सुख शांति एवं विश्व के कल्याण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया यज्ञ का आयोजन

फरीद अंसारी

जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर सुख शांति एवं विश्व के कल्याण हेतु एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के यजमान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार रहे एवं यज्ञ के पुरोहित ईश्वर वालिया रहे।


 ईश्वर वालिया के द्वारा मंगलवार की सुबह सीएचसी परिसर में सुख शांति एवं विश्व के कल्याण हेतु एक यज्ञ किया गया जिसमें सीएचसी प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई पुरोहित ने यज्ञ में आए हुए सभी लोगों को सर्वप्रथम संकल्प दिलवाया उसके बाद यज्ञ प्रारंभ किया गया।अधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ के अलावा वहां आए लोगों ने भी यज्ञ में आहुति दी यज्ञ के समापन के दौरान सीएचसी अधीक्षक द्वारा पुरोहित को दक्षिणा दे यज्ञ का समापन किया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक ने कहां इस प्रकार के यज्ञ का आयोजन होता रहना चाहिए जिसके चलते मन को सुख शांति  मिलने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त होती है तथा वातावरण भी शुद्ध हो जाता है । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..