जानसठ चेयरमैन भड़ाना बने स्थानीय निकाय अध्यक्ष संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष


नईम चौधरी।  लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के अध्यक्षों की अहम मीटिंग थी मीटिंग में कई जिलों के चेयरमैन लोगो ने भाग लिया नगरीय स्थानीय निकाय संघ के अध्यक्ष ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अहम ज़िम्मेदारी जानसठ चेयरमैन भड़ाना को दी है उन्हें संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । इस मौके पर जानसठ चेयरमैन ने कहा कि सभी चेयरमैनो को एक जुट करके अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी और किसी भी चेयरमैन का नाहक उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..