दबंगों ने दंपति सहित तीन को मारपीट कर किया घायल


अहमद हुसैन


 दबंगों ने घर में घुसकर महिला की आबरू लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने दंपति सहित तीन को मारपीट कर घायल कर दिया है। गांव ईकडी निवासी पवन की पत्नी सीमा ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे वह अपने घर पर बैठी थी तभी गांव के ही अमित अर्जुन शेखर पुत्रगण सोमपाल घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मेरे विरोध करने पर अश्लील हरकत की और नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए और उसकी आबरू लूटने का प्रयास किया। मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरा पति पवन व मोहल्ले का ही जॉनी व मोनू पुत्रगण राजकुमार आ गए और उन्होंने मुझे बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपियों ने  उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों का आता देख हमलावर कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़िता ने थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है। 
----------
अहमद हुसैन
    True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार