मजबूती के साथ खड़ी हैं और समाज की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का उद्देश्य अब गरीबों की सेवा और मदद करना है। इस अवसर पर चौधरी उधम सिंह ने कहा कि जब से हमारा देश आजाद हुआ है यह पहला कदम ।

राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी ने समाज की सेवा में उठाया है। चौधरी उधम सिंह ने कहा कि उनका संगठन हमेशा से समाज हित में कार्य करने वाले लोगों का समर्थन करता रहा है।


समारोह में बोलते हुए नाजिम बाजी ने कहा है कि मैं हमेशा गरीबों और मजलूमो की हर संभव मदद करूंगी। हमेशा मुझे गरीबों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है और मैं बहुत लंबे समय से गरीबों की मदद करती आ रही हूँ। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का उद्देश्य बिल्कुल साफ सुथरा है और वे चाहती हैं कि सब को उनका हक मिले। नाजिम बाजी ने कहा है कि मैं हमेशा गरीबों की आवाज बनकर खड़ी रहूंगी। इस अवसर पर उनके मुख्य सलाहकार सरताज आलम सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय किन्नर संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस अवसर पर चौधरी महाराज सिंह, रमेश चंद प्रधान, ऋषि पाल कोरी, सुभाष भड़ाना, मोहम्मद इमरान, निरंकार सिंह प्रधान, आशीष चौधरी, अमरपाल सिंह पूनिया, हरवींर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार