फ़ारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल किदवई नगर का सालाना इजलास मनाया, डॉक्टर तारिक सलीम ने बच्चो को दिए टिप्स

फ़ारूक़ ए आज़म वेलफेयर सोसायटी की सरपरस्ती में फ़ारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल किदवई नगर का सालाना इजलास मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि शमशाद मलिक एडवोकेट एम0 एल0 सी0 प्रत्याशी और डॉ0 मोना राजपूत स0 प्रोफेसर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल   फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.तारिक़ सलीम ,डॉ शमशाद अहमद ,तहसीन अली असारवी, सलीम मलिक प्रदेश सचिव  कांग्रेस,मौ उमर सभासद पति वार्ड 46 ,मोलवी मुस्तफा व फरमान आदि मौजूद रहे।प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरान पाक की तिलावत से हुई।प्रोग्राम में जुवेरिया और आलिया ग्रुप ने  पापा मेरे पापा गीत ने सभी अतिथिगण एवं अभिभावकों की आँखों से खुशी गम के आँसू गिरा दिये।जुनेरा शुऐब ग्रुप ने अंग्रेज़ी में a b c d से z तक जुमलेंब्यान किये ।मोनीश काशिद ने मुर्गा डांस पेश किया ,अफ्फान ने बाला बाला का गीत प्रस्तुत किया।प्रोग्राम को देखकर सभी अतिथियों ने खुश होकर बच्चों को पुरस्कार भी दिए।प्रोग्राम में स्कूल डायरेक्टर मंज़ूर अली, प्रधानाचार्य मौ आसिफ,खजांची मौ गुलफाम और स्टाफ जुनैद ,दिलशाद,अनवर खान,नज़राना,मोमिना, बुशरा,ज़ेबा, तरन्नुम,सोफिया,सानिया,आओर निशा ने प्रोग्राम में प्रथम,द्वितीय,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इनाम दिया और बच्चो को भविष्य में मेहनत करने की प्रेरणा दीऔर सभी अतिथियों को स्कूल की और से शील्ड और ट्रॉफी दी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार