मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

 


नईम चौधरी

जानसठ तहसील के गांव रामराज में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला।
सीएमओ पीके चोपड़ा के निर्देशानुसार जानसठ सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में रामराज स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का चेकअप किया जा रहा है। रविवार को जिले भर की सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।


 जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामराज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ  द्वारा शिविर लगाया गया। शिविर पर मौजूद सुपरवाइजर मिथिलेश शर्मा नें कहा कि शासन की योजना का लाभ क्षेत्र के आखिरी गांव में रहने वाले व्यक्ति को भी मिले इसी उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक नें बताया कि प्रत्येक अलग-अलग बीमारियों से संबंधित चिकित्सक शिविर में पहुंचकर मरीजों की जांच करेंगे। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर में लाभ मिल सकेगा।
             


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार