अपराध मुक्त होगा क्षेत्र अपराधी जाएंगे जेल:उपेंद्र मलिक

 


अहमद हुसैन


 एक तरफ जहां जिले के कप्तान अपनी कुशल कार्यशैली के चलते पूरे जनपद में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने मैं कामयाब हुए हैं. वही थाना सरधना पुलिस भी अपने गुड वर्क को लेकर फिलहाल सुर्खियों में है .थाना पुलिस ने क्षेत्र के कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही को अंजाम दिया है .वही आज फिर  क्षेत्र के दो अपराधियों को पकड़कर हवालात पहुंचाया है। ताजा कार्यवाही के अंतर्गत आज सरधना पुलिस द्वारा गश्त, तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त व चैकिंग में मामूर होकर अभियुक्तगण ओवेश पुत्र अनीश, शावेज पुत्र सलीम, निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजायज छुरी व एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर नीला रंग रजि0 नं0 UP 14 DL 0637 के गिरफ्तार किया गया । उक्त मोटर साईकिल नम्बर को जिपनेट पर चैक किया गया तो उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद में चोरी का मुकदमा दर्ज पाया गया। अभियुक्त ओवेश पुत्र अनीश निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0  81/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त शावेज पुत्र सलीम निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 82/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्तगण  ओवेश पुत्र अनीश,  शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 83/2020 धारा 411,414 भादवि थाना हाजा पर पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तगण  ओवेश पुत्र अनीश, शावेज पुत्र सलीम, निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को आवश्यक कार्यवाही कर अदालत में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक ने बताया हे थाना पुलिस द्वारा इस बात पर सख्त निगाह रखी जा रही है कि क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अपराध ना हो क्षेत्र में कोई भी अपराधिक घटनाओं में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार