बाइक की भिड़ंत, तीन लोग घायल


अहमद हुसैन


पैदल जा रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर ।अधेड़ भरत लाल पुत्र कुँवर पाल गंभीर रूप से घायल। बाइक सवारों को भी आई चोटें  दोनों पक्षों ने सीएससी पहुंचकर कराया इलाज। बाद में दोनों पक्षों में थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर। मामला सरधना तहसील परिसर का है जहां कुँवर पाल पुत्र भरत लाल निवासी कुशावली मुकदमे की तारीख पर सरधना अदालत में आया था तारीख भुगत कर वह वापस लौट रहा था जैसे ही पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में दूसरी साइड से आ रही बाइक स्पीड ब्रेकर पर चढ़ गई और सामने से आ रहे भरत लाल पुत्र कुँवर पाल निवासी गांव कुशावली से टकरा गई भरत लाल को सर एवं शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई जिसको राहगीरों ने तुरंत ही सीएससी भर्ती कराया टक्कर लगने से बाइक चालक प्रदीप पुत्र मदनलाल एवं मनोज निवासी मौ, भटवाड़ा भी गिरकर घायल हो गए जिनके हाथों एवं पैरों में भी चोट आई है दोनों ही पक्ष सीएससी पहुंचे सूचना पाकर दोनों ही पक्ष के परिजन वहां गए और एक दूसरे की गलती बता सीएससी परिसर में ही भिड़ गए बमुश्किल लोगों ने उनको अलग किया दोनों ही पक्ष एक दूसरे को भुगतने की धमकी दे रहे थे लोगों ने दोनों ही को अलग अलग किया और मामला शांत कराया उसके बाद थाना पहुंचकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गई 
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार