किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव


अहमद हुसैन


सरधना के चौक बाजार स्थित किड्स किंग्डम नई स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर बढ़ाया बच्चों का मान सम्मान बढ़ाया। सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन व  थाना प्रभारी सरधना उपेंद्र कुमार मलिक व  स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार  सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ईशानी, काव्या चौधरी, अतिधि, विधि ने हाथ जोड़ मां सरस्वती की वंदना की जिसको अतिथि द्वारा काफी सरहाया गया कैटलपिलर गाने पर अर्श चैतन्य  अयानशा प्राकाम्य मान्या आदि ने नृत्य किया तथा सबको मन मुग्ध कर दिया उसके बाद अमन, शब्बीर, रिद्धि मित्तल, वरदान, हिमांशु, कनक, आदि ने ,स्वच्छ भारत अभियान, पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया रियान शर्मा अनुज देवांश आदि ने पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब गाने पर प्रस्तुति दी। बुशरा अनुष्का चिराग कन्वी आदी ने तुनक-तुनक गाने पर नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया स्कूल हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सारिका छाबड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कार्यक्रम के मध्य में पंक्चुअलिटी ड्रा, लकी ड्रा निकालने का रहा जीतने वाले अभिभावकों को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से प्रश्न पहर के तहत प्रश्न पूछे गए एवं सही जवाब देने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि राजीव जैन व सभी उपस्थित सभी अतिथियों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की नृत्य नाटिका एवं गीत आदि कार्यक्रमों में भागीदारी करने वाले सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधक की ओर से पुरस्कार दिए गए समस्त कार्यक्रम संचालन स्कूल अध्यापिका काजल शर्मा ने किया साथ ही शिल्पी जैन नंदनी जैन मुस्कान जैन आदि शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सहयोग रहा समस्त कार्यक्रम संचालन स्कूल अध्यापिका काजल शर्मा ने किया साथी शिल्पी जैन नंदिनी जैन मुस्कान जैन आदि शिक्षकों का कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर शालू पुरी, लोकेश जैन, कृष्ण दत्त शर्मा संजीव शर्मा मयंक मित्तल अधिक मौजूद रहे।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार