मीरापुर में नन्ही दुनिया जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 के बच्चो ने कक्षा 8 के बच्चो की विदाई समारोह का आयोजन किया गया
नईम चौधरी
मीरापुर।नन्ही दुनिया जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 के बच्चो ने कक्षा 8 के बच्चो की विदाई के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 8 के छात्र जैनुल को वर्ष 2019-20 के लिये सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित किया गया।
नन्ही दूनिया जूनियर हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नीना पाण्डे उपप्रधानाचार्य सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर लिया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान, देशभक्ति गीत, भांगडा, होली नृत्य तथा फिल्मी गानो का नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्रो ने कई हास्य नाटक भी प्रस्तुत किये। प्रमिला शर्मा प्रधानाचार्या ने कक्षा आठ के छात्र जैनुल को वर्ष 2019-20 का सर्वश्रेष्ठ छात्र घोषित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्षा रानी, जैनुल व जोया को भी प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किये गये। विधालय प्रबन्धक ने इस समारोह में मातृ भाषा व मातृ भूमि व माता के महत्व को विस्तार से बताया। छात्रो से कहा कि संकट की घडी में अपनी मातृभूमि के लिये हमे हर समय हर तरह से तैयार रहना होगा। मुख्य अतिथि नीना पाण्डे ने कहा कि विधार्थी अपने संस्कारो व परिश्रम के बल पर ही अपना विकास करता है। इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में साक्षी शर्मा वत्स, बुसरा जैदी, प्रतीमा माहेश्वरी, शुभ्रा रस्तौगी, सीमा चौधरी, कामना राजवंशी, ज्योति रस्तोगी, काजल साक्षी प्रजापति, नेहा काम्बोज, शालू, लक्ष्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शबनाज खान ने किया।