खेल प्रतियोगिता में लॉ विभाग ने फार्मेसी विभाग को पछाड़ा,  सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, संस्था के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

इमरान चौधरी
देहरादून।  सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में हुवे 6दिवशीय वार्षिक  खेल प्रतियोगिता में  फार्मेसी डिपार्टमेंट को लॉ डिपार्टमेंट के खिलाड़ीयो उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को 4-3 से जीतकर  कॉलेज प्रांगण में अपना परचम लहराया। खेल प्रतियोगिता में फाइनल इनाम वितरित करने पहुंचे संस्था के चेयरमैन एवं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया।
 सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज 24 फरवरी को हाफ मैराथन के सात किया गया था।वार्षिक  खेल प्रतियोगिता में लॉ डिपार्टमेंट के दोनों वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने  अपना दमखम दिखा कर उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए  छह दिवसीय सीरीज को 4-3 से जीतकर लॉ डिपार्टमेंट का गौरव बढ़ाया। फार्मेसी डिपार्टमेंट के दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं दौड़ में अपना दबदबा कायम किया। फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी वही लॉ डिपार्टमेंट के प्रधानाचार्य डॉक्टर शराफत अली ने दोनों विभागों के खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी। शनिवार को फाइनल इनाम वितरित करने के लिए संस्था के चेयरमैन दुर्गा वर्मा,ब्लेसिंग फार्म हाउस के मालिक सरवन वर्मा,सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  के डायरेक्टर राहुल वर्मा व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव पीसी वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए दुर्गा वर्मा ने कहा कि खेलकूद से छात्र-छात्राओं के मनोबल के साथ साथ आत्मशक्ति का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से फिट रहने के लिए शरीर का फिट रहना भी जरूरी होता हैं जिसके चलते समय-समय पर संस्था द्वारा ऐसे आयोजन कराए जाते है। उन्होंने कहा कि धर्म ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख हुआ है कि पहला सुख निरोगी काया होता है। स्वस्थ शरीर के बिना न तो कोई सुख पुरा कर सकता है और ना ही जीवन में जिन ऊंचाइयों को आप को छूना  चाहते है न उनको प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल को अपना साथी बनाकर रख्खे।खेल आपकी जिंदगी में हमेशा उजाला रखता है। वही मुख्य अतिथि के रुप में आए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव पीसी वर्मा ने कहा कि दून की धरती पर सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैं किए गए खेलकूद के उच्च प्रदर्शन से छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। फाइनल इनाम वितरित आयोजन का संचालन अर्शिता एवं हर्षित ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर राहुल वर्मा,  एचओडी विनोद राणा एवं प्रतियोगिता संचालक परवेश कोहली सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य  व्यक्ति मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार