जानलेवा हमले के मामले में दी गई तहरीर
मीरापुरःमहमूदपुर ग्राम सम्भलहेडा में बीती रात हुई मारपीट में चार लोगो के विरूद्ध थाने में तहरीर दी गयी है। गुरूवार को ग्राम जडवड निवासी शुभम की बहन की शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान कपिल पुत्र विजयपाल, शक्ति पुत्र ओमप्रकाश सोनू पुत्र रिशि निवासी महबूदपुर बांगर के साथ किसी बात शुभम पुत्र महेन्द्र व मोनू पुत्र राजन के साथ मारपीट हो गयी थी। इस घटना का ग्राम वासियों ने आपस में मिलकर बीच बिचाव करा दिया था लेकिन आज पुनः आरोपी कपिल, शक्ति व सोनू ने शुभम व मोनू पर हमला बोल दिया और इन्हे मारपीट कर घायल कर दिया। शुभम पुत्र महेन्द्र ने सभी आरोपियो के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।