बन्दरों ने मचाया उत्पात,ग्रामीण परेशान


काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर:--- शरारती बंदरों ने ग्रामीण क्षेत्र में भारी उत्पात मचाया हुआ है बन्दरों के आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं खाद्य सामग्री को चुराने के साथ -साथ बन्दर कीमती सामान को तोड़ फोड़ कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा महिलाओं व बच्चों पर  हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं ग्रामीणों ने बन्दरों को पकड़वाने की गुहार प्रशासन से लगाई है ।मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव बेहड़ा सादात में बन्दरों के उत्पात के चलते महिलाओं व बच्चों में भारी ख़ौफ़ है ग्रामीण अनिल राजपूत,राजू शर्मा,नीटू कश्यप,आशीष शर्मा,अरविन्द शर्मा ने बताया कि गाँव में दर्जनों बन्दरों के समूह इधर उधर घूम रहे हैं बंदर घर की छत पर फैले  कपड़ों को फाड़ देते हैं अथवा इधर उधर फेंक देते हैं छत पर रखी फुलवारियां बन्दर नष्ट कर चुके हैं व खाद्य सामग्री को चोरी छिपे उठाकर ले जाते हैं तथा कीमती वस्तुओँ को तोड़ देते हैं इसके अलावा महिलाओं व बच्चों सहित पुरुषों पर बन्दरों ने  हमला कर कई ग्रामीणों को घायल कर दिया रामगोपाल शर्मा रविवार को अपने घर के छत पर किसी कार्य से गए तो छत पर उपस्थित बंदर ने उनपर हमला कर दिया भागकर जान बचाते समय वह गिर कर घायल हो गये ग्रामीणों ने प्रशासन से बन्दरों को पकड़वाने की गुहार लगाई है ।



------------------------------------------------


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच